Raksha Bandhan Ki Shayari : दोस्तों रक्षाबंधन यानी की भाई बहन की अटूट प्यार का संगम ही होता है! इस दिन का हर बहन जैसे बेसब्री से इंतजार कर रही होती है. इसी वजह से आज के इस शुभ अवसर पर हम आपके लिए रक्षा बंधन पर शायरियों का तोहफा लेकर आए हैं. इस पावन दिन की राखी पर लिखी शायरी को पढ़कर और सुनकर आपके दिल में खुशियों की बौछार जरूर होगी.
और साथ ही आप अपने बहन के लिए भी यह Raksha Bandhan Ki Shayari जरूर भेंट स्वरूप पेश कर सकते हैं. हमें यकीन है कि हर भाई और हर बहन को हमारी आज की यह राखी पर लिखी हुई शायरी की पेशकश बहोत पसंद आएगी. साथ ही इन Best Rakhi Status की मदद से आप अपने भाई बहन के साथ बिताए बचपन के पलों को भी जरूर याद कर पाएंगे.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
हमारी इन रक्षाबंधन पर लिखी शायरियों को Mrudula Songire इनकी आवाज में सुनकर अपनी बहन से मिलने जरूर जाना चाहोगे
तो चलिए दोस्तों अब देर किस बात की! बहन भाई के पवित्र प्रेम पर लिखी हुई रक्षाबंधन शायरी की पेशकश को सुनते हैं. और इसे आप अपने सभी दोस्तों रिश्तेदारों को एवं खासतौर पर भाई या फिर बहन को जरूर भेजें. ताकि वे भी इन राखी की शायरियों का लुफ्त जरूर उठा सके.
Table of Content
- Raksha Bandhan Shayari
- Raksha Bandhan Shayari In English
- Raksha Bandhan Shayari In Hindi
- Raksha Bandhan Par Shayari
- Raksha Bandhan Ki Shayari
- Conclusion
Raksha Bandhan Shayari – रक्षाबंधन शायरी
1) भाई तेरे बेहद प्यार से रौशन हुई मेरी दुनिया है.. आज इस राखी के दिन तेरी सलामती मेरा तोहफ़ा है.. हैप्पी राखी..! -Vrushali
bhai tere behad pyar se
roshan hui meri duniya hai..
aaj is rakhi ke din
teri salamati mera tohfa hai..
2) राखी बंधन है भाई और बहन के प्यार का.. ये रिश्ता होता है दुनिया में सब से अनोखा.. -Vrushali
rakhi bandhan hai bhai aur
bahan ke pyar ka..
yah rishta hota hai duniya
mein sabse anokha..
Raksha Bandhan Shayari की मदद से अपने बहन के साथ मनाया राखी का त्यौहार जरूर याद आएगा. क्योंकि उसकी आंखों में जो सच्चाई दिखाई देती है. वही कामना उसके दिल में भी होती है. क्योंकि वह अपने भाई के लिए इस राखी के त्यौहार का तहे दिल से इंतजार करती रहती है.
और दुनिया ने भी तो इस रिश्ते को सबसे ज्यादा माना जाता है. क्योंकि यह रिश्ता ही ऐसा अनोखा होता है. जिसमें प्यार के साथ-साथ बचपना भी हमेशा ताजा होता है. और इसी वजह से राखी का यह त्यौहार सबसे निराला होता है.
Raksha Bandhan Shayari In English – रक्षाबंधन शायरी इन इंग्लिश
3) हमारी रक्षा की ये राखी सदा चमके तेरी कलाई पर.. हजारों आए हम पर मुश्किलें तू भरोसा रखना मेरी राखी पर.. हैप्पी रक्षाबंधन..! -Vrushali
hamari raksha kiye rakhi
sadaa chamke teri kalai per..
hajaron aaye ham per mushkilen
to bharosa rakhna meri rakhi per..
4) राखी भाई का सबसे प्यारा धागा इस धागे से रिश्ते का अहसास हुआ.. बहन से है उसका खूबसूरत रिश्ता बहन ही उसकी मांगी हुई दुआ.. -Vrushali
rakhi bhai ka sabse pyara dhaaga
is dhaage se rishte ka ehsas hua..
bahan se hai uska khubsurat rishta
bahan hi uski mangi hui dua..
Raksha Bandhan Shayari In English की मदद से भाई बहन के रिश्ते का अंदाजा लगा पाओगे. क्योंकि जिस तरह से रक्षाबंधन के त्यौहार पर राखी का महत्व होता है. उसी तरह से बहन के जीवन में भी भाई के प्यार का सबसे ज्यादा महत्व होता है.
और उसके प्यार को वह कभी भुला नहीं सकती है. उसके साथ बचपन में बिताए हुए सारे पल उसे याद आते हैं. उसके साथ खेले हुए खेलों में उसका वह रुलाना उसे आज भी याद आता है. और उसके तुरंत बाद वह उसे टॉफी देकर हंसा देता था. इस बात को भी वह कभी भुला नहीं पाती है.
Raksha Bandhan Shayari In Hindi – रक्षाबंधन शायरी इन हिंदी
5) राखी से जुड़ा तेरा मेरा ये रिश्ता प्यार की बुनियाद पर खड़ा है.. सजदे में जो खुदा से मांगी मैंने वो सिर्फ़ तेरी सलामती की दुआ है.. रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं! -Vrushali
rakhi se juda tera mera yah rishta
pyar ki buniyad per khada hai..
sajde mein jo khuda se mangi maine
vah sirf teri salamati ki dua hai..
6) भैय्या तेरी कलाई पर बंधी राखी को मेरी रक्षा की जिम्मेदारी मत समझना.. गर कभी मुश्किल में पड़ जाऊं मैं तो बस तुम मेरे साथ खड़े रहना.. रक्षाबंधन की बहुत शुभकामनाएं! -Vrushali
bhaiya teri kalai per bandhi rakhi ko
meri raksha ki jimmedari mat samajhna..
agar kabhi mushkil mein pad jaau mein
to bus tum mere sath khade rahana..
Raksha Bandhan Shayari In Hindi को सुनकर बहन अपने भाई से राखी पर रक्षा की कामना करती है. और उसके दिल में अपने भाई के लिए हर मुराद पूरी होने की दुआएं भी होती है. ताकि वह अपनी जिंदगी में अपने भाई का प्यार हमेशा पाती रहे.
और भाई से उसे यही उम्मीद रहती है कि वह अपने बहन की रक्षा के लिए हमेशा दौड़ा चला आए. ताकि उसे किसी भी तरह से वह कभी दुख या कष्ट की हालत में ना देख सके. और जिस तरह से चंदा और सूरज आसमान में चमकते हैं. उसी तरह से उसकी यह राखी अपने भाई के हाथों में चमकती रहे.
Raksha Bandhan Par Shayari – रक्षाबंधन पर शायरी
7) राखी का ये अनोखा बंधन आज लफ्ज़ों से हम ने जोड़ा.. राखी के इस त्यौहार पर मैंने आज तुझे अपना भाई माना.. -Vrushali
rakhi ka yah anokha bandhan
aaj lafzon se humne joda..
rakhi ke is tyohar par maine
aaj tujhe apna bhai mana..
8) होता है रक्षाबंधन एक विश्वास बहन का जो कभी ना टूटे.. बंधन राखी की दुआओं का हाथों से कभी ना छूटे.. Happy Rakhi, Bhaiyya..! -Santosh
hota hai raksha bandhan ek vishwas
bahan ka jo kabhi na tute..
bandhan rakhi ki duaon ka
hathon se kabhi na chhute..
Raksha Bandhan Par Shayari में अपने भाई के सलामती की दुआ करती हुई बहन ही नजर आती है. क्योंकि ये Best Rakhi Status हर बहन के दिल से निकली हुई आवाज ही लगते है.
क्योंकि जिस तरह से हर बहन की जिंदगी में भाई के प्यार से बढ़कर और कुछ भी नहीं होता है. उसके जिंदगी को अपने भाई की मदद से ही रोशन कर पाती है. और इसी वजह से उसके जीवन में हमेशा सुख समृद्धि की ही वह कामना करती रहती है. और साथ ही उसके लिए लंबी उम्र की दुआएं मांगती रहती है.
Raksha Bandhan Ki Shayari – रक्षाबंधन की शायरी
9) पवित्रता और शरारत से भरा होता भाई बहन का प्यार.. याद दिलाने दिन बचपन के आया है राखी का त्यौहार.. Happy Raksha Bandhan..! -Santosh
pavitrata aur shararat se bhara
hota bhai bahan ka pyar..
yaad dilane din bachpan ke
aaya hai rakhi ka tyohar..
10) लड़ाई झगड़े में ही खिलता है भाई बहन का रिश्ता.. राखी का त्यौहार है करता और मजबूत यह नाता.. Raksha Bandhan Ki Shubhkamnaye! -Santosh
ladai jhagde mein hi khilta hai
bhai bahan ka rishta..
rakhi ka tyohar hai karta
aur majbut yah nata..
Raksha Bandhan Ki Shayari की मदद से कोई भी बहन की अपने भाई के लिए यही इच्छा जताती है. और वह उसके प्रेम भाव को ही अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा मानती है. क्योंकि उसके भाई ने अपनी बहन के लिए आज तक जो कुछ किया होता है. वह उसे बिना मांगे ही तो दिया होता है.
लेकिन फिर भी उसकी हर एक मुराद पूरी करना भाई अपनी जिंदगी का मकसद समझता है. और इसी तरह के विश्वास और प्यार पर ही भाई बहन का रिश्ता हमेशा अटूट होता है. और हर राखी का यह धागा इस प्यार को और ज्यादा मजबूती देता है.
Conclusion
Best Rakhi Status को सुनकर अपनी बहन से मिलने के लिए आप जरूर जाना चाहोगे. क्योंकि राखी ही एक ऐसा त्यौहार होता है. जिस त्यौहार की खुशी के लिए बहन साल भर तरसती रहती है. और मन ही मन अपने भाई को उसके जिंदगी की दुआएं देती रहती है.
हमारी इन Raksha Bandhan Ki Shayari -2 को सुनकर आप भी अपनी नटखट बहन को मिस कर रहे हो. तो हमें comment section में comment करते हुए जरूर बताये.
रक्षा बंधन शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
waah Mrudula maam,
Bahot behtarin tarikese gaane ke sath pesh ki aapne ye shayariya..
वाह!! मृदुला जी,
बेहतरीन अंदाज में आप ने पेश किया है इन खूबसुरत रक्षाबंधन special शायरीयों को..
Script भी लाजवाब!!
शुभेच्छा!!
– कल्याणी