Table of Contents
maa par shayari : मां! जब भी maa शब्द हमारे जहन में आता है, तो हमारे दिल में अपने आप एक करुणा की लहर दौड़ उठती है. हमारी maa को बस अपने साथ देखकर भी हमें बहुत बड़ी शक्ति मिलने का एहसास होता है. अगर हमें कुछ देर के लिए हमारी maa दिखाई न दें, तो हमे पूरा ब्रम्हांड भी याद आ सकता है.
तेरी चाह ने किसी का होने न दिया
तेरे दर्द को कहीं हमने खोने न दिया
तुझ को तड़पता देख टूट जाऊँगा
इसी ख़यालने माँ के सामने रोने न दिया
– Moeen
teri chah ne kisi ka hone n diya
tere dard ko kahi humne khone n diya
tujhko tadpata dekh tut jaunga
isi khayalne maa ke samne rone n diya
इन प्यार भरी शायरियों को Sunil Wakode इनकी आवाज़ में सुनकर मां की ममता को याद कीजिए!
यही होता है maa इस शब्द का जादू! वो maa ही तो होती है, जो बच्चे के जन्म से लेकर जीवन भर उसके साथ रहती है. इसके बदले में मां अपने बच्चे से कुछ भी नहीं चाहती. उसकी तो बस एक ही इच्छा होती है कि मेरा बेटा चाहे जहां हो, बस खुश हो और उसे हमेशा मां कह कर बुलाए!
भूक से जब बच्चे मचलने लगे हैं
दीप माँ की आग में जलने लगे हैं
माँ ने दुआ दी थी कामियाबी की
तब से ये खोटे सिक्के चलने लगे हैं
– Moeen
bhuk se jab bacche machlne lage hai
deep maa ki aag me jalne lade hai
maa ne dua di thi kamiyabi ki
tab se ye khote sikke chalne lage hai
हम सभी अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन वो तो खुद से भी ज्यादा हमें प्यार करती है. हमें चाहती है! जब भी हमारा दिल बेचैन होता है, हमारे शारीरिक या मानसिक दर्द को हम किसी को बयां नहीं कर सकते. या फिर जब हमें किसी चीज की जरूरत होती है, तो बस एक मां ही होती है, जो बिना कुछ कहे हमारी सारी जरूरतों को पूरा करती है.
किसी के सामने कभी झुकने नहीं देती
थकना चाहूँ भी तो वो रुकने नहीं देती
माँ की दुआओं का समर तो देखों
बिखर भी जाऊँ तो मुझे टूटने नहीं देती
– Moeen
kisi ke samne kabhi jhukne nhi deti
thakna chahu bhi to wo rukne nhi deti
maa ki duaoka samar to dekho
bikhar jau to mujhe tutne nhi deti
हमें दुनिया की किसी भी परेशानी का सामना करना पड़े, तो भी हमारी मां हमें कभी अकेला महसूस नहीं होने देती. चाहे कितनी भी कठिन परिस्थिति हो, वो हमेशा ढाल बनकर हमारे सामने ही खड़े रहती है. इसीलिए तो जब कभी मां अपने छोटे बच्चे को हवा में उछालती है, तब भी वो बच्चा रोता नहीं. क्योंकि उसे ये पूरा यकीन होता है की वो अपनी मां की हाथ में ही गिरेगा. नीचे कभी नहीं गिरेगा. ये होता है असली विश्वास. ये होता है प्यार का अटूट बंधन!
बिना कुछ कहे दर्द समझ लेती है, वही तो maa होती है…
हमारी मां के हम पर इतने अनंत उपकार होते हैं कि उनकी हम सपने में भी गणना नहीं कर सकते. हम हर रोज उससे प्यार जता कर ही उसका शुक्रिया अदा कर सकते है. मां की महिमा तो जब से मनुष्य को बुद्धि का ज्ञान हुआ है तब से मनुष्य करता आ रहा है.
सफर आखरी होगा वापस आया ना जाएगा
माँ तेरे दूध का कर्ज़ चुकाया ना जाएगा
धुतकारती हैं तेरी औलादें अकसर तुझ को
तुझ से उन्हें ऐसे कभी तड़पाया ना जाएगा
– Moeen
safar aakhri hoga aaya na jayega
maa tere dudh ka karz chukaya na jayega
dhutkari hai teri aulade aksar tujhko
tujhse unhe yese kabhi tadpaya nhi jayega
फिर चाहे वो कोई ग्रंथ लिख कर करें या फिर किसी को दिए हुए उपदेश में करें. लेकिन मां की ममता उसके वात्सल्य का वर्णन कभी पूरा नहीं हो सकता. लेकिन फिर भी मां के प्यार का वर्णन हमें करना ही होगा. तो कुछ इस प्रकार कर सकते है कि जो हमारे ज्ञात दर्द के साथ-साथ अनकहे, अज्ञात दर्द भी अपने आप दिल की नजरों से समझ लें, बस वही मां होती है!
कभी-कभी हमारी परिस्थिति, हमारे दिल के हालात इस तरह बन जाते हैं कि हम किसी से भी कुछ कह नहीं पाते. क्योंकि हमें लगता है कि हमारे दिल की हालत समझने वाला कोई नहीं होगा. लेकिन ये कमी हमारी मां पूरी करती है. उसे कोई बात बताने की जरूरत ही नहीं.
माँ… तू मेरा कामिल यकीन हैं
मेरे दिल के महल की तू मकीन हैं
वो मेरे लिए खुदा से झगड़ती हैं
इसीलिए मेरी दुनिया इतनी हसीन हैं
– Moeen
maa tu mera kamil yakin hai
mere dil ke mahal ki tu makin hai
wo mere liye khuda se jhagdti hai
isliye meri duniya itni hasin hai
आप जब भी उसकी आंखों में बस एक बार देख लेते हो, तो वो आपके सारे दुख दर्द को तुरंत जान लेती है. और जितना हो सके आपको, आपके दुखों के साथ उसके पल्लू में छुपाने की कोशिश करती है. ताकि आप को कुछ राहत महसूस हो.
मां (maa) ही तो अपने बच्चे की तमन्ना पूरी करने की हर मुमकिन कोशिश करती है..
हम मां के प्यार का अंदाजा ना तो शुरुआत में लगा सकते हैं और ना ही आखिर में.. उसका बेटा चाहे कितना भी बड़ा हो या फिर कितना भी छोटा हो. मां चाहे इंसान की हो या फिर किसी जानवर की मां हो. हर जगह मां का प्यार एक जैसा ही होता है. अटूट और कभी ना खत्म होने वाला! पूरी दुनिया में आपकी हर चाहत को पूरा करने वाली बस एक ही इंसान होती है. और वह मां ही होती है.
हों जाऊँ जो कभी नासाज़ मैं रातों को
पौ फटे तक फिर कहा मेरी माँ सोती हैं
जो लौटूँ उदास हो कर घर कभी अपने
शब भर चुपके चुपके मेरी माँ रोती हैं
– Moeen
ho jau jo kabhi nasaaj mai raat ko
pao fate tak fir kaha meri maa soti hai
jo lautu udas hokar ghar kabhi apne
shab bhar chupke meri maa roti hai
जब पूरी दुनिया आप के खिलाफ होती है. किसी भी क्षेत्र में सभी लोग आपका बुरा ही सोचते रहते है, वहीं पर आपकी मां ही तो होती है, जो सोते जागते, उठते बैठते, बस आपका भला ही चाहती है.
आपकी सफलता ही चाहती है. आपकी हर एक चाहत, आपकी हर एक तमन्ना पूरी करने के लिए वो भगवान से बार-बार मिन्नतें करती रहती है. आपकी खुशियों के लिए हर बार उसकी जद्दोजहद ही शुरु रहती है. आपको भी उसके पांव तले जन्नत नसीब होगी.
अपनी maa के आंसुओं की कीमत हम कभी नहीं चुका सकते..
हमें अपनी मां की जितनी हो सके सेवा करनी चाहिए. क्योंकि पूरी दुनिया भर के सभी सुख भी उसके पैरों में डाल दे, तो भी उसके उपकारों की हम कीमत नहीं चुका सकते. हमें उसके हर एक उपकार को जीवन भर याद रखना चाहिए. क्योंकि हम ना ही उसके दूध की कीमत चुका सकते है, ना ही उसके आंसुओं की!
तेरी नसीहत साथ होती हैं मशाल बन कर
रोता हूँ तो चुप कराती हैं वो खयाल बन कर
तेरा ये हक कैसे अदा कर पाउँगा मैं माँ
मुश्किलें टाल देती है तेरी दुआ ढाल बन कर
– Moeen
teri nasihat sath hoti hai mashal ban kar
rota hu to chup karati hai wo khayal ban kar
tera ye hak kaise ada kar paunga mai maa
mushkile taal deti hai teri dua dhaal ban kar
इसीलिए हमें जितना हो सके उसे सुख ही देना चाहिए. दुख के कांटे उसे कभी छू ना सके, इसके लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए. तभी हम कह सकते हैं कि हमारी मां की हम अच्छी सेवा कर रहे हैं.
मां का सच्चा महत्व उस इंसान को होता है, जिसने अपनी maa को खो दिया हो. उसे हर बार अपनी मां की याद सताती है. वो उसे हर वक्त याद करता रहता है. मां के बगैर उसके जीवन में हमेशा एक अंधकार सा छाया हुआ रहता है.
माँ मेरे सारे अरमान तुझ से हैं
ये सब मान सन्मान तुझ से हैं
तू कभी खफा ना होना मुझ से
मेरा ये सारा जहान तुझ से हैं
– Moeen
maa mere saare arman tujhse hai
ye sab maan sanman tujhse hai
tu khafa na hona mujhse
mera saara jahan tujhse hai
इसीलिए हमें अपनी maa कि हमेशा चिंता करनी चाहिए. उसका ख्याल रखना चाहिए. ताकि उसके जीते जी हम उसकी सभी तमन्नाओं को पूरा कर सकें. और वो भी खुशी खुशी हमें उसका आशीर्वाद दें.
आईये, ऐसे ईश्वर की मूरत हमारी माता की महिमा अपनी शायरी में बयां करने का प्रयास करें! साथ ही हम आशा करेंगे की चाहे उसका जन्मदिन हो या मदर्स डे एक शायरी मां को भेज कर आप उसे अपने प्यार का एहसास जरूर दें.
Best hindi shayari collection on Mother (maa)
जब हालात कुछ
ऐसे बन जाए..
के जुबान से कुछ ना कहा जाए,
समझ लेती है अनकहा दर्द..
ऐसा सिर्फ माँ ही कर सकती है…!
Jab halaat kuch
aise ban jaye…
ki juban se kuch na kaha jaaye,
samajh leti hai ankahaa dard…
aisa sirf maa hi kar sakti hai…!
मां के लिए शायरी.. | family maa shayari
पूरी करने के लिए
आपकी हर मन्नत..
जहां शुरू हो जाती है जद्दोजहत,
मां के पैरो में होती है ऐसी जन्नत!
Puri karne ke liye
aapki har mannat,
jahan shuru ho jaati hai jaddojahat,
maa ke pairon mein
hoti hai aisi jannat…!
Hindi Quotes on mothers day (maa) : माँ shayari hindi
जिसके दूध तो क्या
आँसुवन की भी..
कीमत नहीं चुका सकते है..
उसी को हम प्यार से माँ कहते है!
Jiske dudh to kya
aansuon ki bhi,
kimat nahin chuka sakte hain,
usi ko hum pyar se maa kahate hain!

आप अपनी मां के सारे दर्द लेते हुए उसे प्यार देकर जन्नत पाना चाहते हो..
आप अपने मां के सारे दर्द खुद लेकर उस पर dard shayari करना चाहते हो. ताकि आप अपनी मां से कितना प्यार करते हो यह उसे pyar shayari से जता सको. और साथ ही आप उसे अपनी लिखी हुई jannat shayari भी पढ़कर जरूर सुनाना चाहते हो.
माँ की दुआओं से तकदीरें करवट बदलती है
वो मुसीबत में साया बन कर साथ चलती हैं
दुःख के बाज़ार में आज तन्हा नहीं हूँ मैं माँ
तेरी यादों की शमा सदा सीने में जलती हैं
– Moeen
maa ki duao se takdir karvat badlti hai
wo musibat me saya ban kar sath chalti hai
dukh ke nazar me aaj tanha nahi hu mai maa
teri yaado ki shama sada sine me jalti hai
लेकिन आप pyar shayari से भी ज्यादा अपने dard shayari में ही अपने मां की सारी कहानी बयां करना चाहते हो. ताकि आपकी dard shayari में जो भी दर्द हो उसे आप jannat shayari से तो जरूर बता सकोगे. लेकिन अब आपको कुछ ऐसी ही jannat shayari को सुनने की भी बहुत इच्छा हो रही है.
यूं तो आपने आज तक अपनी मां को कोई दर्द ना देते हुए उन्हें हमेशा pyar shayari ही सुनाई है. लेकिन अब आप उसके दुखों को अपने dard shayari के सहारे जताते हुए दुनिया को अपनी jannat shayari भी सुनाना चाहते हो. लेकिन दुनिया तो खुद ही किसी भी dard shayari में उलझना नहीं चाहती है.
दर्द अपने सारे अब ठिकाने लग गए
डूबते सफीने भी अब किनारे लग गए
माँ ने डाँटा था कभी मुझे मुद्दतों पहले
उसे मुस्कुराने में फिर ज़माने लग गए
– Moeen
dard apne sare ab thikane lag gye
dubte safine bhi ab kinare lag gye
maa ne daata tha kabhi mujhe muddato pahle
use muskurane me fir jamane lag gye
क्योंकि उन्हें तो बस pyar shayari की है हमेशा परवाह रहती है. लेकिन आप भी तो अपने मां के प्यार पर चंद pyar shayari कर चुके हैं. अब तो बस आप इन्हें ही अपने सुनने वाली श्रोताओं को सुनाना चाहते हो.
यूं तो आपने आज तक अपनी मां के लिए कई सारी pyar shayari लिखी है. लेकिन अब आप अपनी jannat shayari और अपनी dard shayari की मदद से अपने मन के दुखड़े दुनिया को सुनाना चाहते हो. लेकिन दुनिया भी तो खुद अपनी उलझन से उलझी हुई jannat shayari ही सुनना हमेशा पसंद करती है.
क्योंकि आप भी तो इसी तरह से jannat shayari से अपने दिल की अरमान बयां कर चुके हो. और अब इस वजह से आपको किसी भी dard shayari को लिखना कोई बड़ी बात नहीं होती है. फिर चाहे वह कोई pyar shayari हो या फिर कोई dard shayari ही क्यों ना हो आप उसे अपने अल्फाजों से सजाते हुए श्रोताओं के सामने पेश करना चाहते हो.
फैमिली के लिए अपनी मां पर एक प्यारी शायरी लिखना चाहोगे..
आप अपनी बहन के लिए तो एक pyari shayari लिखना ही चाहते हो. लेकिन साथ ही साथ आप अपनी मां के लिए maa shayari लिखकर उसे एक बहुत ही बढ़िया तोहफा देना चाहते हो. और यह बात आपकी family shayari की मदद से भी आप हमेशा कहते आए हो.
और शायद इसी वजह से हर वक्त आपकी maa shayari के साथ-साथ आपकी pyari shayari भी सभी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है. क्योंकि जिस तरह से आप अपनी maa shayari में अपनी family shayari की तरह खूबसूरत वर्णन करते हो. उसे देखकर तो हर कोई आपकी pyari shayari का कदरदान हो जाएगा.
बचपन का ज़माना कितना अच्छा था
हर सपना तब लगता कितना सच्चा था
तपती दोपहरी की तपिश से मुझे बचाने
माथे पर माँ का आँचल खूब जचता था
– Moeen
bachpan ka jamana kitna accha tha
har sapna tab lagta kitna saccha tha
tapti dophari ki tapish se mujhe bachane
mathe par maa ka aanchal khub jachta tha
जैसी आप अपनी maa shayari में अपनी मां का बहुत बढ़िया सा वर्णन करते हो. कुछ उसी तरह से आज तक आप अपनी बहन के लिए pyari shayari में उसकी खुशी बयां करते हो. और शायद इसी वजह से आपकी बहन को भी आपकी यह family shayari बहुत ज्यादा पसंद आती है.
और वो भी आपकी लिखी हुई maa shayari को तहे दिल से पढ़ते हुए उसे पसंद करती है. लेकिन कभी-कभी आप अपनी family shayari में और अधिक तरीके से बातें कहना चाहते हो. लेकिन समय के चलते आप बस अपनी maa shayari को ही पूरा करना चाहते हो.
ज़माने भर ने धुतकारा, ठुकराया जिस को
माँ के सिवा फिर किस ने अपनाया उस को
जिस ने कद्र ना जानी माँ की ज़माने में
मर्तबा माँ का फिर हालात ने बताया उस को
– Moeen
jamane bhar ne dhutkara, thukraya jis ko
maa ke siwa fir kisne apnaya usko
jis ne kadra na jani maa ki jamane me
martaba maa ka fir halat ne bataya usko
यह बात तो अब आपके बस दिल में ही रह गई है कि आप किस कदर अपनी maa shayari लिखना चाहते हो. क्योंकि जिस कदर आपने अपनी pyari shayari और family shayari में भी अपनी बहन के प्यार का वर्णन किया है. उसे सभी लोग आपकी maa shayari की तरह ही बहोत पसंद कर रहे हैं.
और यह family shayari तो अब आपकी भी बहुत ज्यादा पसंदीदा हो गई है. क्योंकि जब भी आप अपने फैमिली के लिए अपनी maa shayari का तोहफा देते हो. तो उन्हें वो बड़ी ही pyari shayari लगती है. और जब आप भी अपनी मां के लिए कोई अच्छा सा गिफ्ट देना चाहते हो तो वो आपके पास नहीं है.
मां की ममता का महत्त्व बताती हुई इन शायरियों को सुनकर अगर आपको अपनी मां की याद आई हो, तो नीचे comment box में comment करते हुए हमें जरूर बताएं!
इसके साथ ही हम आशा करेंगे की चाहे उसका जन्मदिन हो या मदर्स डे एक शायरी मां को भेज कर उसे आपके प्यार का एहसास जरूर दें.
अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में ‘शायरी सुकून’ ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें, आपकी सेवा २४ घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
मोटिवेशनल शायरियो का स्टेटस देखने के लिए यहाँ Motivational Shayari क्लिक करे.
फेसबुक पर अपडेट्स पाने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like जरूर करे.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. डॉक्टर रुपेशकुमार सर, जो की एक प्रोफेशनल डॉक्टर होने के साथ साथ शायरी सुकून के Human Resources Administrator पदभार को संभाले हुए है. सौम्या एक Voice Over Artist के साथ साथ एक बेहतरीन Script Writer के तौर पर, अपने लिखने के हुनर से शायरी सुकून का अहम् हिस्सा बन चुकीं है. साथ ही योगेश जी, स्नेहा जी, संजय जी और सागर जी यह मैनेजमेंट टीम का हिस्सा है. अन्य शायर में मोईन जी, प्रिया जी शामिल है. वौइस् ओवर टैलेंट में अदिति, अंजलि, राखी, ऋषभ, संकेत, श्रद्धा, पूनम, आदित्य और अनिरुद्ध जी शुमार है.
दोस्त, इस शायरी को पढ़कर सचमें मुझे मेरी माँ की याद आ गयी. ?
बहोत खूब शायरी…
धन्यवाद् आशीष जी, ?
आपका ऐसा ही सहयोग बनाये रखियेगा
शायरी सुकून वेबसाइट रोज आपके लिए ऐसेही शायरिया लेकर आएगी!