1.

उड़ान भर सपनों के लिए लगा जोश की एक ही दौड़ ताकी जिंदगी में कभी तुझे ना लगानी पड़े किससे होड़ -Vrushali

2.

दौड़ना हैं सदा.. रुकना हराम हैं इक्कीसवीं सदी का यहीं मिज़ाज हैं.. ठहरें तो तारीख भुला देंगी तुम्हें सदीयों से ज़माने का यहीं रिवाज हैं.. -Moeen

3.

जान हो जब सपनों में तो दौंड बड़ी लम्बी होती है जब आजाद हो सोच की धुन आसमां की सैर भी अपनी लगती है -Vrushali

4.

दौड़ के अभी थकना नहीं हैं तुझे मंज़िल हैं दूर, रुकना नहीं हैं तुझे.. ज़माना दिखाएगा सदा रंगीनीयाँ मगर रास्ते से अपने भटकना नहीं हैं तुझे.. -Moeen

5.

होंठों पर सदा चिंगारी रखते हैं हम मुकाबले की तरकीबें सारी रखते हैं.. मंज़िलें बुलाती हैं दौड़ने वालों को मगर फातेह मुसलसल अपना सफर जारी रखते हैं.. *फातेह – विजेता

6.

घबरा ना जाना इस दौड़ भाग से मंज़िल ना निकल जाए कहीं हाथ से.. जो ना दौड़े रफ्तार से वक्त की वो रहे महरूम… मंज़िल की मुलाकात से.. *महरूम – वंचित

7.

दौड़ से तय होती है दिल में बसी नई उमंगे और तारों को क्या छूना फिर तो पूरी होगी सब मांगे -Vrushali [shayarisukun.com]

8.

नाकामी के अँधेरे छट जाएँगे सब उम्मीद का चिराग जो कोई जल गया.. दौड़ों, के सुरज नहीं ढला अब कयामत की चाल ये ज़माना चल गया.. -Moeen

9.

देखता हूं अपनों को अपने लक्ष्य को पाने के लिए दौड़ते हुए.. सुकून मिलता है बैठकर उनके हात में ट्रॉफी देखते हुए… -Sagar

10.

दौड़ लगाओ ऐसी की मंज़िल मुट्ठी में आ जाए.. तय कर लो ऐसा लक्ष्य जिसकी उड़ान सफलता का रंग ले आए… -Sagar

ऐसेही हाई क्वालिटी शायरी फोटो डाउनलोड करने के लिए शायरी सुकून वेबसाइट को विजिट करिये

दौड़ रही है हमारी जिंदगी कुछ मकाम हासिल करने.. ऐसे ही आपकी इनायत रहे, ताकि ख़ुदको हम काबिल कर लें..

Red Section Separator

और अधिक - शायरियां - शायरियों के फोटोज - शायरी रिकॉर्डिंग्स - शायरी वीडियोस के लिए SHAYARISUKUN.COM वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है 🙏

Shayari Sukun