Independence Day Shayari : दोस्तों हमें अपने देश से कितना प्यार होता है. इस बात का जिक्र हमारी जिंदगी में हमेशा होता रहता है. और हमें अपनी किस्मत पर भी हमेशा फक्र होता है. कि हमारा जन्म भारत जैसे महान देश में हुआ है. हम अपने देश के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करते रहते हैं. और यही बात हमारे जीवन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है.
हमारे देश के वीर जवान भी फौज में इसी जज्बे के कारण ही भर्ती होते हैं. ताकि वे अपना बचपन में देखा हुआ सपना पूरा कर सके. हमारे जवान सीमा पर दिन-रात देश की सुरक्षा में जुटे हुए रहते हैं. कई बार वे कई दिन और रातों तक भी बिना सोए और बिना खाए रहते हैं. हमारे लिए इससे ज्यादा फक्र की बात कोई ना होगी.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
हमारी इन स्वतंत्रता दिवस पर लिखी शायरियों को Nitu Yadav इनकी आवाज में सुनकर देश के प्रति सम्मान जागेगा!!
और इसी वजह से हम उनके लिए Independence Day Shayari पेश करना चाहते हैं. क्योंकि उन्हीं की वजह से हम अपने घरों में खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं. वे अपनी जान की बाजी लगाकर दुश्मन को हमारा बाल भी बांका नहीं करने देते.
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि तिरंगा झंडा उतारने का समय क्या है? अगर नहीं तो हम आपको बताना चाहते हैं. हमारे तिरंगा ध्वज को सूर्योदय के पश्चात ही फहराया जाना चाहिए. एवं इसे उसी दिन सूर्यास्त के पहले ही उतार देना चाहिए. यह दोनों बातें संविधान के तहत अनिवार्य है. ताकि Desh Bhakti Status Sharechat की मदद से हम उसका सम्मान कर सके.
Table of Content
- Independence Day Shayari In English
- Independence Day Shayari In Hindi
- Independence Day Shayari Images
- Independence Day Shayari
- Shayari On Independence Day
- Conclusion
Independence Day Shayari In English – इंडिपेंडेंस डे शायरी इन इंग्लिश
1) खुदा रखे दूर हुकूमत से, इन कम अकलों को देना हैं एक हसीं वतन, हमें अपनी नसलों को.. ये लहलहाती फसलें देती हैं ज़मानत आज़ादी की खुदा रखे महफूज़ मेरे वतन की इन फसलों को.. -Moeen
khuda rakhe dur hukumat se in kam aklon ko
dena hai ek hasin vatan hamen apni naslon ko..
yah lahlahati fasle deti hai jamanat azadi ki
khuda rakhe mahfuz mere vatan ki in fasalon ko..
हम अपने देश के स्वतंत्रता के लिए हमेशा दुआएं करते रहते हैं. लेकिन साथ ही ऐसे भी कई कम अकल लोग होते हैं. जिनकी वजह से हमारे देश की शान में बाधा आती है. हम उन सभी लोगों के दूर होने की कामना करते हैं.
ताकि किसी भी तरह से हमारे देश पर कोई आंच ना आ सके. और साथ ही हमारे देश की सभी लहलहाती हुई फसलें यूं ही बढ़ती रहे. और साथ ही हम अपने आने वाली सभी पीढ़ियों को अच्छा भविष्य दे सके. और हम खुद के लिए भी अच्छे हिंदुस्तान का प्रबंध कर सके.
2) आज़ादी वतन की हैं साहील मेरी टूटी कश्ती का मुल्क हिन्द मेरा मैं बाशिंदा मोहब्बत की बस्ती का.. लाखों मतवालों ने अपने लहू से सींचा हैं इसे मुकम्मल आज़ादी हैं हासिल उन की खेती का.. -Moeen
azadi watan ki hai sahil meri tuti kashti ka
mulk hind mera main bashinda mohabbat ki basti ka..
lakho matwalo ne apne lahu se sincha hai ise
mukmmal azadi hai hasil unki kheti ka..
Independence Day Shayari In English की मदद से अपने वतन को याद करना चाहोगे. हम अपने मोहब्बत का जिक्र जिस तरह से करते रहते हैं. हमें बस अपने वतन से ही इश्क करना चाहिए. क्योंकि यही वह प्यार होता है.
जो हमें अपनी जिंदगी में कभी किसी बात की कोई कमी नहीं करने देता है. और ना ही कभी हमारे दिल के साथ कोई बेवफाई हो सकती है. क्योंकि जिस तरह से हमें इस मोहब्बत की मुकम्मल अंजाम तक जाना चाहिए होता है. बस हमारे देश का प्यार ही वह रास्ता है. जो हमें अपनी मंजिल तक पहुंचा सकता है.
Independence Day Shayari In Hindi – इंडिपेंडेंस डे शायरी इन हिंदी
3) बन कर चमका चाँद गुलामी की अँधेरी रातों में तू नहाया लाखो जयालों के खून की बरसातों में.. आज़ादी चमकती हैं तेरी मांग में सितारों की तरह ज़िक्र तेरा दहकाता हैं अगन उदास जज़बातों में.. -Moeen
bankar chamka chand gulami ki andheri raaton mein
tu nahayaa lakhon jayalon ke khoon ki barsaton mein..
azadi chamakti hai teri mang mein sitaron ki tarah
zikr tera dehkaata hai agan udaas jazbaton mein..
हमें अपने देश की किसी भी बात के लिए अगर अपनी जान देनी पड़े. तो हमें बिल्कुल भी इसके लिए कतराना नहीं चाहिए. क्योंकि जो देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देते हैं. वह तो एक तरह से हमारे ही हो जाते हैं.
शायद इसी वजह से हमारे देश के वीर जवान हमेशा इस बात के लिए तैयार होते हैं. वह अपने मन में ही हमेशा जान देने का जज्बा लेकर ही तो फौज में दाखिल होते हैं. और अपने फौज में जाते समय ही वह खुद का कफन साथ लिए जाते हैं. इस बात से बढ़कर और कोई बात नहीं होती है.
4) कभी तो इन अंधीयारी रातों का सवेरा होगा सदीयाँ गुज़री आज़ादी का ख्वाब कब पूरा होगा.. हम से हैं रौशन ये महफिलें सारी इस वतन की हम ना होंगे तो फिर यहाँ दूर तलक अँधेरा होगा.. -Moeen
kabhi to in andhiyari raaton ka savera hoga
sadiyan gujri azadi ka khwab kab pura hoga..
ham se hai roshan yah mahfile sari is vatan ki
ham na honge to fir yahan dur talak andhera hoga..
Independence Day Shayari In Hindi की मदद से हमें अपने वतन की कसमों का जिक्र होगा. क्योंकि हम बचपन से ही यही बात सीखते आते हैं. देश ही हमारा सब कुछ होता है. और देश के लिए ही हमें जीना और मरना होता है.
इसी वजह से हम अपने वतन की मोहब्बत में कभी कोई कमी नहीं आने देते हैं. अगर हमारी इस वतन के प्यार की महफिल में कभी अंधेरा भी हो जाए. तो हम अपनी जान देकर भी इस महफिल को सजाना चाहते हैं. ताकि देश का रुतबा और देश की शान जरा भी कम ना हो पाए.
Independence Day Shayari Images – इंडिपेंडेंस डे शायरी इमेजेस
5) किस मुँह से कहुँ मैं, हो आज़ादी मुबारक तुम्हे सुनानी हैं अधूरे ख्वाब की कहानी दर्दनाक तुम्हे.. आज आज़ादी की सुबह भी बड़ी उदास हैं यारों दिखानी हैं दर्द से बेचैन चंद आँखें नमनाक तुम्हे.. -Moeen
kis munh se kahun main, ho azadi mubarak tumhen
sunani hai adhure khwab ki kahani dardnak tumhen..
aaj azadi ki subah bhi badi udaas hai yaaro
dikhani hai dard se bechain chand aankhen namanaak tumhen..
एक तरफ हम अपने वीर जवानों के साथ साथ सभी भारतवासियों को शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन दूसरी तरफ हमें इसी स्वतंत्रता के पूर्व का इतिहास याद रखना चाहिए. क्योंकि हमारे देश को मिली हुई यह स्वतंत्रता इतनी आसानी से तो बिल्कुल भी नहीं मिली है.
इस स्वतंत्रता को पाने के लिए हमारे कई नौजवानों को और स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी जान की कुर्बानी देनी पड़ी है. तब जाकर कहीं हम अपने देश के लिए इन शुभकामनाओं का अवसर पा सके हैं. लेकिन इसी के साथ साथ हमें लोगों में अपने वीर जवानों के प्रति सम्मान की भावना को भी हमेशा जगाए रखना होगा.
6) राष्ट्रभक्ति की जो दे मिसाल, सब देशों से न्यारा है.. प्यार है हमें अपने भारत से वतन जो हमारा है.. #स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
rashtrabhakti ki jo de misal
sab deshon se nyara hai..
pyar hai hamen apne bharat se
vatan jo hamara hai..
Independence Day Shayari Images की मदद से अपने देश की सेवा करना चाहोगे. क्योंकि अपने मन में जब हम देशभक्ति को जगा लेंगे. तभी हम अपने देश के बारे में कुछ अच्छा विचार कर पाएंगे. क्योंकि यह देश भक्ति ही होती है.
जो हमें अपने वतन के लिए कुछ अच्छी बात और अच्छी सोच पैदा करने में मददगार साबित होती है. इसी की वजह से हम अपने देश की मिसाल दुनिया को दे सकते हैं. साथ ही हम अपने देश से कितना प्यार करते हैं. इस बात की तुलना हम खुद के स्वभाव से ही कर सकते हैं. क्योंकि हम जिस तरह से अपने घर परिवार और अपने समाज के बारे में सोचते हैं. वही हमारे देश के लिए सोच बन जाती है.
Independence Day Shayari – इंडिपेंडेंस डे शायरी
7) क्यों रहूं मैं होश में जब सवाल देश की शान का है.. सीना ताने कहता हूं नशा मुझ पर हर वक्त मेरे हिंदुस्तान का है.. #भारत माता की जय!
kyon rahu mai hosh mein
jab sawal desh ki shan ka hain..
sina tane kahta hun nasha mujhmein per
har waqt mere hindustan ka hai..
हम अपने देश के प्रति अपने मन में हमेशा जोश और जुनून रखते हैं. हम अपने देश की सेवा में खुद को लगा लेना चाहते हैं. फिर चाहे वह बात हमारे आसपास की सफाई से लेकर किसी नई योजना को समझाने तक की हो. और अगर कोई हमें इसके लिए पागल भी कह दे.
तो हम खुद को देश के लिए कुछ भी बात सुनने के लिए तैयार होते हैं. क्योंकि जिसके भी मन में कुछ अच्छा कर गुजर जाने का हौसला होता है. वही इंसान खुद का नाम और साथ-साथ देश का नाम रोशन कर सकता है. एक तरह से वह खुद अपने देश के प्रति काम के नशे में ही होता है. और Desh Bhakti Status Sharechat की मदद से वह ऐसा नशा करना बेहद पसंद करता है.
8) आई है जब जब आंच देश पर, वीर हमारे हर लड़ाई लड़े हैं.. दुश्मन को करने परास्त जवान सीमा पर सीना ताने खड़े हैं..
aayi hai jab jab aanch desh per
veer hamare har ladai lade hai..
dushman ko karne parast jawan
sima par sina taane khade hain..
Independence Day Shayari को सुनकर वीर जवानों पर गर्व महसूस करोगे. जब भी हमारे देश की सुरक्षा को बाधा पहुंची है. तब तब हमारे देश के वीर जवान और उनके जिंदगानी काम आई है. वे अपने दिलो जान से हमारे देश की सीमा पर डटे रहते हैं. और अगर लड़ाई की बात आन भी पड़े. तब भी वे अपने आप को इस बात से कभी पीछे नहीं हटाते हैं.
फिर चाहे इसके लिए उन्हें अपनी जान की ही कुर्बानी क्यों न देनी पड़े! यही उनका सबसे बड़ा हौसला होता है. यही उनके मन का सबसे बड़ा जज्बा और जुनून होता है. और यह जुनून कोई भी आकर उनके मन से निकाल नहीं पाता है. इसी वजह से वे अपने दुश्मनों को धूल चटाते हुए हमेशा परास्त करते रहते हैं.
Shayari On Independence Day – शायरी ऑन इंडिपेंडेंस डे
9) खड़े होते हैं वह सरहद पर तब सुकून से खेलते हैं हम होली.. लाखों बार रोती होगी उनके सीने से लगने वाली हर गोली.. #इंकलाब जिंदाबाद!
khade hote hain vah sarhad per tab
sukun se khelte hain ham holi..
lakhon bar bar roti hogi unke
sine se lagne wali har goli..
यह हमारा नसीब ही होता है. और उन सभी वीर जवानों के निष्ठा का ही प्रमाण होता है. क्योंकि जिस तरह से हम अपने निजी जीवन में खुद को व्यस्त रख पाते हैं. इस बात की सबसे बड़ी पुष्टि हमारे वीर जवान ही करते हैं. क्योंकि जिस तरह से वे खुद को इतनी तकलीफ में डाल कर भी देश की सेवा में जुटे हुए होते हैं.
उन्हीं की बदौलत हम अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं. और उन्हीं की बदौलत हम अपना हर एक त्योहार आसानी से मना सकते हैं. लेकिन जब जब वे उनके सीने पर गोली झेलते हैं. और उस गोली को भी तब बहुत ज्यादा दुख होता होगा. तब तब जैसे वह हमें अपने देश भक्ति का ही प्रमाण देते हैं.
10) वीर है देश की शान हमारे उनमें देश का सम्मान होता है.. तिरंगा ही हमारा सब कुछ वही देश की पहचान होता है.. #स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
veer hai desh ki shaan hamare
unme desh ka samman hota hai..
tiranga hi hamara sab kuchh
vahi desh ki pahchan hota hai..
Shayari On Independence Day को सुनकर हम अपने देश के वीरों की मिसाल देना चाहेंगे. क्योंकि हमारे देश के वीर जवान ही होते हैं. जो अपने जीवन को भी अपने देश पर कुर्बान कर देते हैं. वे अपने जिंदगी की सबसे बड़ी कुर्बानी देकर भी अपने देश की शान को जरा भी कम नहीं होने देते हैं.
वह अपना सब कुछ न्योछावर करते हुए भी अपने देश का सीना हमेशा तना हुआ ही रखते हैं. वे हमारे तिरंगे को ही अपनी जिंदगी से सबसे ज्यादा महत्व देते हैं. क्योंकि उन्हें हमारे देश की सम्मान की बात सबसे महत्वपूर्ण होती है. और इसी तिरंगे को अपने जिंदगी की पहचान बनाते हुए वे अपने कर्तव्य पथ पर हमेशा कार्यरत होते हैं.
Conclusion
दोस्तों हमें वीरों के लिए अपने मन में हमेशा आदर की भावना रखनी चाहिए. क्योंकि उनके हम पर बहुत से उपकार है. अगर हम आज इस स्वतंत्र भारत में खुली सांस ले पा रहे हैं. तो यह उन्हीं के बलिदान का नतीजा है. और यही बात हम आज Desh Bhakti Status Sharechat की मदद से आपके सामने लाए हैं. हमें यकीन है कि आपको हमारी यह पेशकश बहुत पसंद आई होगी.
हमारी इन Independence Day Shayari -2 को सुनकर अगर वीरों के लिए आपके भी मन में सम्मान उत्पन्न हुआ हो. तो हमें comments area में comment करते हुए जरूर बताईये.
देश भक्ति शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Shayari On Independence Day -1: Azadi Par Quotes
- Tiranga Shayari -1: सीना गर्व से चौड़ा कर देगी
- Tiranga Shayari -2: से तिरंगे के प्रति भावनाएं बया करे
- Independence Day Shayari In Hindi -3: Best Status
- Independence Day Shayari Images -4: Photo Download
इसी तरह से आप हमारे Telegram channel को भी join कर सकते हैं, ताकि आपको रोज नायाब शायरियां मिल सकें. इसके लिए अपने Telegram में सर्च करें शायरी सुकून या @shayarisukun और हमारे चैनल को तुरंत join करें. 24 घंटो के भीतर आपकी सेवा चालू होगी.
फेसबुक पर शायरी के अपडेट्स पाने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.