Attitude

Himmat Shayari के जरिये खुद की हिम्मत पर गर्व महसूस करोगे

Himmat Shayari : जमाने की दर दर की ठोकरें खाकर आपके दिल में इतनी himmat आ गई है, कि आप किसी से भी दो हाथ जरूर कर सकते हो. यह himmat भी आपके मन में, आप जैसे himmat वाले लोगों की वजह से ही तो आई है. himmat in english meaning courage, guts, daring or manhood.

आपने आज तक दुनिया से कई बातें सीखी है. और लोगों ने भी आपको हर तरह की विडंबनाओ से वाकिफ कराया है. इस रंग बदलती दुनिया में जीते जीते आपको कई तरह के अच्छे और बुरे अनुभव आए हैं. और इन्हीं लोगों की वजह से आप कई तरह के विकल्पों से रूबरू हो चुके हो.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫

जिंदगी सही ढंग से जीने के लिए भी himmat लगती है, इस बात का आपको अब अच्छा तजुर्बा आया है. अगर आप मन में himmat रखते हुए किसी भी कार्य को संपन्न करने की कोशिश करते हो, तो वह कार्य आसानी से संपन्न हो सकता है.

1)

मेहनत पर करता हूं भरोसा
तो साथ देती है मेरी किस्मत..

आंख उठाकर देखने की मुझे
कोई करता नहीं है हिम्मत..

-Dipti

mehnat par karta hoon bharosa
to sath deti hai meri kismat..
aankh uthakar dekhne ki mujhe
koi karta nahin hai himmat..

2)

जीवन में अपने सफलता ही पाता हूं..

जब भी मैं हिम्मत से काम लेता हूं..

-Santosh

jivan mein apne safalta hi pata hun..
jab bhi main himmat se kaam leta hun..

3)

सलाम करता है दूर से ही
हर कोई है हम से डरता..

हम से पंगा लेने की यारों,
कोई हिम्मत नहीं करता..

-Supriya

salam karta hai dur se hi
har koi hai humse darta..
humse panga lene ki yaaron,
koi himmat nahin karta..

और अब आपसे जो कि इंसान जिंदगी के बारे में जाकर किसी और चीज के बारे में कोई सलाह लेना चाहता है तो आप उसे हिम्मत जुटाने की ही सलाह देते हो. और साथ ही आप himmat singh या फिर himmat sandhu इनके नाम से सर्च करते हुए अधिक जानकारी जुटा सकते हैं.

Himmat Shayari Hindi

ये Himmat Shayari Hindi सुनाकर हमें खुद पर इतना विश्वास है कि जमाना हम से टकराने की हिम्मत ही नहीं कर सकता..आज तक आपको कई लोगों ने कई अलग अलग तरह की सलाह दी है. आपने भी उन लोगों के कहने को अपने दिमाग में बिठाया था. उन लोगों की बातों को सुनकर आपने उस पर अमल भी करने की कोशिश की थी.

4)

मेरे शब्दों का बाण उसे
जरूर घायल करता है..

जो भी मेरे सामने आने की
कभी हिम्मत करता है..

-Dipti

mere shabdon ka baan use
jarur ghayal karta hai..
jo bhi mere samne aane ki
kabhi himmat karta hai..

5)

कहीं का ना छोडूंगा यारों,
जो भी करेगा मेरी कीमत..

आंखों से आंखें मिलाने की
मेरे साथ किसमें है हिम्मत?

-Santosh

kahin ka na chhodunga yaaro,
jo bhi karega meri kimat..
aankhon se aankhen milane ki
mere sath kismein hai himmat?

Himmat Shayari Urdu

इस Himmat Shayari Urdu में लिखा गया है की, ज़माना क्या हमसे आंख मिलाएगा, इतनी हिम्मत उसमें कहां..? आपको आजकल अब किसी की फिक्र नहीं रहती है. आप अपने आप में ही मशगूल रहते हो. क्योंकि आपको पता है कि जितनी भी आप किसी और की चिंता या फिक्र करोगे, आपका तनाव कम तो नहीं होगा.

6)

डर से उसके मन में
यारों खौफ पैदा होता है..

हर कोई मेरी हिम्मत
देखकर घबरा जाता है..

-Supriya

dar se uske man mein
yaaron khauf paida hota hai..
har koi meri himmat
dekhkar ghabra jata hai..

अगर कोई इतनी हिम्मत दिखाएं की हमें बुरा कह सकें, तो वह सजा के काबिल होगा…

आज तक आपने जमाने को बहुत अच्छी तरह से परखा है. आपको जिंदगी में अच्छे तजुर्बे की बजाए बुरे ही अनुभव बहुत ज्यादा दिए हैं. और आपका भरोसा इसी बात पर है कि लोग कहते हैं अगर आप जितने बुरे अनुभव लेंगे उतना ही ज्यादा सीखेंगे. और यह कहावत आपकी जिंदगी में सच हो गई है.

7)

हिम्मत और जोश को उसकी सम्मान मिलता..

सच्चे मन से जो भी जिंदगी में मेहनत करता..

-Dipti

himmat aur josh ko uski samman milta..
sacche man se jo bhi jindagi mein mehnat karta..

चाहे जमाना कितनी भी
कर ले ज़ुर्रत..

हमसे आँख मिलाने के लिए 
चाहिए होगी उसमें हिम्मत

chahe jamana kitni
bhi karle jurrat..
ham se aankh mila ne ke liye
chahiye hogi usme himmat

किसी में इतनी हिम्मत कहां कि
हम से टकराने की बात करेगा..

हम एक बार आंखें तिरछी भी कर दे,
तो वह जिंदगी से फ़रियाद करेगा…

kisi mein itni himmat kaha ki
humse takrane ki baat karega..
ham ek bar aankhen tirchi bhi kar de,
to vah jindagi se fariyad karega…

himmat shayari quotes, thoughts, lyrics

अगर कोई मुझसे बात लड़ाएं,
तो उसके हिम्मत की दाद दूंगा..

उसके किये की सज़ा तो 
जुर्माने के बाद दूँगा…

agar koi mujhse baat ladaye,
tu uske himmat ki daad dunga..
uske kiye ki saja to
jurmane ke bad dunga…

himmat-1-attitude-shayari-daring-hindi-quotes-2
himmat-1-attitude-shayari-daring-hindi-quotes-2

दोस्तों, अगर हमारी इन ऐठन से भरपूर Himmat Shayari -1 को सुनकर जमाना आपके भी हिम्मत की कीमत करने लगा हो, तो हमें comment section में comment करते हुए जरूर बताइएगा.

अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.

शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने Twitter handle पर प्राप्त करने के लिए शायरी सुकून अकाउन्ट को Follow जरूर करें.

अपने रुख़ और जज़्बे को क़ायम रखिये, हमारी इन बेहतरीन शायरियों के साथ! इस Attitude Shayari कैटेगरी को एक बार जरूर देखें.

7 Comments

Leave a Reply