Romantic Shayari In Hindi -2: Best Love Poetry Writings

Romantic Shayari In Hindi : अपने दिलबर को कोई प्रेमी जितनी दफा देखता है. उसे उतना ही अपने यार पर प्यार आता है. वह उसकी ख्यालों में हमेशा खो जाना चाहता है. उसकी कत्थई आंखें, उसके रेशम से लंबे बाल, उसके गालों का वो तील..! वो अपने दिलबर के बारे में जितना भी जिक्र करें. उतना शायद कम ही होगा.

इसी वजह से वह से अपने दिल में ही छुपा कर रखना चाहता है. और जब भी किसी वक्त उसे उसकी याद आए. तब वह अपने दिल से निकाल कर उसे अपने सामने बिठा आ जाता है. ताकि वह अपने प्यार का दीदार हमेशा इसी तरह से करता रहे. और अपने महबूब की आंखों में खुशियों की चमक यूं ही देखता रहे.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


हमारी इन प्यार से भरपूर रोमांटिक शायरीओं को Mannali Raheja इनकी आवाज में सुनकर अपने महबूब से मिलने के लिए तड़प उठोगे!

हम भी आज Romantic Shayari In Hindi की मदद से महबूब के लिए पेशकश लेकर आए हैं. हमें यकीन है Shayari Sukun पर इस नायाब और बेहतरीन पेशकश को सुनकर आपका दिलबर बहुत खुश हो जाएगा. और आपसे इन Best Love Quotes की तरह ही प्यार के पैगाम की तमन्ना करेगा.

Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend

1)

तुम जब हवाओं में खुली ज़ूलफें लहराती हो
कायनात में सब से हसीन नज़र आती हो..

चाँद छुप जाता हैं बदलीयों के आगोश में
तुम शरमा कर जब दाँतों तले ऊँगली दबाती हो..

-Moeen

tum jab hawaon mein khuli julfe lehrati ho
kaynat mein sabse hasin najar aati ho..
chand chhup jata hai badliyo ke aagosh mein
tum sharma kar jab danto tale ungli dabati ho..

आशिक को अपने यार की हर एक अदा से तहे दिल से प्यार होता है. उसके वह हवाओं में लहराते हुए काले घने बाल उसे बहुत पसंद होते हैं. उसकी आंखों का वह काजल उसे सबसे प्यारा लगता है. उसके गालों का वह तिल उस आशिक के दिल का चैन चुरा लेता है.

Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend
Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend

वह आशिक तो अपने यार को देखकर चांद को भी देखना पसंद नहीं करता है. और उसका मानना है कि चांद भी उसके महबूब को देखकर बादलों के पीछे छुप जाता है. और जिस तरह से उसका यार दातों तले अपनी उंगलियों को दबाता है. उसे देखकर तो जैसे कायनात भी खुद हैरान रह जाती है.

2)

तुझे तेरे कदमों की आहट से पहचानते हैं
तेरे इश्क को काशी और काबा मानते हैं..

तेरी नाराज़गी में छुपी फिक्र पता हैं मुझे
ए दिलबर, तुझे हम तुझ से ज़्यादा जानते हैं..

-Moeen

tujhe tere kadmon ki aahat se pahchante hain
tere ishq ko kashi aur kaba mante hain..
teri narazgi mein chhupi fikra pata hai mujhe
aye dilbar, tujhe ham tujhse jyada jante hain..

Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend की मदद से अपने यार से अगर किसी आशिक को सच्चा प्यार हो. तो वह अपने महबूब की हर एक बात को भलीभांति जानता भी है और पहचानता भी है. वह तो जैसे अपने दिलबर की रग रग से वाकिफ होता है.

और इसी वजह से हो सपनों में भी अपने महबूब को दूर से ही पहचान सकता है. उसके प्यार को वह खुदा से भी ज्यादा मानता है. वह जब भी अपने दिलबर से कभी नाराज होती है. तब उसके मन में उसके लिए जो बात होती है. जो फिक्र होती है, उसे वह यार भी जान जाता है. एक तरह से वह अपने महबूब को खुद से भी और उससे भी ज्यादा जानता है.

Romantic Shayari In Hindi For Wife

3)

दुनिया से छुपा कर दिल में बसाया मुझे
काजल की तरह कभी आँखों में सजाया मुझे..

भोली सी लड़की ज़माने से छुपाती हैं इश्क
कभी गीतों के बहाने महफिलों में गुनगुनाया मुझे..

-Moeen

duniya se chhupa kar dil mein basaya mujhe
kajal ki tarah kabhi aankhon mein sajaya mujhe..
bholi si ladki jamane se chupati hai ishq
kabhi geeton ke bahane mehfilon mein gungunaya mujhe..

जब कोई आशिक अपने यार की यादों में खोया रहता है. उसे हमेशा अपने दिलबर की हर एक बात याद आती है. उसका मुंह नजरें झुका कर आंखों से तीर चलाना. पर्दे के पीछे से उसे चुपके से देखना. या फिर काजल की तरह अपनी आंखों में उसे छुपा कर रखना.

इन सारी बातों को वह अपनी जिंदगी भर भूल नहीं सकता है. क्योंकि उसका यार उसे तहे दिल से प्यार ही इतना करता है. और आशिक भी अपने महबूब के लिए अपनी जिंदगी उसके नाम का देना चाहता है. वह भी हमेशा उसी के नाम से महफिलों में बातें करती है.

4)

तेरा सुरूर छाया हैं मुझे मदहोश रहने दे
तेरी चाहत में हर हद से आज गुज़रने दे..

तेरे लबों को चूम कर बहक जाने दे मुझे
तेरी हसीन आँखों को जाम कातील कहने दे..

-Moeen

tera suroor chaya hai mujhe madhosh rahane de
teri chahat mein har had se aaj gujarne de..
tere labon ko chum kar bahak jaane de mujhe
teri haseen aankhon ko jaam katil kahane de..

Romantic Shayari In Hindi For Wife अपने दिलबर की चाहत का सुरूर आशिक अपनी यादों पर हमेशा चाहता है. और उसके साथ ही अपने जिंदगी का हर लम्हा गुजरने की चाह रखता है. उस आशिक को यार की बाहों में ही अपने सुबह और शाम मन होता है.

वह उसी के हर एक अदा का जिक्र करते हुए अपनी Best Love Quotes लिखना चाहता है. उसी के गुलाब की पंखुड़ियां जैसी होठों को चूमना चाहता है. और उसकी कातिलाना नजरों को देखकर वो बेहोश होना चाहता है. और इसी बेहोशी में वह जिंदगी भर उससे ही प्यार करना चाहता है.

Romantic Shayari In Hindi For Husband

5)

तेरी बाहों में ये हसीन रैन बीत जाए
हदों से गुज़रे हम टूट हर रीत जाए..

आओं निकल चले आज हया की हदों से
सब रसमें हारे और हमारी मोहब्बत जीत जाए..

-Moeen

teri bahon mein ye hasina rain beet jaaye
hadon se gujre ham tut har reet jaaye..
aao nikal chale aaj hayaa ki hadon se
sab rasme haare aur hamari mohabbat jeet jaaye..

अपनी मोहब्बत में आशिक कुछ इस कदर डूब जाता है. कि उसे अपने रात की कोई परवाह होती है. और ना ही दिल कब निकलता है इस बात की कोई फिक्र होती है. लेकिन फिर भी वह अपने महबूब से प्यार करते हुए मोहब्बत की सारी सीमाएं लांघना चाहता है.

और अपने दिलबर को साथ लेकर ही अपनी जिंदगी का सफर तय करना चाहता है. उसे मन ही मन अपने यार के साथ ही जिंदगी की सारी रातें गुजरने की तमन्ना होती है. इसी बात को लेकर वह अपने दिलबर के लिए यह Best Love Quotes लिखता है.

6)

नजर को नजर की खबर कभी ना लगे
दिल को कोई अच्छा इस कदर भी ना लगे..

देखते हैं हम बस उसी नजर से हमेशा
आपको जिससे कभी हमारी नजर ना लगे..

nazar ko nazar ki khabar kabhi na lage
dil ko koi achcha is kadar bhi na lage..
dekhte hain ham bus usi najar se hamesha
aapko jisse kabhi hamari najar na lage..

Romantic Shayari In Hindi For Husband से अपने महबूब के दीदार की आस आपके दिल में हमेशा रहती है. उसके नजरों को अपनी नजरों से आप छूने की तमन्ना रखते हो. लेकिन आपके दिल में किस बात का भी डर लगा रहता है. कहीं आप की या फिर जमाने के किसी इंसान की नजर उसके आंखों को ना लगे.

और इसी वजह से आप अपने यार को भी कुछ ऐसी ही नजर से देखते हो. जिससे उसे कभी काला टीका लगाने की जरूरत ना पड़े. क्योंकि आपको पता है कि अगर किसी को कोई इंसान अच्छा लगता है. तब लोग उसे कुछ ना कुछ नाम देकर नजर लगा देते हैं. और आप यह बात अपने महबूब के साथ होना नहीं चाहते.

Romantic Shayari In Hindi Images

7)

बैठी रहो सामने तभी तो 
दिल को करार आएगा..

देखोगे हमें जितना, 
उतना ही तुम पर प्यार आएगा..

baithi raho samne tabhi to dil ko karar aaega..
dekhoge hamen jitna, utna hi tum per pyar aaega..

अपने दिलबर को आप अपने साथ ही रखना चाहते हो. हमेशा अपने दिल में बसाकर आप रखते तो हो. लेकिन उसे अपने साथ ही अपने सामने ही बैठने के लिए कहना चाहते हो. अगर वह यह कहना मानने के लिए तैयार है.

तब आपको भी उसे हमेशा देखते रहने की तमन्ना होती है. और वह जब तलक आपकी सामने बैठे रहेगी. आपको उस पर तहे दिल से प्यार जरूर आता है. इसी वजह से आपके मन की हमेशा यही इच्छा होती है. वह आपके सामने हमेशा इसी तरह से बैठी रहे.

8)

दे जाओ अगर खुद ही तो बेहतर होगा..
वरना दिल चुरा लेने में भी हम माहिर है..

de jao agar khud hi to behtar hoga..
varna dil chura lene mein bhi ham maahir hai..

Romantic Shayari In Hindi Images की मदद से अपने महबूब का दिल चुराने के लिए आप कब से तरस रहे हो. और यह बात आप अपने दिलबर से भी कहना चाहते हो. इसी वजह से आप उसे इसी बात की नसीहत देना चाहते हो.

ताकि वह आपके पास आकर खुद ही आपको अपना दिल दे जाए. नहीं तो जमाने में आप दिल चुराने की बात के लिए जाने जाते हो. और कुछ ऐसे ही बात आप अपने महबूब के साथ भी कर सकते हो. इसी वजह से अपने दिलबर की यादों में खोए हुए हो. और उसे अपने दिल को दे जाने की बात करना चाहते हो.

Romantic Shayari In Hindi

9)

किताबें लौटाने का बहाना 
उनका लाखों में एक था..

जमाना ढूंढता रहा सबूत, 
लेकिन पैगाम आंखों में ही था..

kitabe lautane ka bahana unka lakhon mein ek tha..
jamana dhundhta raha saboot,
lekin paigam aankhon mein hi tha..

अपने यार की यादों को मन में ही बताते हुए आप उनसे मिलने की तमन्ना रखते थे. और उसी में आपके दिलबर की नजरों से आपकी नजरें मिल जाती है. वह खुद भी आपके साथ कुछ पल जरूर बताना चाहती है. इसी वजह से वह आपके घर खुद होकर आई है.

Romantic Shayari In Hindi
Romantic Shayari In Hindi

और आपसे मिलने के लिए वह कुछ पुरानी किताबें लौटाने का बहाना कर आयी है. और आपको भी यह बहाना बहुत ही ज्यादा पसंद आया है. क्योंकि वह आपसे मिलने के लिए आई है. इस बात का पता दुनिया में किसी को भी नहीं है. और वह आप से प्यार का इजहार करने आई है यह भी किसी को पता नहीं लगा है.

10)

जब हुई थी मुलाकात पहली बार
तब थे दोनों ही बेबस..

वो अपनी ज़ुल्फें ना संभाल पाई,
और हम खुद को..!

jab hui thi mulakat pahli bar
tab the donon hi bebas..
vo apni zulfein na sambhal paai
aur ham khud ko..!

Romantic Shayari In Hindi की मदद से अपने यार की पहली मुलाकात को ही याद करोगे. आपको अपने यार से हुई पहली मुलाकात आज भी याद है. क्योंकि वह कुछ लम्हे ही यादगार पलों में शामिल है. जब आपकी आंखें अपने यार पर टिकी थी. और आपका महबूब भी बस आपको ही निहार रहा था.

तब एक दूसरे को देखते हुए आप अपने आप में ही खो गए थे. और मदहोशी का आलम तो इतना था कि आपको कुछ भी सूझ नहीं रहा था. वह अपने बाल संभालती रह गई. और आप बस खुद को ही संभाल ना पाए थे. शायद प्यार में हर जगह कुछ ऐसा ही आलम होता है. इस पर आपकी क्या राय है दोस्तों?

हमारी इन Romantic Shayari In Hindi -2 को सुनकर अपने दिल की बात मेहबूब तक पहुंचाने का मन हो रहा हो. तो हमें comment field में comment करते हुए जरूर बताईये.

रोमांटिक शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी

  1. Romantic Shayari -1: Top 10 Love Status In Hindi
  2. Romantic Love Shayari -3: Mohabbat Bhare Status
  3. Romantic Love Shayari In Hindi -4: Pyar Ke Quotes

इसी तरह से आप हमारे Telegram channel को भी join कर सकते हैं, ताकि आपको रोज नायाब शायरियां मिल सकें. इसके लिए अपने Telegram में सर्च करें शायरी सुकून या @shayarisukun और हमारे चैनल को तुरंत join करें. 24 घंटो के भीतर आपकी सेवा चालू होगी.

फेसबुक पर शायरी के अपडेट्स पाने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like जरूर करें.

6 thoughts on “Romantic Shayari In Hindi -2: Best Love Poetry Writings”

  1. वाह वा मनाली मॅम

    आपके निराले अंदाज में इन प्यारी सी शायरियों को सुनने में मज़ा आया 😊👌👌

    Keep it up..

  2. Very nice presentation Manaali ji!!
    Beautiful shayaries!! And the way you have presented them simply superb!!
    Best wishes!
    – Kalyani

  3. Bohot Badiya Mannali ji shararatbhari aawaz 👌👌😊u sang beautifully 😍script beautiful too

Leave a Comment