Shararat Shayari -2 Heart Touching Love Shayari in Hindi

Shararat Shayari : आप अपने महबूब की अदाओं का Shararat Shayari में वर्णन करते हो. और जिस तरह से आपकी दिलबर की अदाएं आपको घायल करती है. उसी तरह से आपकी shararat shayari भी पढ़ने वाले पर वार करती है.

और कुछ इसी तरह की बात आपकी हर एक heart touching love shayari में लिखी हुई नजर आती है. क्योंकि आप अपने प्यार को ही अपने हर एक ibadat shayari की मदद से तराशते हो. क्योंकि आप जिस तरह से अपने महबूब से चाहत रखते हो. उस तरह की तो शायद किसी ने भी अपने gazal shayari में भी कोई कल्पना नहीं की होगी.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


इन शरारत भरी शायरियों को Mannali Raheja इनकी आवाज में सुनकर अपने यार की शरारत को याद करना चाहोगे!

1)

कॉलेज का वो ज़माना याद आता हैं
तेरा वो आँचल लहराना याद आता हैं

वो तेरा हम से रूठना शरारतों में
फिर देर तक खिलखिलाना याद आता हैं

-Moeen

College ka wo jamana yad aata hai
Tera wo Aanchal lehrana yad aata hai
Vo Tera humse rooth Na shararton mein
Fir der tak khilkhilana yad aata hai

आपकी हर एक aadat shayari आप अपने यार के लिए पेश करना चाहते हो. और इसी वजह से आपका दिलबर भी आपकी इन सभी ibadat shayari को तहे दिल से पसंद करता है.

हम भी आपके इन्हीं मन की बातों को ध्यान में रखते हुए shayari sukun पर आपका स्वागत करते हैं. और खास आपके लिए ही हम कुछ shararat shayari लेकर आए हैं.

2)

चली आती हैं मिलने ख्वाबों में
जैसे एक चाँद हो हिजाबों में

सुकुन बख्शती हैं उस की शरारतें
वो तसवीर मेरी रखती हैं किताबों में

-Moeen

Chali aati hai milne Khwabon mein
Jaise ek Chand Ho hijabon mein
Sukoon bakshati hain usaki shararatein
Vo tasveer meri rakhti hai kitabon mein

जिन्हें सुनकर और पढ़ कर आपके दिल को अपने महबूब की याद जरूर आएगी. और साथ ही अगर आपको यह heart touching love shayari पसंद आए, तो आप अपने दोस्त एवं चहेते इंसान के साथ इसे जरूर शेयर करें.

Shararat Shayari for GF

आपके दिलबर ने जब भी aadat shayari की तरह आपको देखा है. उस हर नजर में आपको heart touching love shayari का ही नशा मिला है. और यही नशा आप अपनी हर एक aadat shayari में भी तो फरमाते आ रहे हो. Shararat Shayari for GF की मदत से यार के लिए मन्नत मांगना चाहोगे..

3)

पैगाम तेरा लाया हैं हवाओं ने
साज़ तेरा छेड़ा हैं फिज़ाओं ने

शरारत करना फिर मुँह फुलाना तेरा
गज़लों को शऊर* बख्शा तेरी अदाओं ने

 *शऊर : maturity

-Moeen

Paigam Tera laya hai hawaon ne
Saj Tera chheda hai fizaon ne
Shararat karna fir munh phoolana Tera
Gazalon ko shaur Bakhsha Teri adaon ne

क्योंकि अब तो आप की ibadat shayari ही आपके जीने का एक जरिया हो चुकी है. और उसी के चलते हुए आपको अपने दिलबर का प्यार और अपनी aadat shayari लिखने का मन हो रहा है.

Shararat Shayari in Hindi

आप अपने महबूब से तहे दिल से प्यार तो करते हो. लेकिन आपकी यह चाहत जमाने को aadat shayari की तरह अच्छी नहीं लगती है. और इसी वजह से आप अपनी हर एक Shararat Shayari in Hindi में अपने महबूब के लिए लिखते तो हो.

4)

ये दिल तेरी यादों में खोया हैं
इन आँखों में तेरा हुस्न समोया हैं

जो रुठु कभी शरारतों से उस की
मुझे रूठा देख वो खूब रोया हैं

-Moeen

Yah Dil Teri yadon mein khoya hai
In aankhon mein Tera husn samoya hai
Jo Ruthu kabhi shararton se uski
Mujhe rutha dekh vo khoob Roya hai

लेकिन आप अपनी gazal shayari को दुनिया के सामने पेश नहीं करते हो. आपको अपने इस gazal shayari की मदद से जो भी मन्नत मांगनी है. उन्हें आप अपनी ibadat shayari की मदद से भी तो अपने यार के लिए लिखते हो. Shararat Shayari in Hindi पढ़कर अपने दिलबर के लिए से दुआ करना चाहोगे..

Shararat Shayari Images

अपने चहेते यार से आप हमेशा अपनी gazal shayari की तरह गुफ्तगू तो करना चाहते हो. लेकिन आपकी यही aadat shayari शायद दुनिया के हर एक इंसान को रास नहीं आती है. और इसी वजह से आपकी हर एक ibadat shayari को जमाना पसंद नहीं करता है. Shararat Shayari Images की मदद से अपने यार को मनाना चाहोगे..

Best-heart-touching-love-shararat-shayari-2
Best-heart-touching-love-shararat-shayari-2

लेकिन इस बात से आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि आप अपनी shararat shayari में अपने मन की बात पूरी तरह से बता चुके हो. और यही प्यार की बात आपकी हर एक heart touching love shayari भी कहती है.

Shararat Shayari in Urdu

5)

उसने जब देखा मुझे
शरारत भरी निगाहों से..

या खुदा, घायल हो गया मैं
उसकी कातिल अदाओं से..

-Santosh

usne jab dekha mujhe
shararat bhari nigahon se..
ya khuda, ghayal ho gaya main
uski katil adaon se..

Best heart touching love shayari status in hindi

6)

शरारत भरी निगाहों से तुझे देखना
ज़माने को कहाँ रास आता हैं..

दिन ढले मेरे ख्वाबों में आकर
जैसे वो कोई गज़ल गुनगुनाता हैं..

-Moeen

shararat bhari nigahon se tujhe dekhna
jamane ko kaha raas aata hai..
din dhale mere khwabon mein aakar
jaise vo koi ghazal gungunata hai…

Top Shayari in Hindi for Girlfriend

7)

उसकी सब बातें थी हिदायत सी
वो एक लड़की थी चाहत सी..

उस की शरारतें याद आती हैं
मुद्दतों रही जिस से रफाकत सी..

*रफाकत - दोस्ती

-Moeen

uski sab baten thi hidayat si
vah ek ladki thi chahat si..
uski shararaten yad aati hai
muddaton rahi jisse rafaqat si..

अपने यार को की मदद से याद करना चाहोगे..

आप अपने यार को अपनी ibadat shayari की मदद से यही कहना चाहते हो. आपको अपने मन में कोई भी बात छुपा कर रखने की आदत नहीं है. और इसी वजह से आप अपने यार को यह कहते हो कि अगर अपनी बेरुखी से उसे बुरा लगे.

8)

दुशवार राहों से मुझे गुज़रने नहीं देती
गमों की धुप में ठहरने नहीं देती

शरारतें उस की दुनिया से निराली हैं
वो तुफानों में मुझे बिखरने नहीं देती

-Moeen

Dushwaar rahon se mujhe gujarne nahin deti
Gumon ki dhup mein thaharne nahin deti
Shararatein uski duniya se Nirali hai
Vah tufano mein mujhe bikharne nahin deti

तब आपका यार आपकी aadat shayari को सुनकर माफ कर दे. ताकि आप अपने लफ्जों की heart touching love shayari को अपने यार के लिए है लिख सको.

9)

हालात के सामने झुक ना जाना
मेरी बेरुखी से तुम टुट ना जाना..

लफ्ज़ों ने मेरे शरारत की हैं
सुन कर तुम रुठ ना जाना..

-Moeen

halat ke samne jhuk na jana
meri berukhi se tum tut na jana..
lafzo ne mere shararat ki hai
sunkar tum rooth na jana..

अपने यार की दोस्ती को Shararat Shayari की मदद से याद करोगे..

जिस तरह से आप अपने यार की शरारत भरी आंखों को देखते हो. आपको हमेशा अपने gazal shayari की याद आ जाती है. और जिस तरह से आप अपने दिलबर के लिए heart touching love shayari लिखते हो.

10)

तेरे वजूद से रौशनी बिखर गई
तेरे ज़िक्र से मेरी शायरी निखर गई

तेरी शरारतों से ज़िंदगी खुशगवार हैं
अँधेरी ज़िंदगी में चाँदनी उतर गई

-Moeen

Tere wajood se Roshani bikhar gai
Tere zikr se meri shayari nikhar gai
Teri shararton se jindagi khushgawar hai
Andheri jindagi mein Chandni utar gai

उसमें आपके प्यार की हर एक दीवानगी को ही आप समझते हो. और कुछ इसी तरह से आप अपने जज्बातों को अपनी aadat shayari की मदद से समेटना चाहते हो.

11)

उसे आदत थी शरारत की
सदीयों जिसकी हम ने इबादत की..

शहर छोड़ कर जाने वाले को
कसमें बहोत दी थी रफाकत की..

-Moeen

use aadat thi shararat ki
sadiyon jiski humne ibadat ki..
shahar chhodkar jaane wale ko
kasme bahut di thi rafaqat ki..

दिल के जज़्बात पेश करना चाहोगे..

आपकी मासूम से दिल पर आपका यार aadat shayari की तरह प्यार करता है. और कुछ इसी तरह से आप अपनी heart touching love shayari और ibadat shayari में अपने यार के लिए जज्बात रखते हो.

लेकिन जो आपके gazal shayari में बात होती है. उससे आप अपनी ibadat shayari की मदद से ही अपनी यार तक पहुंचाना चाहते हो. ताकि आपकी हर एक heart touching love shayari को आपका महबूब अच्छी तरह से जान सके.

12)

मुझे उस ज़ालिम की आदत थी
मुद्दतों जो मेरी चाहत थी..

मैं उसे अपना मान बैठा था
उस सितमगर को सुझी शरारत थी..

-Moeen

mujhe us jalim ki aadat thi
muddaton jo meri chahat thi..
main use apna maan baitha tha
us sitamgar ko sujhi shararat thi..

प्यार का इकरार करना चाहोगे..

अपने महबूब की यादों में आप हमेशा gazal shayari लिखते रहते हो. लेकिन जिस कदर आप अपने दिलबर से मोहब्बत करते हो. कुछ उसी तरह से आपकी aadat shayari में आप अपने यादों को संजोना चाहते हो.

13)

सुरूर उस का किसी अज़ान जैसा हैं
वो मेरे लिए सारे जहान जैसा हैं

शरारतें उस की हँसाती हैं रोतो को
हुस्न उस का उर्दु ज़बान जैसा हैं

-Moeen

Suroor uska kisi azaan jaisa hai
Vah mere liye sare Jahan jaisa hai
Shararatein uski hasati hai roton Ko
Husn uska Urdu jaban jaisa hai

और जो बात आपकी ibadat shayari में होती है. वह तो आज तक शायद किसी ने भी अपनी heart touching love shayari में भी ना लिखी हो. और यही प्यार भरी बात आप अपनी हर एक shararat shayari में भी लिखते आ रहे हो. जो आपकी महबूब को सुनना बेहद पसंद होता है.

14)

इस क़दर खो गया प्यार करते करते
उनमें, के रज्जब आ गया..

उफ्फ़, ये शरारत भरी नजरों से
देखना उनका गजब हो गया..

[रज्जब - इस्लामी कैलेण्डर का सातवां मास]

-Santosh

is kadar kho gaya pyar karte karte
unme, ke rajjab aa gaya..
uff, ye shararat bhari nazron se
dekhna unka gazab ho gaya

shararat-shayari-hindi-urdu-quotes-2
shararat-shayari-hindi-urdu-quotes-2

हमारी इन shararat shayari को सुनकर अगर आपके भी मन में आपने दिल भर के लिए शरारत की भावना उत्पन्न हो रही हो, तो हमें नीचे comment section में comment करते हुए जरूर बताइए.

शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.

फेसबुक पर शायरी के अपडेट्स पाने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like जरूर करें.

5 thoughts on “Shararat Shayari -2 Heart Touching Love Shayari in Hindi”

  1. वाह मनाली मॅम,

    आपका ये शरारत भरी शायरियों को नज़ाकत से कहने का लहज़ा बहोत बढ़िया लगा..
    Keep it up 😊👌👌

  2. Very nice presentation Mannali ma’m!
    Listing to these Brilliant Shayaries in your beautiful voice was a soothing experience..
    Best wishes!
    – Kalyani

  3. shararat wali aawaz Mannali ji 👌👌😊😊sachme harkat dete hue aapke kahe gaye lafz ufff 👌👌

Leave a Comment