Pulwama Martyrs Shayari -1: Awesome Motivational Quotes in Hindi

Pulwama Martyrs Shayari : हमारे देश की आजादी के लिए कई सारे शहीदों ने अपने प्राण न्योछावर किए हैं. और हमें अपने जवानों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए. और यही बात हम भी अपनी Pulwama Martyrs shayari की मदद से आपके सामने रखना चाहते हैं. ताकि आपको भी अपने शहीद जवानों एवं क्रांतिवीरों के बारे में जानकारी हो जाए.

शहीदों ने जान दी है
अपने इस वतन के लिए

भूल ना जाओ कुर्बानी उनकी
एक खुशी के पल के लिए

-Vrushali

shahido ne jaan di hai
apne iss watan ke liye
bhul na jao kurbani unki
ek khushi ke pal ke liye

और आज की यह Pulwama Martyrs Shayari आपको उनकी याद दिलाने में जरूर कामयाब होगी. क्योंकि यह republic day shayari हम खास अपने वीर जवानों की कुर्बानी के लिए ही लिखना चाहते हैं. और हमें यकीन है कि आज की यह watan shayari in hindi और motivational shayari in hindi को पढ़कर आपके मन में भी शहीदों के लिए सम्मान और भी अधिक बढ़ जाएगा. और इस azadi shayari को आप अपने जिंदगी में भी अपनाने का पूरी तरह से प्रयास जरूर कीजिएगा.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫


इस Pulwama Martyrs Shayari को Santosh Salve इनकी आवाज़ में सुनकर आपकी आंखे नम हो जाएगी!

इस republic day shayari की तरह आपको अपने देश के लिए जब भी आपकी जरूरत पड़े तो आप को तैयार रहने की आज की यह watan shayari in hindi आपको याद दिलाएगी. हम भी आपके दिल में जागे हुए जोश का सम्मान करते हुए shayari sukun के इस मंच पर आपके लिए चंद Pulwama Martyrs Shayari लेकर आए हैं. तो azadi shayari को सुनकर अपने जुनून को और बढ़ाएं.

Pulwama Martyrs Shayari : हमारी azadi shayari की मदद से शहीदों को याद करना चाहोगे..

जब भी आप किसी motivational shayari in hindi की मदद से अपने शहीदों का स्मरण करते हैं. तब आपके दिल में उनके लिए बहुत ज्यादा सम्मान एवं गर्व बढ़ जाता है. आपको उन्हें अपने दिल में बसा कर याद करने में आसानी हो इसके लिए हमारी azadi shayari बहुत काम आ सकती है. क्योंकि अपने वतन के लिए watan shayari in hindi की मदद से अगर कुर्बानी दे देनी पड़े आपको पीछे नहीं हटना चाहिए.

देश के दुश्मनों को मार गिरा कर
कर चले हम अपनी जा निसार

रख अपनी भारत मां का खयाल
तिरंगे की शान रहे बरकरार

-Vrushali

desh ke dushmano ko maar gira kar
kar chale hum apni jaan nisaar
rakh apni bharat maa ka khayal
tirange ki shaan rhe barkarar

और यही बात अगर सभी लोग अपने जहन में आज की Pulwama Martyrs Shayari और republic day shayari की मदद से भी याद रखें तो यह बात अच्छी हो सकती है. क्योंकि आपने हमेशा यह बात देखी है कि जब फिरंगी इस देश से जाने के लिए तैयार नहीं थे. हमारे देश को आजाद करने के लिए जिस कदर शहीदों ने कुर्बानी दी उसे हमने अपने watan shayari in hindi की मदद से भी बताने का प्रयास किया है. 

pulwama-martyrs-shayari-1-motivational-quotes-2
pulwama-martyrs-shayari-1-motivational-quotes-2

और आपको भी यह बात republic day shayari की मदद से जरूर याद रखना चाहिए. क्योंकि आपको पता है कि हमारे देश पर जब जब भी कोई आंच आई है तब तब अपनी इस republic day shayari में कही गई बातों की तरह शहीदों ने बलिदान दिया है. इस तरह से हम कह सकते हैं कि इन motivational shayari in hindi या फिर azadi shayari में बताई गई यादों में यह लोग हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगे.

Pulwama Martyrs Shayari : अपनी watan shayari in hindi की मदद से शहीदों को नमन करना चाहोगे..

शहीद होने वाला हर नौजवान watan shayari in hindi की मदद से हमारे दिल में हमेशा ही जिंदा रहेगा. और यही बात हमें अपने जहन में भी हमारे Pulwama Martyrs Shayari की मदद से पक्की कर लेनी होगी. ताकि हम अपने शहीदों की याद को अपने republic day shayari की मदद से हमेशा याद करते रहे. और उनके लिए हमारे दिल में azadi shayari का यह सम्मान यूं ही बरकरार रख सके.

आग की लपटों से खेलें
अपने लहू को जला कर

हंसते हुए कुर्बान हो गए वो
अपनी देश की आजादी पर

-Vrushali

aag ki lapton se khele
apne lahu ko jala kar
haste huye kurban ho gye wo
apni desh ki aazadi par

 

आपने देखा होगा कि यह बात हम अक्सर अपनी watan shayari in hindi की मदद से कहते हैं. लेकिन शहीद होने वाला भी यह बात जानकर ही अपनी azadi shayari और लिखते हुए देश की नाम पर न्यौछावर होने के लिए तैयार होते हैं. क्योंकि वह जानते हैं कि उनकी जरूरत उनके घर से ज्यादा republic day shayari की तरह अपने देश के लिए होती है. और हम भी कुछ इसी तरह उन शहीदों को याद करते हुए अपनी Pulwama Martyrs Shayari की मदद से नमन करना चाहते हैं.

निसार कर चले अब हम
वतन पे अपनी दिल और जान

शान रखना इस तिरंगे की
आने ना पाए उस पे कोई आंच

-Vrushali

nisaar kar chale ab hum
watan pe apni dil aur jaan
shaan rakhna iss tirange ki
aane na paaye uspe koi aanch

ताकि हम आने वाली पीढ़ी को भी अपनी motivational shayari in hindi की मदद से और azadi shayari की मदद से सही बात बता सके. और साथ ही अपने इतिहास को भी हम अपनी republic day shayari की मदद से यूं ही बरकरार रख सके. जब भी आप किसी अपने को शहीदों के बारे में जानकारी देते हो तो आप हमारे इस azadi shayari की मदद जरूर ले सकते हैं.

Pulwama Martyrs Shayari : शहीद जवानों को हमारी republic day shayari की मदद से श्रद्धांजलि देना चाहोगे..

जब भी आप अपने जहन में शहीदों की याद को यूं ही बरकरार रखते हो. तब आपको अपनी Pulwama Martyrs Shayari की याद भी जरूर आती होगी. क्योंकि यही एक जरिया हो सकता है जिससे आप अपने दिल की जज्बात को azadi shayari में लिखकर दुनिया के सामने पेश कर सकते हो. और साथ ही लोग भी आपकी इस motivational shayari in hindi या फिर watan shayari in hindi को पढ़कर खुद में एक नया जुनून लाने में जरूर मुकम्मल हो सकते हैं.

कफन को सीने से लगाकर
शहीदों ने जान गवाई ख़ुशी से

ताकी हम जिए खुशहाली से
वो चले गए बड़े सम्मान से

-Vrushali

kafan ko sine se lagakar
shahido ne jaan gawai khushi se
taaki hum jiye khushhali se
aur wo chale gye bade sanman se

और जिस तरह से आपको अपनी republic day shayari में कही गई बातों की याद होती है उससे आप बाकी लोगों को भी यही बात बता सकते हो. और साथ ही आप watan shayari in hindi की मदद से उन्हें इस बारे में आगाह करना चाहोगे कि वह हमेशा ही अपने republic day shayari की तरह ही आपकी motivational shayari in hindi पढ़ते रहे.

pulwama-martyrs-shayari-1-motivational-quotes-3
pulwama-martyrs-shayari-1-motivational-quotes-3

ताकि उन्हें हमारे सभी शहीद जवानों की जानकारी हो सके. और साथ में वह आपकी इस motivational shayari in hindi की मदद से लोगों के मन में हमारे वीर जवानों के प्रति आदर्श खड़ा कर सकें. और जो भी नौजवान उनके जैसा ही बनना चाहते हैं उन्हें हमारी यह watan shayari in hindi बहुत ज्यादा कामयाबी देने में सफल होगी.

Pulwama Martyrs Shayari in hindi urdu | motivational shayari in hindi quotes thoughts

फिरंगी कांपते थे नाम तुम्हारा था
हर सू चर्चा आम तुम्हारा था..

सदीयों से जिस की थी आरज़ू 
वो शहादत का जाम तुम्हारा था…

-Moeen

firangi kapte the naam tumhara tha 
har su charcha aam tumhara tha..
sadiyo se jiski thi arzoo 
vah shahadat ka jaam tumhara tha..

best motivational shayari on life in hindi poetry thoughts

वो सदा दिलों के करीब था
वो जानता था कौन रकीब था..

वतन को अज़ीज़ रखा जान से
शहीद होना फिर तेरा नसीब था..

-Moeen

vo sada dilon ke kareeb tha 
vah jaanta tha kaun raqeeb tha..
watan koi aziz rakha jaan se
shahid hona fir tera naseeb tha..

best motivational shayari in english with image

तुम्हारे मकसद से बेखबर हो गए
कैसा शिकवा जो बेअसर हो गए..

ज़रा याद करों उन की शहादत
जो आज़ादी की नज़र हो गए..

-Moeen

tumhare maksad se bekhabar ho gaye 
kaisa shikwa jo be asar ho gaye..
jara yaad karo unki shahadat 
jo azadi ki najar ho gaye..

pulwama-martyrs-shayari-1-motivational-quotes-4
pulwama-martyrs-shayari-1-motivational-quotes-4

हमारी इन Pulwama Martyrs Shayari को सुनकर अगर आपके दिल में भी हमारे शहीदों के लिए सम्मान जाग उठा हो, तो हमें नीचे comment box में comment करते हुए जरूर बताइए.

अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.

अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.

अगर आपका मूड कुछ मोटिवेशनल शायरियां पढ़ने का है, तो आप यहाँ Motivational Shayari पर क्लिक कर सकते है.

1 thought on “Pulwama Martyrs Shayari -1: Awesome Motivational Quotes in Hindi”

  1. बहोत बढ़िया संतोष सर..काफी अच्छेसे काम हुआ इस पोस्ट पर..शायरियाँ तो काबिल-ए-तारीफ़ तो है ही लेकिन आपने जिस तरह पेश किया…रोंगटे खड़े हो गए सुनते सुनते

Leave a Comment