Love

Top 10 Humdard Shayari: अपने हमदर्द से प्यार जताना चाहोगे

humdard shayari: अगर आपका दिलबर आपसे हमदर्द जैसा ही व्यवहार करता है, तो आप बड़े खुशनसीब हो. क्योंकि आजकल की स्वार्थ से भरी दुनिया में शायद ही कोई किसी दूसरे का विचार या फिर विश्वास करता है.

और ऐसे में अगर आपको कोई हमदर्द मिल जाए तो यह बात आपके जीने के लिए सुकून भरी वजह बन जाती है. वैसे तो आप हमदर्द किसी भी व्यक्ति में पा सकते हैं. चाहे वह आपका कोई दोस्त हो, कोई घर वाला हो या फिर आपका हमनवा ही क्यों ना हो!

यहां पर हम आपको humdard इस शब्द का मतलब समझाना चाहेंगे. humdard meaning किसी के प्रति सहानुभूति रखने वाला व्यक्ति या फिर दूसरे के दुख से द्रवित होने वाला व्यक्ति कह सकते हैं.

humdard-1-love-shayari-beloved-hindi-poetry-1
Humdard Shayari Status | Shayari on Humdard

Listen to Humdard Shayari | Voice-Over: Sanjay Masnewar


इन प्यार भरी शायरियों को Sanjay Masnewar इनकी आवाज़ में सुनकर अपने हमदर्द पर नाज़ करोगे!


Humdard Shayari: अगर हमदर्द आप हो, तो हमें दुनिया से क्या वास्ता…

आपको जब भी अपने दिलबर का ख्याल आता है, तो आप उसे हमेशा अपना हमदर्द ही समझते हैं. वह आपके दिल के सारे दुख और दर्द भली भांति जानता है. और इसी वजह से जब भी आपको रात में सपने आते हैं तो बस आपकी महबूबा के ही तो आते हैं.

1) 

नादान इस दिल को सुकून बड़ा मिलता..

ओ मेरे हमदम, जो तू मेरा हमदर्द होता..

-Rasika

nadan is dil ko sukun bada milta..
o mere hamdam, jo tu mera humdard hota..

2)

करता रहता हूं रात दिन बस सजदा
ऐ खुदा, अब सिर्फ तेरी ही बंदगी में.. 

दिल को समझनेवाला हमदर्द ना रहा
मेरा कोई इस बेजान सी जिंदगी में!

-Santosh

karta rehta hoon raat din bus sajda
ae khuda, ab sirf teri hi bandagi mein..
dil ko samajhne wala hamdard na raha
mera koi is bajaan si jindagi mein!

3)

इस दिल को बस उसी का
इंतज़ार था अफ़साने में.. 

न जाने हमदर्द क्यों छोड़कर
गया मुझे मेरा वीराने में..

-Krutika

is dil ko bus usi ka
intezar tha afsane mein..
na jaane humdard kyon chhod kar
gaya mujhe mera veerane mein..

और आपको उन पर भरोसा भी इतना है कि आप उन्हें अपने दिल में छुपे सारे जज्बात बयां कर देते हो. एक तरह से वो आपके सभी दुखों से परिचित होने के कारण आपके प्रति सहानुभूति रखता है. और आप भी तो उनके जैसे समझदार और दूसरों के दर्द से द्रवित होने वाले व्यक्ति के ही इंतजार में अपनी जिंदगी काट रहे थे.

Shayari on Humdard

और जब आपके दिलबर से आपकी मुलाकात हुई तो आपको जैसे ऐसा लगा कि वही आपके जीवन का सच्चा साथी है, हमनवा है.

और आपको भी इस बात की इतनी चाह है कि आप भी उसे अपने दिल की हर एक बात साझा कर सकते हो. एक तरह से वह आपके जिंदगी में प्यार की सौगात ही लेकर आया है.

4)

मेरी चाहत से मुंह फेर लिया है
बेवफाई से रिश्ता जोड़ गया है.. 

अब तन्हाई में जी रहा हूं मैं,
जो हमदर्द दिल मेरा तोड़ गया है..

-Rasika

meri chahat se munh fer liya hai
bewafai se rishta jod gaya hai..
ab tanhai mein jee raha hun main,
jo humdard dil mera tod gaya hai..

5)

मेरी चाहत की हो जिसे आरजू
बता सकूं दिल का दर्द उसे.. 

सोचता रहता हूं हर वक्त अब,
जाने कहां मिलेगा हमदर्द मुझे..!

-Santosh

meri chahat ki ho jise aarzu
bata sakun dil ka dard use..
sochta rahata hun har waqt ab,
jaane kahan milega hamdard mujhe..!

6)

अपने दिल से प्यार की
यादें भी निकाल दी.. 

मेरे हमदर्द ने ही आज
मेरी दुनिया उजाड़ दी..

-Krutika

apne dil se pyar ki
yaden bhi nikal di..
mere humdard ne hi aaj
meri duniya ujad di..

7)

अपनी ही यादों की महफ़िल में
बसाया मैंने चाहत का जहां.. 

इश्क़ में हमदर्द मिल जाता कोई,
यार, मेरा इतना नसीब कहां..

-Rasika

apni hi yadon ki mahfil mein
bus aaya main chahat ka jahan..
ishq mein ham dard mil jata koi,
yaar, mera itna naseeb kahan..

और वह आपके कुछ इस तरह से साथ निभाने के लिए तैयार है जैसे आपका साया आपका साथ देता हो. अगर ऐसा हमदर्द हर किसी को मिल जाए तो आप जानते हो कि उसकी जिंदगी तो संवर ही जाएगी, है ना!

hamdard shayari in hindi urdu

8)

हसीन ख्वाब जो आया नींद में,
के तुम मंजिल बन गए..

अश्कों ने गुजारिश की आंखो से
के तुम मेरे हमदर्द बन गए..

haseen khwab jo aaya nind mein,
ke tum manzil ban gaye..
ashkon ne guzarish ki aankhon se,
ke tum mere humdard ban gaye..

9)

इस अनजान दुनिया से
दर्द को मिटाना चाहता हूं..

तू तो मेरी जान है, तेरा
हमदर्द बनकर हमेशा तेरे साथ हूं..

is anjaan duniya se 
dard ko mitana chahta hun..
tu to meri jaan hai, tera 
hamdard bankar hamesha tere sath hun…

10)

वो शख्स सच्ची मोहब्बत
का दर्द लेकर आया..

हमदर्द ही है वो शायद मेरा,
जो बनकर रहता मेरा साया..

vah shakhs sacchi mohabbat 
ka dard lekar aaya..
humdard hi hai vah shayad mera,
jo bankar rahata hai mera saaya..

humdard-1-love-shayari-beloved-hindi-poetry-2
Humdard Shayari Image

YOU MAY LIKE THESE POSTS:

दोस्तों हमारी इन रोमांटिक Humdard Shayari की मदद से अगर आपको भी अपने हमदर्द से अपने दिल की दुख साझा करने में मदद मिली हो, तो हमें comment box में comment   करते हुए जरूर बताइए.

शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें.

11 Comments

  1. वाह संजू जी,
    सच में आपकी आवाज़ से जैसे हमदर्दी का आगाज़ हुआ है
    बहोत ख़ूब

Leave a Reply