Broken Heart Shayari : दोस्तों, प्यार में कभी किसी का दिल टूटना नहीं चाहिए. लेकिन अगर कोई प्यार में अपना टूटा हुआ दिल लेकर जी रहा हो. तो उसे दिल को आराम दिलाने वाली टूटे दिल की शायरी जरूर काम आ सकती है. और कुछ यही प्रयास हम आज की Mistake Status In Hindi की मदद से आपके सामने लेकर आए हैं.
हमें यकीन है कि आप ऐसे प्यार में टूटे दिल की शायरी जरूर पसंद करेंगे. क्योंकि Broken Heart Shayari जैसे आपके ही दिल के हालातों से मेल खाती है. और जब कोई चीज हमें अपनी जिंदगी या दिल से मिलती-जुलती नजर आती है. तब हम उसे अपने दिल के करीब मान लेते हैं.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
हमारी इन ब्रोकन हर्ट शायरियों को Vinita Khurana इनकी आवाज में सुनकर अपने दिल का दर्द याद करना चाहोगे!
हमें यकीन है कि आज की यह ब्रोकन हार्ट शायरी आपके दिल को जरूर जीत लेगी. और आपके टूटे हुए दिल को जरा सी राहत पहुंचाने में जरूर मददगार साबित होगी. अगर ऐसा होता है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करते हुए जरूर बताइएगा.
Table of Content
- Broken Heart Shayari In Hindi
- Broken Heart Shayari In English
- Broken Heart Shayari Images
- Broken Heart Shayari For Girlfriend
- Broken Heart Shayari
- Conclusion
Broken Heart Shayari In Hindi – ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी
1) महफिल महफिल सुबह तलक गुनगुनाना होगा आज इस शहर कल फिर कहीं और ठिकाना होगा.. किसी को चाहना कोई गलती नहीं के तौबा कर ले हम चले जाएगे साँस का थमना एक बहाना होगा.. -Moeen
mehfil mehfil subah talak gungunana hoga
aaj is shahar kal fir kahin aur thikana hoga..
kisi ko chahna koi galti nahin ke tauba kar le
ham chale jaenge sans ka thamna ek bahana hoga..
2) जाते जाते वो मुझे मुस्कुराने की दुआ दे गया ज़माने वालों वो मुझे बड़ी अजीब सज़ा दे गया.. टूट कर चाहना मेरी गलती थी कहा उस ने बिछड़ते वक्त वो तबाहीयों को मेरा पता दे गया.. -Moeen
jaate jaate vah mujhe muskurane ki dua de gaya
jamane walon vo mujhe badi ajeeb saja de gaya..
toot kar chahna meri galti thi kahan usne
bichadte waqt vah tabahiyon ko mera pata de gaya..
Broken Heart Shayari In Hindi की मदद से आशिक अपने प्यार का मातम मनाना चाहता है. क्योंकि उसका आशिक जिस तरह से उसके दिल को तड़पता हुआ छोड़ चला जाता है. एक तरह से वह उसे प्यार की सजा ही देकर जाता है. और यही बात आशिक सह नहीं पाता है. महबूब के जाने से ही अपने जिंदगी में यह सारी परेशानियां उसे झेलनी पड़ रही है. कुछ इसी तरह से उसका दृष्टिकोण बन जाता है.
Broken Heart Shayari In English – ब्रोकन हार्ट शायरी इन इंग्लिश
3) किस ने सोचा था वो इस मोड़ पर जुदा होगा मेरे साथ यादें उसकी, उसके साथ खुदा होगा.. मुझे छोड़ गया तनहा मेरी गलतीयों पर वो क़यामत पर छोडो, हमारा उसी दिन फैसला होगा.. -Moeen
kisne socha tha vah is mod per judaa hoga
mere sath yaadein uski, uske sath khuda hoga..
mujhe chhod gaya tanha meri galtiyo per vah
kayamath per chhodo, hamara usi din faisla hoga..
4) कामियाबीया तेरे पैरों तले, मेरे हाथों में जाम हैं हम ने सर झुका दिया अब इश्क हमारा इमाम हैं.. गलती से ही सही, एक बार देख तो ले साँस टूटते टूटते भी लबों पर फकत तेरा नाम हैं.. -Moeen
kamyabiyaa tere pairon tale mere hathon mein jaam hai
humne sar jhuka diya ab ishq hamara imam hai..
galti se hi sahi ek bar dekh to le
sans tutate tutate bhi labon per fakat tera naam hai..
Broken Heart Shayari In English की मदद से अपने दिलबर की एक नजर के लिए कितना बेचैन है यह पता चलता है. क्योंकि वह अपनी दिलबर को प्यार की गलती का जिम्मेदार भी नहीं ठहराता है. लेकिन अपने प्यार की सजा दी वो खुद ही काट रहा है. और अपने दिलबर से बस प्यार की माफी देने का ही इरादा रखता है.
Broken Heart Shayari Images – ब्रोकन हार्ट शायरी इमेजेस
5) काश तुम ने मेरी चाहतों पर भरोसा किया होता ज़िंदगी के सफर में हाथ अपना मुझे दिया होता.. अपनी गलतीयों पर पहरों तुझ से माफ़ी माँगी हैं काश तू ने कभी मोहब्बत से मेरा नाम लिया होता.. -Moeen
kash tumne meri chahaton per bharosa kiya hota
jindagi ke safar mein hath apna mujhe diya hota..
apni galtiyon par pahro tujh se maafi mangi hai
kash tune kabhi mohabbat se mera naam liya hota..
6) मजाक ही समझे वो, मैंने जो बताई दिल की हकीकत.. शायद प्यार में मुझसे अब भी है उन्हें कोई शिकायत..
majak hi samjhe vo,
maine jo batayi dil ki haqeeqat..
shayad pyar mein mujhse ab
bhi hai unhen koi shikayat..
Broken Heart Shayari Images की मदद से आशिक का दिलबर उसके प्यार की हकीकत जानना नहीं चाहता है. और इसी वजह से उसका महबूब प्यार के जज्बातों को मजाक ही समझ लेता है. जब जब आशिक उससे अपनी गलतियों की माफी मांगता है. उसका यार एक बार भी उसकी बात पर गौर नहीं करना चाहता है.
Broken Heart Shayari For Girlfriend – ब्रोकन हर्ट शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
7) ना कम होता रुतबा और ना ही बनाना पड़ता औरों से नाता.. मांग लेती तुम माफी एक बार, तो शायद बच जाता हमारा रिश्ता..
na kam hota rutba aur na hi
banana padta auron se nata..
mang leti tum mafi ek bar, to
shayad bach jata hamara rishta..
8) हो गई है जो गलती अब रिश्ता तुझसे तोड़ देना चाहता हूं.. झूठी इस दुनिया को ही अब मैं छोड़ देना चाहता हूं..
ho gai hai jo galti ab rishta
tujhse tod dena chahta hun..
jhuthi is duniya ko hi
ab main chhod dena chahta hun..
Broken Heart Shayari For Girlfriend की मदद से अपने दिलबर से आशिक रिश्ता कायम नहीं करना चाहता है. क्योंकि उसके महबूब ने अपने आशिक के दिल के साथ दिल्लगी का खेल ही किया होता है. लेकिन फिर भी वह अपने यार को गलती की माफी मांग लेने का एक और मौका देना चाहता है.
Broken Heart Shayari – ब्रोकन हर्ट शायरी
9) हुई है खता तुमसे नहीं मानेंगे तेरे मनाने से.. रहता है दिल उदास अब तेरे बदल जाने से..
hui hai khata tumse
nahin manenge tere manane se..
rahata hai dil udaas
ab tere badal jane se..
10) यादें रहती है साथ हमेशा तुम्हारी, जाए हम जहां.. गलती हुई हमारी, जो जान से ज्यादा तुम्हें चाहा..
yaadein rahti hai sath hamesha
tumhari, jaaye ham jahan..
galti hui hamari, jo jaan
se jyada tumhe chaha..
Broken Heart Shayari को सुनकर आशिक खुद ही अपने यार की बातों से हैरान रहता है. क्योंकि वह अपने महबूब से प्यार करने की वजह से पहले ही परेशान है. और उस पर उसके यार की यादें अब उसका पीछा छोड़ने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है. लेकिन फिर भी उसका दिल पर उससे प्यार में हुई गलती की माफी मांगने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं होता है.
Conclusion
Mistake Status In Hindi की मदद से आपको प्यार में की हुई गलतियां जरूर याद आयेगी. और अपने यार से माफी मांगते हुए इन गलतियों को सुधारने का मौका मांगना चाहोगे. ताकि आप अपनी जिंदगी में ऐसी गलतियां दोबारा ना कर सको.
हमारी इन Broken Heart Shayari -2 को सुनकर अगर अपने दिल के हालात याद आ गए हो. तो हमें comments area में comment करते हुए जरूर बताईये.
हार्ट ब्रोकन शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Broken Heart Shayari In Hindi -1: Galti Status
- Broken Heart Shayari -3: Dukh Bhare Quotes Hindi
- Broken Heart Shayari With Images -4: Bewafa Status
अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें.
कुछ और दर्द भरी Quotes पढ़ने का मन हो रहा है, तो आप इस Sad Shayari कैटेगरी को पढ़ सकते हैं.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
जाते जाते वो मुझे मुस्कुराने की दुआ दे गया
ज़माने वालों वो मुझे बड़ी अजीब सज़ा दे गया..
बहुत खूब!!!
बेहद खूबसुरत पेशकश विनिता जी!!
मोहब्बत का दर्द उमदा अंदाज में बयां किया है आपने!!
Script भी बढिया!!
शुभेच्छा!
– कल्याणी