Naseeb Shayari -2 : Sad Love Quotes Collection

Naseeb shayari : दोस्तों इंसान किसी का नसीब नहीं जानता. खुद अपने नसीब में क्या लिखा है यह भी उसे पता नहीं होता. आज की हमारी यह नसीब शायरी आपको इसी नसीब का खेल दिखाएगी. आज हर कोई अपना नसीब जानना चाहता है. कुछ लोग अपनी जिंदगी में कई गलतियां करते हैं. वो उसे सुधारने का एक मौका चाहते हैं.

लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि यह मौका उन्हें उनका नसीब देगा भी या नहीं. समय जैसे-जैसे बीतता जाता है हमें अपने आने वाले कल का अंदेशा होने लगता है. लेकिन बहुत कम लोग अपने दम पर अपने सपनों को पूरा कर पाते हैं.

बहुत से लोग अपने नसीब को ही कोसते रहते हैं. उन्हें लगता है कि उनका नसीब ही खराब है. आज की Naseeb shayari कुछ ऐसा ही आपसे कहना चाहेगी. जिसे पढ़कर शायद आपको आपके नसीब पर फक्र होगा. किसी को दुख भी हो सकता है. हो सकता है कोई यह शायरियां जी रहा हो. क्योंकि यह Naseeb Shayari अभी किसी ना किसी की कहानी ही है.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


इन दर्दभरी नसीब शायरिओं को Avalokita Pandey इनकी आवाज़ में सुनकर आप अपने नसीब को कोसने से रोक नहीं पाओगे!

आज की और चुनिंदा शायरियां आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए. हो सकता है किसी की कहानी इन से मेल खाती हो. हमारी खूबसूरत इमेजेस आप को और भी अच्छी लगेंगी. जिसकी वजह से आप शायरी को महसूस कर पाओगे.

Naseeb Shayari : Fate Quotes in Hindi

मुद्दतें हुई कभी नसीब नहीं बदला अपना
तुझे चाहते रहे सदा हबीब नहीं बदला अपना

अच्छाई की आदत ही कातील ठहरी मेरी
यहीं बुराई रही कभी रकीब नहीं बदला अपना

*रकीब : दुश्मन

Moeen

muddate hui kabhi naseeb nahi badla apna
tujhe chahte rahe sada habib nahi badla apna
achhai ki adat hi katil thahri meri
yahi burai rahi kabhi rkib nahi badla apna

दोस्तों कुछ लोग इस कदर बदनसीबी के शिकार होते हैं कि उनका नसीब कभी नहीं बदलता. शायद उसे बदलने की वह कोशिश ही नहीं करते. जिंदगी भर वह अपनी दिक्कतों से लड़ते रहते हैं. समय बीतता जाता है लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आता.

Naseeb Shayari Image -2

Naseeb Shayari in Hindi
Naseeb Shayari in Hindi

Naseeb Shayari in Urdu की मदत से आप समझोगे की, उनकी दिक्कतें हमेशा वही रहती है. हमेशा उनसे वह जूझते रहते है. जिन चीजों से वह परेशान है वह चीज है उन्हीं के साथ रहती है. जैसे उनका नसीब बरसों से वैसा का वैसा ही चल रहा है.

हरजाई तेरी मासूम सूरत भुलाई नहीं जाती
आँखों से बयाँ दास्तान छुपाई नहीं जाती

कुछ गम होते हैं उम्र भर रुलाने वाले
नसीब की लिखावट मिटाई नहीं जाती

Moeen

harjaai teri masum surat bhulai nahi jaati
aankhon se baya dastan chhupai nahi jaati
kuch gam hote hai umr bhar rulane vaale
naseeb ki likhavat mitai nahi jaati

दोस्तों कभी-कभी नसीब हमें ऐसा घाव दे देता है जिसे हम उम्र भर नहीं भूलते. नसीब में लिखा हुआ बदलने की ताकत कभी-कभी हम में नहीं होती. हमें बस उसका इशारा समझ कर वैसे चलना पड़ता है. अपनो से बिछड़ना पड़े तो बिछड़ जाना पड़ता है.

Naseeb Shayari में यह बताया गया है की, हम उन्हें बस याद करते रहते हैं. उम्मीद करते हैं कि जिंदगी की राह पर कभी मुलाकात होगी. लेकिन उसे अपनी जिंदगी बनाने की ख्वाइश हम भुला देते हैं.

Naseeb Shayari in Hindi

शाम ढले तन्हाई में जब मेरी याद आएगी
मुझ से मिलने की लबों पर फ़रियाद आएगी

इश्क में तड़पना नसीब में लिखा हैं शायद
जो बहारें भी आएगी आँगन में बरबाद आएगी

Moeen

shaam dhale tanhai main jab meri yaad aayegi
mujh se milne ki labon par fariyaad aayegi
ishq main tadpna naseeb main likha hai shayad
jo bahare bhi aayegi aagan main barbaad aayegi

Naseeb Shayari in Hindi में कुछ इस प्रकार से बताया गया है की, नसीब कभी-कभी ऐसा मोड़ ले लेता है. जहां चारों ओर बर्बादी छा जाती है. ऐसा लगता है खुशनसीबी आएगी तो भी बर्बादी लेकर आएगी. हां दोस्तों बिल्कुल सही कह रही हूं मैं. कभी-कभी महबूब हमें छोड़ कर चला जाता है.

हम उसके लौटने की उम्मीद खो देते हैं. शायद दिल में उम्मीद कायम होती है लेकिन हम आगे बढ़ जाते हैं. आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं. जिसमें उसका वापस आना हमें अच्छा ही लगेगा लेकिन फिर भी हम नहीं चाहते कि वह वापस आए. उसके आने से बर्बादी आएगी यह हमें पता होता है.

मेरी बरबादीयों में मेरा यार भी शामील हैं
मेरी लाश पर रोने वाला मेरा कातील हैं

नसीब में नहीं थी शायद तेरी मोहब्बत
रातों को सिसकना मेरे इश्क का हासील हैं

Moeen

meri barbadiyon main mera yaar bhi shamil hai
meri lash par rone vala mera katil hai
naseeb main nahi thi shayad teri mohabbat
raaton ko siskna mere ishq ka hasil Haida

Naseeb Shayari Image Hindi को पढ़कर आपको महसूस होगा की, हर किसी के नसीब में मोहब्बत नहीं लिखी होती. कुछ लोगों को अपनी मोहब्बत भूल जानी पड़ती है. उनका महबूब उनका हमसफ़र नहीं बन पाता. उन्हें जिंदगी भर के दर्द देकर चला जाता है. जब लाश बनकर हम लेटे हुए होते हैं.

तो वह गम के आंसू बहाने आ जाता है. लेकिन हमारा कातिल भी तो वही होता है. नसीब ने भले ही हमें महबूब के साथ जीने का मौका नहीं दिया. लेकिन हमारा महबूब ही हमारा कातिल बनकर हमारा क़त्ल कर देता है.

Naseeb Shayari DP for WhatsApp

आँखें नम हैं तेरे बिछड़ जाने के बाद
बहोत याद आए वो भुलाने के बाद

अपने नसीब पर रोते हैं तन्हाई में
आँखों में उभरूँगा दिल से मिटाने के बाद

Moeen

aankhe nam hai tere bichd jaane ke baad
bahot yaad aaye vo bhulane ke baad
apne naseeb par rote hai tanhai main
aankhon main ubhrunga dil se mitane ke baad

Naseeb Shayari DP यही बात आपको इस शायरी की मदत से समझने में आसानी होगी, दोस्तों जब हमारे नसीब में कोई ऐसा इंसान लिखा है जो हमें छोड़ कर चला जाएगा. तो हम चाह कर भी उसे रोक नहीं पाते. हमें अकेले नसीब पर रोते बैठना पड़ता है.

जब वह इंसान हमें भूल जाता है तो हम अकेले पड़ जाते हैं. हम उसे भूल नहीं पाते. हमारा महबूब हमें याद नहीं करता. हमारा नसीब है ऐसा खेल खेलता है जहां हम हार जाते हैं. दोस्तों यहां हर कोई नसीब के खेल का शिकार है.

मेरे खयालों पर तेरी यादों के साए हैं
भूले बिसरे लोग मेरी गज़लों में आए हैं

सब के नसीब में कहाँ होती हैं मोहब्बत
क्या शिकवा करे जो अपने हुए पराए हैं

Moeen

mere khayalon par teri yaadon ke saaye hai
bhule bisre log meri gajalon main aaye hai
sab ke naseeb main kaha hoti hai mohabbat
kya shikwa kare jo apne hue paraye hai

दोस्तों मोहब्बत के मामले में सब लोग खुश नसीब नहीं होता. बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें उम्र भर दर्द का सामना करना पड़ता है. उनका महबूब उनके नसीब में नहीं लिखा होता. उन्हें प्यार तो हो जाता है लेकिन वह निभा नहीं पाते. जालिम जमाना उनके सामने खड़ा हो जाता है उनका विरोध करने के लिए. तो कभी महबूब ही बेवफाई का सबक देकर चला जाता है. मोहब्बत की राह में कई मुश्किलें आती है. कुछ लोग उनका सामना कर अपनी मोहब्बत को हासिल कर लेते हैं. कुछ लोग मोहब्बत को हासिल करने वाली चीज ही नहीं समझते. इसलिए उसे दूर होता हुआ देखकर बस आंसू बहाते रहते हैं.

Naseeb Shayari Image

इत्तेफाक से जो राहों में आन मिला था
इश्क के गुलशन में एक फुल खिला था

बिछड़ गया वो भी मुझे तनहा छोड़ कर
तुझ से नहीं शिकवा नसीब से गिला था

Moeen

ittefak se jo rahon main aan mila tha
ishq ke gulshan main ek phool khila tha
bichd gaya vo bhi mujhe tanha chhod kar
tujh se nahi shikwa naseeb se gila tha

दोस्तों कभी-कभी राह में ऐसे अनजान लोगों से हमारी मुलाकात होती है जो हमारी जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं. जो कभी हमारे लिए अनजान थे, वह हमारे जीने की वजह बन जाते हैं. लेकिन जिस तरह हमें उनका दीदार हो जाता है उतनी आसानी से वह हमारी जिंदगी में शामिल नहीं होते. उम्र भर उनसे मुलाकात के लिए तरसना पड़ता है. नसीब हमें बड़ी आसानी से उनसे मिला देता है. हम आसानी से वहा अपना दिल खो देते हैं. लेकिन जिंदगी भर वह हमारे साथ नहीं रहता.

सोचता रहता हुँ अकसर यहीं तन्हाई में
आखिर क्या बात थी उस हरजाई में

नसीब भी शायद हमारा मिलन चाहता था
वरना उसे ना लगते ज़माने बेवफाई में

Moeen

sochta rahta hu aksar yahi tnhai main
aakhir kya baat thi us harjaai main
naseeb bhi shayad hamara milan chahta tha
varna use na lagte jamaane bewafai main

जब हम अपने महबूब से दूर अकेले होते हैं. तो सोचते हैं की क्यों हमें अपने महबूब से दूर होना पड़ा. हम वजह ढूंढने की कोशिश करते हैं. जब हमें वजह नहीं मिलती तब हम नसीब को दोष देते हैं. हमें ऐसा लगता है जैसे हमारा नसीब ही हमें दूर करना चाहता है. हम अपने महबूब से दूर नहीं रहना चाहते हैं. लेकिन हालात ऐसे हो जाते हैं कि हमें अपने महबूब से दूर होना पड़ता है.

Naseeb Shayari Photo

हमारे बाद यहाँ सिर्फ हमारी यादें रहे जाएगी
तुम्हारे लबों पर मिलन की फरियाद रहे जाएगी

नसीब को कोसोगे बेवफाई पर मातम करोगे
बुझे से सवेरे… और शामें बरबाद रहे जाएगी

Moeen

hamare baad yaha sirf hamari yaadein rahe jayegi
tumhari labon par milan ki fariyaad rahe jayegi
naseeb ko kosoge bewafai par matam karoge
bujhe se sawere…aur shaame barbaad rahe jayegi

दोस्तों जिंदगी की राहों में हमसे ऐसी गलतियां हो जाती है जिसके लिए हम उम्र भर खुद को कोसते रहते हैं. वक्त बीत जाता है. लेकिन हम अपनी गलतियां सुधार नहीं पाते. हमें अपनी गलतियों पर दुख होता है. हमें बुरा लगता है कि हम सही वक्त पर सही बात नहीं कर पाए. हम अकेले बैठ कर रोने लगते हैं. हमें कोई रास्ता नहीं दिखाई देता. ऐसा लगता है नसीब हमारे साथ बहुत बुरे खेल खेल रहा है.

जब कोई मुश्किल आन पड़े मुझे याद करना
जब दिल उदास हो मिलन की फरियाद करना

मेरे नसीब में बरबादी थी इश्क के हाथों
तुम्हें मेरी कसम तुम ना ज़िंदगी बरबाद करना

Moeen

jab koi mushkil aan pade mujhe yaad karna
jab dil udas ho milan ki fariyaad karna
mere naseeb main barbaadi thi ishq ke haathon
tumhe meri kasam tum na jindagi barbaad karna

Naseeb Shayari Image -3

Naseeb Shayari DP
Naseeb Shayari DP

दोस्तों मुश्किल घड़ी में हम अपनों को याद करते है. कुछ लोग अपनी मदद नहीं कर पाते लेकिन दूसरों की मदद जरूर करते हैं. अपनी बरबाद जिंदगी को वह सवार नहीं पाते लेकिन किसी और की जिंदगी बर्बाद ना हो इसलिए कोशिश करते रहते हैं. दूसरों को सही सलाह देते हैं. उनके सुख में और दुख में उनका साथ देते हैं. वह खुद किसी भी दर्द से क्यों न गुजरे लेकिन किसी और को उस दर्द का एहसास नहीं होने देते.


Naseeb -1: Sad Shayari अपने नसीब Fortunate से भरोसा उठ जाएगा
Click above link to listen more



दोस्तों, हमारी इन Naseeb Shayari -2 के दर्द की याद दिलाने वाली शायरियों को सुनकर अगर आपका भी नसीब से भरोसा उठ गया हो, तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए जरूर बताएं.

अब आप इन सारी शायरी अपडेट्स को सीधे अपने Whatsapp पर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ‘START’ ये वॉट्सएप मेसेज +91 77096 36288 OR +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नं. पर भेज दीजिए. 24 घंटो के अंदर आपकी सेवा चालू हो जाएगी.

शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें.

10 thoughts on “Naseeb Shayari -2 : Sad Love Quotes Collection”

  1. बहूत खूब अवलोकिता जी!!
    नसिब – किस्मत की लीखी कोई नहीं बदल सकता, यह तो हम सब जा है…
    इस इल्म को बखुबी पेश किया है इन शयारियों में.. आपकी आवाज में सुनकर अच्छा लगा!
    बेहतरीन स्क्रिप्ट!

    अनेक शुभकामनाएं!
    कल्याणी

  2. बहूत खूब अवलोकिता जी!!
    नसिब – किस्मत की लीखी कोई नहीं बदल सकता, यह तो हम सब जानते है…
    इस इल्म को बखुबी पेश किया है इन शयारियों में.. आपकी आवाज में सुनकर अच्छा लगा!
    बेहतरीन स्क्रिप्ट!

    अनेक शुभकामनाएं!
    कल्याणी

  3. Avalokita ko bahut badhai ✌️apni madhur aawaz me itne achhe shabdo aur lines ko bahut karine se pesh kiya hai

  4. Suprbb Avalokita ji and you expressed also very beautifully and nicely👌👌👌liked it!!!

    Regards,
    Sameera urf Manpreet

  5. बढीया पेशकष अवलोकिता मॅम
    💐👌💐👌🌺👌🌺👌

Leave a Comment