Mahakal Shayari : दोस्तों महादेव भोलेनाथ अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. वे अपने हर भक्त के सारे दुखों को दूर करते हैं. समुद्र मंथन के समय देवों पर आए हुए विष के संकट को भी उन्होंने ही दूर किया था.
और इसी वजह से वह कालों के काल, महाकाल बुलाए जाते हैं. माना जाता है कि जब जब धरती पर अत्याचार बढ़ते गए. महादेव ने महाकाल का अवतार लेकर तांडव किया है. और सारी पृथ्वी पर अत्याचारीयों का विनाश हुआ है. एक तरह से वे भक्तों के दुखहरण करने के लिए ही अवतार लिए हुए हैं. इसीलिए तो बड़े बड़े ज्ञानी पुरुष साधु संत भी उन्हें मानते हैं. और हमेशा उन्हीं की शरण में जाना चाहते हैं.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
महादेव के लिए लिखी इन शायरियों को Vanshika Navlani इनकी आवाज में सुनकर भोले बाबा की शरण में जाना चाहोगे!
आज हम Mahakal Shayari की मदद से उन्हीं भगवान शिव जी का स्मरण कर रहे हैं. ताकि वे हमारी भी सारी इच्छाओं की पूर्ति करें. तथा हमें अपने मन का इच्छित फल प्राप्त करने में मदद करें. और हम अपनी जीवन में सफलता एवं ज्ञान की प्राप्ति कर सके. तो आइए Lord Shiva Quotes in Hindi की मदद से हम उनका गुणगान करते हैं.
Table of Content
- Mahakal Shayari
- Mahakal Shayari In Hindi
- Mahakal Shayari In English
- Mahakal Shayari Image
- Mahakal Shayari Status
- Conclusion
Mahakal Shayari
1) मेरे भोले बाबा, कुछ नहीं है धरती और आकाश तेरे आगे.. धूल भरी भी औकात नहीं है इस जमाने की तेरे आगे.. #जय हो भोलेनाथ -Santosh
mere bhole baba, kuch nahin hai
dharti aur aakash tere aage..
dhul bhari bhi aukat nahin hai
is jamane ki tere aage..
भगवान श्री महादेव के कृपा दृष्टि के सामने कोई भी दुख कभी भी टिक नहीं सकता है. और इस धरती पर या आकाश में जो भी चीजें होती है. वह सभी उन्हीं की माया होती है. इसी वजह से हम कह सकते हैं कि यह धरती और गगन भी उनके सामने मात्र धूल के कण समान होते हैं.
और इस पूरे ब्रह्मांड में सिर्फ शिवजी ही फैले हुए हैं. उन्हीं के कारण पूरा ब्रह्मांड अपनी कार्यप्रणाली सिद्ध करता है. और सृष्टि के रचयिता भी तो वही है. वही सृष्टि के हर कण कण में बसे हुए हैं. इसी वजह से हम उन्हें अपने मन में भी बसाना चाहते हैं.
2) क्या रखा है हर किसी से डर कर जिंदगी जीने में.. फूटी है किस्मत अगर ना हो महाकाल तुम्हारे सीने में.. #जय महाकाल -Santosh
kya rakha hai har kisi se
dar kar jindagi jeene mein..
futi hai kismat agar na ho
mahakal tumhare seene mein..
Mahakal Shayari की मदद से हमें शिव जी की शरण में जरूर जाना चाहिए. हम जानते हैं कि वही इस धरती के हर चीज में बसे हुए हैं. उन्हीं का इस सृष्टि के हर बात में वास होता है. वही इस दुनिया के रचयिता है. पूरे ब्रह्मांड को खुद श्री महादेव ही चलाते हैं.
उनकी लीला इतनी अगाध है की अगर उन्होंने चाहा तो वही सब कुछ संभाल सकते हैं. और अगर वह चाहे तो एक पल में ही पूरे ब्रह्मांड को समाप्त भी कर सकते हैं. इसी वजह से हमें श्री महाकाल की पूजा अर्चना करते हुए उन्हें प्रसन्न करना चाहिए.
Mahakal Shayari In Hindi
3) कण-कण में बसे हैं वो मन-मन में उनका वास है.. ललकारते हैं जमाने को महाकाल के हम दास है.. #हर हर महादेव -Santosh
kan-kan me base hai woh
man-man me unka vaas hai..
lalkaarte hai jamane ko
mahakal ke ham das hai..
हमारे प्यारे महादेव तो इस जमाने की हर चीज में बसते हैं. उनका साथ अगर मिले तो ज़ी टीवी पहाड़ उठा सकती है. लेकिन अगर उन्हीं का किसी पर प्रकोप हो जाए. तो वह चीज कहीं की भी नहीं रहती है.
महादेव के श्राप से वह चीज तुरंत ही भस्म हो जाती है. हमें श्री महादेव की पूजा अर्चना में ही अपना पूरा जीवन व्यतीत करना चाहिए. क्योंकि तभी हम जमाने की किसी भी दुख को सहने की क्षमता पा सकते हैं. और अपनी ताकत से दुनिया को भी ललकार सकते हैं.
4) दीवाना हूं मैं भोले बाबा सिर्फ एक आपके नाम का.. अकेला हूं भारी सब पर, ये जमाना किस काम का.. -Santosh
deewana hoon main bhole baba
sirf ek aapke naam ka..
akela hu bhari sab par, ye
jamana kis kam ka..
Mahakal Shayari In Hindi की मदद से आप भोले बाबा को प्रसन्न करना चाहोगे. क्योंकि जो भी उनकी भक्ति में पूरी तरह से तल्लीन हो जाता है. वही इस जहां में प्रेम और सम्मान पा सकता है. पूरा जमाना भी उसी इंसान के साथ होता है.
और सच्चाई को वह इंसान अपने साथ रख सकता है. क्योंकि उसके साथ खुद सच्चाई के ईश्वर होते हैं. तो ऐसे इंसान को भला जमाने की क्या फिकर होगी? और वह क्यों किसी और से डरेगा? वह तो पूरी दुनिया के लिए अकेला ही भारी पड़ सकता है.
Mahakal Shayari In English
5) नाम का खौफ है हमारे फैला हुआ बेफ़िक्र इस जमाने में.. ना उलझना चंडाल के भक्त से कोई, जुनून है सवार दीवाने में.. -Santosh
naam ka khauf hai hamare faila hua
befikre is jamane mein..
na ulajhna chandal ke bhakt se koi,
junoon hai sawar deewane mein..
महाकाल के नाम से ही आपके शत्रु डर जाएंगे. और आपसे चार कदम दूर ही रहना चाहेंगे. क्योंकि जिस तरह की भक्ति का प्रदर्शन आप करते हो. महाकाल के प्यारे भक्तों में आप भी शामिल होते हो. और यह बात आपके शत्रुओं को बहुत ज्यादा डरावनी लगती है. इसी वजह से वह हमेशा महाकाल के भक्तों से कभी पंगा नहीं लेना चाहते हैं.
और महाकाल की भक्ति करने से आपके अंदर जो जोश और जुनून भर जाता है. उसकी तुलना दुनिया की किसी चीज से कभी हो ही नहीं सकती है. इसी वजह से आप हमेशा बेफिक्र रह सकते हो.
6) वो ही डरे मौत से दाग है जिनके जुनून में.. प्यारे हैं महाकाल के आग है हमारे खून में.. #जय महादेव
wo hi dare maut se
daag hai jinke junoon mein..
pyare hain mahakal ke
aag hai hamare khoon mein..
Mahakal Shayari In English की मदद से अपने दिल में जोश जगाना चाहोगे. जिस तरह का प्यार और जुनून आप हमेशा चाहते हो. वह तो सिर्फ और सिर्फ भगवान महादेव की ही भक्ति में होता है. और अगर कोई भी इंसान हो उनकी भक्ति में एक बार पूर्ण रूप से तल्लीन हो जाता है.
तब वह जैसे इस मृत्यु लोक से परे हो जाता है. हुआ अपने आप में ही महान भक्त कहलाता है. और भगवान शिव जी को भी ऐसे ही भक्त प्यारे होते हैं. क्योंकि उनके मन में कभी भी किसी बात का डर नहीं होता है. ना ही वे किसी के नाम से डरते हैं. और ना ही उन्हें कभी मृत्यु से भय लगता है.
Mahakal Shayari Image
7) हर तरफ महसूस होना सिर्फ तुम, मुझमें ऐसी भक्ति हो.. भोले बाबा तुम ही तो हो तमन्ना, तुम ही मेरी शक्ति हो..
har taraf mahsoos hona sirf tum
mujhmein aisi bhakti ho..
bhole baba tum hi to ho tamanna,
tum hi meri shakti ho..
श्री महादेव की भक्ति का द्वार ही ऐसा होता है. जो एक बार खुल जाए तो नसीब ही खुल जाता है. क्योंकि हर किसी के लिए श्री महाकाल का द्वारा नहीं खुलता है. बहुत कम और खुश नसीब वाले लोग ही होते हैं. जो उनके दर्शन कर पाते हैं. इसी वजह से उनकी भक्ति में लीन होने वाले के मन में ही शक्ति उत्पन्न होती है.
और वह शक्ति पूरी दुनिया को भी अपने काबू में कर सके ऐसी होती है. क्योंकि भोले बाबा का दरबार ही ऐसा होता है. जिसमें हर तरफ सिर्फ वो ही वो नजर आते हैं. और उनकी भक्ति करने वाला जैसे खुद महादेव में ही एक रूप हो जाता है.
8) खोना चाहता हूं मेरे बाबा तुझ में कुछ ऐसे.. साफ पानी में नमक घुल जाता हो जैसे..
khona chahta hun main mere baba
tujh mein kuchh aise
saaf pani mein namak
ghul jata ho jaise..
Mahakal Shayari Image को सुनकर अपने आप को महादेव के भक्त कहलाना चाहोगे. उनकी भक्ति में जो भी अपने आप को भूल जाता है. वह इस जगत में सबसे महान और सबसे बड़ा हो जाता है. क्योंकि उनकी भक्ति में ही उसे अपने नसीबो का फल मिलता है. और वह खुद को सबसे धनवान और शक्तिमान पा सकता है.
एक तरह से यह सब होने के लिए उसे अपने मन में भगवान शिव को धारण करना होगा. उन्हीं की शरण में उसे हर वक्त बिताना होगा. एक तरह से उसे अपने आपको शिवजी के साथ पाना होगा. जिस तरह से नमक पानी में घुल जाता है. उसी तरह से उसे उनकी भक्ति में एक रूप होना होगा.
Mahakal Shayari Status
9) दीवानी है सृष्टि सारी, कदमों में शरण चाहती है.. इसीलिए दुनिया उन्हें कालों के काल बुलाती है..
deewani hai srishti sari
kadmon mein sharan chahti hai..
isiliye duniya unhen
kalon ke kal bulati hai..
सारी दुनिया भगवान श्री महादेव को ही मानती है. और हमेशा उन्हीं की शरण में जाना चाहती है. उन की असीम कृपा दृष्टि अपने ऊपर ही हो हर कोई ऐसा चाहता है. क्योंकि पूरी दुनिया में आप उनका अधिवास फैला हुआ है. और सारा जगत ही उनकी पूजा में खुद को समेटे होता है.
पूरी दुनिया ही एक तरह से उनके कदमों में जगह चाहती है. क्योंकि उन से बड़ा दुनिया में कोई भी ईश्वर नहीं है. उन्हें पूरे जगत की मान्यता मिली हुई है. इसी तरह से उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे यही हमारी कामना होती है. और इसी वजह से हम सभी उन्हें कालों के काल महाकाल बुलाते हैं.
10) कोई किसी को फॉलो करें तो कोई है फैन पब्जी का.. डमरू वाले के साथ जाना चाहूं, फैन हूं बस शिव जी का.. #बम बम भोले
koi kisi ko follow kare to
koi hai fan PUB-G ka..
damroo wale ke sath jana chahu
fan hun bas shivji ka..
Mahakal Shayari Status की मदद से शिव जी का साथ पाना चाहोगे. कई सारे लोग एक दूसरे को आदर्श मानते हैं. कोई किसी का फैन होता है. तो कोई किसी को पसंद करता है. कोई किसी के जैसा ही होने की इच्छा रखता है. लेकिन इन सभी से बड़े एक ही ईश्वर है. हमें उन्हीं की शरण में हमेशा जाना चाहिए.
और वह श्री महादेव की शरण ही होती है. हमें उन्हीं की तरह अपना काम करने की इच्छा रखना चाहिए. जिस तरह से उन्होंने दुखों को अपने ऊपर ले लिया था. और सभी लोगों को वे हमेशा सुख ही प्रदान करते हैं. उसी तरह से हमें भी अपने जीवन में लोगों की मदद ही करनी चाहिए.
Conclusion
दोस्तों महादेव श्री महाकाल की शरण में जो भी कोई जाता है. उसके मन की सारी चिंता है जैसे दूर हो जाती है. और वह अपने मन में जो भी इच्छाएं एवं तमन्नायें करता है. वह सभी जरूर पूरी हो जाती है. आप पर भी उनकी ऐसी ही कृपा दृष्टि बनी रहे. यही Lord Shiva Quotes in Hindi की मदद से हम कामना करते हैं.
हमारी इन Mahakal Shayari -1 को सुनकर आपके मन में भी भोले बाबा के भक्ति का डमरु बजने लगे. तो हमें comment section में comment करते हुए जरूर बताये.
महाकाल शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Mahakal Shayari In Hindi -2: Devotional Status
- Mahadev Shayari -3: Jay Mahakal Status In Hindi
- Mahadev Shayari In Hindi -4: Mahashivratri Quotes
अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकूनपेज को लाइक और शेयर जरूर करें.
अगर अपने रुख़ को शब्दों में बयां करना चाहते है, तो यहाँ Attitude Shayari पर क्लिक कर सकते है.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Very nice Vanshika ji 👌🏻👌🏻 Beautiful recording and shayaris to Bohot badhiya thi 👌🏻
वाह वा वंशिका मॅम
बहोत बढ़िया पेशकश साथ ही बकरी और बब्बर शेर का बहोत सटीक उदाहरण 😊👌👌
Bohot khobsoorati se kaha aapne itni achi tarah se vranan kiya aapne 😊
जटाओं का तेरी छोटासा बाल हुं मैं,
साथ होने से तेरे बेमिसाल हुं मैं,
तेरे होते हूए मुझे कैसा डर है शंभू- भोलेनाथ, क्यूँ की तेरा प्यारा लाल हुं मैं..
वाह कमाल की शायरियां..
वांशिका मॅम आपने इन महाकाल शायरीयोंको बेहद खूबसुरती से पेश किया है..
Script भी बहुत उमदा वृषाली मॅम!
शुभेच्छा!
– कल्याणी