sagar shayari : जब भी कभी आपके दिल में आपके प्यारे से मेहबूब के लिए मोहब्बत भरा sagar उमड़कर आया था तो आप बहुत निराश होते थे. क्योंकि आपके मन का sagar तो प्यार से ओतप्रोत भर जाता था. लेकिन जिसके लिए यह sagar भरकर बहने लगता था वह आपका दिलबर आपके पास नहीं होता था.
और इस वजह से आपके महबूब के बिना, आपके लिए इस प्यार के सागर की जैसे कोई कीमत ही नहीं थी. जिनके सिर्फ पास होने से आपके दिल में सागर जैसी खुशी की लहर दौड़ जाती थी. जिनके सिर्फ प्यार से देखने भर से भी आपके मन में किसी बड़े सागर जैसा अतृप्त इच्छाओं का सागर का पानी बहने लगता था.
एक शिद्दत से मिले हम
-Sagar
वजह बस प्यार की थी
गोताखोरी में माहिर थे मगर
सागर में डूबने की जिद थी
ek shiddat se mile hum
wajah bas ek pyar ki thi
gotakhori me mahir the magar
sagar me dubne ki jid thi
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
इन सैड शायरियों को Vrushali Suvarna Dnyandev इनकी आवाज़ में सुनकर सागर के मन की गहराई का पता लगा सकोगी!
आज वह आपकी प्राणों से भी प्रिय आपका यार आपकी किसी भी इच्छा को पूरी करने के लिए आपका साथ नहीं दे रहा है. और इस वजह से अब आप तो और भी निराशावादी बन चुके हो.
सागर की लहरों पर तैरती हुई आप की कश्ती कब डूब जाएं इसका भरोसा नहीं होता..
जब आप गहरे समंदर में गोते लगाते हैं तो जैसे आपका खुद से नियंत्रण या काबू छूट जाता है. कब समुंदर का पानी खुद आपको अपने भीतर खींचने की कोशिश करता है, इस बात का आपको पता भी नहीं चलता. आप उसकी लहरों के साथ या तो गोते खाते हुए समंदर के किनारे अर्थात साहिल पर आ पहुंचते हैं.
यादों से चुभती हुयी लहरे
-Sagar
अश्कों के सागर में बह रही
बेपनाह इश्क़ था अपने दर्मिया
ये रात बिन तेरे कटती नहीं
yaadon se chubhti huyi lahre
ashkon ke sagar me bah rhi
bepanah ishq tha apne darmiyan
ye raat bin tere katati nhi
या फिर उन्हीं लहरों के साथ बहते हुए डूब सकते हो. कुछ इसी प्रकार से आपके जिंदगी की नैया भी अगर दुख रूपी समंदर में गोते लगाते हुए लहरों पर टिकी रही, तो वो अपनी मंजिल तक जरूर पहुंच सकती है. लेकिन अगर रुकावटें बढ़ गई तो वही कश्ती उन लहरों के साथ बहती हुई आपको डूबा भी सकती है.
कुछ इसी तरह से अगर आपके अश्को को भी अपने साथ समंदर बहाकर ले गया, तो आपके पास में कुछ भी नहीं रहेगा. और यही सोचते हुए अब आपका दिल हमेशा फिक्र करते रहता है.
सागर की सच्ची मोहब्बत पर अब तक पूरा भरोसा नहीं कर पाई हूं मैं…
आप जब अकेले तन्हा होती हैं तो आपकी यादों में तरह-तरह के अच्छे और बुरे विचार आते रहते हैं. और अगर आप समुंदर के किनारे यानी कि साहिल पर बैठी हुई कुछ सोच रही है तो यह जज्बात आपके दिल में और अधिक भीतर जा सकते हैं.
क्योंकि उस समंदर की तो आप पर बेपनाह चाहत होती है. लेकिन इस बात का आपको पता ही नहीं होता. और इसी वजह से आप उसके किनारे पर बैठे हुए बस अपने ही सोच विचार में मशगूल होती हैं. आपको उस समुंदर पर जरा भी भरोसा नहीं आता कि वह आपको कुछ हानि नहीं पहुंचाएगा.
सागर सा गहरा प्यार
-Sagar
उसमे डूबने का शौक था
क्या पता था मुझे के
किनारों से फासला बहुत था
sagar sa gahara pyar
usme dubne ka shouk tha
kya pata tha mujhe ke
kinaron se faasla bahut tha
आपके मन में जो उसके प्यार का समंदर होता है वह भी धीरे-धीरे कम होने लगता है. और शायद इसी वजह से आप उसकी चाहत पर पूरी तरह से निर्भर नहीं होना चाहती हैं.
सागर किनारे खड़ी कश्ती को समंदर में जाकर ही तो लहरों का अंदाजा होता है…
जिस कदर आपको अपनी मोहब्बत में धोखा मिला है, उससे तो आप अब और भी ज्यादा चौकन्ने हो गए हो. आपका अगर कोई भी कहे कि मोहब्बत का सिला क्या होगा, तो आप उसे तुरंत धोखा ही कह देते हो. क्योंकि आप अब सच्ची मोहब्बत में भी अच्छा धोखा खा चुके हो.
और इसी वजह से जब आपके दिलबर से आपका रिश्ता टूट गया था तो आपको सच्चे प्यार की कीमत चुकानी पड़ी थी. जिस तरह से कोई कश्ती जैसे किसी समुद्र के किनारे अच्छी भली टिकी हुई थी. लेकिन जैसे ही वह कश्ती साहिल छोड़कर समंदर में अपनी राह चल थी. और तभी इसे जैसे समंदर की गहराई और उसकी लहरों का अंदाजा आ चुका था.
और जैसे ही कोई बड़ी लहर उससे टकरा गई, तो वो कश्ती तुरंत ही उस समुंदर में गोते लगाकर डूबने लगी. कुछ इसी तरह से आपके दिल की भी हालत हो गई है. जब तक आपका यार आपके साथ खड़ा था, तो आपको दुनिया भी जैसे बौनी लगती रही. लेकिन जब आपके महबूब में आपसे नाता तोड़ दिया, तो अब आपको दुनिया का असली रूप पता चल गया है.
sagar shayari | latest hindi urdu shayari collection
साहिल ने छोड़ा साथ
तो भटक गए गहरे सागर में..
नजरों से ओझल हुए अपने
अश्क़ भी शामिल हो गए लहरों में…
sahil ne chhoda sath,
to bhatak gaye gehre sagar mein..
najron se ojhal hue apne,
ashq bhi shamil ho gaye laharon mein…
dard bhari Sagar shayari in hindi urdu
सोचती रही वो साहिल पर,
डरती रही सागर की लहरों से..
भूल गई थी कि कितना
प्यार था सागर को उससे..
sochti rahi vah sahil par
darti rahi saagar ki laharon se..
bhul gai thi ki kitna
pyar tha saagar ko usse…
sagar sad shayari lyrics, poetry, thoughts
बिछड़ गए कुछ इस
कदर हम अपनी मोहब्बत से..
साहिल से साथ जो छूटा हमारा
वाकिफ हो गए सागर की गहराई से..
bichhad gaye kuchh is
kadar ham apni mohabbat se..
sahil se sath jo chhuta hamara
waqif ho gaye saagar ki gehrai se…
दोस्तों, अगर हमारी इन दर्द भरी Sagar Shayari ने आप के मन के सागर में तूफान और तहलका मचा दिया हो, तो हमें comment section में comment करते हुए जरूर बताइएगा!
सागर शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Sagar Shayari -1 आपके दिल में प्यार का सागर भर देगी!
- Sagar Shayari -2 सागर किनारे बिताये पल याद दिला देगी!
- Sagar Shayari -3 दिलमें सागर जैसा प्यार का तूफ़ान लाएगी
- Sagar Shayari -4: इश्क के सागर में खुदको बहा देना चाहोगे
- Sagar Shayari -6 Best Breakup Shayari in Hindi with Images
इसी तरह से आप हमारे Telegram channel को भी join कर सकते हैं, ताकि आपको रोज नायाब शायरियां मिल सकें. इसके लिए अपने Telegram में सर्च करें शायरी सुकून या @shayarisukun और हमारे चैनल को तुरंत join करें. 24 घंटो के भीतर आपकी सेवा चालू होगी.
आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.
इसी तरह और गम भरी शायरियोंके स्टेटस देखने के लिए यहाँ Sad Shayari क्लिक करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
बहोत ही खूबसुरत
#सुकून
#Beautiful
Keep going on
व्वाह वृषालीजी..
बहोत खूब शायरिया और पेशकष..
सागर से साहिल की गहाराई भरी महोब्बत झलकती है