Motivational

Sangharsh Shayari Collection that will Inspire You

Har kisi ke life me sangharsh to hota hi hai, aur use ladne ki takad hume yis post ki Sangharsh Shayari se milegi. Agar aap in sabhi संघर्ष शायरी ko padhte ho to aapko yakeenan kuch kar gujarne ki prerna milegi.

किसी ने सच ही कहा है कि जीवन का नाम ही संघर्ष होता है. संघर्ष जीवन का अविभाजित अंग होता है. जीने के लिए हमें हर रोज संघर्ष करना ही पड़ता है. चाहे वह पढ़ाई के लिए किया गया संघर्ष हो या किसी काम के लिए हो!


जीवन में संघर्ष करना कितना महत्वपूर्ण होता है, और बिना संघर्ष के जीवन कितना बेजान लगता है. इस बात को दीप्ति जी इन्होने उनकी दिलखुश आवाज़ से इन संघर्ष शायरी के जरिये हमे बताने की कोशिश की है!
Voice-Over: Deepti

Sangharsh Shayari in Hindi

आपकी सोच क्या होती है, यह आपके सपनों पर निर्भर करता है. और आपने कितना संघर्ष किया है, उस पर आपकी नीयत और आपका नसीब निर्भर होता है. जो लोग सिर्फ नसीब पर भरोसा करते हैं, जिंदगी में उनको कुछ नहीं मिलता.

सपनों के दायरे, सोच बताते है..

संघर्ष बयां करता है, की नीयत क्या है…!

sapnon ki daayre soch batate hain
sangharsh bayan karta hai ki niyat kya hai…!

इसी तरह आप की नियत इस पर निर्भर होती है कि आपने जीवन में कितना संघर्ष किया है. अगर आपको अपने जीवन में बड़ी जीत हासिल करनी हो, तो जीवन में आपको उतना ही बड़ा संघर्ष भी करना होगा.

संघर्ष शायरी

sangharsh shayari in hindi image
sangharsh shayari in hindi image

हर किसी के जिंदगी में मुसीबतें तो आती ही रहती है. लेकिन उन मुसीबतों में भी जिसके पास जितने का हौसला होता है, संघर्ष करने की जिद होती है, वही आदमी आखिरकार जीतता है. सफलता उसके कदम चूमती है. अपनी जिंदगी में आए मुसीबतों का जो डटकर सामना करता है.

मुसीबतें एक जैसी है
अलग करता है हौसला,

कोई हारके टूट गया..
तो कोई संघर्ष से, अतूट बन गया…

musibaten ek jaisi hai
alag karta hai hausla,
koi haar ke tut gaya,
to koi sangharsh se atut ban gaya…

Sangharsh Shayari Image

इतिहास गवाह है कि जिन्होंने भी अपने जीवन भी बड़ा संघर्ष किया है, उन्हीं को उसने सफलता प्राप्त हुई है. वही वीर महापुरुष कहलाए हैं, जो अपने ही संघर्ष के दम पर अपना नाम कर सके हैं. हमें भी उनसे यही सीख लेनी चाहिए कि जीवन में चाहे कोई भी परिस्थिति आए, चाहे कितनी भी बड़ी मुसीबत हो लेकिन आपको संघर्ष करना बिल्कुल नहीं छोड़ना चाहिए. आपको तब तक हार नहीं माननी चाहिए, जब तक कि आप जीत नहीं जाते.

तकरीबन तय होता है
मंजिल का मिलना..

बस थकना नहीं है,
संघर्ष से जीना…

takriban tay hota hai
manzil ka milna..
bas thakna nahi hai
sangharsh se jina…
sangharsh-1-motivational-prernaday-hindi-shayari-02
Sangharsh Shayari Image

Final words on Sangharsh Shayari

यह संघर्ष शायरी पढ़कर आपको प्रेरणा मिली हो और आप संघर्षपूर्ण जीवन के लिए तैयार हो, तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बतायें! अगर आपको और भी ऐसी मोटिवेशनल शायरियां पढ़ना पसंद है तो आप हमारी स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी वेबसाइट पोस्ट को भी विजिट कर सकते है. अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.

8 Comments

  1. बहोत खूब फ़र्माया मोहतरमा आपने!
    हमें मुसीबतों का डरकर नहीं बल्कि डटकर सामना करना चाहिए!

  2. संघर्ष ही जीवन का सार है। very Impressive Shayariya..!!

  3. क्या,,,गजब की शायरी पेश की है। भाई
    जिने की राह,,, जिने का संघर्ष हर किसीं के जीवन मे रहाता है,,,,लेकीन ऊन सभी मुशीबतो का सामना करके,, उम्मीद से जिने वालो की कभी हार नही होती

  4. Deepti ji,
    Wah..! kya baat hai. bahut hi sundar prastuti hai aapki in Sangharsh Shayariyon ki. Kafi accha laga sunkar. Script ko aapne behtreen bana diya. Shukriya aapka!

  5. वाह कमाल लाज़वाब पेशकश आपकी आवाज़ में दीप्ति जी और उतनी ही जबरदस्त शायरी नेहा जी की।
    क्या बात 👏👏👏👏👏

Leave a Reply