Maa Shayari 2 Lines -4: Mothers Day Best Hindi Collections

Maa Shayari 2 Lines : दोस्तों हमारी मां हमारे खातिर हमेशा कोई ना कोई दुआ करती रहती है. ताकि हम अपनी जिंदगी में काबिल इंसान बन सके. हमारे मन में जो भी अधूरी हसरतें हैं. वह सारी पूरी हो सके. हम अपने किसी के सपने को पूरा कर सके. और सफलता के मुकाम तक हम आसानी से पहुंच सके.

यह सारी बातें हमारी मां की दुआ के बगैर पूरी हो ही नहीं सकती है. क्योंकि हमारी मां ही होती है जो तहे दिल से हमारे लिए ऐसा सोचती है. वरना जमाने में तो ऐसे कई लोग होते हैं. जो खुदगर्जी के लिए ही किसी दूसरे को अच्छी बातें कहते हैं. और अगर उनका काम एक बार निपट जाए. तो वह एक दूसरे को पहचानते भी नहीं है.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


हमारी मां का महत्व बढ़ाने वाली इन शायरियों को Vrushali Suvarna Dnyandev इनकी आवाज़ में सुनकर आंखों से आंसू छलकेंगे!!

कुछ ऐसी ही बात आज की Maa Shayari 2 Lines के द्वारा हम आपको बताना चाहते हैं. क्योंकि जिंदगी जीते हुए हमें दुआओं की जरूरत होती है. Mothers Day SMS की मदद से आपको मां का महत्व जरूर पता चलेगा.

Table of Content

  1. Maa Shayari
  2. Maa Shayari In Hindi
  3. Maa Shayari In English
  4. Maa Shayari 2 Lines
  5. Maa Shayari Image
  6. Conclusion

Maa Shayari

1)

माँ मेरी हैं रहमदिल उस खुदा की तरह
रहती हैं मेरे लबों पर हमेशा दुआ की तरह..

मुसीबत में उस के दो बोल ही काफी हैं
करती हैं काम उस की बातें दवा की तरह..


-Moeen

maa meri hai reham dil use khuda ki tarah
rahti hai mere labon per hamesha dua ki tarah..
musibat mein uske do bol hi kafi hai
karti hai kam uski baaten dava ki tarah..

अपनी मां की दुआओं का असर कितना होता है. यह एक मुसीबत में फंसा बच्चा ही बता सकता है. क्योंकि आज तक उसने अपने जिंदगी में कई सारे बदलाव आते देखे हैं. और कई सारी मुसीबतें देखी है.

लेकिन उन सभी समस्याओं से लड़ने की ताकत उसे सिर्फ मां की दुआओं में ही मिली है. क्योंकि उसका दिल हमेशा खुदा की तरह है पवित्र होता है. और ऐसी पवित्र दिल से निकली हुई दुआ भी तो उतनी ही ज्यादा पवित्र होती है.

2)

घर हैं मेरा रौशन माँ के मुस्कुराने से
वो लड़ पड़ती हैं मेरी खातीर ज़माने से..

मैं रहूँ खामोश तो पढ़ लेती हैं आँखें मेरी
कोई बात नहीं छुपती माँ से छुपाने से..


-Moeen

ghar hai mera roshan maa ke muskurane se
vah lad padti hai meri khatir jamane se..
main rahun khamoshi to padh leti hai aankhen meri
koi baat nahin chhupti maa se chhupane se..

Maa Shayari की मदद से अपने मां के लिए दुआएं करना चाहोगे. अपनी मां की दुआओं का ही तो यह असर होता है. जिसकी मदद से आप अपनी जिंदगी और अपने दिल में सुकून पाते हो. वह अपने बेटे की खातिर पूरी दुनिया से भी लड़ सकती है.

उसकी पूरी जिंदगी ही जैसे अपने बच्चों के खातिर ही गुजरती है. लेकिन फिर भी वह हमेशा भगवान से ऐसे ही जिंदगी की कामना करती है. और अपने बच्चों के जिंदगी के गम सिर्फ उनकी आंखों से पढ़ कर ही समझ जाती है.

Maa Shayari In Hindi
Maa Shayari In Hindi

Maa Shayari In Hindi

3)

मेरी खातीर तेरी आँखों में प्यार अकसर देखा
तेरी दुआओं से हमेशा सँवरते मुकद्दर देखा..

माँ उठाती हैं मेरी खातीर हाथ दुआओं में
दुआओं से आसान होता ज़िंदगी का सफर देखा..


-Moeen

meri khatir teri aankhon mein pyar aksar dekha
teri duaon se hamesha savarte mukaddar dekha..
maa uthaati hai meri khatir hath duaon mein
duaon se aasan hota jindagi ka safar dekha..

वह मां ही होती है जो अपने बेटे के लिए हमेशा दुआएं करती रहती है. और उसके हर एक दुआ का असर वह बेटा अपनी जिंदगी में हमेशा देखता है. फिर चाहे वह कोई भी काम करता हो. लेकिन उसके लिए उसकी मां की दुआओं में कभी भी कोई बुरा असर नहीं होता है.

और ना ही कोई मां किसी भी बच्चे के लिए बद्दुआ देती है. क्योंकि उसे अपनी नहीं बल्कि अपने बच्चों के जिंदगी की सबसे ज्यादा फिक्र होती है. और उनके खातिर वह कुछ भी करने के लिए तैयार होती है.

4)

माँ से हैं हमारा वजूद वरना हम ना हो
जिससे मूँह फेर ले, वो कभी मोहतरम ना हो..

माँ लिखे अगर मेरी तकदीर का अफसाना
तो फिर मेरी किस्मत में कभी कोई गम ना हो..


-Moeen

maa se hai hamara wajood warna ham na ho
jisse munh fer le vah kabhi mohtaram na ho..
maa likhe agr meri takdeer ka afsana
to fir meri kismat main kabhi koi gam na ho..

Maa Shayari In Hindi की मदद से अपने किस्मत पर नाज करोगे. क्योंकि अपने मां के आशीर्वाद का हाथ जिसके सर होता है. वही जिंदगी में सबसे बड़ा और अमीर होता है. इस बात को सारी दुनिया जानती है और मानती भी है.

क्योंकि जब मां अपने बेटे के लिए दुआएं करती है. तो वह दुआएं तहे दिल से होती है. और ऐसी दुआओं का असर बेटे की जिंदगी में बहुत ज्यादा महत्व रखता है. और वह अपनी जिंदगी में अपनी सफलता का मुकाम हासिल कर पाता है. और इसी वजह से वह अपनी जिंदगी में आगे जा पाता है.

Maa Shayari In English

5)

खुदा भी अपनी कभी सारी खुदाई नहीं देता
माँ को देखा हैं खुदा तो दिखाई नहीं देता..

कभी जो लौटू किसी सबब मैं घर देर से
राह तकती हैं मेरी उसे कुछ सुझाई नहीं देता..


-Moeen

khuda bhi apni kabhi sari khudai nahin deta
maa ko dekha hai khuda to dikhai nahin deta..
kabhi jo lautu kisi sabab main ghar der se
raah takti hai meri use kuchh sujhai nahin deta..

अपनी मां से बेटा सबसे ज्यादा प्यार करता है. क्योंकि उसे पता होता है कि दुनिया में यही एक इंसान है. जिसका प्यार उसे कभी भी धोखा नहीं देगा. और वह जब भी अपनी मां की इच्छाओं को पूरा करने का सुख पाता है.

उसे लगता है कि वह जैसे अपने खुदा की ही इच्छाओं को पूरा कर रहा है. और अपने ईश्वर की ही जैसे इबादत कर रहा है. इसी तरह से जब वह अपने घर देरी से भी लौटता है. तब उसकी मां बिना कुछ खाए पिए ही उसकी राह तकती है. यही उसका प्यार होता है.

6)

हाथ अपना सर पर फेर दे तो जैसे जन्नत मिल जाए..

मां तू सिर्फ मुस्कुरा दे तो जैसे मेरी मन्नत पूरी हो जाए..

hath apna sar per fer de to jaise jannat mil jaaye..
maa tu sirf muskura de to jaise meri mannat puri ho jaaye..

Maa Shayari In English की मदद से अपने मां के पैरों में जन्नत ढूंढोगे. क्योंकि यही एक ऐसा ठिकाना होता है. जहां पर मनुष्य के सारे गुनाहों को सजा नहीं मिलती है. बल्कि उन सभी गुनाहों पर माफी मिल जाती है. और यह मां के सच्चे मन से निकली हुई दुआओं का ही असर होता है.

जब वह अपने बेटे के सर पर प्यार से हाथ भी फेर देती है. तो जैसे उस बेटे को जन्नत का सुख नसीब होता है. और वह भी हमेशा यही चाहता है कि उसकी मां भी यूं ही खुश रहे. क्योंकि जब भी उसकी मां खुश होती है और मुस्कुरा देती है. तब जैसे उसकी सारी हसरतें पूरी हो जाती है.

Maa Shayari 2 Lines

7)

हो न जाने कितने भी गम, फिर भी खुशी मिल ही जाती है..

मुस्कुरा दे अगर मां, तो चेहरे पर हंसी मेरे भी खिल ही जाती है..

ho na jane kitne bhi gham fir bhi khushi mil hi jaati hai..
muskura de agar maa to chehre per hansi mere bhi khil hi jaati hai..

हर एक बेटे के जिंदगी में हमेशा खुशियां आए. यही हर एक मां की चाहत होती है. और वह अपनी दुआओं में जब भी अपने हाथ उठाती है. तो रब से हमेशा उसके उम्र की और उसके सफलता की तमन्ना करती है. और इसी वजह से शायद और बेटे की चेहरे पर हमेशा खुशी ही खिलखिलाती रहती है. जब वह अपने मां का मुखड़ा हर सुबह देखता है.

तभी वह अपने दिन की अच्छी शुरुआत कर पाता है. क्योंकि उसके मुकद्दर में वैसे तो बहुत सारे गम लिखे होते हैं. लेकिन अपनी मां की दुआओं का असर उसे हमेशा दिखाई देता है.

8)

दुआ है खुदा से जब भी मिले मुकम्मल यही जहां मिले..

फिर से गोद मिले उसी की मुझे, और वही मां मिले.. 

dua hai khuda se jab bhi mile mukmmal yahi jahan mile
fir se god mile usi ki mujhe aur vahi maa mile..

Maa Shayari 2 Lines में अपने नसीब में हमेशा कभी ना कभी कोई समस्या जब भी इंसान पाता है. तब वह अपनी दुआओं में रब से हमेशा खुशियों की चाहत रखता है. कुछ ऐसी ही खुशी उसे अपनी मां से मिलकर होती है फुल तो पूजा भी अपनी मां का मुखड़ा हर रोज देखता है.

तो उसके जिंदगी मैं जैसे जन्नत का ही एहसास होता है. और इसी वजह से वह अपनी हर एक तमन्ना में अपनी मां को ही मांगता रहता है. और हर जन्म में बस उसी की गोद में बड़ा होने की इच्छा रखता है.

Maa Shayari Image

9)

लंबा है सफर और नजर आती मंजिल दूर है
मुश्किलों से भरी जिंदगी की फिकर बहुत है..

जीने नहीं देती यह जालिम दुनिया हमें
लेकिन दुआओं में मां की देखा असर बहुत है.. 

lamba hai safar aur najar aati manzil dur hai
mushkilon se bhari jindagi ki fikra bahut hain..
jeene nahin deti hai jalim duniya hamen
lekin duaon mein maa ki dekha asar bahut hai..

अपनी जिंदगी का लंबा सफर तय करते हुए हमें दुआओं की जरूरत होती है. और ही है जरूरत हमारे मां की हर एक तमन्ना से हमें दिखाई देती है. क्योंकि वह खुदा से जो भी दरख्वास्त करती है. उसे खुदा जरूर पूरा करता है. और इसी वजह से शायद आज तक हमारे जिंदगी का सफर यूं ही मुकम्मल हो चुका है.

और आगे भी यह ऐसे ही जारी रहेगा. इस बात पर हमें पूरा यकीन होता है. और हम यही सोचते रहते हैं कि आखिर यह जालिम दुनिया जिस तरह से सितम करती रहती है. अगर मां की दुआ साथ ना होती तो हम इस दुनिया से कैसे दो हाथ कर सकते थे?

10)

कर देना फ़ना जिंदगी अपनी मां के पैरों में दोस्तों..

एक यही होती है चाहत, जिसमें बेवफाई कभी नहीं होती.. 

kar dena fanaa zindagi apni man ke pairon mein doston
ek yahi hai chahat jismein bewafai kabhi nahin hoti..

Maa Shayari Image की मदद से अपने मां के पैरों की जन्नत का अनुभव करोगे. क्योंकि जिस तरह से अपनी ममता का आंचल वह हम पर डालती है. हम अपनी जिंदगी का सबसे खुशियों भरा पल उसके साए में बिताना चाहते हैं.

और उसी के आशीर्वाद की वजह से हम अपनी जिंदगी में खुशियां महसूस कर सकते हैं. इसी वजह से हमें अपनी जिंदगी को हमेशा अपनी मां के लिए कुर्बान कर देना चाहिए. ताकि उसे हम किसी भी तरह से कोई दुख कभी ना दे सके. और यही तो भगवान की भी इच्छा होती है.

Conclusion

दोस्तों, अपनी मां के लिए हम जितने भी गम सहे. उतने कम ही होंगे. क्योंकि मां बचपन से लेकर हमारे बड़े होने तक हमें सिर्फ खुशियां ही देती है. और खुद सभी तरह के दर्द उठा लेती है. आज की Mothers Day SMS भी आपको कुछ यही बात बताती है.

हमारी इन Maa Shayari 2 Lines -4 को सुनकर अपनी मां की खुशियों के लिए आप दुआएं कर सको. तो हमें comment box में comment जरूर करें.

अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.

अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.

5 thoughts on “Maa Shayari 2 Lines -4: Mothers Day Best Hindi Collections”

  1. वाह वृषाली मॅम
    माँ के लिए कही गई इन शायरियोंकी मदद से सचमुच माँ को धन्यवाद देने का मन हो रहा है..
    बेहद खूबसूरत 😊👌👌

Leave a Comment