rishta shayari : आपका अपने दिलबर के साथ जो रिश्ता था, उसे आपने तो बखूबी निभाने की पूरे दिल से कोशिश की. क्योंकि आपको कोई भी rishta अपने dil से निभाने की एक आदत सी है. लेकिन आपका dil पर शायद yeh rishta लेकर कुछ ज्यादा भावूक नहीं था.
या यूं कहिए कि yeh rishta उसके लिए किसी मजबूरी से कम नहीं था. वह आपके साथ एक तरह से मोहब्बत और चाहत की कशिश निभा तो रहा था, लेकिन वह आपके साथ प्यार भरा रिश्ता नहीं बना पाया. इस बात का तो आपके दिल को बहुत दर्द हुआ है.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
इन दर्द भरी शायरियों को Miss Vrushali Suvarna Dnyandev इनकी आवाज़ में सुनकर अपने रिश्ते को टूटने से बचाना चाहोगे!
लेकिन आप और कुछ भी नहीं कर पाए, सिवाय उनकी याद में आंसू बहाने के. आपके dil की बात तो dil में ही रह गई थी. आप उन्हें अपने दर्द से भी तो वाकिफ नहीं करा सकें.
आपने जब अपने दिलबर के साथ आपके dil से नाता बनाया था, तब आपको इस बात की जरा सी भी भनक नहीं थी कि वह आप पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करेगा. आप तो उसे अपने dil से लगा कर रखते थे. उसे कभी अपनी आंखों के सामने से और अपनी बाहों से अलग होने ही नहीं देते थे.
किसी से जीवन भर का रिश्ता हो, हमेशा ये मुमकिन नहीं होता..
वह तो हरदम आपकी आंखों में बसती थी, आपकी यादों पर हमेशा बस उनका ही राज चलता था. आपकी dil की धड़कन बनकर वह आपके रूह में समाई हुई थी. आपकी सांसों का और उनकी सांसों का एक अलग ही वास्ता था. जब भी उन्हें आपकी याद आती, तो आपको हिचकी लगती थी.
जब भी वह आपका नाम लेकर आहें भरती, तो यहां आप की नब्ज चलती थी. एक तरह से उनके सिवा तो आपका जैसे कोई अस्तित्व ही नहीं था. लेकिन जब से उन्हीं आपने कोई लगाव नहीं रहा, तब से आप जैसे तन्हाई के उसी रास्ते पर फिर से लौट आए हो, जहां से आपने चलना शुरू किया था. जब से उनसे तालुकात टूट से गए हैं तब से आपको इस बात का पक्का यकीन हो चुका है कि रिश्ते टूटने में ज्यादा देर नहीं लगती. हर कोई आपको जिंदगी भर साथ दें, ऐसा जरूरी भी नहीं होता.
रिश्ता बनने में सदियां बीत जाती है, टूटने में चंद पल लगते हैं..
रिश्ता कोई भी हो, उन्हें बनने में ही बहुत देर लगती है. कभी-कभी आप किसी दोस्त से अपने ताल्लुकात बनाते हुए कई साल इंतजार करते हुए गुजारते हैं. कभी-कभी कई सदियां बीत जाती है, लेकिन आपके साथ सामने वाली का संबंध जुड़ नहीं पाता है.
इसीलिए तो कहते हैं ना की किसी से वास्ता बनाने में सदियां बीत जाती है लेकिन उन्हें रास्ते लगने में चंद पल भी काफी होते हैं. जिस तरह से रास्ते का एक छोटा सा कंकड़ भी किसी कांच को चूर-चूर कर देता है, ठीक उसी तरह से एक छोटी सी गलतफहमी किसी भी रिश्ते में दरारें गिराने में काफी होती है.
इसी वजह से हमें भी इस बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए कि रिश्ता चाहे कोई भी हो फिर वह मां-बाप से हो, भाई बहन से हो, या फिर पति पत्नी का हो. किसी भी तरह के रिश्ते में आपको विचारों की तथा मन की बातों की कुछ नमी भी रखनी होती है. साथ ही साथ उसमें कुछ दूरी भी बनाए रखनी आवश्यक होती है. तभी कोई भी रिश्ता आचार की तरह पुराना हो सकता है और फिर जीवन में अपना स्वाद बनाए रखता है.
सच्चे दिल से निभाए हुए रिश्ते बहुत कम देखने को मिलते हैं..
Dil se निभाए गए रिश्ते को ही हम सच्चा रिश्ता मान सकते हैं. क्योंकि किसी के साथ भी कोई नाता यूं ही नहीं बनता है. उसे बनाने के लिए आपको अपने समय के साथ-साथ अपने जज्बातों को भी दांव पर लगाना पड़ता है. सामने वाले के दिल को समझते हुए अपने दिल की भी छाप उस पर छोड़नी पड़ती है.
जिस तरह से कोई बीच पानी सोख कर मिट्टी से उभर आता है. और फिर उसी छोटे से बीज से बड़ा वट वृक्ष भी बन सकता है, ठीक उसी प्रकार किसी रिश्ते में भी विश्वास को पनपने देना पड़ता है. तब तक खुद को और सामने वाले को भी आपको धीरज देना होता है. उसके दिल को हमेशा संभाल कर रखना पड़ता है.
तब जाकर उसके दिल में जो विश्वास पैदा होता है वही आपके संबंध को आगे ले जाने में कामयाब होता है. फिर चाहे वह संबंध किसी प्रेमी और प्रेमिका के बीच हो या फिर बिजनेस में किसी कंपनी का अपने क्लाइंट पर हो. क्योंकि अगर आपको किसी के साथ सरोकार से काम लेना हो तो आपने मजबूत विश्वास का होना जरूरी होता है. वरना वह रिश्ता तो बस किसी की मजबूरी का फायदा उठाते हुए अपना काम पूरा करने जैसा होगा.
rishta sad shayari in urdu hindi
कोई जिंदगी भर के लिए
किसिका साथ नहीं देता है..
रिश्ता टूटने के लिए तो बस
एक बहाना ही काफी होता है…
koi jindagi bhar ke liye
kisi ka sath nahin deta hai..
rishta tootne ke to bas
ek bahana hi kaafi hota hai…
best sad shayari collection status, poetry, quotes
बन जाते है दिल के रिश्ते
बड़े लाड और प्यार से..
और टूट के बिखर जाते हैं
कांच की तरह, एक कंकड़ से…
ban jaate hain dil ke rishte
bade laad aur pyar se..
aur toot ke bikhar jaate hain
kanch ki tarah, ek kankar se…
rishta shayari quotes | whatsapp status
रिश्ता वही सच्चा होगा
जो दिल से निभाया जाता है..
वरना मजबूरी से तो काम
भी पूरा कर दिया जाता हैं…
rishta wahi saccha hoga
jo dil se nibhaya jata hai..
verna majboori se to kam
bhi pura kar diya jata hai…
दोस्तों, हमारी टूटे हुए दिल की दास्तान भरी शायरियों को सुनकर अगर आपको भी अपना पुराना टूटा हुआ रिश्ता याद आ जाए, तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए बताना ना भूलें!
You may like this : Farman Shayari -2
अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
वाह वृषाली जी,
आपकी दर्द से भरी आवाज से हमें जैसे रिश्तों में नमी बरकरार रखने की उम्मीद मिल गयी है