Sad Shayari in Hindi -1: Dard Bhare SMS Hindi

Sad Shayari in Hindi आपके दिल को छू जाएगी. दोस्तों कुछ लोगों को अपनी दुख भरी दास्तान लफ्जों में बयां करना अच्छा लगता है. दर्द भरी शायरियां बस उसी का परिणाम है. बहुत सारे लोग जो अपनी जिंदगी में दर्द सह चुके होते हैं वह लोग अक्सर दर्द भरी शायरियां लिखते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो उस दर्द को महसूस नहीं करते लेकिन बखूबी अपनी कलम से कागज पर उतारते हैं.

आज की हमारी Sad Shayari in Hindi हर एक दुखी प्रेमी की कहानी बयां करती है. आपको भी आप का दर्द इन शायरियों के जरिए बयां करना आसान होगा. आप इसे अपने दोस्तों के साथ सांझा कर सकते हैं. जिन्होंने आपको दर्द दिया है उन्हें इन शायरियों के जरिए अपने दिल के हालात बता सकते हैं. आपको हमारी यह शायरियां जरूर पसंद आएंगी.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


इन दर्दभरी शायरिओं को Vrushali Suvarna Dnyandev इनकी आवाज़ में सुनकर आपको अपने दिल के दर्द का अहसास जरूर होगा!

नादान दिल को हमारे
वक्त ना देकर तड़पा रहे हैं..

जब उनके चाहत की
हमें आदत सी हो गई है..

Moeen

Nadan Dil Ko hamare
Waqt na dekar tadpa rahe hain
Jab unke Chahat ki
Hamen aadat si ho gai hai

Sad Shayari in Hindi में यह बताया गया है की, दोस्तों जब हमें किसी की आदत हो जाती है तो वह छोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है. जब वह इंसान हमें वक्त नहीं दे पाता तो हम उसके बिना रह नहीं पाते. हमें उसके प्यार की आदत लग चुकी होती है. उससे दूरी हमारा दिल बर्दाश्त नहीं कर पाता.

Sad Shayari in Hindi

कल तक रौनकें हुआ करती थी जहाँ
ज़िंदगी खुल कर मुस्कुराया करती थी जहाँ..

मुद्दतों से वो जगह सुनसान पड़ी हैं
खामोशी तेरी शोर मचाया करती थी जहाँ..

Moeen

Kal tak Ronake hua karti thi Jahan
Jindagi khulkar muskuraya karti thi Jahan
Muddaton se vah jagah sunsan padi hai
Khamoshi Teri shor machaya karti thi Jahan

जिंदगी से हमसफर के जाने के बाद रौनक ही चली जाती है. Sad Shayari in Hindi की मदत से आप समझोगे की, हमारा हमसफर हमसे कुछ कहे या ना कहे हम सब कुछ समझ ही जाते हैं. उसकी ख़ामोशी सब कुछ बयां करती है. उसके होने से घर में खुशियां आती है. उसके जाने से घर की खुशियां चली जाती है.

बेवफा, गया है तू छोड़, तो भला
तुझ पर क्यों वक्त जाया करूं..

लेकिन घुटन भरा ये दर्द-ए-दिल
का एहसास किससे बयां करूं..?

Vrushali

Bewafa Gaya hai tu chhod to Bhala
Tujh per kyon waqt Jaya Karu
Lekin ghutan bhara yah Dard e Dil
Ka ehsas kisse pyaar karoon.

दोस्तों कोई हमसे बेवफाई करें तो हम उसके पीछे कभी नहीं जाते. पर हमारे दिल में दर्द जरूर होता है. हम जिस इंसान से प्यार करते हैं उस इंसान से अपना सुख दुख बांटते हैं. Sad Shayari in Hindi में कुछ इस प्रकार से बताया गया है की, वह इंसान ही हमें छोड़ कर चला जाता है तो हम अपना दुख किसे बताएंगे. हमारा अपना कोई नहीं रहता.

Sad Shayari in Hindi Image -2

Sad Shayari in Hind Image
Sad Shayari in Hind Image

Sad Shayari in Hindi for Girlfriend

खत्म हुआ अब तारों का राग हैं
सुना पड़ा तेरी चाहतों का बाग हैं..

जिस दिल में मोहब्बत पलती थी कभी
जलती अब वहाँ ग़मों की आग हैं..

Moeen

Khatm hua ab taron ka Rag hain
Suna pada Teri chahaton ka Bagh hai
Jis dil main Mohabbat palati thi kabhi
Jalti ab vaha gamon ki aag bau hain.

जब हमारा कोई अपना हमें छोड़ कर चला जाता है तो हम अकेले हो जाते हैं. हमारे दिल का जहां सुना हो जाता है. हमें किसी के साथ अच्छा नहीं लगता. हमारे दिल में बस दर्द ही दर्द होता है. Sad Shayari in Hindi को पढ़कर आपको महसूस होगा की, जिस दिल में कभी किसी को खुशियां दी थी उस दिल में अब गम रहने लगता है.

दुनिया का छोड़ साथ, बस एक तुझे
दिल के करीब मानते थे..

तू तो बेवफा निकला, लेकिन वादों से
मुकरना तो हम भी जानते थे..

Vrushali

Duniya ka chhod sath bus ek tujhe
Dil ke kareeb mante the
Tu to bewafa nikala Lekin vadon se
Mukarna to ham bhi Janate the

दोस्तों किए हुए वादों को तोड़ना कौन नहीं जानता..? लेकिन अच्छे इंसान कभी वादे नहीं तोड़ते. प्यार में भले ही उन्हें बेवफाई सहनी पड़े लेकिन वह किसी और से बेवफाई नहीं करते. जो सिला उन्हें मोहब्बत ने दीया है वही सिला वह किसी और को नहीं देना चाहते हैं.

Images of Sad Shayari in Hindi

टुट कर चाहनेे की ये सज़ा दी
मेरी कहानी अपने अफसाने से मिटा दी..

पहन कर लाल जोड़ा अपनी शादी का
कसमें सारी आज बेवफा ने भुला दी..!

Moeen

Tut kar chahane ki ye Saja di
Meri kahani Apne afsane se Mita di
Pahankar Lal Joda apni shaadi ka
Kasame sari Aaj bewafa ne bhula Di

दोस्तों कई बार लोग प्यार किसी और से करते है और शादी किसी और से करते है. शादी करते वक्त अपनें बीते कल को भुला देते है. अपने शादीशुदा जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं. प्यार में जो वादे हमने हमसफर से किए थे उसे भुला देते हैं. Sad Shayari in Hindi यही बात आपको इस शायरी की मदत से समझने में आसानी होगी,

यादों ने तेरी दिल को मेरे
जो दर्द के अश्क दे दिए..

ख़ुदा करें, दिल को तेरे भी
कोई इश्क़ में धोख़ा दे जाए..

Vrushali

Yadon ne Teri Dil Ko mere
Jo Dard ke ashq de diye
Khuda kare Dil Ko tere bhi
Koi Ishq mein Dhokha de jaaye

जब कोई हमें बेहद दर्द दे जाता है तो हमें ऐसा लगता है कि उसे भी दर्द का एहसास हो. उसे भी किसी और इंसान से ऐसा ही दर्द मिले. हम किसी से प्यार करते हैं और वह हमारा प्यार ठुकरा कर चला जाता है. उस वक्त हमें ऐसा लगता है कि उस व्यक्ति के प्यार को भी कोई ऐसे ही ठुकरा कर चला जाए. जो दर्द हम जेल रहे हैं उसकी वजह से उसे भी वही दर्द मिले. ताकि वह हमारे दर्द की गहराई को जान सके.

Sad Shayari in Hindi with Images

सारे शहर में अब छाया सन्नाटा हैं
बुझता दीया तेरा रस्ता तक रहा हैं..

दिन ढले शुरू हुआ यादों का सिलसिला
आँखों मे उमड़ आया एक दरिया हैं..

Moeen

Sare Shahar mein ab Chhaya sannata hai
Bujhta Diya Tera rasta Tak raha hai
Din dhale shuru hua yaadon ka Silsila
Aankhon mein umad aya ek dariya hai

दोस्तों आप तो जानते ही हैं जब भी कुछ गलत होता है तो चारों तरफ सन्नाटा छा जाता है. जैसे आज हर तरफ लॉकडाउन है. ऐसे में हम किसी का इंतजार कर रहे होते हैं. उसकी यादें जैसे ही दिन ढलता है तो हमारे आंखों के सामने आ जाती है. उसे याद करते-करते ही हमारी रात गुजरती है.

वफ़ाएं जो की थी मैंने,
उसकी नज़र में फिजूल थी..

चाहा था टूट कर उसे,
शायद यही मेरी भूल थी..

Vrushali

Wafaye jo ki thi maine
Uski Nazar mein fizul thi
Chaha tha tootkar use
Shayad yahi meri bhul thi

दोस्तों हम किसी इंसान से बेइंतहा मोहब्बत करें. लेकिन उस इंसान के लिए यह बात कोई मायने नहीं रखती हो तो हमें बड़ा दुख होता है. हम दिल से जिसे इंसान को चाहते हैं उसे इस बात की खबर ही ना हो तो ऐसे इंसान से प्यार करना हमारी भूल हो सकती है. ऐसे कई आशिक है जो किसी से बेइंतहा प्यार करते हैं और उसे जताते तक नहीं. बस अपने प्यार को अपने ही मन में दबा के रखते हैं.

Sad Shayari in Hindi on Life

मोहब्बतों का शहर सुनसान जंगल हुआ
आँखों से मेरी जब वो ओझल हुआ..

इश्क है दहकते अँगारों पर चलने जैसा
कोई मजनू बना और कोई पागल हुआ…

Moeen

Sad Shayari in Hindi Image -3

Sad Shayari in Hindi Status
Sad Shayari in Hindi Status

दोस्तों इतिहास में कई ऐसे उदाहरण है जिन्हें अपने प्यार के लिए कुर्बानी देनी पड़ी. सभी लोग यही कहते हैं “यह इश्क नहीं आसान”. मोहब्बत करना आग से मुकरने से भी मुश्किल है. बहुत सारी मुश्किलें झेलनी पड़ती है. दुख दर्द सहना पड़ता है. तब जाकर प्यार की मंजिल हमें मिलती है.

हमारी दर्द से भरपूर Sad Shayari in Hindi -1 को सुनकर अगर आपके भी दिल की बातें आपकी होठों पर आ गई हो, तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए इसे जरूर सूचित कीजिएगा.

सैड शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी

  1. Sad Shayari -1: आपका Akela Dil तन्हाइयों की दास्तां सुनाएगा!
  2. Sad Shayari -2 : Dil में दबे प्यार को जाहिर करना चाहोगे!
  3. Sad Shayari for Boys -2: Crying Status in Hindi
  4. Sad Shayari -5 : Dard bhare status for fb
  5. Sad Shayari -6 : Tute Dil Ke Status In Hindi
  6. Sad Shayari Status -7: Wasi Shah Poetry In Hindi
  7. Sad Shayari Wallpaper -8: Qateel Shifai Sher

शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.

फेसबुक पर शायरी के अपडेट्स पाने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like जरूर करें.

12 thoughts on “Sad Shayari in Hindi -1: Dard Bhare SMS Hindi”

  1. So sweet voice with amazing shayari। Hamare Dil tak pahuch gayi mam । 👏👏

  2. Bohot hi badiya ma’am hamesha 💕💕😊😊ki tarah aaj bhi is shayari ko aapne ehsaas Ke madhyam se lafzon me piroya hai 💕💕😍👌👌

  3. व्वाह!!! वृषाली मॅम, क्या खूब पेशकश है 👌👌👌👌👌💐
    वाकई दर्द महसुस हो रहा है शायर का..
    “चाहा था टूट कर उसे, यही मेरी भूल थी” 👌👌
    व्वाह 👌👌

  4. ओह.. हो.. हो.. क्या बात! क्या बात!!
    शायरी पढने का आपका अंदाज… क्या कहने!!
    बहुत उमदा…!!

    @⁨Vrushali ma’m ,
    आप की यह पेशकश हमेशा दिल के
    करीब रहेगी!!
    क्यूँ की…
    हर एक लफ्ज़ दिल को इस कदर छू गया ..
    कुछ भुली यादें,
    कुछ बीते लम्हों को रुबरू करा दिया ..
    ज़माना बीत गया अब तो..
    न जाने कहां से एक क़तरा आँखों में तैर गया ..
    वक़्त की रेत है हाथोंसे छूट कर,
    आँखों में चुभ रही है शायाद…
    खैर, कल यहाँ तूफ़ान आया था..

    अनेक शुभकामनाएं!
    – कल्याणी

  5. Nice script and wonderful voice Ma’am 👌🙂🙏
    Teesri shayari dil ko chu gyi😍

Leave a Comment