Jhalak Shayari -1: यार की झलक दिखला देगी – शायरी सुकून

jhalak shayari : आपका दिलबर जब भी आपकी नजरों के सामने नहीं होता, तो आप उसकी बस एक झलक के लिए भी तरस जाते हो. उसके एक इशारे के लिए भी आपका दिल तड़पता रहता है. आपको तो सपनों में भी आपके दिलबर की ही झलक दिखाई देती है.

आप उनकी याद में न जाने क्या क्या सपने संजोए बैठे हैं. लेकिन आपका दिलबर आपको अभी उसकी jhalak दिखाने के लिए तैयार नहीं है. फिर भी आप हमेशा बस उनके ही नाम का जप करते रहते हो. उनके ही नाम का कलमा पढ़ते रहते हो. उनकी एक झलक के लिए आप इतने उतावले हो गए हो, जैसे आप अपने खुद के नाम को भी भूल चुके हो.

धड़कनों में समाती है
उसकी हर एक मुस्कान..

हल्की सी झलक पाने को
दिल हो जाता मेरा बेजुबान..

Sagar

dhadkano me samati hai
uski har ek muskaan..
halki si jhalak paane ko
dil ho jaata mera bejubaan

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫


इन हसीन और रोमांटिक शायरियों को Aniruddh Narkhedkar इनकी आवाज़ में सुनकर कहीं आपके दिलबर की ही झलक ना याद आ जाए!

इस वक्त आप खुदा से बस यही दरख्वास्त कर रहे हो, कि चाहे कुछ भी हो जाए, बस आपको अपने दिलबर का एक बार दीदार हो जाए. उनकी बस एक बार jhalak देखने को मिल जाए. आपकी इसके सिवा और दूसरी कोई इच्छा नहीं है. और शायद यह बात अब आप का दिलबर भी जान चुका है, कि आप उनके बिना एक पल भी नहीं रह सकती.

एक झलक दिखला के अपने चेहरे की,
वो भीड़ में कहीं छुप जाती है..

और उस एक झलक के सहारे,
जैसे मेरी सारी थकान उतर जाती है..

-Sneha

ek jhalak dikhla ke apne chehre ki
wo bhid me kahi chup jaati hai
aur us ek jhalak ke sahare
jaise meri saari thakan utar jaati hai

वह भी तो न जाने कितने इम्तिहानो की कड़ी परीक्षाएं देकर आपसे मिलने के लिए उत्सुक है. वह भी तो आपकी एक zalak पाने के लिए बेकरार है. और आपको भी ये यकीन है कि खुदा ने अगर चाहा तो आप जल्द ही उनकी zalak जरूर पा सकोगे.

पूछोगे जब अपने दिल से, तो दिखाई देगी आपकी ही झलक..

आप जब उनके प्यार में, उनकी ही राह तकते हुए बैठे हो, तो आपके दिल में उनके लिए बस प्यार ही प्यार उमड़ कर आता है. उनकी एक झलक देखने के लिए आपकी आंखें उनके रास्ते से नजर हटाने के लिए तक तैयार नहीं है. अब तो आप दिन में भी यही सपने देख रहे हो कि न जाने वह आपके सामने कब आएगा.

जल पड़ी शम्मे…तेरी झलक से
आईना शरमाता हैं तेरी अदा देख कर

चाँद तकता ही रहा बड़ी देर तलक
कल शब उसे बेपर्दा देख कर

-Moeen

jal padi shamme..teri jhalak se
aaina sharmata hai teri ada dekh kar
chaand takta hi raha badi der talak
kal shab use beparda dekh kar

कब उनकी झलक आपको दिखाई देगी. कब उनका आपसे दीदार होगा. ताकि उनकी याद में तड़प रहे आपके दिल को थोड़ा सा सुकून मिल सके. सदियों से  उनकी एक झलक के लिए तरस रही आपकी आंखों को थोड़ासा ही सही मगर करार मिल सकें. जब भी आप अकेले, तन्हा अपने दिलबर की याद में ही उसकी कमी महसूस कर रहे होते हो, तो आपके दिल में एक पल में ही हजारों सवाल आ जाते हैं.

और अब तो आप खुद से ही बातें करने लगे हो. आप अपने किरदार से ही, अपने चरित्र से ही पूछने लगे हो कि इस भरी महफिल में, इतनी बड़ी दुनिया में, ए किरदार, तुझमें ऐसा क्या अलग है जो बाकी दुनिया में नहीं है? तब उनकी याद में ही खोया हुआ आपका मन जवाब दे देता है, की यह तो खुद आपके ही मन की सुंदरता है. आपके मन की विशालता है, जो आपको बाकी दुनिया से अलग रखती है.

Jhalak Shayari  Wallpaper
Jhalak Shayari Wallpaper

Jhalak Shayari Wallpaper

हुस्न जचता नहीं कोई निगाहों को
निगाहों में तेरे समाने के बाद

कौन करें दावा होश का अपने
तेरी एक झलक पाने के बाद

-Moeen

husn jachta nhi koi nigaaho ko
nigaahon me tere samaane ke baad
kon kare daava hosh ka apane
teri ek jhalak paane ke baad

आपके दिलबर की झलक ही सबसे अलग है. इसी वजह से आपको किसी दूसरे व्यक्ति को चाहने की तक जरूरत नहीं है. या फिर किसी दूसरे के सराहना तक कि आपको आवश्यकता नहीं है. और यही बात आपको और आपके महबूब को पूरी दुनिया से अलग रखती है.

उनके जैसे सुंदर विचार और किरदार की झलक को आप अपनाना चाहते हो..

आप पहले से ही चरित्रवान और शीलवान विचार रखते हैं. इसी वजह से पूरी दुनिया आपकी अच्छे किरदार की हमेशा से सराहना करती आई है. लेकिन जब से आपकी दिलबर से, आपके प्यारे महबूब से आपकी आंखें चार हुई है, तब से तो आपका होश ही जैसे आप खो चुके हो.

आपको अपने खुद की भी सुध नहीं है. उनके जैसे खूबसूरत किरदार की एक झलक ने आपके दिल पर इतनी गहरी छाप छोड़ी है कि मानो आप अपना खुद का किरदार भी बदलने के लिए तैयार हो गए हो. आपके दिल में बेताबी और भी बढ़ गई है. आप अब बस हर वक्त यही एक बात सोचने लगे हो कि जो किरदार आपके दिल को इतना भा सकता है.

उस से जलती हैं हूरें* सारी
फरिश्तों ने सुनाया पैगाम आ कर

जिसे ना मिले शिफा तबीबों* से वो
पाते हैं शिफा तेरी झलक पा कर

[*हूरें – परीयाँ]
[*तबीब – doctor]

-Moeen

uss se jalti hai hure saari
farishte ne sunaya paigham aa kar
jise na mile shifa tabibo se wo
paate hai shifa teri jhalak pa kar

क्यों ना उस खूबसूरत सादगी भरे किरदार को ही अपने दिल में कायम किया जाए. उनके मन की सुंदरता की छोटी सी झलक आपको इतनी भा गई है कि आपका मन भी उनका कायल हो है. आपका दिल बेचैनी से तड़प रहा है. और उसी एक छोटी सी झलक की वजह से अब आप उन्हीं के किरदार को ही अपनाना चाहते हो.

सिर्फ एक झलक से इतना कहर है, तो सोचो आंखें मिलने पर क्या होगा..

उनके नजरों की एक झलक ने आपको भी जैसे उनका दीवाना कर दिया है. पहली बार जब उनसे आपकी मुलाकात हुई थी. उनकी जब पहली बार आपने झलक देखी थी, तो आप खुद के किरदार सहित, अपने चरित्र सहित अपने तन और मन को भी भूल चुके थे.

आपको तो जैसे अपने खुद के अस्तित्व भी याद नहीं आ रहा था. आपको तो ऐसे लग रहा था मानो आपका दिल बस उन्हें के लिए ही है. आप उनके लिए ही बने हो, उनके लिए ही आप इस दुनिया में आए हो. आपका जनम बस उनको ही पाने के लिए ही हुआ है. आपको तो अब हर दम यही विचार आ रहा है कि उनकी बस एक झलक ने आपको इतना दीवाना कर दिया है. आपके दिल को उनका कायल कर दिया है.

फिज़ाओं ने यहीं पैगाम सुनाया हैं
मुद्दतों बाद तेरा सलाम आया हैं

तेरी झलक से जल पड़े बुझते
हर फसाने में तेरा नाम आया हैं

-Moeen

fizao ne yahi paigham sunaya hai
muddato baad tera salam aaya hai
teri jhalak se jal pade bujhte
har fasaane me tera naam aaya hai

आप उठते बैठते, सोते जागते बस उनका ही ध्यान करते रहते हो. उनको ही याद करते रहते हो, ये सारा असर अगर उनकी सिर्फ एक झलक का है, तो आप का मन इस बात को सोच कर परेशान हो रहा है कि अगर उनकी नजरें आपकी नजरों से मिली, तो आपके दिल पर क्या कहर बरसेगा. उनकी आंखों के तीर आपकी आंखों से होते हुए सीधे आपके दिल पर वार ही कर देंगे.

आपका दिल तो तभी उनकी एक नजर से ही घायल हो जाएगा. और यह असर बस आप पर ही नहीं पूरी दुनिया पर भी हो रहा है. और इसी वजह से आप खुदा से उनकी jhalak dikhlaja तो कहना चाहते हो, लेकिन उनके इस कहर से बचाने की तमन्ना कर रहे हो, दुआ कर रहे हो.

jhalak par shayari in hindi urdu

आज पुछा मैंने मेरे किरदार
क्या है तुझमें अलग..

साहब, अंदर से जवाब आया
खुबसूरत है, तेरी हर झलक..

aaj poochha maine mere
kirdar kya hai tujh mein alag..
sahab, andar se jawab aaya 
khubsurat hai teri har jhalak

jhalak-1-love-shayari-romantic-hindi-poetry-1

jhalak shayari status in hindi | whatsapp status on jhalak

आपके किरदार की एक झलक ने
हमें यु..ही बेचैन कर दिया…

तो बेचैनी में ही हमने सोचा
क्यों ना आपके किरदार को ही
हमारी जिंदगी में कायम किया जाए..

aapke kirdar ki ek jhalak ne 
hamen yun hi bechain kar diya 
to bechaini mein hi humne
socha kyon na aapke kirdar ko hi..
hamari jindagi mein kayam kiya jaaye…

best jhalak quotes, status, shayari, poetry & thoughts

आपकी एक झलक से
हम दिन भर मुस्कुराते हैं..

नजरों से नजरें मिलाओगे तो
पूछो ना क्या हाल होगा..

aapki ki ek jhalak se 
ham din bhar muskurate hain..

najron se nazre milaonge
to pucho na kya haal hoga..

jhalak-1-love-shayari-romantic-hindi-poetry-2

दोस्तों, हमें यकीन है कि हमारी रोमांटिक लव शायरी ओं की मदद से आप अपने दिलबर की झलक पाने में कामयाब होंगे. अगर ऐसा होता है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए हमें जरूर बताइएगा.

इसी तरह से आप हमारे Telegram channel को भी join कर सकते हैं, ताकि आपको रोज नायाब शायरियां मिल सकें. इसके लिए अपने Telegram में सर्च करें शायरी सुकून या @shayarisukun और हमारे चैनल को तुरंत join करें. 24 घंटो के भीतर आपकी सेवा चालू होगी.

आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.

बेहतरीन लव शायरियां देखने और सुनने की तमन्ना हैं? तो यहाँ Love Shayari पर क्लिक करें.

3 thoughts on “Jhalak Shayari -1: यार की झलक दिखला देगी – शायरी सुकून”

  1. Waah aniruddhajit ji waah,
    Kamaal kar diyaa aapne,
    Kya peshakash hai, kya tadap hai aapki aawaj me wah..

    Keep it up dost…

Leave a Comment