Raksha Bandhan Shayari -1: Rakhi Quotes In Hindi

Raksha Bandhan Shayari : दोस्तों अगर आप भाई बहन के पवित्र प्यार पर लिखी रक्षाबंधन शायरियां ढूंढ रहे हैं. तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंचे हैं. आज हम आपके लिए चुनिंदा और बेहतरीन रक्षाबंधन पर लिखी शायरियां लेकर आए हैं. जिन्हें पढ़कर और साथ ही साथ सुनकर आप अपने भाई या फिर बहन को जरूर शेयर करना चाहेंगे.

और इसी के साथ हम आपको राखी के त्यौहार के बारे में कुछ जानकारी भी देना चाहेंगे. दोस्तों रक्षाबंधन के त्योहार को राखी का त्यौहार भी कहा जाता है. और इस दिन भाई बहन के प्यार पर लिखी Raksha Bandhan Shayari भी बहुत शेयर की जाती है. हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है. इस साल यह दिन रविवार, 22 अगस्त 2021 के दिन मनाया जा रहा है.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


हमारी इन राखी पर लिखी शायरियों को Ravindra Menon इनके आवाज में सुनकर बहन की याद सताने लगेगी!

साथ ही हम आपको बताना चाहते हैं कि Raksha Bandhan Kyu Manaya Jata Hai? इतिहास में ऐसे कई उदाहरण है. जिनके चलते रक्षाबंधन इस त्यौहार को मनाया जाता है. उनमें सबसे अधिक बताने वाली कहानी बादशाह हुमायूं और महारानी कर्णावती की है. चित्तौड़ की रानी कर्णावती ने बादशाह हुमायूं को राखी भेजी थी.

और बहादुर शाह, जो की गुजरात का शासक था. उससे अपने राज्य को बचाने की विनती की थी. कहा जाता है कि बादशाह हुमायूं ने भी रानी की इस विनती को मानते हुए उसे अपनी बहन मान लिया था. और बहादुर शाह से युद्ध भी किया था. तो चलिए दोस्तों, ऐसे पवित्र त्योहार पर लिखी हुई सुंदर Rakhi Quotes In Hindi सुने!

Table of Content

  1. Raksha Bandhan Shayari For Sister In Hindi
  2. Raksha Bandhan Shayari Image
  3. Raksha Bandhan Shayari For Brother In Hindi
  4. Raksha Bandhan Ki Shayari
  5. Raksha Bandhan Shayari
  6. Conclusion

Raksha Bandhan Shayari For Sister In Hindi – रक्षाबंधन शायरी फॉर सिस्टर इन हिंदी

Raksha Bandhan Shayari For Sister In Hindi
Raksha Bandhan Shayari For Sister In Hindi
1)

प्यारी बहना, सजी रहे हमेशा
ये राखी कलाई पर मेरी..

खुश रहे तू और फूलों जैसी
मुस्कुराती रहे सूरत तेरी..

हैप्पी रक्षा बंधन..

-Santosh

pyari bahana, saji rahe hamesha
yah rakhi kalai per meri..

khush rahe tu aur phoolon jaisi
muskurati rahe surat teri..

राखी का त्यौहार हमारे देश में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. यह हर भाई और बहन का एक दूसरे पर विश्वास का प्रतीक होता है. और जिस तरह से बहन राखी के त्यौहार पर अपने भाई की राह देखती है.

शायद ही दुनिया में ऐसा कोई रिश्ता होगा. जो इस तरह से अपना प्रेम भाव दर्शाता है. इसी वजह से हर भाई अपनी बहन के लिए कामना करता है. और उसके हाथों में उसने बांधी हुई राखी को हमेशा बांधकर रखना चाहता है.

2)

आती है मुझे सदा ही तेरी
याद, ओ मेरी प्यारी बहना..

आऊंगा राखी बंधवाने तुमसे
हमेशा, यही है मेरा कहना..

हैप्पी राखी..!

-Santosh

aati hai mujhe sada hi teri
yad, o meri pyari behna..

aaunga rakhi bandhwane tumse
hamesha, yahi hai mera kehna..

Raksha Bandhan Shayari For Sister In Hindi की मदद से अपने दीदी के चेहरे पर मुस्कुराहट देखना चाहोगे. क्योंकि यह रक्षाबंधन का त्यौहार ही खुशियां लेकर आता है. और जिस तरह से एक भाई को अपने बहन की याद सताती है.

उस तरह से वह कभी भी किसी के लिए तरसता नहीं है. और यही बात उसके दिल में अपनी बहन के लिए सच्चा स्नेह जताती है. वह हमेशा अपनी बहन को मिलने के लिए तड़पता है. और अगले साल तक इसी राखी के त्यौहार की राह देखता रहता है.

Raksha Bandhan Shayari Image – रक्षाबंधन शायरी इमेज

Raksha Bandhan Shayari Image
Raksha Bandhan Shayari Image
3)

राखी का प्यार, बहन की
दुआ से कम नहीं होता..

रहती है दूर मगर, दिल में
उसके गम नहीं होता..

-Santosh

rakhi ka pyar, bahan ki
dua se kam nahin hota..

rahti hai dur magar, dil mein
uske gam nahin hota..

रक्षाबंधन के त्यौहार पर हर बहन भी अपने भाई के जीवन में सफलता की कामना करती है. और उसके लंबे जीवन की दुआएं मांगती रहती है. वह अपने भाई के लिए रक्षाबंधन को जिस तरह की दुआएं मांगती है.

उन सभी दुआओं में उसका प्यार ही झलकता है. और वह अपने भाई से चाहे कितनी भी दूर क्यों ना रहती हो. लेकिन उसे इस बात कि कोई चिंता नहीं होती है. क्योंकि उसे पता होता है कि उसका भाई उसे कभी भूलाता नहीं है.

4)

दिल देता है तुम्हें दुआएं सदा
तुम मुस्कुराती ही रहना..

कलाई मेरी ना सुनी हो, मुझे
बांधना राखी, प्यारी बहना..

raksha bandhan ki hardik shubhkaamnaaye..

-Santosh

dil deta hai tumhe duaayen sada
tum muskurati hi rahana..

kalai meri na suni ho mujhe bandhana rakhi, pyari bahana…

Raksha Bandhan Shayari Image मदद से बहना के लिए दुआएं मांगोगे. किसी भी भाई के दिल में अपनी बहन का हमेशा मुस्कुराता चेहरा ही नजर आता है. तो वह उसे हमेशा खुश ही देखना चाहता है.

फिर चाहे उसके लिए उसे अपनी खुशियां ही क्यों ना कुर्बान करनी पड़े. और अपने बहन की मुस्कुराहट देखने के लिए वह उससे मिलने जरूर जाता है. और उस नटखट बहना को अपने हाथों में राखी बांधने के लिए भी जरूर कहता है. और इसी तरह से हर साल राखी पर मिलने का भी वादा जरुर करता है.

Raksha Bandhan Shayari For Brother In Hindi – रक्षाबंधन शायरी फॉर ब्रदर इन हिंदी

Raksha Bandhan Shayari For Brother In Hindi
Raksha Bandhan Shayari For Brother In Hindi
5)

बांधी तुम्हें राखी मैंने
ओ मेरे प्यारे भैया..

बचाना आकर हमेशा
मेरी डूबती हुई नैया..

-Santosh

bandhi tumhen rakhi maine
o mere pyare bhaiya..

bachaana aakar hamesha
meri dubati hui naiya..

बहन जब भी अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है. तब उसके मन में दुआओं के साथ साथ प्यार भी होता है. और अपने भाई के सेहत के लिए वह हमेशा कामना भी करती है.

उस राखी के मखमली धागों के साथ वह उसे अपनी जिंदगी को सहारा देने के लिए भी कहती है. ताकि उसे जब कभी भी अपने भाई की जरूरत पड़े. तो भाई उसके पास दौड़ा चला आएगा. और उसके बहन की सारे दुखड़े वह दूर कर पाएगा. ताकि उसकी बहन हमेशा ही खुश रह सके.

6)

खुशियां लेकर संग राखी का
आ गया त्यौहार..

देना जल्दी गिफ्ट भैया मेरे,
कब से हूं तैयार..

राखी की ढेरों शुभकामनाएं!

-Santosh

khushiyan lekar sang rakhi ka
aa gaya tyohar..

dena jaldi gift bhaiya mere
kab se hun taiyar..

Raksha Bandhan Shayari For Brother In Hindi की मदद से बहन अपने भाई के खुशियों की कामना करती है. और हमेशा राखी के त्यौहार पर उसका इंतजार करती रहती है. ताकि उसका प्यारा सा भाई रक्षाबंधन के लिए उसके घर आए.

और वह उसके कलाई पर प्यारी सी राखी बांध सके. और साथ ही वह नटखट बहना अपने भाई से कोई प्यारा सा तोहफा भी जरूर मांगना चाहती है. और भाई के लिए भी तो साल भर में यही एक दिन होता है. जब वह अपने बहन की किसी की इच्छा को कभी नकार नहीं दे पाता है.

Raksha Bandhan Ki Shayari – रक्षाबंधन की शायरी

7)

अपने हाथों में बंधवाने राखी
भोला भैया था कब से तैयार..

मासूम शक्ल कर बोली बहना,
देना मुझे पहले रुपए हजार..

Happy Raksha Bandhan..!

-Santosh

apne hathon me bandhwane rakhi
bhola bhaiya tha kab se taiyar..

masoom shakal kar boli bahana,
dena mujhe pahle rupaye hajar..

बहन भाई के प्यार की रीत सारे जग में चली आ रही है. और इसी रीत का एक बहुत बढ़िया त्यौहार राखी होता है. क्योंकि हर बहन अपने भाई के लंबी उम्र की कामना तो करती ही है.

साथ ही वह नटखट बहना अपने भाई से कुछ ना कुछ अच्छा तोहफा पानी की भी उम्मीद करती है. और जब इस राखी के दिन भाई अपने बहन के घर राखी बंधवाने चला जाता है. तब वह नटखट बहना उसे राखी बांधने से पहले ही उससे किसी तोहफे की जरूर मांग करती है. और यह बात लगभग हर घर में होती ही है.

8)

फूलों सा महकते रहना तुम सदा
सूरज सा चमकते रहना तुम सदा..

दिल से निकली है यह दुआ बहन की
सफलता मिलती रहे जिंदगी में सदा..

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

-Santosh

phoolon sa mahakte rahana tum sada
suraj sa chamakte rahana tum sada..

dil se nikali hain yeh dua bahan ki
safalta milati rahe jindagi mein sada..

Raksha Bandhan Ki Shayari की मदद से हर बहन अपनी भाई की सलामती चाहती है. बहन अपने भाई की खुशियों के लिए सारी जिंदगी भी समर्पित कर सकती है. वह अपने भाई से जिंदगी भर तहे दिल से प्यार करती है. और इसके लिए वह अपने भाई से कुछ भी नहीं चाहती है.

बस वह अपने भैया की सलामती को ही जिंदगी भर अपनी दुआ में शामिल करती रहती है. और यह दुआ तो उसके दिल से निकली हुई दुआ होती है. वह अपने हर काम में सूरज की तरह चमक लाता है. और इस तरह से उसके जीवन में उसे सिर्फ सफलता ही मिलती है.

Raksha Bandhan Shayari – रक्षाबंधन शायरी

Raksha Bandhan Shayari
Raksha Bandhan Shayari
9)

रिश्ता बहन का भाई से
अनमोल होता है..

राखी के बंधन का अलग
ही मोल होता है..

हैप्पी रक्षाबंधन!

-Santosh

rishta bahan ka bhai se
anmol hota hai..

rakhi ke bandhan ka
alag hi mol hota hai..

दुनिया में भाई और बहन का पवित्र रिश्ता कोई नहीं होता. जिसमें प्यार, विश्वास, छोटी बड़ी नोकझोंक सभी तरह की बातें देखी जा सकती है. और इसी वजह से सारी दुनिया में इस रिश्ते का महत्व बहुत ज्यादा होता है.

यह सबसे पवित्र और अनमोल ही नाता होता है. जो रक्षाबंधन के त्यौहार के रूप में और भी ज्यादा मजबूत होता रहता है. और इसके लिए बहन अपने भाई को ही धन्यवाद देती है. जो उसके लिए हर साल राखी पर उसकी सारी इच्छाएं पूरी करता है.

10)

कभी ना हो नोकझोंक
रखना प्यार भरा व्यवहार..

मुबारक हो प्यारे भैया
आपको राखी का त्यौहार..

हैप्पी रक्षाबंधन भैया..!

-Santosh

kabhi na ho nonk jhok
rakhna pyar bhara vyavhar..

mubarak ho pyare bhaiya
aapko rakhi ka tyohar..

Raksha Bandhan Shayari की मदद से भाई बहन का प्यार याद आएगा. रक्षाबंधन के त्यौहार पर भाई-बहन के अटूट रिश्ते का वर्णन होता है. और यह त्यौहार ही उनके साल में एक बार मिलने का हक का दिन होता है.

और इसी वजह से हर भाई अपनी बहन से मिलने के लिए वह जहां भी रहती है वहां जरूर जाता है. और अपनी प्यारी बहना के लिए उसकी पसंदीदा चीजों का प्रबंध भी जरूर करता है. और साथ ही बहन भी अपने भाई को इस पवित्र राखी के त्योहार की शुभकामनाएं देती है.

Conclusion

Rakhi Quotes In Hindi को सुनकर हर कोई अपने बहन की यादों में जरूर खो जाएगा. क्योंकि हर किसी के लिए अपनी जिंदगी में बहन का बहुत ज्यादा महत्व होता है. कई बार भाइयों को सिर्फ एक ही बहन होती है. और कई बहनों में भी कभी-कभी एक भाई होता है. तब उनका आपस में प्यार देखते ही बनता है.

रक्षा बंधन शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी

  1. Raksha Bandhan Ki Shayari -2: Best Rakhi Status

हमारी इन Raksha Bandhan Shayari -1 को सुनकर अगर आप भी अपनी बहन के साथ की बचपन की यादों में खो चुके हो. तो हमें comments area में comment करते हुए जरूर बताईये.

शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.

आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.


मोटिवेशनल शायरियोंके स्टेटस देखने के लिए यहाँ Motivational Shayari क्लिक करें.

1 thought on “Raksha Bandhan Shayari -1: Rakhi Quotes In Hindi”

  1. वाह वा रविन्द्र सर जी

    क्या ख़ूब शायरियां..
    सचमुच बहन भाई के पवित्र प्यार का बंधन राखी का बहोत ज्यादा महत्व होता है.. 😊👌👌

Leave a Comment