Table of Contents
ashq shayari : आज तक आपने उनके प्यार में ना जाने कितने ही ashq बहाए हैं. न जाने कितनी बार आपके दिल को आपने खुद ही बहलाया है. लेकिन फिर भी उन्होंने आपके एक भी ashq की कोई कीमत नहीं जानी. आप का प्यार ही इतना सच्चा था कि उन्हें लगी हुई जरा सी भी चोट पर आपके आंखों से ashq तुरंत निकल आते थे.
जालिम तूने कितने दर्द है दिए
अंजाम मेरे नैन सह रहे..
ना जाना दूर तू मुझ से अब
मेरे अश्क रुक नहीं रहे..
– Vrushali
jaalim tune kitne dard hai diye
anjam mere nain sah rhe
na jana dur tu mujhse ab
mere ashq ruk nhi rhe..
इन सैड शायरियों को Santosh Salve इनकी आवाज़ में सुनकर अपने दिल में दबे हुये अश्क बहा दोगे!
उन्हें तो यह पता ही नहीं होगा कि आज की इस स्वार्थ से भरी दुनिया में किसी के लिए अगर कोई अपने आंखों से ashq बहा रहा हो तो उसकी परवाह कैसे की जाती है. और शायद इसी वजह से वह आपकी आंखों से निकलते हुए अश्क के एक कतरे को पहचानने से भी इंकार कर रहे हैं.
गम में डूबे फूल और खुशबू,
तेरी जुदाई सहने लगे..
हर दफा तेरी याद आई
और अश्क मेरे बहने लगेे..
– Santosh
gum me dube phool aur khushbu
teri judaai sahne lage..
har dafa teri yad aayi
aur ashq mere bahane lage..
लेकिन फिर भी आपका दिल न जाने क्यों यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि उन्होंने आपसे प्यार में बेवफाई की है. आपके दिल में आज भी उनके लिए प्यार जरा भी कम नहीं हुआ है. ashk meaning आंसू या फिर अश्रु होता है.
अगर आपने हाल ही में मशहूर हुआ ashq na ho या फिर naina ashq na ho इस तरह से सर्च किया हुआ यह गाना नहीं सुना है तो आप इसे एक बार जरूर सुनिएगा. या फिर आप upendranath ashk इस तरह से सर्च करते हुए भी अधिक जानकारी ले सकते हैं.
चाहत में हमारे अश्क आप यूं कैसे भूल गए…
उनकी चाहत में आपने न जाने कितने ही अश्क बहाए हैं. उन्होंने आपके लिए आज तक जो भी किया है उन सभी बातों के लिए आप उनके शुक्रगुजार तो जरूर हैं. उन्होंने प्यार में आपके दिए जो भी खुशियां और गम दिए थे उन सभी को आपने दिल से स्वीकार किया है.
मेरा दिल तोड़ कर जाने वाले
बहते अश्कों की सदा सुन लें
कब तक भटकता फिरूँ दर बदर
कांपते लबों की दुआ सुन लें
– Moeen
mera dil tod kar jane wale
bahte ashko ki sada sun le
kabtak bhatkta firu dar badar
kaampte labon ki dua sun le
लेकिन साथ ही उनकी लिए आपने जो भी गम उठाए थे शायद उन गमों की उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है. या फिर वह जानबूझकर उन सभी बातों को अब समझना और जानना नहीं चाहते हैं. क्योंकि आपको उनके प्यार में उनकी एक आदत तो जरूर याद हो चुकी है.
वह आपकी किसी भी बात को आज तक कभी ठुकराते नहीं थे. लेकिन उन्होंने आपके अश्कों को अब पहचानने से भी अब इंकार कर दिया है. एक तरह से उन्होंने अपनी आदत के अनुसार ही आपकी आंखों की आंसुओं को देख कर भी अनदेखा कर दिया है.
अश्क का जलजला खुद ही पार करना है, लेकिन फिर भी महबूब के साथ चलना है…
कहते हैं कि जिंदगी में हर एक इंसान को अपना सफर अलग अलग तय करना होता है. लेकिन प्यार में तो दो दिलों को एक साथ सफर तय करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचने का इरादा करना होता है. कुछ इसी तरह से आपने भी अपने दिलबर के बारे में सोच कर रखा है.
तू क्या गया शहर छोड़ कर
अश्कों में ढलती हर शाम हैं
तेरे इश्क़ में मुद्दतों सँवारा खुद को
टूट कर बिखरना अपना अंजाम हैं
– Moeen
tu kya gya shahar chor kar
ashkon me dhalti har sham hai
tere ishq me muddato sawara khud ko
tut kar bikhrna apna anjam hai
लेकिन आज तक आपने जो भी सफर तय किया है उसमें मोहब्बत का सफर नहीं था. लेकिन अब आपकी अपने यार से आंख लड़ चुकी है और मोहब्बत में अश्कों की बरसात हो रही है. लेकिन अश्कों का यह जलजला आपको खुद ही पार करना होगा, यह बात आप जानते हो.
लेकिन फिर भी आपके मन में यही है कि कोई साथी आपका हाथ थाम कर उस दरिया के पार ले जाएगा. वह आपको जिंदगी में हर वक्त अपने साथ लेकर चलेगा, तो आपकी जिंदगी के सफर में मंजिल आसानी से आपको मिल सकेगी.
अपनी अश्कों को यूं ना बहने देने की हिदायत उन्हें हम देना तो चाहते हैं, लेकिन…
आपने उनसे प्यार में आज तक जो भी वादे किए हैं उन्हें पूरे करने की दिल से कोशिश की है. आज भी इसी तरह आपने जो वादा किया है उसे आप अच्छी तरह से निभाना चाहती हो. लेकिन हर वक्त आपका दिलबर आपके लिए इन वादों को और इरादों को समझना नहीं चाहता है.
अश्कों भरी दास्ताँ सुनेगा कौन
मेरे बाद ख्वाब बुनेगा कौन
कईयों के साथ किया गया मंसूब
बिखरे शख्स को सँजोएगा कौन
– Moeen
ashko bhari daasta sunega kon
mere baad kwab bunega kon
kaiyo ke sath kiya gya mansub
bikhre shakhs ko sanjoyega kon
वो भी कभी कभी अपने दिल की ही सुनकर अपने ही मनमानी करना चाहता है. और इसी वजह से वह आपके दिल की हालत को बिना समझते हुए ही खुद को अकेला पा रहा है. उसे आप यही समझाना चाह रही हो कि वह अपने दिल को काबू में रखते हुए अश्कों को ना बहाएं.
लेकिन अब तो वह आपकी मोहब्बत को भी भूल कर किसी और की बातों में आकर अपने आप को आप से अलग करना चाहता है. और शायद यही वजह है कि वह अब आपके इरादों को ना जानते हुए ही आपकी यादों में अपने अश्कों को यूं ही बहाता चला जा रहा है.
ashq shayari | latest hindi urdu shayari collection
कितने अश्क जाया किए
तेरे एक प्यार भरे लफ्ज़ के लिए..
तुम आदत समझकर एक,
नजर में अनदेखा कर गए..
kitne ashq jaya kiye
tere ek pyar bhare lafz ke liye..
tum aadat samajhkar ek
najar mein andekha kar gaye…
best sad shayari collection 2020 in urdu english quotes lyrics
अश्कों का दरिया दिख रहा
नजर के सामने, पार करने के लिए..
बस दुआ इतनी है, आ जाए
कोई हमारा हात थामने के लिए..
ashqon ka dariya dikh raha
najar ke samne, paar karne ke liye..
bus dua itni hai, aa jaaye
koi hamara hath thamne ke liye…
ashq, aansu quotes | whatsapp facebook shayari lyrics
आदत है उन्हे बेशकीमती
अश्क को यूं बहने देने की..
क्यों जरा भी सहूलियत नहीं होती,
उन्हे अपनी फ़िक्र करने की..
aadat hai unhen beshkimti
ashq ko yu bahane dene ki..
kyon jara bhi sahuliyat nahin hoti,
unhen apni fikr karne ki..

अश्कों ने किया कल शब रुसवा
तुझे याद कर खुल कर रो पड़ा
दुनिया फतह करनी थी तेरी खातिर
अफ़सोस तुझे ही तो खो दिया
– Moeen
ashkon ne kiya kal shab rusva
tujhe yaad kar khul kar ro pada
duniya fatah karni thi teri khatir
afsos tujhe hi to kho diya
दोस्तों हमारी दर्द भरी शायरियों को सुनकर अगर आपके दिल के भी अश्क आंखों के रस्ते बह गए हो, तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करते हुए बताना ना भूलिएगा.
अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
अगर अभी आपका मूड कुछ और दर्द भरी शायरियां पढ़ने का है, तो आप यहाँ Sad Shayari पर क्लिक कर सकते है.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. डॉक्टर रुपेशकुमार सर, जो की एक प्रोफेशनल डॉक्टर होने के साथ साथ शायरी सुकून के Human Resources Administrator पदभार को संभाले हुए है. साथ ही योगेश जी, स्नेहा जी, संजय जी और सागर जी यह मैनेजमेंट टीम का हिस्सा है. अन्य शायर में मोईन जी, रोहन जी शामिल है. वौइस् ओवर टैलेंट में अदिति, अंजलि, राखी, ऋषभ, संकेत, श्रद्धा, सौम्या, पूनम, आदित्य और अनिरुद्ध जी शुमार है.
Very nice Santosh sir
Aapki avaj main wakai wo dard jhalak raha hain.
Greats👌
#सुकुन
#beautiful
Nice .
Staple Voice of Shayari Sukun
बहोत खुब