Success Shayari : दोस्तों जिंदगी में तो हर कोई सफल होना चाहता है. लेकिन कई लोगों के लिए सफलता तो जैसे एक हसीन ख्वाब बनकर ही रह जाती है. लेकिन हम आपके लिए जो Safalta Par Slogan लेकर आए हैं.
हमें यकीन है उन्हें पढ़कर आपके मन में जीतने का जज्बा जरूर बढ़ेगा. और आप सफलता को छूने के लिए बिल्कुल तैयार हो जाओगे. अपने जिंदगी को आप अपनी दिल की आवाज सुनकर ही जीना चाहते हो. लेकिन इस आवाज़ के साथ साथ आपके मन का आत्मविश्वास भी बहुत महत्वपूर्ण होता है.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
हमारी इन सफलता पर लिखी शायरियों को Vanshika Navlani इनकी आवाज़ में सुनकर जिंदगी में सफलता की प्रेरणा जरूर पाओगे!
और इसी आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए हम आज Shayari Sukun की मंच से आपको आवाज लगाना चाहते हैं. ताकि आपके मन में किसी भी बात को लेकर कोई दो राय नहीं हो. और अगर हमारी यह Success Shayari आपके मन को प्रेरणा दे सके. तो आप अपने दोस्तों के साथ भी इन्हें जरूर साझा करें.
Success Shayari In Hindi
हालात का ज़हर जो हर घड़ी पीते हैं
Moeen
अपने ऐब जो अपने हुनर से सीते हैं..
सफलता चुमती हैं उन लोगों के कदम
मुश्किल घड़ीयों में जो संयम से जीते हैं..
Halat ka jahar jo har ghadi peete hai
Apne eb jo apne hunar se seete hai..
Safalta chumti hai un logon ke kadam
Mushkil ghadiyon main jo sayam se jeete hai..
आप जब भी अपने किसी काम को पूरा करने के लिए जाते हो. तब आपके मन में उस काम के प्रति पूरा विश्वास होना महत्वपूर्ण होता है. ताकि आप उस काम को पूरी तरह से कामयाब कर सको.
लेकिन अगर आपके मन में उस काम के प्रति जरा भी शक हो. तो आपका वह काम पूरा नहीं हो सकता है. और जो लोग अपने हुनर के साथ अपने काम को पूरा करते हैं. सफलता उनकी साथ ही होती है. वह अपने काम को जरूर पूरा कर पाते हैं. और उसी तरह से जो मुश्किल घड़ी में अपने मन पर काबू कर पाते हैं. वो ही जीतते हैं.
बदलते दौर के तक़ाज़ों की खबर रखो तुम
Moeen
वक्त की रफतार पर गहरी नज़र रखो तुम..
सफलता एक सफर हैं मंज़िल नहीं यारों
उम्र भर जारी अपना ये सफर रखो तुम..
Badalte daur ke takaze ki khabar rakho tum
Vakt ki raftar par gahri nazar rakho tum..
Safalta ek safar hai manjil nahi yaaron
Umr bhar jaari apna ye safar rakho tum..
Success Shayari In Hindi की मदद से सफलता को समझना चाहोगे. जिस तरह से आप अपनी जिंदगी का सफर जारी रखते हो. आपको अपने वक्त के साथ चलना चाहिए. और जो वक्त की पूरी तरह से कदर करते हैं. वक्त भी उन्हीं को सफलता का रास्ता दिखाता है. और वही लोग अपनी जिंदगी में सफल हो पाते हैं.
और इस तरह से अपने जिंदगी के सफर को तय करते हुए आपको बदलते दौर का भी खयाल करना चाहिए. तभी आपको वक्त के साथ चलना और अपडेट रहना आसान हो सकता है. साथ ही हम आपको इस बात को भी बताना चाहते हैं कि सफलता को मंजिल मत समझो. इस मंजिल की तरफ जाने वाला रास्ता ही समझो. और आपको यह रास्ता हमेशा चलते रहना चाहिए.
Success Shayari In Hindi 2 Lines
नैनों में शोले दिल में तूफान पाले हैं
Moeen
वक्त की रफतार से कहाँ डरने वाले हैं..
मंज़िल पर नज़र हैं सफलता हमारा मुकद्दर
हमारे जीने के अंदाज़ दुनिया से निराले हैं..
Naino main shole dil main toofan paale hai
Vakt ki raftar se kaha darne wale hai
Manjil par nazar hai safalta humara mukddar
Humare jeene ke andaaz duniya se nirale hai
आपके दिल में सफलता को लेकर जरा भी शक नहीं है. आपको पता है कि जिस रास्ते पर आप चल रहे हैं. उसकी मंजिल बस सफलता की ओर ही जाने वाली है. और इसी वजह से आपके मन का जो आत्मा विश्वास है वह आपकी आंखों से भी छलक रहा होता है.
क्योंकि आप अपने दिल में हमेशा तूफान लेकर चलते रहते हो. और वक्त की मांग के अनुसार आप अपने बातों को बदलते भी रहते हो. इसी वजह से आपको जिंदगी जीने में कुछ ज्यादा तकलीफ नहीं होती है.
हालात के आगे घुटने टेकना हमें मंज़ूर नहीं
रहते हैं अपनी मस्ती में हम, मगरूर नहीं..
मंज़िल होगी कदमों तले और सफलता बाहों में
दौर आएगा हमारा भी वो दिन अब दूर नहीं..*मगरूर : घमंडी
Moeen
Halat ke aage ghutne tekna humein manjur ahi
Rahte hai apni masti main hum magrur nahi..
Manjil hogi kadmon tale aur safalta bahon main
Daur aayega humara bhi wo din ab door nahi..
Success Shayari In Hindi 2 Lines की मदद से अपने दिल को सफलता सीखाना चाहोगे. ताकि आपको जब भी सफलता की ओर जाना हो तब आप हालात से मजबूर बिल्कुल ना हो. और साथ ही आप हमेशा इसी तरह से मस्ती में चलते रहते हो.
इसलिए आपको जिंदगी में अपनी मंजिल मिलना बिल्कुल तय है. हालांकि बाकी लोग अपनी जिंदगी का सफर असफलता की वजह से बीच रास्ते में ही छोड़ देते हैं. और शायद वह यहीं पर गलती कर देते हैं. क्योंकि जो अपनी राह पर बिना थका हारा चलते रहता है. मंजिल एक न एक दिन उसे मिल ही जाती है.
Success Shayari In English
हालात का रोना तू रोएगा कब तक
Moeen
इन अश्कों से चेहरा अपना धोएगा कब तक..
बेदार हो राही सफलता तकती हैं रस्ता तेरा
तकदीर के साये तले तू सोएगा कब तक..
Halat ka rona tu royega kab tak
In ashkon se chehra apna dhoyega kab tak
Bedar ho rahi safalta takti hai rasta tera
Takdir ke saaye tale tu soyega kab tak
हर इंसान को अपने काम में किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. और अपने हालातों से डर कर उसे रोना भी नहीं चाहिए. ताकि वह अपनी जिंदगी का सफर यूं ही जारी रख सके. और जो आपने जिंदगी के सफर को बीच रास्ते में ही छोड़ कर डर जाते हैं.
उनका तो मंजिल या रास्ता भी साथ नहीं देता है. और हर इंसान को अपनी मंजिल के रास्ते पर ध्यान जरूर रखना चाहिए. लेकिन इसके लिए उसे अपने नसीब पर भी बिल्कुल निर्भर नहीं होना चाहिए. उसे बस अपना काम पूरी तरह से करते रहना चाहिए.
सफर देगा तजुर्बा नया मेहनत बेकार तो नहीं
इरादा हसीन फूल हैं कोई खार तो नहीं..
मेरी सफलता से रकीब क्यों हैं खौफज़दा
मेरे हाथों में कलम हैं तलवार तो नहीं..खार – कांटा
Moeen
Safar dega tajurba naya mehnat bekar to nahi
Irada hasin phool hai koi khar to nahi..
Meri safalta se kareeb kyon hai khaufjada
Mere haathon main kalam hai talwar to nahi
Success Shayari In English अपनी मंजिल पर चलने का इरादा देगी. अपनी मंजिल पर हमें चलते ही रहना चाहिए. चाहे कितनी भी परेशानियां क्यों ना सामने आए. हमें उन पर जरूर मात करनी चाहिए.
क्योंकि अगर हमें सफलता के रास्ते पर चलना है. तो इस बात की भी आशंका जरूर होती है कि हम असफल रहे. लेकिन यह सफलता का पड़ाव भी हमें बहुत अच्छा तजुर्बा देकर जा सकता है. क्योंकि हमारे मन में अगर इरादे नेक हो. तो हमारी मेहनत एक ना एक दिन जरूर रंग लाती है.
Success Shayari
अपना कीमती वक्त शिकायतों में गँवाता क्यों हैं
हालात का दुखड़ा ज़माने को सुनाता क्यों हैं..
उठा हाथों में शमशीर* मेहनत की निकल पड़
सफलता पुकारेगी तुझे तू खुद को हराता क्यों हैं..*शमशीर : तलवार
Moeen
Apna kimati vakt shikayton main gawata kyon hai
Halat ka dukhda jamane ko sunata kyon hai..
Utha haathon main shamsheer mehnat ki nikal padi
Saflta pukaregi tujhe tu khud ko harata kyon hai..
दोस्तों हमारी आज की यह शायरी हमें अपने मन में आत्मविश्वास जगाने के लिए कहती है. हमें किसी के सामने अपने दुख भरी कहानियों को सुनाने में वक्त जाया नहीं करना चाहिए. क्योंकि इस तरह की असफलता की कहानियों से ना सामने वाले का भला होता है.
और ना ही हम खुद अपना कुछ भला कर सकते हैं. इससे बस हम किसी दूसरे की शिकायत करने में ही अपने वक्त को गंवा रहे होते हैं. इससे उल्टा हमें हमेशा अपने हाथों में मेहनत और आत्मविश्वास की तलवार रखनी चाहिए. और जिंदगी की जंग को लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए.
ज़िन्दगी दहकता अंगारा भी होगी शबनम भी
Moeen
मिलेगी राहों में खुशीयाँ भी गम भी..
सफलता मुकम्मल जहाँ तो नहीं होती यारों
ज़िन्दगी में कोई ख्वाहिश रहती हैं कम भी..
Jindagi dahkta angara bhi hogi shabnam bhi
Milegi rahon main khushiya bhi gam bhi
Safalta mukmmal jaha to nahi hoti yaaron
Jindagi main koi khwahish rahti hai kam bhi
Success Shayari की मदद से सफलता की कुंजी ढूंढना चाहोगे. हम अपनी जिंदगी को जिस दृष्टिकोण से देखेंगे. वही हमारे लिए जिंदगी का मकसद बन जाता है. अगर हम चाहे तो अपनी जिंदगी को सच्चाई के रास्ते पर ले जा सकते हैं. लेकिन अगर आपको किसी बुरी बात की आदत लग जाए.
तो वही बुरी बात आपकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख देती है. एक तरह से हम कह सकते हैं कि हमारे जिंदगी में सुख और दुख के उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. लेकिन उनसे हमें बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए. क्योंकि कई बार हमें गम से भी मुकाबला करना पड़ता है.
Success Shayari Image
ज़िन्दगी हर घड़ी दुःख से दो चार होती हैं
Moeen
चंद ख्वाहिशें ज़िंदा रखती हैं बड़ी खुद्दार होती हैं..
सफलता पाने पर गरूर करना नहीं होता अच्छा
ज़िन्दगी एक सफर हैं ये कभी मँझधार होती हैं..
Jindagi har ghadi dukh se do char hoti hai
Chand khwahishen ninda rakhti hai badi khuddar hoti hai
Safalta paane par gurur karna nahi hota achha
Jindagi ek safar hai ye kabhi manjhdhaar hoti hai
जिंदगी को हमें किस तरह से जीना चाहिए. इसी पर हमारी ख्वाहिशों का आना-जाना तय होता है. हमारी जिंदगी में कई सारी बातें ऐसी होती है जिन पर हमें बहुत ज्यादा ही नाज होता है.
लेकिन कुछ ख्वाहिशों की वजह से हम अपने जिंदगी से नाराज रहते हैं. लेकिन हम सभी बातों का हमें अपने मन में कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए. क्योंकि जिंदगी का यह सफर हमेशा चलता ही रहता है. और हमें उस सफर को तय करना ही पड़ता है.
दुखों के अंधियारों में खुशीयाँ मुस्कुराएगी
Moeen
रोटी की तलाश घर से दूर ले जाएगी..
हालात की आँधियों पर वार करो मुसलसल
सफलता मुश्किलों के करीब नज़र आएगी..
Dukhon ke andhiyaaron main khushiyaan muskurayegi
Roti ki talash ghar se dur le jaayegi
Halat ki aandhiyon par waar karo musalsal
Safalta mushkilon ke kareeb nazar aayegi
Success Shayari Image आपको खुशियों का वास्ता देगी. जिस तरह से हमें दुखों के अंधेरों से सुख की रोशनी ही बाहर निकालती है. कुछ उसी तरह से हमें अपनी सफलता को प्राप्त करना होता है.
क्योंकि हालात पर रोने वाले इंसान कभी भी अपने जीवन में सफलता को नहीं पा सकते हैं. और जब हम जिंदगी में कुछ अच्छा और कुछ बड़ा करने की बात सोचते हैं. तो हमें कुछ कमाने के लिए घर से बाहर जरूर जाना होता है. और तभी हम सफलता को पा सकते हैं.
हमारी इन Success Shayari को सुनकर आपके भी मन में सफल होने का जज्बा जाग गया हो, तो हमें comment area में comment करते हुए जरूर बताईये.
daud -1: Motivational Shayari जिंदगी में दौड़ लगाना सीख जाओगे
अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
बहुत खूब वंशिकाजी!
आपकी आवाज में इन success शायरीयोंको सून कर मजा आ गया!!
बेहतरीन script और नायाब शायरीयां
शुभेच्छा!
– कल्याणी
Very beautiful Vanshika ji and you expressed also very beautifully👌👌👌
Regards,
Sameera urf Manpreet
Motivational bhi aapne bakhubi bola Vanshika ji👌
Kamaal ki shayariyan aur unka pesh karne ka andaz bohot hi badiya Vanshika ji 😍👌👌