Indian Army Shayari : हमारे भारत देश की फौज का पूरी दुनिया में सबसे ताकतवर फौज के रूप में पांचवा नंबर आता है. इसी से हम अपने भारतीय सेना की ताकत एवं फौलादी हौसले की कल्पना कर सकते हैं. हमारे भारतीय फौज में हर एक जवान भर्ती होना चाहता है.
क्योंकि भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए अपने मन में ही भारत मां के लिए जज्बा चाहिए. और देश के लिए मर मिटने की आरजू चाहिए होती है. और यह आरजू हमें बचपन से ही सिखाई जा सकती है. अगर हमारे घर में ही देशभक्ति का वातावरण हो.
तब हमें ऐसे देश भक्ति के संस्कार अपने आप ही मिल जाते हैं. इसके लिए हमें किसी स्कूल या कॉलेज की जरूरत नहीं होती है. और आज हमारे सभी जवान लोगों में इसी बात को बढ़ाने की जरूरत है.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
हमारी इन भारतीय सेना पर आधारित शायरियों को Vinita Khurana इनकी आवाज में सुनकर मन में देशभक्ति जगाना चाहोगे!
ताकि हम अपने देश एवं देश के लोगों के प्रति आदर भाव एवं सच्ची श्रद्धा को जगह सके. आज हमारी Indian Army Shayari की मदद से हम कुछ ऐसा ही प्रयास करना चाहते हैं. और हमें यकीन है कि आपको हमारा यह Motivational Quotes का प्रयास जरूर पसंद आएगा.
Table of Content
- Indian Army Shayari Photo Download
- Indian Army Shayari In Hindi
- Indian Army Shayari In English
- Indian Army Shayari Wallpaper
- Indian Army Shayari
- Conclusion
Indian Army Shayari Photo Download
1) रखने परचम ऊँचा खेल जाते हैं जान पर आने नहीं देते आँच वतन की आन पर.. करते हैं अपनी नींदें कुरबान हमारी खातीर हिंद को फ़ख्र हैं अपने हिंदी जवान पर.. -Moeen
rakhne parcham uncha khel jaate hain jaan per
aane nahin dete aanch vatan ki aan per..
karte hain apni neendein kurbaan hamari khatir
hind ko hai fakhr apne hindi jawan per..
जब भी हम भारतीय सेना की बात करते हैं. तो हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. और हमारे मन में अचानक से एक नई ऊर्जा का संचरण हो जाता है. इसी तरह से हमें अपने जवानों के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहना चाहिए.
क्योंकि वह हमारे लिए दिन-रात एक करते हुए सीमाओं का रक्षण करते हैं. और इसी वजह से हम अपने घरों में शांति की नींद सो पाते हैं. वह किसी भी तरह से अपने देश पर कोई भी आक्रमण नहीं आने देते हैं. वह खुद अपनी खुशियों पर पानी फेरते हुए देश के लोगों को खुश रखना चाहते हैं.
2) वतन हैं अगर गज़ल तो साज़ हो तुम सरहद पर आग उगलती आवाज़ हो तुम.. मुल्क के दामन पर चमकते हैं हमारे जवान हिंद को खून से सींचने वाले जाँबाज़ हो तुम.. -Moeen
watan hai agar gazal to saaj tum ho
sarhad par aag ugalti awaz tum ho..
mulk ke daman per chamakte hain hamare jawan
hind ko khoon se sinchne wale janbaaz ho tum..
Indian Army Shayari Photo Download हमारे भारत देश के वीर जवानों का हमारे देश के प्रति जो प्रेम भाव होता है. उसे देखकर देश की हर एक जवान और हर एक नागरिक को उन पर फक्र महसूस होता है. और हम उन्हें अपने देश के सम्मान के लिए जानते हैं.
वे अपने देश का सर कभी भी नीचे झुकने नहीं देते हैं. फिर चाहे उन्हें इसके लिए अपनी जान की कुर्बानी क्यों न देनी पड़े. वे अपने देश की सुरक्षा के लिए हमेशा अपना सीना ताने खड़े रहते हैं. और किसी भी तरह के दुश्मन के हमले को जवाब देना जानते हैं.
Indian Army Shayari In Hindi
3) चमकते हो सितारों की तरह तुम उजालों में महफूज़ हो आज भी तारीख की तुम मिसालों में.. हिंद को नाज़ हैं अज़ीज़ जवानों तुम पर ज़माना याद करता हैं तुम्हें अपने हवालों में.. *तारीख : history *मिसाल : example *हवालों : references -Moeen
chamakte ho sitaron ki tarah tum ujalon mein
mehfooz ho aaj bhi tarikh ki tum misalon me..
hind ko naaz hai aziz javanon tumpar
jamana yad karta hai tumhen apne havalon mein..
हमें अपने वीर जवानों के प्रति हमेशा आदर भाव एवं सम्मान की भावना रखनी चाहिए. हम जानते हैं कि उनका नाम हमेशा ही सबसे ऊपर होता है. फिर चाहे वह सेवा की बात हो या फिर जान देने की बात हो.
इसके लिए वे अपने मन को सबसे पहले ही तैयार कर लेते हैं. ताकि उन्हें अपने देश के लिए जान देने की नौबत भी आए. तो इस बात से उन्हें कोई फर्क ना पड़े. और इसी वजह से हमें अपने वीर जवानों पर हमेशा गर्व होता है. और हम हमेशा ही ऐसे वीर जवानों को याद करते रहते हैं.
4) वतन के दामन पर दाग ना लगने दिया सर ना कभी अपने परचम का झुकने दिया.. देश करता हैं सलाम जवानों की जांबाज़ी को हिंद को ना तुम ने कभी मिटने दिया.. -Moeen
watan ke daman per daag na lagne diya
sar na kabhi apne parcham ka jhukne diya..
desh karta hai salam javanon ki janbaazi ko
hind ko na tumne kabhi mitne diya..
Indian Army Shayari In Hindi अपने देश के जवानों के प्रति हम अपने मन में हमेशा जज्बा लेकर जीते हैं. हमें कभी-कभी यह सवाल भी आ सकता है कि आखिर वह अपने आपको ऐसी परिस्थिति में कैसे ढाल लेते हैं होंगे?
उनके लिए अपने घर वालों से और अपनी जिंदगी से भी बढ़कर अपना देश धर्म होता है. और इस देश की सेवा करते हुए उनकी अगर जान भी चली जाए. तो वे इस बात से कभी कतराते नहीं है. मौत का कफन तो वह हमेशा अपने संग ही लेकर घूमते हैं. और इस बात का उन्हें बहुत ज्यादा गर्व भी होता है.
Indian Army Shayari In English
5) तुम्हारे माथे पर कभी कोई इलज़ाम ना आया वतन की खातीर तुम्हें कभी आराम ना आया.. सर कटा कर भी अपना गुमनाम रहे जवान अफसोस सरे फहरिस्त कभी तुम्हारा नाम ना आया.. *सरे फहरिस्त : सब से ऊपर -Moeen
tumhare mathe par kabhi koi ilzaam na aaya
watan ke khatir tumhe kabhi aaram na aaya..
sar kata kar bhi apna gumnaam rahe jawan
afsos sar e fahrist kabhi tumhara naam na aaya..
हमारे भारत देश के वीर जवान ही होते हैं. जब हमारे देश पर किसी भी तरह की कोई आपत्ति आती है. फिर चाहे वह आपत्ति प्राकृतिक हो या फिर मानव निर्मित ही क्यों ना हो. और साथ ही अगर देश के भीतर भी कोई अशांति हो. या फिर देश की सीमा पर कोई दुश्मन का हमला हो.
इन सभी बातों में हमारे देश के वीर जवान हमेशा आगे ही होते हैं. हालांकि उन्हें ऐसा करने की पूरी तरह से ट्रेनिंग दी जाती है. लेकिन देश की लिए सेवा करते हुए अपने जान देने का जज्बा उनके मन में ही होना चाहिए. और यह जज्बा देने वाले उनकी माता-पिता भी इन सभी बातों को भली भाति जानते हैं.
6) वो हैं भारत मां के वीर सपूत ना सताती उन्हें कोई छांव और धूप.. हर राह पर आगे चलते वो दिखाते हैं कितने अलग रूप..
vo hai bharat man ke veer sapoot
na satati unhen koi chhav aur dhup..
har raah per aage chalte vo
dikhate hain kitne alag roop..
Indian Army Shayari In English देश के फौजी ही अपनी भारत मां के सच्चे सपूत होते हैं. और वही सबसे वीर जवान होते हैं. क्योंकि चाहे धूप हो चाहे बरसात हो. और चाहे मौसम में कितना भी बड़ा तूफान क्यों ना आए. लेकिन वे अपनी सरहद की ड्यूटी से कभी पीछे नहीं हटते हैं.
अगर किसी भी देश के दुश्मन से उनका पाला पड़ जाए. तो वह अपने कदम कभी पीछे ना हटाते हुए दुश्मनों को खदेड़ देते हैं. यही हमारे देश के वीर जवानों की खासियत होती है. वे हर राह पर हमेशा आगे ही चलते रहते हैं. और अपने देश की सुरक्षा करने के लिए अपनी जान भी देते हैं.
Indian Army Shayari Wallpaper
7)
किसने कहा है पहली
नजर में प्यार नहीं होता..
वतन से किया है मैंने और
वफाएं आज भी निभा रहा हूं..
kisne kaha hai pahli
najar mein pyar nahin hota..
watan se kiya hai maine aur
wafayen aaj bhi nibha raha hun..
अपने देश के प्रति सच्चा सम्मान होना फौजी के लिए बहुत जरूरी होता है. और यह बात हम भी हमारे सभी वीर जवानों में हमेशा देखते हैं. अक्सर हम कहते हुए सुनते हैं कि लोगों को किसी बात से बहुत ज्यादा लगाव होता है या कृष्ण होता है.
लेकिन अगर आप किसी फौजी से पूछेंगे. तो वह हमेशा अपने देश के प्रति ही प्यार की बात करेगा. क्योंकि उसके मन में अपना देश ही उसे सबसे सर्वोच्च लगता है. इसी वजह से उन्हें अपनी भारत में और तिरंगे से पहली नजर में ही प्यार हो जाता है. और इसी प्यार को वे अपनी आखरी सांस तक निभाते रहते हैं.
8)
मोहब्बत में वतन की
अपने आप को तपाएं बैठे हैं..
कुर्बान होंगे वतन पर ही
शर्त ये मौत से लगाए बैठे हैं..
mohabbat mein watan ki
apne aap ko tapaye baithe hain..
kurban honge vatan per hi
shart ye maut se lagaye baithe hain..
Indian Army Shayari Wallpaper अपने देश के प्रति प्यार और मोहब्बत होना ही सबसे बड़ी चाहत होती है. और यही चाहत हमारे जवानों के लिए सबसे बड़ी बात होती है. वीर जवान इस मोहब्बत की पलों को हमेशा अपने दिलों में सजाए रखते हैं.
उन्होंने अपनी मौत का कफन तो फौज में भर्ती होते ही साथ लिया होता है. इसी वजह से वे हमेशा सीमा की सुरक्षा करते हुए अपनी मौत से भी शर्त लगा सकते हैं. वे अपने आपको अपने देश पर समर्पित करने के लिए हमेशा तैयार होते हैं. और देश के लिए कुर्बान होना उन्हें अपनी जिंदगी से ज्यादा प्यारा होता है.
Indian Army Shayari
9) हुए थे जब फौज में भर्ती कफन हम दो लाये थे.. एक ओढ़ा था खुशियों पर दूजा घर वालों को दे आये थे..
hue the jab fauj mein bharti
kafan ham do laye the..
ek odha tha khushiyon per
dooja ghar walon ko de aaye the..
दुश्मनों को मार गिराने के लिए जब भी कोई वीर जवान फौज में भर्ती होता है. तो वह अपने दिल में मर मिटने का जुनून खुद लेकर ही निकलता है. उसे अपने राह में आने वाले किसी भी समस्या से कोई लेना देना नहीं होता है. वह तो बस अपने देश धर्म के लिए अपनी कुर्बानी देने का जोश लिए फौज में भर्ती होता है. और जब वह फौज में जाता है.
तब खुद ही दो कफन लेकर निकलता है. एक कफन को वह अपने जिंदगी के सभी खुशियों पर डाल देता है. और दूसरा कफन वह अपने घर वालों को भेज देता है. कहने का मतलब यह है कि उसे पता होता है कि अब उसका खुशियों से कोई वास्ता नहीं रहेगा. और साथ ही अगर वह वतन के लिए कुर्बान भी हो जाए. तो उसके घर वालों को इस बात से कोई गम नहीं होना चाहिए.
10) लहू ना बहा दूँ जब तक चीर के सीना दुश्मन का.. मजा ही नहीं आता है, फौजी होकर जीने का..
lahu na baha du jab tak chir ke sina dushman ka..
maja hi nahin aata hai, fauji hokar jeene ka..
Indian Army Shayari में हमारे देश के वीर जवानों का हौसला देखते ही बनता है. वह अपने मन में देश के लिए मर मिटने का जज्बा लेकर ही फ़ौज में भर्ती होते हैं. और अपने देश की सुरक्षा करते हुए या तो खुद कुर्बान होने की जिद करते हैं.
या फिर दुश्मन की छक्के छुड़ाते हुए उन को नेस्तनाबूद करने का वादा करते हैं. हमारे देश के वीर जवानों में हमेशा ही अपने देश के दुश्मनों के छक्के ही छुड़ाए हैं. तभी जाकर उनके मन में फौजी होने का जुनून सवार होता है. और वे हमेशा दुश्मनों को मार भगाने की ही ताकत रखते हैं.
Conclusion
इन Motivational Quotes को पढ़कर आपके मन में जरूर एक नया जोश भर जाएगा. और अगर आपके मन में भी हमारे देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा आ गया हो, तो इसके बारे में हमें जरूर बताइए.
हमारी इन बेहतरीन प्रेरणादायी Indian Army Shayari -1 को सुनकर अगर आप भी अपने मन में नया जोश ला सको. तो नीचे comment box में comments जरूर करें!
अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.
अगर आपका मूड कुछ मोटिवेशनल शायरियां पढ़ने का है, तो आप यहाँ Motivational Shayari पर क्लिक कर सकते है.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
वाह!! वीर जवानोंको शत शत नमन!!
बहुत उमदा शायरीयां..
बेहतरीन स्क्रिप्ट और आप की आवाज मैं दिल छू लने वाली यह पेशकश.. बहुत खूब!!!
शुभेच्छा!
– कल्याणी
वाह वा विनीता मॅम
आपकी आवाज़ में इन प्रेरणादायक शायरियों को सुनकर बहोत अच्छा लगा..
स्क्रिप्ट भी बहोत ख़ूब लिखी आपने..
Keep it up ma’am 😊👌👌