Dard Shayari in Hindi : अगर आप किसी dard में खुद को अकेला महसूस करते हो तो आपको वह dard किसी अपने को जरूर बताना चाहिए. और आप अक्सर ऐसा करते भी है. लेकिन यह बात अगर दुनिया का कोई पराया इंसान आपको कुछ अनकही बात कहकर dard दे तो यह लाज़मी होता है.
1) दर्द दिल में उठता है पर आंखें नम हो जाती है कई बातें मन में उठती है पर जुबां खामोश रह जाती है -Vrushali
dard dilme uthta hai
par aakhe nam ho jati hai
kai baate man me uthti hai
par juban khamosh rah jati hai
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
इन Dard Shayari in Hindi को Sneha Gupta इनकी आवाज़ में सुनकर आपके दिल के दर्द को बयां करना चाहोगे!
आप तुरंत अपने साथी के पास चले जाते हो और उसके सामने अपने सारे दुखड़े, सारे दर्द बयां कर सकते हो. उसके कंधे पर सर रखकर आप हक से रो भी सकते हो. वह आपके दिल को समझने वाला आपका दिलबर ही होता है. इसी वजह से वह आपकी किसी भी बात को कभी झूठ नहीं मानता है. इस Dard Shayari in Hindi में बयां की हुई कसक को अपने दिल में भी पाओगे.
2) हमारे इस बेइंतेहा दर्द का क्या कोई इलाज है…? हैं कोई रहम दिल हकीम जिसके पास इसकी दवा है..? -Vrushali
humare iss beinteha dard ka
kya koi ilaaj hai..?
hai koi raham dil hakim
jiske paas iski dawa hai..?
लेकिन तब क्या होगा, जब आपके दिल को दुखाने वाला, दुख देने वाला वही आपका यार हो तो? अगर आपका महबूब ही आपकी दिल को ठेस पहुंचा कर उसे असहनीय तकलीफ़ दे तो? कुछ ऐसी ही हालत अब आपके दिल की हो गई है. कुछ ऐसी ही परिस्थिति का आपको एहसास हो रहा है.
अगर आपको dard bhari shayari या फिर dard shayari पढ़ना और सुनना पसंद है तो आप हमारे ‘शायरी सुकून’ इस वेबसाइट को हर रोज विजिट कर सकते हैं. साथ ही आपने यह बात तो जरूर सुनी होगी कि mard ko dard nahi hota.
Dard Shayari Hindi
अगर आपकी तबीयत खराब होती है तो आपसे हर कोई मिलने के लिए आता है. और आपकी दुखड़े, आपकी कष्टों की पूछताछ करता है. और आपके दिल को भी आपके ऐसे दुखों पर आपकी याद करने वाले और आपको मिलने वालों के लिए बड़ा अच्छा लगता है. Dard Shayari Hindi की मदत से दिल के दर्द और शरीर की पीड़ा को समझने वाला ही आपके लिए दुआ कर सकता है..
3) अब आपसे शिकायत कैसी जब आपने सजा ही ऐसी दी दर्द तो बहुत हैं पर आह नहीं क्योंकि आपसे दिल्लगी जो कि -Vrushali
ab aapse shikayat kaisi
jab aapne saja hi aise di
dard to bahut hai par aah nhi
kyuki aapse dillagi jo ki
अगर वह आपका अपना है तो जो आपको तहे दिल से दुआएं देता है. और आपको भी उसके साथ अपने कष्ट बांटते हुए अच्छा महसूस होता है. आपके कष्टों को समझने वाले को दिल के दुख बताने से आपको बहुत हल्का महसूस होता है. यह बात तो आपके दिल के दर्द को बताने पर आप को एहसास होता है.
तेरे इश्क़ ने कभी बहकने ना दिया तेरे दर्द ने मुद्दतों चैन से सोने ना दिया वो ठुकरा चुका … मुद्दतें हुई अब तो तेरी चाह ने फिर किसी का होने ना दिया -Moeen
लेकिन जब वही पीड़ा आपके शरीर को हो तो आप उसे अपने यार के साथ बांट तो नहीं सकते हो. लेकिन फिर भी अगर वह बात आप अपने यार को बताओ और वह उस पीड़ा के लिए भी दुआ मांगे तो आपका दुख जैसे आधा हो जाता है.
दिल के दर्द को सहना और किसी के दिल को समझना हर किसी को नहीं आता है…
आपने दुनिया के कई सारे गमों को सहा है. और आज तक उन्हें अपने दिल में ही छुपा कर रखा है. आपको यह बात पता है कि दिलकी पीड़ा को सहना इतना आसान नहीं है. और इसी वजह से आपको एक ऐसे हमदर्द की तलाश है जो आपकी तकलीफ को समझें. इस Dard Shayari in Hindi को सुनकर अपने दिल की ख़लिश जाहिर करना चाहोगे.
दर्द से छलनी हैं अब के सीना तेरे बिन बड़ा दुशवार हैं जीना यूँ बेसबब ख़ामोश ना रहा कर तेरे बिन वीरान लगता है मदीना -Moeen
आपके साथ प्यार से और इत्मीनान से बातें करें. अगर आपको ऐसा महबूब मिल जाता है तो यह आपके लिए बड़े सौभाग्य की बात होगी. क्योंकि अब आप पूरी तरह से जान चुकी हो कि कई बार दिल की पीड़ा हद से ज्यादा बढ़ जाती है. और फिर आप उसे अपने दिल में छुपा कर नहीं रख सकते हो. इस Dard Shayari Shayari in Hindi में बयां की हुई कसक को अपने दिल में भी पाओगे.
आपको उसे किसी ना किसी से बयाना जरूर करना पड़ता है. और अगर आप उसे किसी से बयां ना कर सके तो आगे चलकर वह आपके लिए बड़ी परेशानी पैदा कर सकती है. और साथ ही आपने कई लोगों को ऐसी पीड़ा में गुमशुदा होते हुए देखा है. और आजकल आपको बस यही एक दुख सता रहा है.
चाहे लाख दर्द सह लेंगे हम, लेकिन हंसते हंसते ही आपसे विदा लेंगे हम…
आप अपने दिलबर का दुख और उसकी पीड़ा को बिना किसी शिकवे के सहना चाहते हो. उन्होंने आपके साथ प्यार में जो भी गम आपको दिए हैं उनके लिए तो आप शुक्रगुजार रहना चाहते हो. यह एक प्रकार से आपको विडंबना लग सकती है.
दिल में दर्द उठा … तो तुम याद आएँ
तोड़ा किसी ने शीशा … तो तुम याद आएँ
आसान होता तो जी भी लेते बिन तेरे
उठी किसी की डोली … तो तुम याद आएँ
लेकिन आप उनके साथ प्यार करने को भी खुद को सौभाग्यशाली महसूस करते हो. आपको यह बात उस पता है कि वह आपसे मिले हैं इसमें आपकी और उनके कई सारी दुआओं का असर आप को दिखा है. और आपको इस बात का भी ज्ञान है कि यह मक़ाम हर किसी के नसीब में नहीं आता है.
और इसी वजह से आप उनके द्वारा दिए गए सारे दुखों को चुप चाप सहते हुए उनसे रिश्ता यूं ही रखना चाहते हो. और जब उनका साथ छोड़ जाने का समय आप पर आएगा तब भी आप उनसे हंसते हंसते विदा लेना चाहते हो.
dard bhari shayari | latest hindi urdu shayari collection
4) जब हालात दिल के खराब हो, दर्द सुनने वाले की गुजारिश होती है.. जब दर्द जिस्म में उठा हो, तो बस फ़िक्र में किसी की दुआ ही काफी हो जाती है...
jab halat dil ke kharab ho,
dard sunane wale ke gujarish hoti hai..
jab dard jism mein utha ho, to bus
fikr mein kisi ki dua hi kafi ho jaati hai..
latest sad shayari collection quotes lyrics
5) दर्द ए दिल सहना, ना है आसान, कई शक्स बेवफाई में, हो जाते है गुमनाम..
dard-e-dil sahana,
na hai aasan,
kai shaks bewafai mein,
ho jaate hain gumnam..
dard bhari shayri quotes, status, thoughts, poetry
6) तेरा हर दुख, दर्द खुशी से सहेंगे.. जब सांस छूटने का वक्त आए, तुमसे हंस कर विदा लेंगे...
tera har dukh, dard
khushi se sahenge..
jab saans chhutane ka waqt
aaye, tum se hanskar vida lenge…
दोस्तों हमारी इन सैड शायरियां को सुनकर अगर आपके दिल के दर्द भी उभर कर आ गए हो, तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए बताना ना भूलिएगा.
दर्द शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Dard Shayari DP Image -3: Zakhmi Dil Ke Status Sharechat
- Dard Shayari -2 : Javed Akhtar Poetry in Hindi
- Dard Shayari In Hindi For Girlfriend -4: Rula Dene Wale Quotes
शायरी सुकून इस नायाब शायरियों के Telegram channel को अभी join करने के लिए शायरी सुकून या @shayarisukun सर्च करें और इस चैनल को अभी subscribe करें. आपको 24 घंटो के भीतर सेवा प्रदान की जायेगी.
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
वाह स्नेहा जी
आपकी आवाज़ में आपके दिल का दर्द झलक रहा है
Keep it up ma’am…
स्नेहा आपकी आवाज में वाकई वो जज़्बात बया हो रहे जो लिखे गए हैं। बहुत सुंदर लगी पेशकश आपकी खूबसूरत आवाज मैं।
Wah Sneha ji aapki avaaj me jo dard suna…itna achha laga ki koi bhi aisa dard sehna chahega..
बहोत खुबसुरत पेशकश
#सुकुन
Badhiya