sagar par shayari : अपने प्रेमी के साथ सागर के किनारे पर आपने कुछ पल तो जरूर बिताए होंगे. saagar की उन बड़ी बड़ी लहरों की धुन आपके कानों में आज भी गूंजती होगी. जैसे एक प्रेमिका के पैरों की पायल अपने प्रेमी के कानों में गूंजती रहती है.
जैसे कश्ती को डर होता है
सागर की लहरों से
वैसे ही अक्सर हम
डरते हैं आपको खोने से
– Vrushali
jaise kashti ko dar hota hai
sagar ki laharon se
waise hi aksar hum
darte hai aapko khone se
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
यह प्यारी सागर शायरी Poonam Vaidya इनकी आवाज़ में सुनकर कहीं आप सागर की गहराई में गोते ना लगा दें..
सागर मतलब दूर तक फैला हुआ और पृथ्वी को मिला हुआ पानी का वरदान. सागर मतलब जिसके दूरी और गहराई की कोई सीमा न हो. कुछ लोगों का दिल भी sagar की तरह ही होता है. उनके दरियादिली, दिलदारी की कोई सीमा नहीं होती. वो अपनी जिंदगी में आज तक आए हुए तजुर्बे लेकर चलते हैं.
Sagar 1: Love Shayari आपके दिल में प्यार का सागर भर देगी!
उन्होंने बहुत सी चोटे खाई है, लेकिन फिर भी उनकी आंखें यह बात दुनिया से छुपाए रखती है. क्योंकि उन्हें पता है कि हर कोई उनके जैसा ही तजुर्बे वाला और टूटे हुए दिल के दर्द अपने ही मन में संजोए रखने वाला नहीं मिलेगा.
जब प्रेमिका सरिता बनकर सागर में बिखरना चाहती है..
जब कोई प्रेमिका किसीके प्यार में दीवानी बन जाये..तब उसको तो बस अपने प्रेमी में ही समाना होता है. उसे पल पल लगता है की जैसे समुन्दर, सरिता यानी की किसी नदी को अपने अंदर समा लेता है ठीक उसी तरह कुछ उसके साथ हो, ताकि वो सुकून के कुछ पल महसूस कर सके.
Sagar-3 Sad Shayari दिलमें सागर जैसा प्यार का तूफ़ान लाएगी!
प्रेमिका अपने प्रेमी को कह रही हो, जैसे वह sagar की लहरों जैसी उसकी बाहों में खुद को बिखेरना चाहती है और चाहती हैं कि उसका प्रेमी उसे अपनी आगोश में हमेशा समेटता रहे.
sagar में उसे खुदको बिखरने का मन इस लिए होता है क्योकि उसे पता है जिसके अंदर वो समा रही है, वो उसे ऐसे मकाम तक पोहचायेगा की वह बस उसी की चलती हो. और फिर वह अपने आप को काफी ज्यादा महफ़ूज़ यानी के सुरक्षित महसूस करती है और आखिर में उसे वही तो सुकून भरे पल चाहिए होते है.
जब सागर को दिलसे बहा देने का प्रयास असफल होता है..
किसी प्रेमिका के दिल में जो प्यार का गहरा सागर है, उससे वो कुछ स्याही की बूंदो से अपने प्यार की पूरी कहानी लिखना चाहती है. अपने दिल से उसे स्याही बनाकर बहाना चाहती है.
सागर में खुद को यू
चाहते हैं बहा देना
पर क्या उसे है
मुझे अपना बनाना
– Vrushali
sagar me khud ko yun
chahte hai baha dena
par kya use hai
mujhe apna banana
ये उस प्रेमिका के दीवानगी की हद है, जो उसके दिल में बसे सागर को प्यार की स्याही बनाकर लिखना चाहती है. लेकिन वह है कि खाली होने का नाम ही नहीं लेता. उसका प्यार कभी कम नहीं होता. दोस्तों यह बात इश्क़-ए-सागर की गहराई की बताता है.
इतना मासूम सवाल कोई सागर से करता है क्या?
कभी-कभी किसी प्रेमिका के मन को यह सवाल सताता है की उसके दिल का ये दरिया सागर, ये प्यार का समंदर इतना नमकीन कैसे हो गया है. शायद इसके किनारे बैठकर सदियों तक किसीने आंसू बहायें होंगे. उन आंसुओं की वजह से ही पूरा सागर नमकीन हो गया है.
Sagar-4: Love Shayari इश्क के सागर में खुदको बहा देना चाहोगे!
कोई अपना ही सागर किनारे इत्मीनान से बैठा होगा. किसी गैर को sagar अपनी लहरों से किनारे भी नसीब नहीं होने देगा, और ऐसेही कुछ वजह हो सकती है जो उसको इतना खारा, नमक के स्वाद जैसा बनाती है , शायद सागर इन्ही आसुओं की कीमत जानता है और वो उन्हें संजोये रखता है..
एक तुम ही तो थे सागर
जहां होता था सारा दर्द बया
पर तूने ही ऐसा दर्द दिया की
मेरा सबकुछ तुझमें बह गया
– Vrushali
ek tum hi to the sagar
jaha hota tha sara dard baya
par tune hi aise dard diya ki
mera sabkuch tujhme bah gya
हम भी आपके लिए कुछ ऐसी ही सागर की गहराई और आसमान की ऊंचाई नापने वाली dard bhari sad shayari लेकर आए है, जिनकी मदद से आप अपने मेहबूब को अपने प्यार के समंदर में गोता लगाने पर मजबूर कर देंगी!
Sagar -5: Sad Shayari सागर के बहते जज्बातों पर भरोसा करेंगे!
सागर की लहरों पर शायरी | Sagar ki laharo par shayari
आप सागर..,
हम लहरों में आपके बहते,
आप हमे समेटते रहते और
हम आपमें ही बिखरते रहते..
aap sagar..
ham laharon
mein aapke bahte,
aap hamen
sametate rahte aur
hum aap mein
hi bikharte rahte…
सागर के बूंद पर शायरी हिंदी में | Sagar par shayari in hindi
लिख लिखकर स्याही से उसे
सोचा दिल से बहा दूंगी
लेकिन वो तो सागर है,
दिल में इतना गहरा बसा,
आखिर बूंदो से कैसे खाली होता..
likh likh kar syahi se use
socha dil se baha dungi,
lekin vo to sagar hai,
dil mein itna gehra basa
aakhir bundo se
kaise khali hota…
साहिल पर शायरी हिंदी उर्दू
ओ.. सागर,
आप इतना नमकीन हो कैसे
आपका कोई.. साहिल पर
सदियों से बैठकर
रोया तो नहीं जैसे?
o sagar..
aap itna namkin
ho kaise
aapka koi..
sahil per
sadiyon se baithkar
roya to nahin jaise?
मेरी तनहाई दूर हुई
जब से सागर का साथ पाया
बिछड़ गए तब जब
उसमें तूफान आया
– Vrushali
meri tahnhai dur huyi
jabse sagar ka sath paya
bichad gye tab jab
usme tufan aaya
Sagar Shayari -6 Best Breakup Shayari in Hindi with Images!
अगर इन Sagar Shayari को पढ़कर और सुनकर आपको अपने प्रेमी के संग सागर किनारे बितायें हुए कुछ पल याद आ गए हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करके हमे जरूर बतायें!
अगर अभी आपका मूड कुछ और दर्द भरी शायरियां पढ़ने का है, तो आप यहाँ Sad Shayari पर क्लिक कर सकते है.
अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
बहोत खुब…
Wonderful poonam
Thank you
Once again
Oh gosh, this voice is too good, touched to heart , nice
Namkeen sagar par meethi shayariya
सच में क्या आवाज हैं …और writing का तो जवाब ही नहीं। जितनी तारीफ करें उतनी कम है नायाब, बेहिसाब, लाजवाब और क्या कहें…!