Jay Bhim Shayari : दोस्तों अगर आप महामानव डॉ बाबासाहेब आंबेडकर शायरी पढ़ना एवं सुनना चाहते हैं. तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हैं. परम पूज्य डॉ बाबासाहेब आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में महू में हुआ था. इस दिन की बधाई देने के लिए ही हम Jay Bhim Shayari, Ambedkar Jayanti Shayari, Baba Saheb Ambedkar Shayari लेकर आए हैं. हमें यकीन है कि आप सभी आज की इन भीम शायरी, जय भीम शायरी डाउनलोड, डॉ आंबेडकर शायरी की मदद से उन्हें अभिवादन कर सकेंगे.
Friends, today we are here with Shayari On Dr Ambedkar Shayari, Jai Bhim Shayari, Sher Shayari On Ambedkar for you. With the help of Jay Bhim Status, Bhim Status, Shayari On Babasaheb,
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
Santosh Salve इनकी आवाज में इन प्रेरणादाई जय भीम शायरियों को सुनकर बाबासाहब को शत शत नमन करना चाहोगे!
Jay Bhim Image you can wish all people. Also you can be grateful with the help of Jay Bhim Status In Hindi, Bhim Status For WhatsApp, Bhim Thoughts In Hindi, Bhim Status In Hindi.
तो चलिए दोस्तों अब बिना देर किए हमारी आज की भीम स्टेटस इन हिंदी, जय भीम शायरी डाउनलोड, जय भीम शायरी इमेज को पढ़ें एवं सुने. जिन्हें हमारे होनहार वॉइस ओवर आर्टिस्ट ने अपनी सुरीली आवाज में नवाज़ा है.
Table of Content
- Jay Bhim Shayari Image – जय भीम शायरी इमेज
- Bhimrao Ambedkar Shayari – भीमराव अंबेडकर शायरी
- Bhim Shayari Photo – भीम शायरी फोटो
- Bhim Shayari – भीम शायरी
- Jay Bhim Shayari – जय भीम शायरी
- Conclusion
Jay Bhim Shayari Image – जय भीम शायरी इमेज
1) जिस जगह शान से हम खड़े हैं उस स्थान के लिए भीमराव लड़े हैं.. जो है हर तरफ शांति वह तो है सिर्फ मेरे भीम की क्रांति..! बाबासाहब को शत शत नमन! -Santosh
jis jagah shan se ham khade hain
use sthan ke liye bheemrav lade hain..
jo hai har taraf shanti
vo to hai sirf mere bhim ki kranti..!
2) जश्न की होती धूम, माहौल बड़ा प्यारा लगे.. चारों ओर जब 'जय भीम' का नारा लगे..! जय भीम! -Santosh
jashna ki hoti dhum, mahaul bada pyara lage..
charon or jab ‘jay bhim’ ka nara lage..
Jay Bhim Shayari Image की मदद से आप बाबा साहब को नमन करना चाहोगे. क्योंकि उनके जश्न का माहौल हर तरफ होता है. और हर कोई इस जश्न में डूबना चाहता है.
Bhimrao Ambedkar Shayari – भीमराव अंबेडकर शायरी
3) विचारों की आपके मैं परछाई बनना चाहूं.. बाबा, मैं सिर्फ आपका ही अनुयायी बनना चाहूं.. -Santosh
vicharon ki aapke main
parchhai banna chahun..
baba, mai sirf aapka hi
anuyayi banna chahun..
4) नसीबा चाहिए, हर किसी के जिंदगी में कहां मक़ाम आता है.. महफ़िल में छा जाती रौनक बाबा, जब भी तेरा नाम आता है.. गर्व से कहो जय भीम..! -Santosh
naseeba chahiye, har kisi ke
jindagi mein kahan makam aata hai..
mahfil mein chha jaati raunak
baba, jab bhi tera naam aata hai..
Bhimrao Ambedkar Shayari की मदद से महफिल में भी सिर्फ बाबा साहब का नाम लेना चाहोगे. क्योंकि उनके नाम का गर्व हर भारतीय को होता है. और इसी वजह से हर कोई उन्हीं का अनुयायी बनना चाहता है.
Bhim Shayari Photo – भीम शायरी फोटो
5) सर्वोच्च संविधान ने जिंदगी को मूल्यवान बना दिया.. बाबा, विचारों ने आपके मुझे सच्चा इंसान बना दिया.. जय भीम! -Santosh
sarvochh sanvidhan ne jindagi ko
mulyavan banaa diya..
baba, vicharon ne aapke mujhe
saccha insan bana diya..
6) किया कलम सर, कलम से धर्म के ठेकेदारों का वो लाडला रामजी का, सहारा कई बेसहारों का.. कलम से ढहाए किले वर्ण व्यवस्था के उस ने करता रहा पर्दाफाश ज़ुबाँ से, भीम गद्दारों का.. जय भीम..! -Moeen
kiya kalam sar, kalam se dharm ke thekedaron ka
bole laadla ramji ka, sahara kai besaharon ka..
kalam se dhahaye kile varn vyavastha ke usne
karta raha parda fash zubaan se, bhim gaddaron ka..
Bhim Shayari Photo की मदद से बाबा साहब के कलम को नमन करना चाहोगे. क्योंकि जिस तरह से उन्हें अपनी जिंदगी में सितम सहें थे. उन्होंने लिखें संविधान की वजह से हमारे जीवन से वे सारे गम दूर कर दिए.
Bhim Shayari – भीम शायरी
7) ठोकरों से महल गुलामी के उड़ाता चला गया जिस तरफ गया वो रास्ता बताता चला गया.. कर्ज़दार हैं वतन आज तलक भीम का वो व्यवस्था की बंदिशें ठुकराता चला गया.. -Moeen
thokro se mahal gulami ke udata chala gaya
jis taraf gaya wo rasta batata chala gaya..
karzdar hai watan aaj talak bhim ka
vo vyavastha ki bandishe thukrata chala gaya..
8) मरते वतन को उस ने नया जीवनदान दिया ठुकराए हुओं को हुकूमत का कलमदान दिया.. तेरा ये अहसान कैसे चुकाए ये वतन, ऐ भीम भारत को रखने सलामत तू ने संविधान दिया.. Son Of Bhimrao..! -Moeen
marte vatan ko usne naya jivandan diya
thukraye huo ko hukumat ka kalamdan diya..
tera yah ehsaan kaise chukaye ye vatan, ae bhim
bharat ko rakhne salamat tune samvidhan diya..
Bhim Shayari की मदद से बाबा साहब के एहसानों को याद करना चाहोगे. क्योंकि जिस तरह से उन्होंने संविधान लिखकर भारत को नई पहचान दी है. उनके इस एहसान को हम कभी भूलना नहीं चाहेंगे.
Jay Bhim Shayari – जय भीम शायरी
9) तालीमात भीम की निकले हैं वो मिटाने को मतलब, निकले हैं चिराग सूरज को दिखाने को.. ला शों पर रखी हैं कुर्सीयाँ इन बादशाहों की फिर ले जन्म कोई भीम, इन्हें आईना बताने को.. -Moeen
talimat bheem ki nikle hai vo mitane ko
matlab, nikale hain chirag suraj ko dikhane ko..
la shon per rakhi hai kursiyan in badshahon ki
fir le janm koi bhim, inhen aaina batane ko..
10) जिसे महफिलों से अपनी धुतकारा गया वक्त पड़ने पर उसी को फिर पुकारा गया.. भीम के जाते ही पुकार उठा सारा ज़माना चला दुनिया से करोड़ो का सहारा गया.. -Moeen
jise mehfilon se apni dhutkara gaya
waqt padhne per usi ko fir pukara gaya..
bhim ke jaate hi pukar utha sara jamana
chala duniya se karodon ka sahara gaya..
Jay Bhim Shayari की मदद से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के कार्य को याद करोगे. भारत के लिए उन्होंने जो महान कार्य किया है. उनके कार्य को हमेशा याद करते हुए उनका अनुसरण जरूर करना चाहिए.
Conclusion
Dr Babasaheb Ambedkar Status की मदद से आप बाबा साहब को जरूर वंदन कर सकोगे. क्योंकि उनके लिखे संविधान की मदद से ही तो हम अपने जीवन को शांति से जी पाते हैं. हमें इस संविधान की अखंडता यूंही कायम रखनी चाहिए.
हमारी इन Jay Bhim Shayari -1 को सुनकर अगर आपको भी जिंदगी में संविधान का महत्व पता चले. तो हमें comment box में comments करते हुए जरूर बताये.
भीम शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.
आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.
मोटिवेशनल शायरियोंके स्टेटस देखने के लिए यहाँ Motivational Shayari क्लिक करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Superb sir , nice shayaris on the “great man” of India .
Bohot badhiya sir , apki awaaz bohot deep hai
सर्वोच्च संविधान ने जिंदगी को
मूल्यवान बना दिया..
बाबा, विचारों ने आपके मुझे
सच्चा इंसान बना दिया..
वाह!! बहुत बढिया पेशकश
बहुत उमदा शायरीयां और script आप की आवाज में सून कर और भी रौनक चढ गई इन शायरीयों में
शुभेच्छा!!
– कल्याणी