Shayari On Independence Day : दोस्तों हमारे देश को स्वतंत्रता बहाल करने के लिए लाखों लोगों को अपनी कुर्बानी देनी पड़ी थी. तब जाकर हम अपने देश को आजाद देख पाए हैं. इस आजादी को मिलाने में शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, सुभाष चंद्र बोस जैसे कई सारे क्रांतिवीरों का नाम शामिल है.
इन सभी वतन के रखवालों ने अपनी जिंदगी देश के नाम कर दी थी. उन्होंने खुद के जीवन के बिल्कुल भी कोई परवाह नहीं की थी. और ऐसे क्रांतिवीर हमारे देश में हुए हैं इस बात का हमें हमेशा ही गर्व रहेगा. क्योंकि जिस तरह की कुर्बानी इन वीरों ने भारत मां के लिए दी थी.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
हमारी इन आजादी पर लिखी शायरियों को Vrushali Suvarna Dnyandev इनकी आवाज में सुनकर तिरंगे को सलाम करना चाहोगे
ऐसी कुर्बानी को हमें चिरकाल तक स्मरण में रखना चाहिए. और उन्होंने जो स्वतंत्र भारत का सपना देखा था. उस सपने को हमें सुजलाम सुफलाम भारत में भी बदलना है. और इसी वजह से हमें Shayari On Independence Day की मदद से प्रेरणा लेनी चाहिए. और इस महान देश को और भी ऊंचाई तक ले जाने का दृढ़ निश्चय करना चाहिए. यही बात Azadi Par Quotes की मदद से भी आप जरूर जान सकते हैं.
Table of Content
- Independence Day Shayari In English
- Independence Day Shayari In Hindi
- Independence Day Shayari Images
- Independence Day Shayari
- Shayari On Independence Day
- Conclusion
Independence Day Shayari In English – इंडिपेंडेंस डे शायरी इन इंग्लिश
1) आँसूँ बहाती हैं वतन के हालात पर हमारी नज़्म दिल का खून देकर लिखी हैं अपनी सारी नज़्म.. तसवीर जो खींची आज़ादी के ख्वाब की कभी मैं भी उदास रहती हुँ फिर ये पुकारे नज़्म.. -Moeen
ashu bharti hai vatan ke halat per uh hamari nazam
dil ka khoon dekar likhi hai apni sari nazm..
tasvir jo khinchi azadi ke khwab ki kabhi
main bhi udaas rahti hun fir yah pukare nazm..
हम जब भी अपने स्वतंत्र भारत के आजादी का जश्न मनाते हैं. तब हमें इस आजादी को मिलाने के लिए दिए गए कुर्बानी का भी विचार जरूर रखना चाहिए. और ऐसे भी रोका हमें हमेशा ही स्मरण करना चाहिए.
क्योंकि हमें मिली हुई है आजादी कुछ एक या दो दिन में नहीं मिली है. इसके लिए वीरों को कई सालों तक कड़ी लड़ाई लड़नी पड़ी. और तब जाकर उन सभी वीरों की वजह से ही हमें यह दिन देखने के लिए मिला है.
You may like this : Tiranga Shayari -1: सीना गर्व से चौड़ा कर देगी
2) खड़े हैं हुक्मरान आज कातीलों की हिमायत में जीते जी नहीं मिलता यहाँ इंसाफ अदालत में.. देखा था ख्वाब मुकम्मल आज़ादी का हम ने आज़ादी ठहरा एक टुटा ख्वाब अँधेरी रात में.. हुक्मरान : शासक, rulers -Moeen
khade hai hukumran aaj katilon ki himayat mein
jite ji nahin milta yahan insaaf adalat mein..
dekha tha khwab mukammal azadi ka humne
azadi thehra ek tuta khwab andheri raat mein..
Independence Day Shayari In English की मदद से अपने क्रांतिवीरों को याद जरूर करोगे. क्योंकि उन्होंने जो तस्वीर अपने दिल में बनाई थी. आज हमें उनके दिल की उसी तस्वीर को हकीकत में बदलना है. और उन्होंने जो संपूर्ण तरीके से सुजलाम सुफलाम भारत का सपना देखा था. उसे हमें हकीकत में भी ही उतारना है.
तभी जाकर हम उनके द्वारा देखे गए सपनों के भारत को पूरा कर पाएंगे. और साथ ही भारत के सभी लोगों को एक तरह से समानता, स्वतंत्रता एवं बंधुता से परिचित करा सकते हैं. और देश के सभी नागरिकों को इंसाफ दिलाते हुए उन्हें मुकम्मल आजादी प्रदान कर सकते हैं.
Independence Day Shayari In Hindi – इंडिपेंडेंस डे शायरी इन हिंदी
3) देखा था ख्वाब कभी जन्नत सा एक वतन बनाएगे आज़ादी के तारे इस के माथे पर सजाएगे.. हम शर्मिंदा हैं अब आज़ादी के मतवालों तुम से यहाँ जो आओगे तुम टुटा हुआ ख्वाब पाओगे.. -Moeen
dekha tha khwab kabhi jannat sa ek watan banaenge
azadi ke tare iske mathe par sajaayenge..
ham sharminda hai ab azadi ke matwalo tumse
yahan jo aaoge tum tuta hua khwab paoge..
आजादी के वीरों ने भारत को स्वतंत्र बनाने के लिए क्या कुछ नहीं किया है. उन्होंने तो इस स्वतंत्र भारत को सिर्फ आजाद ही नहीं. बल्कि जन्नत बनाने का सपना देखा था. और उनके इसी सपने को आज पूरा करने की जिम्मेदारी हम पर आ चुकी है.
और इसी वजह से हमें भी अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा जागरूक रहना पड़ेगा. और हमारी भारत मां को दुश्मन के चंगुल से हमेशा बचाए रखना होगा. यह काम हमारे सरहद पर खड़े वीर जवान पूरे जोश से करते ही है. लेकिन उनका जुनून यूंही कायम रखना हम जैसे नागरिकों का भी कर्तव्य ही होता है.
You may like this : Tiranga Shayari -2: से तिरंगे के प्रति भावनाएं बया करे
4) बापू मुल्क को तुम्हारी ज़रूरत हैं आज भी नेहरू की आँखों में फिरती सूरत हैं आज भी.. गूँजता हैं बोस का आज़ादी का नारा आज तक तुम्हारी ज़िंदगीयाँ शम्मे हिदायत हैं आज भी.. शम्मे हिदायत : दीपस्तंभ स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! -Moeen
bapu mulk ko tumhari jarurat hai aaj bhi
nehru ki aankhon mein firti surat hai aaj bhi..
gunjta hai bose ka azadi ka nara aaj tak
Tumhari jindagi shamme hidayat hai aaj bhi..
Independence Day Shayari In Hindi की मदद से अपने आजाद देश को ऊंचाई देने का प्रयास करना चाहोगे. क्योंकि जिस तरह का सपना बापूजी ने देखा था. चाचा नेहरु जी ने जिस तरह से देश को एक नई प्रेरणा दी थी. और सुभाष बाबू जी की तरह हमें अपने मन में जुनून भरना चाहिए.
इन सभी क्रांति वीरों की वजह से ही हम आजाद भारत में खुली सांस ले पा रहे हैं. एक तरह से उनके हम पर अगणित उपकार ही है. जिनकी हम कभी भी पूर्तता नहीं कर पाएंगे. लेकिन साथ ही उन्होंने हम पर इस भारत को और भी ज्यादा बलशाली बनाने की जिम्मेदारी है. और यह जिम्मेदारी हमें जरूर निभानी चाहिए.
Independence Day Shayari Images – इंडिपेंडेंस डे शायरी इमेजेस
5) ऐ वतन, प्यारे वतन, तू जन्नत मेरे ख़्वाबों की तू हैं एक मुसलसल तलाश मुकम्मल जवाबों की.. दीप रौशन हैं आज़ादी के ख़्वाबों के आँखों में तू हैं पनाह हम फकीरों की, बेशुमार नवाबों की.. स्वतंत्रता दिवस की अनेक शुभकामनाएं! -Moeen
aye watan, pyare watan, tu jannat mere khwabon ki
tu hi ek musalsal talaash mukmmal jawabon ki..
deep roshan hai azadi ke khwabon Ke aankhon mein
tu hai panah ham faqiron ki, beshumar nawabon ki..
हमें अपनी वतन से बहुत ज्यादा प्यार होता है. क्योंकि इसकी आजादी का जश्न ही कुछ निराला होता है. जो भी हमारी प्यारी सी धरती की तरफ आज तक आंख उठाकर देखा है. वह खुद ही मिट्टी में मिल कर राख हो चुका है. और इन बातों के लिए इतिहास हमेशा साक्षी है.
क्योंकि हमारे वीर जवान हमेशा ही अपने भारत मां की सेवा में डटे रहते हैं. साथ ही हमें भी अपने देश के प्रति सच्चा सम्मान हमेशा रखना चाहिए. और ऐसे वीरों के बलिदान को कभी भी जाया नहीं जाने देना चाहिए.
6) अनेकता में भी एकता है इस देश का सम्मान.. इसीलिए गर्व से कहते हैं हम मेरा भारत महान..! हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!
anekta mein bhi ekta hai
is desh ka samman..
isiliye garv se kahate hain
ham mera bharat mahan..
Independence Day Shayari Images की मदद से अपने देश का गुणगान गाना चाहोगे. हम बचपन से सीखते आए हैं. हमारे देश में कई तरह के जाति धर्म और त्यौहारों को मनाया जाता है. हर एक इंसान को भारत के संविधान ने अपने अधिकार एवं कर्तव्य भी दिए हैं. उनका पालन हमें हमेशा ही करते रहना चाहिए.
तभी हम अनेक प्रकार की विविधताओं को साथ लेकर चल सकते हैं. और इसी एक संविधान की मजबूत नींव के बलबूते पर हम एकता को महसूस करते हैं. क्योंकि हम चाहे किसी भी राज्य से हो. या फिर कोई भी भाषा बोलते हो. लेकिन हम सबसे पहले और सबसे आखिर में भारतीय ही कहलाते हैं.
Independence Day Shayari – इंडिपेंडेंस डे शायरी
7) आजादी का जश्न मनाने लिखते हैं वतन पर कलाम.. देश के लिए हुए जो शहीद उनको करते हैं हम सलाम..! स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेरों शुभकामनाएं!
azadi ka jashn manane
likhate hain vatan per kalam..
desh ke liye hue jo shahid
unko karte hain ham salam..
हमें अपने देश पर शहीद हुए सभी वीरों पर बहुत ज्यादा गर्व महसूस होता है. क्योंकि ऐसे शहीद वीरों की वजह से ही हम आजाद भारत के सूर्योदय का मजा ले पा रहे हैं. उन्हीं की बदौलत हम आज अपने जिंदगी में स्वतंत्रता का अनुभव कर पा रहे हैं.
और इसी वजह से हमें अपने मन में हमेशा ही देश की आजादी को बनाए रखना चाहिए. और साथ ही इस आजादी को दिलाने के लिए कितने कष्ट हुए. इस बात की भी हमेशा याद रखनी चाहिए. इसके लिए हम अपने लफ्ज़ों में हमेशा ही कलाम लिख सकते हैं.
8) मन में है जोश भरा और आंखों में चमक है इतनी.. दुश्मन भाग खड़ा हो, वीरों की आवाज में धमक है इतनी..
man me hai josh bhara aur
aankhon mein chamak hai itni..
dushman bhag khada ho, veeron ki
awaaz mein dhamak hai Itni..
Independence Day Shayari की मदद से हमारे वीरों का गुणगान करना चाहोगे. क्योंकि हमारे देश की खासियत ही यह है. जितने भी हमारे देश के वीर जवान है. उनके मन में हमेशा यह बात भरी हुई होती है. चाहे उन्हें अपनी जिंदगी में कितनी भी समस्या का सामना करना पड़े.
लेकिन फिर भी वे अपने कर्तव्य से पीछे कभी हटाना नहीं चाहते हैं. वे अपनी सारी जिंदगी लगाकर भी अपने देश की शान को कभी कम नहीं होने देना चाहते हैं. इसी वजह से हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हमेशा हमें देश का सम्मान ही करना चाहिए.
Shayari On Independence Day – शायरी ऑन इंडिपेंडेंस डे
9) शान देश की कायम रखने वीर हमारे जान गंवाते हैं.. कुर्बानी की वजह से उनकी हम आजादी मना पाते हैं.. इन्क़िलाब ज़िन्दाबाद!
shaan desh ki kayam rakhne
veer hamare jaan gawate hain..
isi qurbani ki vajah se unki
ham azadi mana paate hain..
हम अपने देश में हमेशा खुद को सुरक्षित महसूस कर पाते हैं. और इस बात की बस एक ही वजह होती है. वह होता है हमारे देश के वीर जवानों के मन में पल रहा देश भक्ति का जुनून! कुछ यही जोश और जुनून हम सब में भी होना चाहिए. तभी जाकर हम इस देश की सच्चे तन मन और धन से सेवा कर पाएंगे.
क्योंकि हमारे वीर जवान सरहद पर अपना लहू बहाकर भी देश को आजाद रखते हैं. और देश पर किसी भी तरह की जरा सी भी आंच कभी भी आने नहीं देते हैं. यही बात हम देशवासियों को हमेशा अपने मन में कायम रखनी चाहिए. और जितना हो सके देश के अंदर हमेशा शांति बनाए रखनी चाहिए.
10) वीरों का खून देश के काम आया है.. ज़िंदाबाद इंकलाब ऐसा रंग लाया है..
veeron ka khoon desh ke kaam aaya hai..
jindabad inqlaab aisa rang laya hai..
Shayari On Independence Day की मदद से इंकलाब जिंदाबाद का नारा देना चाहोगे. हमारे वीर जवानों ने खुद का लहू बहा कर भी इस देश को आजाद ही रखा है. देश को स्वतंत्रता मिलने के लिए कई सारे क्रांतिवीरोने अपनी जान की कुर्बानी दे दी है.
इसी वजह से हमें भी अपने मन में ऐसे क्रांतिवीरों के लिए हमेशा नतमस्तक होने की भावना कायम रखनी चाहिए. और साथ ही हमारे इंकलाब को हमेशा जिंदाबाद याने की अमर रखने के बारे में भी सोचना चाहिए. तभी जाकर हम दुनिया में अपने देश का नाम रोशन कर पाएंगे.
Conclusion
दोस्तों हमें पता है कि आजादी आसानी से नहीं मिली है. इसके लिए लाखों देशवासियों को अपनी जान की कुर्बानी देनी पड़ी है. तब जाकर हमारे देश को आजादी की खुली सांसे मिली है. और इसी वजह से हम आज Azadi Par Quotes लिख पा रहे हैं. और इसी वजह से हमें अपनी आजादी को हमेशा याद रखना चाहिए.
हमारी इन Shayari On Independence Day -1 को सुनकर आपके दिल में भी आजादी का जश्न सजने लगा हो. तो हमें comments area में comment करते हुए जरूर बताईये.
देश भक्ति शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Independence Day Shayari -2: Desh Bhakti Status Hindi
- Tiranga Shayari -1: सीना गर्व से चौड़ा कर देगी
- Tiranga Shayari -2: से तिरंगे के प्रति भावनाएं बया करे
- Independence Day Shayari In Hindi -3: Best Status
- Independence Day Shayari Images -4: Photo Download
अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
वाह वा वृषाली मॅम
सच कहा आपने, अपने मन में अमन और निष्ठा कायम करते हुए ही हम अपने देश की स्वतंत्रता को जिंदाबाद रख पाएंगे.. 👌👌
Very truly said
क्या बात है!!
आजाद भारत की उदासीन हकीकत को बहुत ही उमदा अंदाज में पेश कीया है आपने वृषाली मॅम!!
लाजवाब शायरीयां और script भी दिलचस्प..
शुभेच्छा!
कल्याणी
Superb Ma’am very well said 😍👌