Sad Shayari Status -7: Wasi Shah Poetry In Hindi

Sad Shayari Status : अपने दिलबर के दिल तोड़ने पर दर्द कैसा होता है. इस बात को शायद कई लोग जानते होंगे. लेकिन जो इसे नहीं जानते हैं उन्हें वसी शाह जी के दर्द भरे कलाम जरूर सुनना चाहिए.

वसी शाह जी जैसे पाकिस्तानी शायर की शायरियां भारत में भी बड़ी रुचि के साथ सुनी और पढ़ें जाती है. क्योंकि हमें पता है कि किसी भी शायर हो या किसी कलाकार की कोई भी रचना किसी एक राज्य या देश तक सीमित नहीं होती है.

उनके विचार और कार्य संपूर्ण मानव जाति के मनोरंजन एवं अच्छाई के हेतु ही होते हैं. इसी वजह से हमें भी किसी कलाकार या फिर बड़े इंसान की कार्य को कभी सीमित नहीं करना चाहिए.

♫ जैसे ही हमारे Voice Over Artists से हमे रिकॉर्डिंग प्राप्त होगी, आपको यहाँ Sad Shayari Status -7 सुनने को मिलेगी, तबतक विजिट करते रहिये शायरी सुकून डॉट कॉम ♫

हम Shayari Sukun मंच की मदद से यही संदेश देते हुए वसी शाह जी के कुछ चुनिंदा Wasi Shah Poetry In Hindi आपके लिए लेकर आए हैं.

हमें यकीन है कि इन Sad Shayari Status को पढ़कर और सुनकर आप भी अपने दिल का दुखी आलम जरूर याद कर पाओगे. और साथ ही अगर आपको हमारी Wasi Shah Poetry In Hindi पसंद आए तो उसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें.

Sad Shayari Status

मेरी वफाओं ने खिलाए थे जो गुलाब सारे झुलस गए
तुम्हारी आँखों में जिस कदर थे वो ख्वाब सारे झुलस गए..

उसे बताना के उस की यादों के सारे सफहे जला चूका हुँ
किताबे दिल में रकम थे जितने वो बाब सारे झुलस गए..

meri wafao ne khilaye the jo gulab sare jhulas gaye
tumhari aankhon mein jis kadar the vah khwab sare jhulas gaye..
use batana ke uski yaadon ke sare safahe jala chuka hun
kitabe dil mein rakam the jitne vah baab sare jhulas gaye..

वसी शाह जी अपनी शायरी में आशिक के दिल की दास्तां बताना चाहते हैं. आशिक अपनी यार की वफा में इतना खोया रहा. उसे अपने यार के छोड़ जाने की बात पर अभी तक यकीन नहीं आ रहा है. लेकिन उसे उसके किताब में रखा हुआ गुलाब का फूल आज भी याद है.

Sad Shayari Status Download
Sad Shayari Status Download

जो उसकी महबूब के छोड़ जाने के बाद पूरी तरह से जल चुका है. और साथ ही वह आशिक जिसको तड़प नहीं सपनों में अपने यार को देखता था. और उसी के साथ अपनी जिंदगी बिताने के सपने बुनता था. वह सभी सपने भी तो जलकर राख हो चुके हैं. उसकी यादों का असर अब उसके महबूब पर बिल्कुल नहीं हो रहा है. क्योंकि उसके यार की सपने पूरी तरह से जल चुके हैं.

कितनी ज़ूलफें खुली, कितने आँचल उड़े चाँद को क्या खबर
कितना मातम हुआ, कितने आँसू बहे चाँद को क्या खबर..

वो तो अपनी ही नगरी में मदहोश हैं, कब से खामोश हैं
कौन राजा बना, कितने सय्यद लुटे चाँद को क्या खबर..

kitni julfen khuli kitne anchal ude chand ko kya khabar
kitna matam hua, kitne aansu bahe chand ko kya khabar..
vah to apni hi nagari mein madhosh hai kabse khamoshh hai
kaun raja bana kitne sayyed lute chand ko kya khabar..

Sad Shayari Status की मदद से आप भी प्यार की बात को समझ सकोगे. क्योंकि जब तक प्रेमी अपने यार के मोहब्बत में गोते खा रहा होता है. उसे दुनिया की भी कोई खबर नहीं होती है. लेकिन अब उसके दिलबर को छोड़ जाने के बाद वह मातम मना रहा है.

और उसके इस किसी भी मातम की खबर चांद को बिल्कुल नहीं है. इसी वजह से वह चांद पर पूरी तरह से खफा है. और कहना चाहता है कि न जाने कितनी बार उसकी जुल्फें खुली है. न जाने अपने महबूब की याद में उसके कितने अश्क बहे हैं. चाहे कितने भी राजा और कितने भी भिखारी क्यों न बने. लेकिन चांद को इन सभी बातों से कोई लेना देना नहीं है.

Sad Shayari Status In Hindi

जो मेरी आँखों से ख्वाब देखो
तो एक भी शब ना सो सकोगे..

के लाख चाहों ना हँस सकोगे
हज़ार चाहों ना रो सकोगे..

jo meri aankhon se khwab dekho
to ek bhi shab na so sakoge..
ke lakh chaho na hans sakoge hajar chaho na ro sakoge..

वसी शाह जी अपनी शायरी को किसी आशिक के लिए लिखते हैं. तो वे अपने कलम को पूरी तरह से निचोड़ देते हैं. कुछ ऐसा ही असर उनकी इस शायरी में नजर आता है. वे कहते हैं कि जब भी किसी प्रेमी की नजरों में बसे हुए सपने कोई यार देखेगा.

तो उसके आंसू बिल्कुल भी रोक नहीं पायेगा. और साथ ही वह रात भर सो भी नहीं पाएगा. क्योंकि उनकी शायरियों में कुछ ऐसा असर है. जो कोई भी आशिक अगर लाख हंसना भी चाहेगा तो हंस नहीं पाएगा. और अगर वह रोना भी चाहे तो उसे रोना नहीं आएगा.

ये भी मुमकिन हैं किसी रोज़ ना पहचानूँ उसे
वो जो हर बार नया भेस बदल लेता हैं..

बारहा मुझ से कहा था मेरे यारों ने वसी
इश्क दरिया हैं जो बच्चों को निगल लेता हैं..

ye bhi mumkin hai kisi roj na pahchano use
vah jo har bar naya bhes badal leta hai..
berhaa mujhse kaha tha mere yaaron ne vasi
ishq dariya hai jo bacchon ko nigal leta hai..

Sad Shayari Status In Hindi की मदद से आपको प्यार करता है तो समझ में आएगा. क्योंकि ऐसा किसी भी प्रेमी के साथ हो सकता है. जब भी वह अपने यार को देखता है. तो शायद उसे उसमें हर वक्त कुछ नया ही दिखे.

और वह उसके बदलते हुए भेस को और लिबास को शायद पहचान भी ना पाए. लेकिन ये बात तो तय है कि जब कोई आशिक इश्क करता है. तो उसे वह अपने यार की याद में कुछ इस तरह से डुबो देता है. जब वह उस इश्क को सच्चे दिल से निभाना चाहेगा. तो उसे यही इश्क का दरिया डुबो भी दे सकता है.

Sad Shayari Status Download

ये कामियाबियाँ, इज़्ज़त, ये नाम तुम से हैं
खुदा ने जो भी दिया हैं मुकाम… तुम से हैं..

तुम्हारें दम से हैं मेरे लहू में खिलते गुलाब
मेरे वजूद का सारा निज़ाम तुम से हैं..

ye kamyabiya, izzat ye naam tumse hai
khuda ne jo bhi diya hai mukam.. tumse hi..
tumhare dum se hai mere lahu me khilate gulab
mere vajud ka sara nizam tumse hai hai..

वसी शाह जी की शायरियों में हमेशा एक सच्चा पैगाम मिलता है. वे अपनी जिंदगी के तजुर्बे को ही बताते हुए कहते हैं कि कामयाबी तो हर किसी को मिलती है. लेकिन उसे वह किस तरह से किसी को अर्पण करता है इस पर उसका बड़प्पन निर्भर होता है.

और इसी वजह से वसी शाह जी अपनी कामयाबी और इज्जत को खुदा के नाम कर देना चाहते हैं. और वह लिखते हैं कि उनके मन में भी जो खुशियों के फूल खिले हैं. वे सभी खुदा की इनायत के कारण ही हुआ है. उनके पूरी जिंदगी ही वे जैसे खुदा के लिए अर्पित करना चाहते है.

मुझ को मालूम हैं तुम बदल जाओगे जा कर परदेस में
चाहतों की हदों से निकल जाओगे जा कर परदेस में..

तुम पे यूँ हाथ डालेगी तन्हाईयाँ एक वक्त आएगा
कोई आहट जो हुई दहल जाओगे जा कर परदेस में..

mujh ko maloom hai tum badal jaaoge jakar pardes mein
chahaton ki hadon se nikal jaaoge jakar pardes mein..
tum par yun hath dalegi tanhaiyan ek waqt aayega
koi aahat jo hui dahal jaaoge jakar pardes mein..

Sad Shayari Status Download की मदद से आप अपने यार के दिल के जज्बात समझना चाहोगे. लेकिन साथ ही आप उसे हिदायत देना चाहते हो. वह जब भी आपको छोड़कर परदेस चला जाएगा. तो वह खुद को बदलाव से रोक नहीं पाएगा. क्योंकि जब इंसान अपना देश छोड़कर कहीं दूर चला जाता है.

तो है उसी देश जैसा भेस पहन लेता है. लेकिन यह बात तो हर किसी के साथ मुमकिन नहीं होती है. कई सारे लोग तो अपनी भूली बिसरी यादों को भी भूल जाते हैं. लेकिन किसी दूसरी जगह जाते ही उन्हें तनहाइयां और अकेलापन डसने लगता है. और तब वे जरा सी आहट से भी डर जाते हैं.

Sad Shayari Status For Whatsapp

अँधेरी रात में रहते तो कितना अच्छा था
हम अपनी ज़ात में रहते तो कितना अच्छा था..

गमों ने बाँट लिया हैं तुम्हारे बाद हमें
तुम्हारे हाथ में रहते तो कितना अच्छा था..

andheri raat mein rahte to kitna achcha tha
ham apni jaat mein rahte to kitna achcha tha..
gamon ne baat liya hai tumhare bad hamen
tumhare hath mein rehte to kitna achcha tha..

आपको अपने दर्द भरी शायरी के साथ यह जिंदगी बितानी है. क्योंकि आप अपने महबूब से पूरी तरह से अलग हो चुके हो. लेकिन आज भी आपको उसके साथ गुजारे हुए सारे लम्हे याद आ रहे हैं. और इसी वजह से आपको हमेशा अपने पुराने दिन जीने की इच्छा हो रही है.

अपने उन्ही पुराने और अंधेरों में जिए हुए दिन आपको याद आ रहे हैं. लेकिन आपको तो आज दिल के धोखे ने पछतावा दे दिया है. और इसी वजह से आपको अपने यार के साथ गुजरे हुए पल ही अच्छे लगते हैं. क्योंकि आप अपने यार के साथ उसकी बाहों में बहुत सुकून पाते थे.

मेरी आँखों के समंदर में जलन कैसी हैं
आज फिर दिल को तड़पने की लगन कैसी हैं..

बर्फ के रूप में पिघल जाएगे सारे रिश्ते
मुझ से पूछो के मोहब्बत की अगन कैसी हैं..

meri aankhon ke samander mein jalan kaisi hai
aaj fir dil ko tadapne ki lagan kaisi hai..
barf ke roop mein pighal jayenge sare rishtey
mujhse pucho ki mohabbat ki aggan kaisi hai..

Sad Shayari Status For Whatsapp को सुनकर आपकी आंखों में पानी जरूर आ जाएगा. क्योंकि हमारी आज की वसी शाह जी की शायरी में दर्द ही इतना भरा हुआ है. इस शायरी में प्रेमी के चाहत का गम बताया गया है.

और वह अपने दिल की तड़पन ही जैसे इस शायरी में बयां कर रहा है. क्योंकि उसे पता है कि रिश्ते समय के साथ-साथ बदल सकते हैं. लेकिन मोहब्बत की यह दास्तान हर किसी के नसीब नहीं होती है. और इसी वजह से हर किसी को उसके दर्द के बारे में पता नहीं होता है.

Sad Shayari Status In English

मैं हुँ, तेरा खयाल हैं और चाँदनी रात हैं
दिल दर्द से निढाल हैं और चाँदनी रात हैं..

हर एक कली ने ओढ़ लिया मातमी लिबास
हर फूल पर मलाल हैं और चाँदनी रात हैं..

main hoon, tera khyal hai aur chandni raat hai
dil dard se nidhal hai aur chandni raat hai..
har ek kali ne odh liya maatami libas
har phool par malal hai aur chandni raat hai…

पाकिस्तान में मातम मनाने के लिए या दुःख के समय में काले लिबास पहने जाते हैं. specially शिया समुदाय में मुहर्रम में काला लिबास (मातमी लिबास) पहनने का रिवाज हैं. और कुछ इसी तरह से एक प्रेमी का हाल होता है. जिसे उसका ख्याल और चांदनी रात की याद आती है.

अपने दिलबर को याद करते हुए वह नसीब को ही कोसता रहता है. उसे लगता है कि जैसे हर एक फूल अब उसके दिलबर के चले जाने का मातम मना रहा है. और इसी वजह से जैसे हर कोई काला लिबास पहनकर आया है. और इसी में चांदनी रात अपना काला रंग दिखा कर उसकी भी मौजूदगी का एहसास करा रही है.

हर एक शब मेरी ताज़ा अज़ाब में गुज़री
तुम्हारे बाद तुम्हारे ही ख्वाब में गुज़री..

मैं एक फूल हुँ वो मुझे रख कर भूल गया
तमाम उम्र उसी की किताब में गुज़री..

har ek shab meri taaja ajab mein gujari
tumhare bad tumhare hi khwabon mein gujari..
main ek phool hun vo mujhe rakhkar bhul gaya
tamam umr usi ki kitab mein gujari..

Sad Shayari Status In English मदद से अपने भूले बिसरे दिनों को आप जरूर याद करोगे. क्योंकि आपकी हर एक हसीन शाम महबूब की बाहों में गुजरे थी. और आपका हर एक खूबसूरत आलम उसी की याद के सहारे बीतता था.

Sad Shayari Status in Hindi
Sad Shayari Status in Hindi

लेकिन आपकी जिंदगी आप जैसे जहन्नम की तरह हो गई है. क्योंकि यह अकेलापन अब आप को ठीक तरह से जीने भी नहीं दे रहा है. और आप इसे अपने यार का किताबों में भूला हुआ गुलाब का फूल कह रहे हो. जो कि कोई इंसान किताब में रखकर भूल जाता है. हो वह फूल भी अपने आप में मुरझा जाता है.

वसी शाह जी की लिखी हुई यह Sad Shayari Status -7 आपको कैसी लगी? हमें comment box में feedback देकर जरूर बताइये.

सैड शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी

  1. Sad Shayari -1: आपका Akela Dil तन्हाइयों की दास्तां सुनाएगा!
  2. Sad Shayari -2 : Dil में दबे प्यार को जाहिर करना चाहोगे!
  3. Sad Shayari in Hindi -1: Dard Bhare SMS Hindi
  4. Sad Shayari for Boys -2: Crying Status in Hindi
  5. Sad Shayari -5 : Dard bhare status for fb
  6. Sad Shayari -6 : Tute Dil Ke Status In Hindi
  7. Sad Shayari Wallpaper -8: Qateel Shifai Sher

अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.

अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.

Leave a Comment