Teachers Day Shayari In Hindi -1: By Student

Teachers Day Shayari In Hindi : दोस्तों, अगर आप अपने गुरुजनों एवं दोस्तों के लिए Shikshak Din Shayari ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए सर्वोत्तम है! क्योंकि हमने आज शिक्षकों के लिए कुछ चुनिंदा टीचर्स डे शायरी इकट्ठा की है. जिन्हें पढ़कर और साथ ही साथ सुनकर आप सभी को अति आनंद आएगा. क्योंकि यह सभी गुरु शायरी सबसे हटकर और अलग अर्थात नायब है.

हमारे जीवन में शिक्षकों का महत्व बहुत ज्यादा होता है. और इसी को ध्यान में रखते हुए हम हर साल 5 सितंबर के दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इनके जन्म दिवस के अवसर पर Teachers Day मनाते हैं. छोटे बच्चों के स्कूल से लेकर बड़े कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों तक इस दिवस पर कई सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


हमारी इन शिक्षक दिवस की शायरियों को Aishwarya Pewal इनकी आवाज में सुनकर अपने गुरु को याद करना चाहोगे!

आप इन Teachers Day Shayari In Hindi को शिक्षक दिवस के लिए लिखे भाषण या निबंध में भी उपयोग में ला सकते हैं. क्योंकि हमें यकीन है कि आज की यह शिक्षकों के लिए लिखी शायरी आपके उस निबंध या भाषण को जरूर चार चांद लगाएगी. साथ ही अगर आप अपने दोस्तों को इसे शेयर करेंगे. तो आपके सभी दोस्तों को भी आज की Guru Shayari पर लिखी पोस्ट बहुत ज्यादा पसंद आएगी.

Table of Content

  1. Shayari For Teachers Day In Hindi
  2. Shayari On Teachers Day In English
  3. Teachers Day Par Shayari
  4. Happy Teachers Day Shayari
  5. Teachers Day Shayari In Hindi
  6. Conclusion

Shayari For Teachers Day In Hindi – शायरी फॉर टीचर्स डे इन हिंदी

1)

जहालत के अंधेरों ने जब कभी डराया हमें
उस्तादों ने इल्म का उजाला दिखाया हमें..

ज़माने की भीड़ में कभी भटके ना हम राह से
हिदायत का उस्तादों ने ऐसा पाठ पढ़ाया हमें..

-Moeen

jahalat ke andhero ne jab kabhi daraya hamen
ustadon ne ilm ka ujala dikhaya hamen..

zamane ki bheed mein kabhi bhatke na ham raah se
hidayat ka ustadone aisa paath padhaya hamen..

अपने किसी भी शिक्षक को हम जब याद करते हैं. तब हमें उन्होंने सिखाई हुई हर शिक्षा याद आती है. जिस तरह से उन्होंने हमें जहालत के अज्ञान से मुक्त किया था. और हमें इस जमाने में जीने की कला सिखाई थी. क्योंकि अगर यह बात हमारे शिक्षक हमें नहीं सिखाते.

तो शायद हम इस जिंदगी में कहीं खो जाते. और फिर कोई नई बात सीखने से हम जरूर कतराते. लेकिन हमारे गुरु ने हमें जिस तरह की शिक्षा दी है. और जो जीवन का एक नया पाठ हमें सिखाया है. उसे हम जिंदगी भर कभी भूल नहीं सकते.

2)

लिखने तकदीर खुद की हाथों में कलम दिया
जीतने दुनिया हाथों में इल्म का अलम दिया..

उस्ताद बाँटता रहा रौशनी सूरज की तरह
डूबते डूबते भी बेशुमार सितारों को जनम दिया..

*अलम : झंडा

-Moeen

likhane takdeer khud ki hathon mein kalam diya
jitne duniya hathon mein ilm ka aalam diya..

ustad baantta rahaa ka roshani suraj ki tarah
doobte doobte bhi beshumar sitaron ko janam diya..

Shayari For Teachers Day In Hindi की मदद से आप अपने गुरुवर्य को शुभकामनाएं दे सकोगे. हमारे गुरुजी ही हमारे जीवन को एक नया आकार देते हैं. वही हमें पूरी दुनिया में अपना नाम कमाने की अकल सिखाते हैं. ताकि हम अपनी जिंदगी में सफलता के मकाम हासिल करते रहे.

और साथ ही खुद अपने हाथों अपने नसीब को किस तरह से लिखना चाहिए. यह भी बताते हैं. वह बचपन से लेकर बच्चों में शूरता, विचारों की स्वतंत्रता को बढ़ावा देना सिखाते हैं. वह खुद तो किसी सूरज के जैसे जलते रहते हैं. लेकिन खुद जल कर भी दूसरों को हमेशा प्रकाशमान करते रहते हैं.

Shayari On Teachers Day In English – शायरी ऑन टीचर्स डे इन इंग्लिश

3)

हालात पर ज़माने भर के नज़र रखते हैं
वक्त की रफ्तार से हमें बाखबर रखते हैं..

उनकी बातें भटकने नहीं देती मुझे राह से
मेरे उस्ताद बातों में अपनी ऐसा असर रखते हैं..

-Moeen

halat per jamane bhar ke najar rakhte hain
waqt ki raftar se hamen baakhabar rakhte hain..

unki baten bhatakne nahin deti mujhe raha se
mere ustad baton mein apni aisa asar rakhte hain..

कोई भी इंसान अपने शिक्षकों के सिखाई गई बातों को कभी भूलना नहीं चाहता है. जिंदगी भर उसे हमेशा अपने गुरु की बातें याद रहती है. क्योंकि इन बातों का असर उसके जिंदगी पर ही पड़ता है. और यही नहीं उसके शिक्षक भी उसे बचपन से जो बात सिखाते हैं.

वह पूरी तरह से दुनिया के अनुभव की बातें होती है. और ऐसी नई नई चीजें कोई भी बच्चा बचपन से लेकर किसी से नहीं सीखता है. और यही वक्त की मांग भी होती है. कि हमें हमेशा ही अपने जिंदगी में आगे बढ़ते रहना चाहिए. और साथ ही दुनिया के किसी भी नई बात को अपने अंदर समा लेना चाहिए.

4)

जहाँ वालों हम खुद्दार हैं, मगर मगरूर नहीं
सितम हो किसी मज़लूम पर हमें ये मंज़ूर नहीं..

खुदा सलामत रखे मेरे उस्तादों तुम्हे देखने
हमारा सिक्का चलेगा ज़माने में वो दिन दूर नहीं..

*मगरूर : घमंडी

-Moeen

jahan walon ham khuddar hai, magar magroor nahin
sitam ho kisi majlum per hamen yah manjur nahin..

khuda salamat rakhe mere ustado tumhen dekhne
hamara sikka chalega jamane mein vah din dur nahin..

Shayari On Teachers Day In English की मदद से अपने टीचर्स को सलाम करना चाहोगे. क्योंकि उन्हीं की बदौलत हम अपनी जिंदगी में कुछ नाम कमा पाए होते हैं. और उन्हीं की बदौलत हम अपनी जिंदगी के मकाम हासिल कर पाए होते हैं. जिस तरह से जमाना हमें स्वार्थी और मगरूर समझता है. दरअसल यह हमारी खुद्दारी होती है. यह हमारा स्वाभिमान ही होता है.

और इसे हमारे शिक्षकों ने ही हमें सिखाया होता है. ताकि हमें दुनिया के सामने कभी भी झुकने की नौबत ना सके. और इसी वजह से जब भी हमारा दुनिया में नाम होगा. तो उस नाम के साथ हम अपने गुरुजी का भी नाम जोड़ना चाहते हैं. और हमेशा उनके लंबी उम्र की कामना करते हैं.

Teachers Day Par Shayari – टीचर्स डे पर शायरी

Teachers Day Par Shayari
Teachers Day Par Shayari
5)

आपकी दुआओं से नई मंज़िलें पा रहा हुँ मैं
ज़माने को अब अमन के गीत सुना रहा हुँ मैं..

उस्तादों की हिदायतें साया बन कर साथ चलती हैं
ज़माने भर में अब बादल सा छा रहा हुँ मैं..

-Moeen

aapki duaon se nai manzil pa raha hun main
jamane ko ab aman ke geet suna raha hun main..

ustadon ki hidayat saya bankar sath chalti hai
zamane bhar mein ab baadal sa chha raha hun main..

हमारे शिक्षक हमें जो भी शिक्षा देते हैं. उसे हम अपनी जिंदगी में कभी भी भूलना नहीं चाहते हैं. क्योंकि उनकी सिखाई हुई हर एक बात हमारे जहन में बस जाती है. उन्हीं की हर एक हिदायत को हम अपने जिंदगी में हर पड़ाव पर याद करते हैं. और इसी वजह से दुनिया में हमारा हमेशा नाम होता रहता है.

यह उनकी ही दुआएं होती है जो हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर पाते हैं. और उनकी सीख तो यही होती है कि पूरी दुनिया में प्यार और शांति का फैलाव हो सके. ताकि सभी लोग एक दूसरे से भाईचारे के साथ रह पाए. और हर एक की हमेशा तरक्की ही होती रहे. उन्हीं की सीख को हम दुनिया में भी हमेशा फैलाते रहते हैं.

6)

अक्षर से पहचान कराते
जिंदगी की सच्चाई सिखलाते..

ज्ञान का प्रकाश फैलाते
वो ही सच्चे शिक्षक कहलाते..

शिक्षक दिवस की बधाईयां..!

akshar se pahchan karate
jindagi ki sacchai sikhlate..

gyan ka prakash failate
vo hi sacche shikshak kahlate..

Teachers Day Par Shayari की मदद से हमें शिक्षकों को बहुत सारा धन्यवाद देना चाहिए. क्योंकि आज हम उनके ही शिक्षा के बदौलत अपने जिंदगी में कुछ अच्छा कर पाते हैं. और हमारे जो भी सपने होते हैं. उन्हें हम हकीकत में बदल सकते हैं. हमारे शिक्षकों के हम पर उपकार ही होते हैं.

क्योंकि वे बचपन से ही हमें हर तरह की शिक्षा को बिना किसी स्वार्थ और गुरूर के सिखाते रहते हैं. इसी वजह से हमें जहालत के अंधकार से प्रकाश की ओर जाने में मदद मिलती है. और दुनिया की सच्चाई का भी पता चलता है. एक तरह से उनकी ही वजह से हमें हमारे होने का वजूद मिलता है.

Happy Teachers Day Shayari – हैप्पी टीचर्स डे शायरी

7)

करके दूर अज्ञान का अंधकार
जीवन हमारा किया साकार..

शिक्षक ही करते हैं मार्गदर्शन
भरते हैं मन में सबके लिए प्यार..

हैप्पी टीचर्स डे..!

karke dur agyan ka andhkaar
jivan hamara kiya sakar..

shikshak hi karte hain margdarshan
bharte hain man mein sabke liye pyar..

हर शिक्षक अपने छात्र के मन में किसी भी नई बात को सीखने का हौसला भरता है. वही हमें किसी भी बात को सीखने का नजरिया देता है. वह हमारे जीवन में इस तरह से मार्गदर्शन करते हैं. शायद इसी वजह से हम अपने किसी भी इम्तिहान में अक्सर पास ही होते रहते हैं.

और कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम कोई इंतिहान फेल हो जाते हैं. लेकिन फिर भी उसे दोबारा उठकर कैसे उसका सामना करना है. यह बात भी तो हमारे शिक्षक ही हमें बताते हैं. एक तरह से हम सच में कह सकते हैं कि अगर हमारे शिक्षक ना होते. तो हम अपनी जिंदगी में आगे ना बढ़ पाते.

8)

आपकी ही है इनायत
जीवन का सार आपसे जाना..

हर बात है सुनी आपकी
आपको ही हमारा शिक्षक माना..

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को अभिवादन..!

aapki hi hai inayat
jivan ka saar aapse jana..

har baat hai suni hai aapki
aapko hi hamara shikshak mana..

Happy Teachers Day Shayari की मदद से हमें अपने शिक्षकों को अभिवादन करना चाहिए. क्योंकि उन्हीं की जिंदगी की सीख मिलती है. इसी वजह से हम अपने जीवन में हमेशा आगे बढ़ पाते हैं. और इम्तिहानो को पास करते हुए सफलताओं की नई ऊंचाई छू सकते हैं.

लेकिन वहीं पर अगर हमारे शिक्षकों का हमें अगर मार्गदर्शन नहीं मिलता. तो शायद हम अपने जीवन में किसी भी तरह से तरक्की नहीं कर पाते. और यही बात हम यह के माध्यम से आज उनके सामने कहना चाहते हैं. हमारे जीवन पर जो भी अच्छी बातों का असर होता है. वह उन्हीं के सीख का नतीजा होता है.

Teachers Day Shayari In Hindi – टीचर्स डे शायरी इन हिंदी

Teachers Day Shayari In Hindi
Teachers Day Shayari In Hindi
9)

ज्ञान और सत्य के मार्ग से कराई
उन्होंने ही हमारी पहचान..

कर्ज होता शिक्षकों का हम पर
उनके कारण ही बन पाए इंसान..

Happy Teachers Day..!

gyan aur satya ke marg se karaai
unhone hi hamari pahchan..

karz hota shikshakon ka ham per
unke karan hi ban paye insan..

हम जब भी अपने जीवन में कुछ बात कर गुजर ना चाहते हैं. तो हमें उस बात के लिए जोश और जज्बे की बेहद जरूरत होती है. और यह जोश और जज्बा हमें अपने शिक्षकों के सिवा और कहीं नहीं मिल सकता है. इसी वजह से हमें अपने जीवन में हमेशा ही उनका आभारी रहना चाहिए.

एक तरह से हम उनके कर्जदार ही होते हैं. क्योंकि जिस तरह से वह हमें अपने ज्ञान से भर देता है. कुछ इसी तरह से हमारे जीवन की पहचान ही उनके सिखाए सत्य के मार्ग पर चलकर ही होती है. यह एक महत्वपूर्ण बात होती है. उन्हीं के इस सीख की वजह से हम जिंदगी में एक अच्छा इंसान बन पाते हैं.

10)

संघर्षमय जीवन में लड़ना
सिखाते हैं शिक्षक..

वही होते हैं सही मायने में
साक्षरता के रक्षक..

शिक्षक दिन की शुभकामनाएं!

sangharshmay jivan mein ladna
sikhate hain shikshak..

vahi hote hain sahi maayne mein
saksharta ke rakshak..

Teachers Day Shayari In Hindi की मदद से शिक्षकों से उनकी दी हुई शिक्षा के लिए आभार प्रकट करना चाहोगे. जिस तरह से वह खुद अपने जीवन में संघर्ष करते हैं. कुछ ऐसा ही संघर्षमय जीवन के अनुभव वे अपने सभी छात्रों को भी बताते हैं. और अपने तजुर्बे से वे अपने विद्यार्थियों को एक तरह से प्रेरित ही करना चाहते हैं.

ताकि वे सभी विद्यार्थी भी उनके जीवन की समस्याओं के समाधान की तरह ही खुद भी समाधान ढूंढ पाए. और अपने जीवन में भी कठिनाइयों से भरे समय में खुद पर नियंत्रण कर सके. और बुरे समय से लड़ते हुए आने वाले कल के लिए भी तैयार रह सके. ताकि उनमें अपने भविष्य के बारे में जीने की एक नई आशा और उम्मीद हमेशा कायम रह सके.

Conclusion

दोस्तों हमें जीवन में हमारे शिक्षकों का हमेशा आदर सम्मान ही करना चाहिए. क्योंकि उन्होंने हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर वह बात की होती है. जिसका हमें अपनी जिंदगी में ज्ञान बढ़ाने के लिए उपयोग होता है. और इसी वजह से शिक्षक दिवस शायरी को By Student की मदद से पेश किया है.

हमारी इन Teachers Day Shayari In Hindi -1 को सुनकर आप अपने शिक्षकों को याद कर पाओ. तो हमें comment section में comment करते हुए जरूर बताये.

टीचर्स शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी

  1. Teachers Day Shayari -2: Guru Ji Par Status

अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.

अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.

अगर आपका मूड कुछ मोटिवेशनल शायरियां पढ़ने का है, तो आप यहाँ Motivational Shayari पर क्लिक कर सकते है.

2 thoughts on “Teachers Day Shayari In Hindi -1: By Student”

  1. वाह!! कमाल की पेशकश ऐश्वर्या जी..
    मोईन जी की शायरीयों के बारेमें तो क्या कहने.. उमदा होती है उनकी लिखावट..
    Script भी दिल छू गई .. बहुत खूब!!
    शुभेच्छा!!
    – कल्याणी

  2. बहुत बढ़िया। शिक्षक दिवस की आप सभी को शुभकामनाएं

Leave a Comment