Khwab Shayari In Hindi : अपनी महबूबा की यादों को आशिक सपनों की शायरी में लिखना चाहता है. लेकिन उसे अपने दिल के हालातों पर काबू पाना भी मुश्किल लग रहा है. क्योंकि आशिक अपनी दिलरुबा की यादों में खुद को कुछ इस कदर खो चुका है.
वह अपने सपनों में भी जब अपनी महबूबा को देखता है. तो उसे आईने से दूर रहने की गुजारिश करता है. क्योंकि उसका दिलबर जब जब आईने में अपनी सूरत निहारता है. वो आशिक पर अपनी अदाओं का जादू ही बिखेर देती है. जिस की वजह से आशिक का हाल और भी ज्यादा बुरा हो जाता है. और आशिक अपने ख्वाबों में भी खुद को संभाल नहीं पा रहा है.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
इन ख्वाब शायरियों को Santosh Salve इनकी आवाज में सुनकर अपने महबूब को सपनों में आवाज देना चाहोगे!
इस बात को वह अपनी Khwab Shayari In Hindi की मदद से दिलबर को बताना भी चाहता है. लेकिन जब जब उसकी महबूबा उसकी आंखों के सामने आ जाती है. उसकी नजाकत देखकर ही आशिक घायल हो जाता है. और अब उसके बातों का असर उस प्रेमी पर यूंही कायम रहने वाला है.
क्योंकि उसकी महबूबा उसे अब हर रोज ख्वाबों में मिलने के लिए आ रही है. इस वजह से आशिक का अब ना ही उसके दिल पर कोई काबू रहा है. और ना ही वह अपने ख्वाबों को अपने काबू में कर पा रहा है. Sapno Par Quotes की मदद से वह अपने ख्वाबों को बयां करना चाहता है.
Table of Content
- Shayari On Khwab – शायरी ऑन ख्वाब
- Khwab Shayari Images – ख्वाब शायरी इमेजेस
- Khwab Shayari – ख्वाब शायरी
- Khwab Shayari 2 Line – ख्वाब शायरी 2 लाइन
- Khwab Shayari In Hindi – ख्वाब शायरी इन हिंदी
- Conclusion
Shayari On Khwab – शायरी ऑन ख्वाब
1) जब जब दिल में आते हैं ख़्वाब तेरे ठहर से जाते हैं.. बड़ा अच्छा लगता है जब भी तुझे यादों में हर लम्हा बुलाते हैं.. -Aniket Sagar
jab jab dil me aate he
khwab tere thehar jaate hai,
bada acha lagta hai jab bhi
tujhe yadon me har lamha bulate hain…
2) एक जगह ठहरता नहीं मारा मारा ये क्यूं फिरता है, इश्क़ तेरी तलाश में जाना, ख़्वाबों की गलियों में घुमता है.. -Aniket Sagar
ek jagah theharta nahi
mara mara ye kyu firta hai,
ishq teri talaash me jaana,
khwabon ki galiyon me ghumta hain…
Shayari On Khwab की मदद से अपनी महबूबा के ख्वाबों की गलियां आशिक फिरता रहता है. उसके दिल पर अपने दिलबर के प्यार का जादू ही कुछ इस तरह से चल चुका है. उसकी नींदों में जब भी अपने यार के सपने आते हैं. वह उन सपनों में घूमते हुए अपने यार के साथ ही वक्त बिताना चाहता है.
Khwab Shayari Images – ख्वाब शायरी इमेजेस
3) इस सागर में जो तैर गया वो दूर तक भी जाता नहीं.. ये ख़्वाबों का सागर है जनाब इश्क़ से बाहर भी आता नहीं.. -Aniket Sagar
is sagar me jo tair gaya
wo door tak bhi jata nahi..
ye khawabon ka sagar he janab,
ishq se bahar bhi aata nahi…
4) जो जुड़ गए दिल से वो ख़्वाब हो तुम मेरे इश्क़ का करारा दिया ज़वाब हो तुम.. जान लिया हमने तुम्हें ऐ सनम, के मेरे दिल पर छाया हुआ शबाब हो तुम.. -Aniket Sagar
jo jud gaye dil se wo khwab ho tum
mere ishq ka karara diya jawab ho tum,
jaan liya hamne tumhe aye sanam ke
mere dil par chaya hua shabab ho tum…
Khwab Shayari Images की मदद से आशिक अपने यार के सपनों को दिल में बसाना चाहता है. क्योंकि उसे पता है कि प्यार का समंदर हर किसी से तैरकर पार किया नहीं जा सकता है. लेकिन जो उसमें गहराई तक जाने की हिम्मत करता है. वही जिंदगी में आने वाले हर तूफान का सामना भी कर सकता है.
Khwab Shayari – ख्वाब शायरी
5) बावरा मन हो रहा है तेरी याद में राधा आओं ख़्वाबों में नाम जपूं तेरा.. मैं कान्हा हूं ना तेरा, सून मेरी ओ राधा मुरली में मेरी इक बसा है तेरा बसेरा.. -Aniket Sagar
bawra man ho raha hai teri yaad me
radha aao khwabon me naam japu tera,
main kanha hu na tera, sun meri o radha
murli me meri ik basa hai tera basera…
6) इन आंखों में ख्वाब होंगे हमेशा ही तेरे.. अधूरी सी नींद पर मुझे, पूरा भरोसा है मेरे..
in aankhon mein khwab
honge hamesha hi tere..
adhuri si nind per
mujhe, pura bharosa hai mere..
Khwab Shayari को सुनकर आशिक अपने दिलबरा को अपने सपनों में आने की गुजारिश करता है. क्योंकि उसका यार ही उसके दिल की सबसे पहली और आखरी जरूरत होता है. और वह महबूबा को अपने दिल की बातें कुछ इस तरह बताना चाहता है. जैसे कृष्ण कन्हैया अपनी राधा को अपने दिल का हाल सुनाते थे.
Khwab Shayari 2 Line – ख्वाब शायरी 2 लाइन
7) डरता हूं कहीं नींद मेरी टूट ना जाए.. ख्वाबों में भी तू दूर चली ना जाए..
darta hun kahin nind meri tut na jaaye..
khwabon mein bhi tu dur chali na jaaye..
8) ख्वाबों की तलाशी तुम्हारे लेने दो मुझे.. नींदों में ही सही पास आने दो मुझे..
khwabon ki talashi tumhare lene do mujhe..
neendon mein hi sahi paas aane do mujhe..
Khwab Shayari 2 Line की मदद से अपने प्रेमी के ख्वाबों में आशिक जाना चाहता है. और उससे अपनी जिंदगी में आने की गुजारिश करता रहता है. ताकि वह अपने यार की सूरत का दीदार सपनों में ही सही लेकिन कर तो सकेगा. और इसी तमन्ना की खातिर वह हरदम अपनी सनम को सपनों में आवाज लगाता रहता है.
Khwab Shayari In Hindi – ख्वाब शायरी इन हिंदी
9) खो गया हूं तुझ में इस कदर बस तुम्हें चाहता रहता हूं.. नींद तो आती नहीं, ख्वाबों में भी अब तुम्हें ही ढूंढता रहता हूं..
kho gaya hun tujh main is kadar
bus tumhen chahta rahata hun..
nind to aati nahin, khwabon mein
bhi ab tumhen hi dhundhta rahata hun..
10) वह कह गया था मुझे आऊंगा सिर्फ ख्वाब में.. मैंने भी कर दिया था वादा, रहूंगा सिर्फ नींद में..
vah kah gaya tha mujhe
aaunga sirf khwab mein..
maine bhi kar diya tha
wada, rahunga sirf nind mein..
Khwab Shayari In Hindi की मदद से आशिक अपने यार का ख्वाबों में आने का तहे दिल से इंतजार करता रहता है. क्योंकि उसका दिल पर उसे इस बात का वादा कर चुका है कि वह उससे मिलने के लिए जरूर आएगा. लेकिन वह उससे मिलने सिर्फ सपनों में ही आना चाहता है. लेकिन फिर भी आशिक को उसकी इस बात से भी ऐतराज बिल्कुल नहीं है.
Conclusion
Sapno Par Quotes को सुनकर आशिक अपने महबूबा के सपनों में जाने की चाह रखता है. क्योंकि उसे लगता है कि अब उसके दिल का बस यही एक ठिकाना बाकी रह गया है. और अपने दिलबरा के दिल में ही उसके प्यार की मंजिल उसे दिखाई देती है.
हमारी इन Khwab Shayari In Hindi -3 को सुनकर महबूबा से प्यार करने का सपना बुनना चाहो. तो हमें comment area में comments जरूर करें.
ख्वाब शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Superb sir, nicely presented
जब जब दिल में आते हैं
ख़्वाब तेरे ठहर से जाते हैं..
कमाल की सोच!.. बहुत खूबसुरत शायरीयां और script.. आप के बेहतरीन अंदाज में सून कर मजा आ गया!! संतोष सर!
शुभेच्छा!
– कल्याणी
Your voice is so gentle sir n presented Amazingly sir😊