ajnabi shayari : आप हर रोज ना जाने कितने ही अजनबी लोगों से मिलती रहती है. लेकिन आपके दिल को भा गया है, ऐसा एक ajnabi आपका सबसे पसंदीदा यार बन चुका था. उस अजनबी की और आपकी जब पहली बार मुलाकात हुई थी, तो आपको ऐसे लगा ही नहीं था कि जैसे आप उनसे पहली बार मिल रहे हो.
उनसे मिलकर आपको अंजाना सा, अजनबी सा हरगिज़ नहीं लगा था. आप जब भी अपने उस दिलदार से मिलने के लिए जाती थी, तो आपके दिल में किसी अजनबी को मिलने के लिए जाते वक्त होती है, उस तरह की अजब सी, अजनबी जैसी कोई अनुभूति नहीं होती थी.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
इन Sad शायरियों को Miss Aditi Kshirsagar इनकी आवाज़ में सुनकर आप किसी भी अजनबी से प्यार के लिए दोबारा सोचेंगे!
और आप बेझिझक होकर अपने उस अजनबी यार से अपने दिल के सारे हालात बता सकती थी. अपने दिल की सारी बातें आप उनसे कह सकती थी. लेकिन शायद वह दौर अब नहीं रहा है. वो आपका पसंदीदा दिलदार, आपको अपना कहने वाला आपका यार, अब आपका नहीं रहा.
वह फिर से आपके साथ अजनबी जैसे बर्ताव करने लगा है. उसने तो शायद आपको अब अपना मानना ही छोड़ दिया है. और इसी वजह से अब आपका दिल बहुत दुखी है. आपके इसी anjan दुख को जाहिर करती हुई कुछ सैड शायरियां हम आपके लिए लेकर आए हैं.
उनमें आपको शायद आपके ही दिल के भाव नजर आ जाएंगे. तो आइए दोस्तों, आप के दिल पर इन शायरियों की मदद से कुछ मरहम लगाने का प्रयास करें.
सुनो अजनबी, अब हम पर तरस खाना छोड़ दो..
जब से आपकी दिलदार ने आपके साथ पराये जैसा व्यवहार करना शुरू कर दिया है, तब से आपके दिल को कहीं भी करार नहीं है. आप उनके साथ प्यार में की हुई गलतियां, गिले-शिकवे बयां तो करना चाहती हो. लेकिन आपका दिलदार आपको इस बात की इजाजत ही नहीं दे रहा है.
वह तो आपसे अब दूर ही हो चुका है. और आपको वह अपने पास भी आने के लिए अब मना कर रहा है. इस वजह से अब आप उससे तो नाराज है ही, लेकिन अब तो आप खुद से भी नाराज हो रही हो. और इसी वजह से अब तो आप उन्हें बस यही बात समझाना चाहती हो कि अब जो भी बात करनी हो तो, अब सीधी बात करें.
घुमा फिरा कर बिल्कुल ना करें. क्योंकि आप तो आप उन्हें किसी भी हालत में माफ नहीं करना चाहती हैं. और आप उन्हें अब एक इशारा ही देना चाहती है कि, उन्हें जो भी कहना है, वह बिना मेहरबानी किए कह दे. अब उन्हें आप पर मेहरबानी बरसाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि उनके इस तरस खाने की वजह से आपको भी जिंदगी में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
अपने दिलदार से ही धोखा खाए हुए हैं, अब अजनबीयों पर कैसे भरोसा करें..
जब से आप ने अपने दिल से भी ज्यादा करीब होने वाले दिल पर प्यार में गहरी चोट खाई है, आपको तो अब किसी पर भरोसा ही नहीं आ रहा है. आप हर एक की बातों को शक के दायरे में लेकर ही जाने लगी है, पहचानने लगी है. अब तो आप परदेसीयों को भी अपने करीबी मानने पर जल्दी से भरोसा नहीं करती है.
क्योंकि आप जान चुकी है कि अज्ञात इंसान तो आखिर अज्ञात ही रहेंगे. और आपके दिल तोड़ने वाला, आपको चकमा देने वाला कोई दूसरा अपरिचित नहीं था. आपको तो अपने सबसे चहेते इंसानों से ही जिंदगी में इतने सारे दुख झेलने पड़े हैं. आपका दिल तो आपके ही करीबी यार ने तोड़ा है.
तो फिर आप किसी अजनबी पर कैसे यकीन कर लोगी? इस वजह से अब तो आप ने कसम खाई है कि अपरिचित लोगों से बात करने से भी आप कतराओगी. उन पर भरोसा रखने से भी आपका दिल अब घबरा रहा है.
अजनबी से दिल लगा कर तो धोखा ही मिलेगा ना..
अब जब आपने अपने ही आशिक से धोका खाया है, तो आप किसी को अपने भविष्य के लायक ही नहीं समझ रही है.अपने महबूब से प्यार में दिल टूटने की वजह से आपके दिल पर गहरा आघात हुआ है. आपको तो जैसे गहरा सदमा ही पहुंचा है.
और इस सदमे से आप खुद को बाहर निकालने की लाख कोशिश कर रही है लेकिन आप उससे बाहर नहीं निकल पा रही हो. अब तो आपको आपके अपनों ने ही दिल तोड़कर धोखा दिया है. इस वजह से अब आपको मोहब्बत में बहोत बड़ा तबुर्जा आ गया है.
और इसी तजुर्बे के चलते अब आप हर किसी को किसी परदेसी की चाहत ना करने की हिदायत देती हो. आप कहना चाहती हो कि अगर आपको प्यार करना है तो किसी अपरिचित इंसान से बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. क्योंकि अगर आपने किसी ना पहचानने वाले, या किसी परदेसी से प्यार ही कर लिया, तो शायद आपको जिंदगी भर याद रहे ऐसी पीड़ा मिल जाएगी. आपके दिल को हमेशा चुभती रहेगी, ऐसे चुभन की उम्र भर की याद जरूर मिलेगी.
हमें यकीन है दोस्तों की, आप हमारी दर्द भरी सैड शायरियों को सुनकर आपके दिल में परदेसीयों के लिए भी कुछ ख्याल जरूर आएंगे. और साथ ही किसी परदेसी, अजनबी पर भरोसा करने से पहले दो बार जरूर सोचेंगे.
ajnabi shayari in hindi status | whatsapp status ajnabi shayari
यू हम पर तरस ना
दिखाया करो अजनबी..
तेरी मेहरबानीयां,
हमें महंगी पड सकती हैं..
yu ham par taras na
dikhaya karo ajnabi..
teri meherbaniyan,
hamen mahengi pad sakti hai..
ajnabi shayari sad shayari in hindi urdu
अजनबी से बात करने से
दिल हमारा डरता है..
ऐसा घाव हमें
अपनों ने जो दिया है..
ajnabi se baat karne se
dil hamara darta hai..
aisa ghaav hamen
apno ne jo diya hai..
best sad shayari collection in hindi | ajnabi shayari in urdu english
दिल ना लगाना कभी
अजनबी से, सुन मेरे दोस्त..
ऐसी खलिश मिल जाएगी
जो उम्र भर की याद बनेगी..
dil na lagana kabhi
ajnabi se, sun mere dost..
aisi khalish mil jayegi
jo umra bhar ki yaad banegi..
हमारी इन दर्द भरी सैड शायरियों को सुनकर कहीं आपके दिल में भी अपने दोस्त के लिए ajanbi खयाल आ जाएं, तो नीचे comment box में comment करते हुए हमें जरूर सूचित कीजिएगा.
Anjuman -1: Love Shayari से अंजुमन में यार जरूर शरीक होगा!
अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
वाह अदितिजी, आज की शायरियों में आपने कमाल की पेशकश की है..
खास तौर पर आपने ” एक अजनबी हसीना से” गाना बहोत खूब गाया