Sad

Saazish Shayari: बेगुनाह मोहब्बत में की गई साजिश पर शायरियां

Mohabbat me saazish nhi hoti, lekin agar koi apne sath saazish kare to aapko in Saazish Shayari ko jarur padhna chahiye, aur share bhi karna chahiye. Aisa karne se aapko saazish karne wali premika ya premi ke WhatsApp number par इन साजिशों पर लिखी शायरियों को share karna chahiye.

आपने अपने महबूब से दिलों जान से मोहब्बत करते हो. लेकिन अगर वो आपको उतनी ही मोहब्बत नहीं करता जितना आप करते हो, तो ये उसकी साजिश हो सकती है. क्योंकि ऐसी साजिश भरी मोहब्बतों की वजह से आज तक की मोहब्बत की धोखाधड़ी को शुरुआत हुई थी.

साजिश मतलब गुप्त चालबाजी से की गई क्रिया या किसी गुप्त विचार पर अमल करना. जब कोई भी इंसान किसी के खिलाफ साजिश रचता है, तो उसका दिमाग कभी अच्छे विचारों से प्रेरित नहीं होता है. उस पर अच्छे विचारों के बजाय बुरे विचारों का ज्यादा प्रभाव दिखता है.

Saazish Shayari | Saazishein Shayari

एक दुखियारा, हारा हुआ आशिक अपनी प्रेमिका से उसकी बेवफा होते हुए भी बहुत प्यार करता है. चाहे वो उसके खिलाफ कितनी भी साजिश क्यों न कर ले, लेकिन वो उस पर प्यार लुटाना थोड़ा भी कम नहीं करता. शायद वो इसेही अपने सच्चे मोहब्बत की निशानी और प्यार भरी दास्तान मानता है.

क़त्ल ही करना है तो
किसी गैर के बाइक पर दिखो,

यु मास्क हटाके छींकने की
साजिश क्यों की…?

qatal hi karna hai to
kisi gair ke bike per dikho,
yu mask hata ke
chhinkne ki, saazish kyon ki…?

Saazish Shayari in Hindi

साज़िश पर शायरियां
साज़िश पर शायरियां

जब आपका दिलबर आपसे प्यार में कोई बड़ी साजिश करता हो, तो उसमें अक्सर वो अकेला शामिल नहीं होता. उसके साथ ऐसे ही बुरे विचारों वाले कई लोग भी शामिल हो सकते हैं. और वो मिलकर उस साजिश को अंजाम देने का सोच विचार करते हैं. ऐसी बाते किसी सच्चे इश्क पर हमेशा के लिए धब्बा लगा सकती है.

साजिश जब प्यार में शामिल होती है..

उसमे बेवफाई बेशुमार होती है..

saazish jab pyar mein
shamil hoti hai..
usmein bewafai
beshumar hoti hai..

मेरे आने से उनकी साजिश को जैसे लगाम लग गया था. और वो मुझसे हंसकर बात करने लगी. यार तुम्हारी तो बड़ी लंबी उम्र है. हम तुम्हारे ही बारे में सोच रहे थे. लेकिन मुझे उनके बुरे काम की साजिश के बारे में पता चल चुका था. इसलिए मैं भी उनसे उस बारे में कुछ ना कहते हुए वहां से निकल गया. उनसे कभी ना मिलने के लिए..!

साजिश पर उर्दू हिंदी शायरी

मुझे मारने की साजिश
को अंजाम दिया जा रहा था,

मैं वहा गया, तो बोले
यार बड़ी लम्बी उम्र है तेरी…!

mujhe marne ki saazish
ko anjam diya ja raha tha,
main vahan gaya, to bole
yaar badi lambi umar hai teri…!

Saazish Shayari in Hindi
Saazish Shayari in Hindi

Final words on Saazish Shayari

किसी महबूब को अपने साथी के खिलाफ साजिश ही करनी है, तो वह खुलकर करें. ना कि किसी से छुपा कर करें. क्योंकि छुपाकर की गई बातों में और मोहब्बत में बेवफाई की या फिर किसी नीच कार्य की बू आती है. जब यह साजिश प्यार में रची जाती है, तो वो इस बेपनाह और बेगुनाह इश्क पर कलंक भी लगा सकती है.

इसीलिए सच्ची मोहब्बत करने वालों को हमारी यही गुजारिश है कि अगर करनी है मोहब्बत तो खुलकर करो, सच्ची करो और अच्छी करो. अगर हमारी शायरियां आपको पसंद आती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी कमेंट भी दे सकते हैं. ताकि हम आप की गुजारिश पढ़कर किसी बेगुनाह के प्यार पर लगा हुआ दाग हटाने में उसकी मदद कर सकेंगे.

इन साजिशों पर लिखी शायरियों की मदद से हम आपसे यही गुज़ारिश करना चाहते हैं कि कभी किसी के साथ प्यार में कोई साजिश ना करें. अगर यह शायरी आपको पसंद आई हो तो नीचे कमेंट जरूर करें!

अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.

3 Comments

  1. वा भाई,
    तूने मुझे मेरे बेवफ़ा ईश्क़ की याद दिला दी

Leave a Reply