Emotional Shayari In Hindi -1: Munir Niazi Poetry

Emotional Shayari In Hindi : दोस्तों किसी प्रेमी के दिल को जब भी उसका महबूब तोड़ देता है. तो उसे बहुत ज्यादा दुख होता है. वह अपने दिल का गम ना किसी को दिखा सकता है. और ना ही उस दर्द को किसी को बयां कर सकता है.

क्योंकि उसे पता है कि चाहे वह कितना ही किसी को उस दर्द को बताएं. वह दर्द यूं ही अपने आप कम नहीं होने वाला होता है. उसे उस दर्द को कम करने के लिए खुद ही प्रयास करने पड़ेंगे. और इसके लिए उसे अपनी महबूब के साथ बिताए लम्हों को भुलाना होगा.

और यही बात उसके लिए बहुत ज्यादा कठिनाइयों से भरी होती है. हम भी इस प्रेमी के दिल के जज्बातों को Shayari Sukun के मंच पर Munir Niazi Poetry के माध्यम से बताना चाहते हैं.

ताकि आप भी इन सभी Emotional Shayari In Hindi को अपने हालातों से तोल सके. और अपनी यार की दिए गम को कुछ हद तक भुला सके. साथ ही अगर आपको हमारी यह पेशकश पसंद आए. तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें.

Emotional Shayari In Hindi On Life

तोड़ना टूटे हुए दिल का बुरा होता है
जिस का कोई नहीं उस का तो ख़ुदा होता है..

लोग नाहक किसी मजबूर को कहते हैं बुरा
आदमी अच्छे हैं पर वक़्त बुरा होता है..

todna toote hue dil ka bura hota hai
jiska koi nahin uska to khuda hota hai..
log nahak kisi majbur ko kahate hain bura
aadami acche hain per waqt bura hota hai..

जब कोई महबूब अपने टूटे हुए दिल की बात को बताना चाहता है. तब उसे वह बात जैसे दिल को चुभती रहती है. और वह बस दुनिया से यही दरख्वास्त करता है. चाहे कुछ भी हो लेकिन किसी का दिल तोड़ने से पहले हमें 10 बार सोचना चाहिए.

Emotional Shayari In Hindi On Friendship
Emotional Shayari In Hindi On Friendship

लेकिन वह इस बात से भी दिल को समझाना चाहता है कि किसी ने उसका दिल तोड़ा है तो क्या हुआ. क्योंकि उसके दिल का सहारा तो अब बस अल्लाह ही होता है. दुनिया तो बेवजह ही किसी को बुरा या भला कह देती है. क्योंकि इंसान बुरे नहीं होते हैं. उनका चलने वाला वक्त बुरा होता है.

बेचैन बहुत फिरना, घबराए हुए रहना
इक आग सी जज़्बों की दहकाए हुए रहना..

आदत ही बना ली है तुमने तो ‘मुनीर’ अपनी
जिस शहर में भी रहना, उकताए हुए रहना..

bechain bahut phirna, ghabraye hue rahana
ek aag si jazbon ki dahakay hue rahana..
aadat hi bana li hai tumne to munir apni
jis shehar mein bhi rahana uktaaye hue rahana..

Emotional Shayari In Hindi On Life की मदद से दिल को समझाना चाहता है. क्योंकि यहां वहां दरबदर भटकना किसी प्रेमी का शौक नहीं होता है. लेकिन अपने दिल में जो जज्बातों की आंधी होती है.

उसे भी वह आखिर कब तक छुपाए रखेगा? किसी भी प्रेमी को अपने यार के शहर में बहुत देर तक रुकना नहीं चाहिए. क्योंकि उसके शहर में रुक कर उसे वहां की आदत पड़ सकती है. और साथ ही अपने यार को बार-बार दीदार करने का दिल भी हो सकता है.

Emotional Shayari In Hindi On Love

अपने घर को वापस जाओ रो रो कर समझाता है
जहाँ भी जाऊँ मेरा साया पीछे पीछे आता है..

उस को भी तो जा कर देखो उस का हाल भी मुझ सा है
चुप चुप रह कर दुख सहने से तो इंसान मर जाता है..

Moeen

apne ghar ko wapas jao ro ro kar samjhata hai
jahan bhi jaaun mera saaya piche piche aata hai..
usko bhi to jakar dekho uska hal bhi mujhsa hai
chup chup rahe kar dukh sahne se to insan mar jata hai..

किसी प्रेमी का दिल उसे बार-बार रोकर समझाता रहता है. और अपने महबूब को भुलाने की बात कहता रहता है. और वह जहां कहीं भी हमेशा भटकता रहता है. उसका साया कभी भी उसका साथ नहीं छोड़ता है. और इसी वजह से वह जमाने को अपने यार से मिलाने की बात कहता है. ताकि वह उससे मिलकर उसके भी दिल का हाल जान सके.

और उसे पता है कि बिना बताए चुप रहना किसी की भी हालत के लिए अच्छा नहीं होता है. क्योंकि बहुत बार अपने दिल की बात दिल में ही छुपा कर रखने से किसी को पता नहीं चलता है. और आदमी के दिल पर बोझ और ज्यादा बढ़ता रहता है.

अपना तो ये काम है भाई दिल का ख़ून बहाते रहना
जाग जाग कर इन रातों में शेर की आग जलाते रहना..

अपने घरों से दूर वनों में फिरते हुए आवारा लोगों
कभी कभी जब वक़्त मिले तो अपने घर भी जाते रहना..

Moeen

apna to yahi kam hai bhai dil ka khoon bahaten rahana
jaag jaag kar in raaton mein bhi sher ki aag jalate rahana..
apne gharo se dur vanon mein firte hue awara logo
kabhi kabhi jab waqt mile to apne ghar bhi jaate rahana..

Emotional Shayari In Hindi On Life की मदद से यार को बताना चाहोगे. कोई इंसान अगर अपने दिल की बातों को जाहिर करते हुए उनको बताता है. तो उसका कहना मानना चाहिए. क्योंकि कई बार लोगों को जाग जाग कर जंगल में आग जलाते रहना चाहिए होता है.

और साथ ही वह इंसान हर किसी दूसरे को इस तरह से यहां वहां ना घूमने की हिदायत देना चाहते हैं. ताकि वह कम से कम कभी उन जंगलों को छोड़ अपने घर पर भी जरूर जाया करें. ताकि उनकी जो भी राह देखने वाले लोग हैं. उनसे भी वह जरूर मिल सके.

Emotional Shayari In Hindi On Friendship

आ गई याद शाम ढलते ही
बुझ गया दिल चिराग जलते ही..

खुल गए शहरे गम के दरवाज़े
इक ज़रा सी हवा के चलते ही..

aa gai yaad sham dhalte hi
bujh gaya dil chirag jalte hi..
khul gaye shahre gam ke darvaje
ek jara si hawa ke chalte hi..

किसी महबूब को याद करते हुए उस प्रेमी की शाम में यूं ही चलती जाती है. और उसके दिन का उसे कोई पता नहीं चलता है. उसकी सुबह भी उसके यार के याद में निकलती है.

और उसकी शाम भी उसी की यादों में खो जाती है. उसके दिल के चिराग भी जलते जलते बुझने लगते हैं. उसके गम की दरवाजे भी वह दिल की दस्तक से खोलने की चाह रखता है. ताकि यह गम की गर्म हवाएं भी उसके दिल को हल्का कर दे.

इतने खामोश भी रहा न करो
गम जुदाई में यूं किया न करो..

ख्वाब होते हैं देखने के लिए
उन में जा कर मगर रहा न करो..

Moeen

itne khamosh bhi raha na karo
gam judaai mein yun kiya na karo..
khwab hote hain dekhne ke liye
un mein jakar magar raha na karo..

Emotional Shayari In Hindi On Friendship की मदद से अपने दिल की खामोशी को जाहिर करना चाहोगे. कोई प्रेमी अपनी खामोशी को जब भी बयां करना चाहता है. उसे लोग हिदायत देना चाहते हैं कि आपके दिल में आखिर यह खामोशी क्यों है?

इस तरह से चुप रहना हर किसी के बस में नहीं होता है. और यह बात उसके मन के लिए और तन के लिए भी अच्छी नहीं होती है. क्योंकि हर किसी को ख्वाब देखने से तो कोई रोक नहीं सकता है. और ख्वाब देखना तो अच्छी बात होती है. लेकिन उन ख्वाबों को पूरा करते हुए उन्हीं में खो जाना यह अच्छी बात नहीं होती है.

Emotional Shayari In Hindi For Boyfriend

गम की बारिश ने भी तेरे नक्श को धोया नहीं
तूने मुझ को खो दिया, मैं ने तुझे खोया नहीं..

नींद का हल्का गुलाबी सा खुमार आंखों में था
यूँ लगा जैसे वो शब को देर तक सोया नहीं..

Moeen

gham ki barish ne bhi tere naqsh ko dhoya nhi
tune mujhko kho diya, maine tujhe khoya nahin..
nind ka halka gulabi sar khumar aankhon mein tha
yun laga jaise a vah shab ko der tak soya nahi..

किसी प्रेमी के दिल को जब उसका महबूब तोड़ देता है. तो उसके दिल को बहुत गहरी ठेस पहुंचती है. और यह ठेस उसे जिंदगी भर याद रहती है. क्योंकि वो जिस तरह से जिंदगी भर गम की बारिश होगी देखता रहता है. वो अपने यार को कभी भुला नहीं पाता है.

लेकिन उसका दिल उसके महबूब को कहना चाहता है कि आखिर वह उसे कैसे भूल गया है. जिस तरह से अपने यार की आंखों में उससे नींद की झलक दिखाई देती है. वह तुरंत ही जान जाता है कि उसका महबूब भी देर रात तक सो नहीं पाया है. और इसी का मतलब है कि वह भी उसकी यादों में रात भर जागा है.

ज़िंदा रहें तो क्या है जो मर जाए हम तो क्या
दुनिया में ख़ामोशी से गुज़र जाए हम तो क्या..

हस्ती ही अपनी क्या है ज़माने के सामने
एक ख़्वाब हैं जहां में बिखर जाए हम तो क्या..

Moeen

zinda rahe to kya hai jo mar jaaye ham to kya
duniya mein khamoshi se gujar jaaye ham to kya..
hasti hi apni kya hai zamane ke samne
ek khwab hai jahan mein bikhar jaaye ham to kya…

Emotional Shayari In Hindi For Boyfriend को सुनकर हर कोई अपनी खामोशी बयां करना चाहेगा. लेकिन उसके दिल में जो भी जख्म लगे हुए हैं. उन्हें हर कोई कैसे और किससे कहेगा?

और इसी वजह से उसके दिल में अब जिंदा रहने के लिए कोई वजह नहीं होती है. और वह अपने महबूब के साथ बिताए सारे पल भूलना चाहता है. क्योंकि उसे अब अपनी ही हस्ती के ख्वाब याद नहीं है. और इसी वजह से उसका दिल अब हमेशा परेशान रहता है.

Emotional Shayari In Hindi

माँग कर तुम से ख़ुशी लूँ मुझे मंज़ूर नहीं
किस का माँगी हुई दौलत से भला होता है..

क्यों “मुनिर” अपनी तबाही का ये कैसा शिकवा
जितना तक़दीर में लिखा है अदा होता है..

Moeen

mang kar se khushi lu mujhe manjoor nahin
kiska mangi hui daulat se bhala hota hai..
kyon ‘munir’ apni tabahi ka yah kaisa shikva
jitna takdeer mein likha hai ada hota hai..

किसी भी इंसान को अपने दिल की खुशी के लिए किसी दूसरे को बर्बाद नहीं करना चाहिए. क्योंकि दूसरे को दुख ही करते हुए खुद खुश होना यह इंसानियत नहीं होती है. और इस बात की हद मुनीर नियाजी साहब भी जानते हैं.

और इसी वजह से वह अपनी शायरी की मदद से लोगों को यही हिदायत देते हैं. उसे किसी के जिंदगी की बात को कभी उधर नहीं लेना चाहिए. क्योंकि उस के नसीब में जितना होगा उसे उतना जरूर मिलता है.

अब कौन मुंतज़िर है हमारे लिये वहाँ
शाम आ गई है लौट के घर जाए हम तो क्या..

दिल की ख़लिश तो साथ रहेगी तमाम उम्र
दरिया-ए-ग़म के पार उतर जाए हम तो क्या..

Moeen

ab kaun muntazir hai hamare liye vahan
sham ho gai hai laut ghar jaaye ham to kya..
dil ki khalish to sath rahegi tamam umra
dariya ae gum ke paar utar jaaye ham to kya..

Emotional Shayari In Hindi For Boyfriend
Emotional Shayari In Hindi For Boyfriend

Emotional Shayari In Hindi का एहसास जरूर होगा.हर किसी प्रेमी के दिल को समझने वाला नहीं रहता है. और इसी वजह से अब उसके गम का साथ देने वाले हमेशा कोई नहीं होगा. और यह बात हर कोई प्रेमी अपने प्यार में जरूर जानता है.

लेकिन उसके गम पर उसका कोई अधिकार नहीं होता है. इसी वजह से वह अपने दिल की खलीश को शायरी के रूप में ही पेश करना चाहता है. और दिल के दरिया को गम के उस पार लेकर जाने की चाह रखता है.


Emotional Sad Shayari -4: Dard Status Hindi
Click above link to listen more


हमारी इन Emotional Shayari In Hindi को सुनकर अगर आपके दिल में भी प्यार की बेचैनी बढ़ने लगी हो, तो हमें comment field में comments करते हुए जरूर बताइये.

शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 77096 36288 OR +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.

आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.

Leave a Comment