wajood shayari : आप अपने दिलबर से इतना बेइंतेहा प्यार करते हो कि उनके बिना आपके जीवन का आपको कोई wajood ही नहीं लगता. आप उनके प्यार में पूरी तरह से मशगूल हो चुके हो. हमेशा आप बस उन्हीं के ख़्वाब देखते रहते हो और उन्हीं के ख्यालों में खोए हुए रहते हो.
एक तरह से जैसे उनके ही होने से आप का wajood है. आपके नाम का wajood भी उन्हीं के नाम से जुड़ा हुआ है ऐसा आपका मानना है. आपका महबूब ही आपको इतना दिलदार और होशियार मिला है की उसने आपके जीवन को जैसे एक बड़ा मतलब दिया है. उनकी होने से आपको ऐसा लगता है कि जैसे आपके wajood को ही एक नया आयाम मिला है.
प्यार तो हमारा बेइंतेहा है
-Sagar
यही हम दोनों का किस्सा है
महसूस होती है तुझे मेरी तकलीफ
क्युकी मेरे वजूद का तू हिस्सा है
pyar to humara beinteha hai
yahi hum dono ka kissa hai
mahsus hoti hai tujhe meri taqlif
kyuki mere wajood ka tu hissa hai
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
इन रोमांटिक शायरियों को Rahul Munde इनकी आवाज़ में सुनकर अपने खुद के वजूद को ढूंढ पाओगे!
महक उठता हुँ मैं मुश्क सा
-Moeen
जब भी तेरा खयाल आता हैं
तेरे बगैर क्या हैं वजूद मेरा
जब सोचता हुँ…दिल घबराता हैं
mahak uthata hun mai mushq sa
jab bhi tera khayal aata hai
tere bagair kya hai wajood mera
jab sochta hun..dil ghabrata hai
और यही बात आपके दिल को सुकून दिलाने में हमेशा कामयाब रहती है. यहां हम आपको वजूद का मतलब बताना चाहते हैं दोस्तों.. wajood meaning खुद का या फिर किसी चीज का अस्तित्व या सत्ता हो सकता है. या फिर वजूद को ही हम दूसरे शब्दों में किसी चीज की उपस्थिति या फिर मौजूदगी भी कह सकते हैं.
इसी के साथ अगर आपने wajood movie नहीं देखी हो तो आप इसे जरूर देख सकते हैं. और साथ ही अगर आपको wajood meaning in english जानना है तो हम आपको इसका इंग्लिश में बताते हैं. इसे हम अंग्रेजी में personal integrity, existence or presence कह सकते हैं.
भले ही वजूद मिट जाए हमारा, आपके प्यार में फना हो जाएंगे हम…
आपके दिलबर पर आज आपको बेइंतेहा प्यार आ रहा है. आपने तो इससे पहले ही उन पर अपनी पूरी जिंदगी उनके नाम लिख दी है. और इसी वजह से जब से उन्होंने भी आपको इस प्यार की इजाजत दी है तबसे तो आपने उन्हें अपने दिल में ही बसाया है.
एक दिल ही तो है जो
-Sagar
तेरे लिए रहता हरपल मौजूद
तेरे सिवा नहीं है किसी का
इन पलकों में वजूद
ek dil hi to hai jo
tere liye rehta hai harpal moujud
tere siwa nhi hai kisi ka
un palkon me wajood
उनके सिवा अब आपके नादान से दिल को कोई नजर भी तो नहीं आता. और इसी वजह से उन्हें आपने अपनी जिंदगी का हमसफर चुन भी लिया है और बना भी लिया है. और अब तो आपने बस उन्हें ही अपना खुदा मान लिया है. वही आपके दिल पर हमेशा राज करते हैं.
उनकी हर एक तमन्ना अब आपके सर आंखों पर होती है. भले ही उनकी सारी तमन्नायेें और खुशियों को पूरा करते हुए आपको अपना वजूद ही क्यों ना मिटा ना पड़े. लेकिन फिर भी आप इस नेक काम को करने के लिए पीछे नहीं हटना चाहते हो.
आपकी एक मुस्कुराहट की खातिर हम अपना वजूद भी भुलाने के लिए तैयार हैं..
आप उनकी एक नजाकत भरी मुस्कुराहट देखने के लिए अपने दिलो जान देने के लिए तैयार हो. आपका दिल उनकी चाहत से भरी बातों को सुनने के लिए आशना है. उनकी यादों में ही फना होने के लिए आप हरदम बस तैयार ही हो.
आपको ऐसा लगता है कि जैसे आपका जन्म ही उनकी वफ़ा, उनकी मोहब्बत हासिल करने के लिए ही हुआ है. और इसी वजह से उनका प्यार पाने के लिए आप खुद का अस्तित्व भी खोने के लिए तैयार हो. यही बात आप उनसे हमेशा करते रहते हो कि उनके एक दीदार के लिए आपके दिलों जान हाजिर हैं.
आप उनकी एक मधुर सी मुस्कान देखने के लिए नजरों में अपनी जान लिए बैठे हो. उनकी मदहोश कर देने वाली नजरें देखने के लिए आपकी आंखें जैसे तरस गई है. और इसी वजह से आपके दिल के जज्बात आपके होठों पर शायरी बनकर आ गए हैं.
आपके नाम तो हमने पहले ही अपना पूरा वजूद कर दिया है…
आपको जब से अपने दिलबर से प्यार हुआ है तब से आप की दुनिया ही जैसे रंगीन हो गई है. आपकी हर एक जज्बात जैसे नज़्म बनकर निखरने लगे हैं. आप तो हर वक्त अपने दिलबर को याद करते हुए उनसे मिलने की दुआ ही करते रहते हो. और जब कभी उनसे मिलने की आपकी आस पूरी ना हो पाई तो आप उन्हें खत भी लिख कर अपने जज्बात बयां करते रहते हो.
और यही बातें आपकी दिलबर की धड़कनें और तेज करने के लिए काफी है. आप अपनी दिल के कलम से और प्यार की स्याही से उन्हें खत में यह पैगाम भेजते हो कि वह जल्द से जल्द आकर आपसे मिले. उनके सिर्फ एक बार मिलने से और उनके सिर्फ एक दीदार से आपका दिल सुकून भरी राहत पाएगा.
आप खुद के अस्तित्व को उनसे जुदा कभी समझते ही नहीं हो. और इसी वजह से आपने तो अपनी जिंदगी और अपनी मौजूदगी ही अपने दिलबर के नाम पहले ही कर दी है.
wajood love shayari in hindi urdu | whatsapp status, lyrics
दुनिया की नजरों से बचाकर
तुम्हें दिल में रखता फिरूँगा..
हो गया खाक मेरा वजूद
फिर भी मेरी जान,
ताउम्र सिर्फ तुमसे ही प्यार करता रहूंगा..
duniya ki najron se bacha kar,
tumhen dil mein rakhta firunga..
ho gaya khak mera wajood
phir bhi meri jaan,
taa umra sirf tumse hi pyar karta rahunga…
latest wajood love shayari collection in urdu english poetry nazma
दिल आशना है बस आपके
एक दीदार के खातिर..
दिल क्या, मेरा तो वजूद ही रखा है
आपके प्यार की खातिर…
dil aashna hai bas aapke
ek didar ke khatir..
dil kya, mera to wajood hi rakha hai
aapke pyar ki khatir…
romantic love shayari on wajood lyrics, thoughts, quotes
दिल की कलम से हमने
आपको सलाम लिख दिया..
मेरा अपना कुछ था ही नहीं,
आपके नाम हमारा वजूद ही लिख दिया…
dil ki kalam se humne
aapko salam likh diya..
mera apna kuchh tha hi nahin,
aapke naam hamara wajood hi likh diya…
दोस्तों अगर आपको हमारी इन लव शायरीओं की मदद से प्यार में खुद का वजूद ढूंढने में मदद मिली हो, तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए जरूर बताएं.
वजूद शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Wajood Shayari -1 उनके वजूद को कभी भुला नहीं पाओगे!
- Wajood Shayari -3 उनके वजूद को दिलमें सलामत रखना चाहोगे
अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
वाह राहुल जी
बहोत ही बढ़िया
बहोत बढ़िया
Awesome
#सुकुन
Very nice voice and clear voice
व्वाह राहुलजी, बहोत खूब पेशकष