zindagi shayari : दोस्तों, हमारे जीवन में कई सारे ऐसे मोड़ भी आते हैं जब हम खुद से ही बहुत मायूस हो जाते हैं. उस समय जैसे हमारी kasauti zindagi ki ही चल रही होती है. ऐसे में हमें zindagi shayari को जरूर याद करना चाहिए.
जब आप खुद को अकेला और मायूस महसूस करो तो zindagi shayari आपको उस तन्हाई से और मायूसियों से बाहर निकलने में आपकी जरूर मदद करेगी. क्योंकि आप अपने जीवन में जो कुछ भी सीखते हैं, या तो वह आपके हर रोज के तजुर्बे से सीखी हुई बात होती है.
1) कयामत की तेज़ी से बदलता ज़माना हैं तब्दीली ही इक्कीसवी सदी का तराना हैं ज़िंदगी देती हैं आवाज़ अपने मतवालों को जिन्हें ज़माने में अपना सिक्का बिठाना हैं -Moeen
kayamat ki teji se badlta jamana hai
tabdili hi ikkisvi sadi ka tarana hai
jindagi deti hai aawaz apne matvalo ko
jinhe jamane me apna sikka bithana hai
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
इन Motivational Shayari को Aishwarya Pewal इनकी आवाज में सुनकर अपने जिंदगी का तजुर्बा साझा करना चाहोगे!
या फिर आप अपने चाहते इंसान को देख कर वह सारी बातें अपने जीवन में लाना चाहते हैं. क्योंकि आप अपने मन में zindagi na milegi dobara इस बात को हमेशा याद रखते हो. और साथ ही आपकी yeh jo hai zindagi इसने आपको आज तक बहुत कुछ सिखाया है.
ये भी पढ़िए : Zindagi Shayari in Hindi
2) बेकार की फिक्र धुव्वे में उड़ा दो ज़रूरतों के दरवाज़ों पर तुम सदा दो ज़िंदगी तुम्हारी मिसाल होगी ज़माने के लिए ज़माने को जीने के अंदाज़ सिखा दो -Moeen
bekar ki fikra dhuvve me uda do
jarurato ke darwaje par tum sada do
jindagi tumhari misal hogi jamane ke liye
jamane ko jine ke andaz sikha do
और इसी तरह हमें यकीन है कि आपको हमारी zindagi shayari बहुत पसंद आएगी. क्योंकि हमें आपकी पसंदीदा शायरी सुकून की मंच पर एक से बढ़कर एक दगी शायरी लेकर आए हैं. जिन्हें सुनकर आप जरूर tujhse naraz nahi zindagi यही कहना चाहोगे. zindagi shayari
हर रोज नए तजुर्बे दिलाने वाली आपकी Dear Zindagi ही आपको सब कुछ सिखाती है..
आप जब भी अपने जीवन के बारे में और अपने भविष्य के बारे में सोचते हैं. तो आपके मन में कई सारी अलग-अलग तरह के विचार आते हैं. कई विचार आपको जिंदगी की सच्चाई से रूबरू करवाते हैं. वैसे भी कई विचार होते हैं जो आपको बुरे हालातों में अपने चेहरे की मुस्कान कायम रखने की सलाह देते हैं.
और उसमें आपको सबसे पसंदीदा विचार होते हैं जो आपके love you zindagi को एक नई उम्मीद और प्रेरणा देने में बहुत कारगर साबित होते हैं. और वही विचार आपके zindagi ki mehek बढ़ाने में भी बहुत आपकी मदद करते हैं.
3) दुनिया में नाम उसी का होता हैं पसीने से जो बदन अपना धोता हैं जो भागता हैं ज़िंदगी के इम्तिहानों से जीते जी लाश मुकद्दर की ढोता हैं -Moeen
duniya me naam usi ka hota hai
pasine se jo badan apna dhota hai
jo bhagta hai jindagi ke imtehan se
jite ji lash mukaddar ki dhota hai
ताकि आपके जीवन में कोई बात है और कठिनाइयां आपको मंजिल पानी से रोक ना सके. और तब आप खुशी से jindagi gulzar hai यह बात जरूर कह सकते हो. क्योंकि आपका जीवन-काल आपको हमेशा किसी ना किसी नए ताज्जुब से रूबरू जरूर करवाता है.
Zindagi Shayari Urdu में आपके जिंदगी की जिम्मेदारियां बताने का प्रयास किया है..
किस तरह से हर एक रोज नया दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा रहता है. कुछ इसी तरह से आपको अपने जीवन-काल में नई नई जिम्मेदारियां निभानी पड़ सकती है. इन्हीं नई जिम्मेदारियों से ही तो आप खुद की विचारों को संवार सकते हो. हर उस रात को नई तजुर्बे लेने का मौका मिलता है.
Read more : Zindagi Shayari
और यह सब आप किसी और की नहीं बल्कि अपने खुद के जीवन से ही सीख सकते हो. चाहे आप किसी के जीवन को भी आदर्श मान लें. लेकिन आपकी ज़िन्दगी में जो बातें घटती है वही आपको kasauti zindagi ki सिखा सकती है.
4) ज़माने को नया ढंग सिखाना होगा मुकद्दर खुद ही अपना बनाना होगा जो ना समझे तकाज़े ज़िंदगी के फिर बोझ बेबसी का उठाना होगा -Moeen
jamane ko naya dhang sikhana hoga
mukaddar khud hi apna banana hoga
jo na samjhe takaje jindagi ke
fir bojh bebasi ka uthana hoga
क्योंकि जिंदगी में किसी तरह के नए तजुर्बे आप पैसों से नहीं खरीद सकते हो. लेकिन दुनिया में आपने ऐसे भी कई लोग देखे होंगे जिन्हें अपने जिंदगी में कुछ भी अच्छे तजुर्बे या फिर अनुभव नहीं आते हैं. और इसी वजह से वह लोग अपने ज़िन्दगी को कोसते हुए और उससे yeh saali zindagi कहते हुए गुजारते हैं.
शायद Zindagi Shayari Hindi सुनते हुए ही आपको जीने की नई राह मिल जाए…
दुनिया में आपने ऐसे भी कई इंसान देखे होंगे जो अपने अच्छे भले जीवन को भी ठीक से व्यतीत करना नहीं जानते हैं. वह हमेशा खुद की और दूसरों के जिन्दगी में बस गलतियां ही गलतियां ढूंढते रहते हैं. और इसी तरह से अच्छी खासी चल रहे जीवन-काल को भी जैसे तहस-नहस कर देते हैं.
5) गुमराह ना होना ज़माने की चाहत में खो ना जाना लम्हों की राहत में ज़िंदगी आवाज़ देंगी तुम्हें हर डगर पर तुम्हें ज़िंदगी अपनी गुज़ारनी हैं इमामत* मे *इमामत : Leadership -Moeen
gumrah na hona jamane ki chaht me
kho na jana lamho ki rahat me
jindagi aawaz degi tumhe har dagar par
tumhe jindgi apni gujarani hai imamat me
You may like this : Zindagi Sad Shayari
वो खुद होकर तो अपने जिंदगी में कुछ अच्छा काम नहीं कर पाते हैं. लेकिन दूसरों के जीवन में भी उन्हें बेमतलब सलाह देते हुए उनके काम में टांग अड़ाते फिरते हैं. उन्हें अपना खुद का जीवन भी जैसे kasuti jindagi ki लगता है.
6) ज़िंदगी का संघर्ष ज़माने से जारी हैं तुफानों से लोहा लेती कश्ती हमारी हैं ज़िंदगी का सर कभी झुकने ना दिया मुश्किल हालात से अपनी पुरानी यारी हैं -Moeen
लेकिन अगर आप अपने जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो तो आपको इन कांटों से भरे मुश्किल रास्तों पर चलना ही पड़ता है. और किसी भी तरह से tujhse naraj nahi jindagi यही गाना गुनगुनाते हुए सफर पूरा करना होता है. क्योंकि सच्चे मुसाफिर की यही पहचान होती है.
ये भी पढ़िए : Zindagi Dard Bhari Shayari
Zindagi Dard Bhari Shayari DP | latest motivational shayari collection
7) जिंदगी कदम कदम पर दे रही कई सारे ताज़्जुब.. अब बस तजुर्बा लेते लेते खो ना बैठे जीने का वजूद..
jindagi kadam kadam par
de rahi kai sare tajjub..
ab bus tajurba lete lete
kho na baithe jeene ka wajood…
Zindagi Shayari | motivational shayari collection, lyrics, thoughts, poetry
8) जिंदगी ने दी है कई जिम्मेदारियां उन्हें निभाना पड़ेगा.. कई तूफ़ान रोकेंगे तुम्हें, लेकिन क़दम बढ़ाते रहना होगा...
jindagi ne di hai kai zimmedariyan,
unhen nibhana padega..
kai tufaan rokenge tumhen,
lekin kadam badhate rahana hoga..
Zindagi Shayari Pic motivational shayari | whatsapp status
9) जिंदगी बेहिसाब कांटों से हो भरी.. मुसाफिर, रास्ता ढूंढकर सफर मुक्कमल करना ही है..
jindagi behisab
kaanton se ho bhari..
musafir, rasta dhundh kar
safar mukammal karna hi hai…
10) होगा खत्म ज़िंदगी का सफर एक दिन सुहानी होगी ये मुश्किल डगर एक दिन ज़र्रा हुँ मगर तुफानों से लड़ता हुँ ज़माने का बदल दुँगा मंज़र एक दिन
hoga khatm jindagi ka safar ek din
suhani hogi ye mushkil dagar ek din
jarra hu magar tufano se ladta hu
jamane ka badal dunga manjar ek din
हमारी इन प्रेरणात्मक Zindagi Shayari शायरियों को सुनकर अगर आप भी अपने जीवन में motivated महसूस कर रहे है, तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए बताना ना भूलिए.
अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने Twitter handle पर प्राप्त करने के लिए शायरी सुकून अकाउन्ट को Follow जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Superb lines..though sad they are motivational
वाह ऐश्वर्या मॅम,
जिंदगी पर आधारित ये पेशकश आपकी आवाज़ में बहोत बढ़िया लगी 😊👌👌
बेहद उमदा!!
बचपन की याद दिला दी .. ऐश्वर्या जी..
बचपनमें रेडिओ पर कोई शो चल रहा होता था… और हम घर के बडोंके साथ खाना खाते हुए..उसका लुत्फ उठातें थे!! एकदम वैसा माहोल बन गया था आज भी.. साथ में चल रही तुफानी बारिश.. वाह!!
शायरीयां और script बहुत बढिया.. आपने बहुत अच्छेसे present की यह पेश कश..
शुभेच्छा!!
कल्याणी
Really you remind us beautiful day’s through your shayari 😍👌👌Amazing Aishwaryaji😍😍 👍