gussa shayari : अगर आप किसी अपने चाहने वाले पर gussa करते हैं, और वह इंसान अगर उस बात पर नाराज ना हो, तो यह अच्छी बात है. लेकिन आप हमेशा हर किसी पर आपका gussa जाहिर नहीं कर सकते हो.
क्योंकि कभी-कभी किसी अनजान इंसान को किसी का gussa करना या तो पसंद नहीं होता या फिर किसी पर gussa होना भी पसंद नहीं होता. इस वजह से आपको हमेशा हर इंसान पर जानबूझकर कभी गुस्सा नहीं करना चाहिए.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
इन दर्द भरी शायरियों को Sneha A. Gupta इनकी आवाज़ में सुनकर खुद के बर्ताव पर गुस्सा करना चाहोगे!
और अगर किसी पर गुस्सा आ भी जाएं तो उसे ज्यादा देर तक अपने दिमाग में टिकने नहीं देना चाहिए. क्योंकि आपको पता होगा कि ज्यादा गुस्सा करना खुद की सेहत के लिए भी अच्छी बात नहीं होती है. हम आपके यहां पर गुस्सा का मतलब बताना चाहते हैं. गुस्सा यानी कि किसी पर किया गया क्रोध; कोप, रोष या फिर किसी इंसान का प्रकोप भी कह सकते हैं.
दुनिया वालों पर किसी भी तरह का गुस्सा करना छोड़ दिया है हमने…
आजकल आपको हर किसी पर बस क्रोध ही आ रहा है. फिर चाहे वह आपके पास का कोई पड़ोसी हो या फिर आपका कोई अपना हो. आप हर किसी पर अपनी नाराजगी जताना चाहते हो. आपको आजकल आते जाते हर कोई बस आपकी उम्र को लेकर भी टोकने लगा है.
लेकिन आप उन किसी को भी पलट कर जवाब नहीं दे रहे हो. क्योंकि इन लोगों की नजर लगने से आपके होने वाले काम भी रुक सकते हैं. और साथ ही अब आपको दुनिया के सारी चीजों की आदत सी कर लेनी होगी. और इसी वजह से अब आपको किसी की भी बातों पर जरा सा भी क्रोध या फिर प्रकोप बिल्कुल भी नहीं आ रहा है.
बस हंसकर आप उसकी बात को टाल रहे हो. शायद अब आपमे भी इतनी समझदारी बिल्कुल आ चुकी है.
गुस्सा तो आप पर हर वक्त आता है कि किस तरह आपने प्यार को खेल समझा..
उनके दिल तोड़ने के बाद आपको हर वक्त उन पर बस क्रोध ही क्रोध आ रहा है. आपको अब उनसे दिल लगाने का भी बहुत पछतावा हो रहा है. आप बार-बार अपने आप को ही कोसते रहते हो. उनकी याद में आप हर बार बस यही कहते रहते हो कि आखिर आपने उनसे प्यार क्यों किया.
क्यों अपने आप को उनकी चाहत में खुद को ही रुसवा कर दिया. अगर आप उनसे दिल ना लगाते तो ही वह बात अच्छी होती थी. क्योंकि अब उनके साथ आपके जीवन व्यतीत करने के बाद आपको बहुत ही पछतावा हो रहा है. एक तरफ से आपने उनसे सच्चा प्यार तो जरूर किया ही था.
उस प्यार पर आपको आज भी बड़ा नाज है. लेकिन दूसरी तरफ आपके साथी ने आपकी एक भी ना सुनते हुए आपके दिल का जरा भी विचार नहीं किया है. और आपके दिल को एक ही वार में जैसे तोड़ दिया है. इसी बात का अब आप गम और शोक मना रहे हो.
बीच रास्ते में सफर छोड़कर चले जाने पर गुस्सा क्या करें हम…
इस दुनिया में दिल लगाकर प्यार करते हुए आपको ना जाने कितने सबक मिल चुके हैं. उसमें से एक सबक यह है कि आप चाहे किसी से भी दिल लगा लो, लेकिन हर कोई आपसे उतना ही प्यार करेगा यह मुमकिन नहीं होता है. और कुछ यही तजुर्बा अब आपकी दिल में घर करते हुए पक्का हो चुका है.
क्योंकि आपने आपके साथ सुलुक ही कुछ ऐसा किया है. आप यह बात तो जरूर जान चुके हो अगर वह तहे दिल से आपका साथ देता तो शायद आपकी उम्र का सफर कुछ आसान बन जाता. लेकिन अब तो उसने आपका साथ बीच रास्ते में ही छोड़ दिया है.
और इसी वजह से अब आपको इस बात का पक्का लेकिन हो चुका है कि उसे आपके प्यार में जरा भी दिलचस्पी नहीं रही है. और शायद यह मलाल अब आपके दिल में उम्र भर ऐसे ही चुभता रहेगा.
gussa shayari hindi english
ए उम्र, तुझपर गुस्सा कर देना
छोड़ दिया है हमने..
वरना दुनिया तो हर वक़्त
एहसास दिलाती है तुम्हारा..
ae umra, tujh per gussa kar dena
chod diya hai humne..
varna duniya tu har waqt
ehsas dilati hai tumhara…
latest sad shayari collection lyrics thoughts
नफ़रत और गुस्सा आता है खुदपर
के क्यों आपसे दिल लगाया..
लेकिन आपने तो मासूम से अरमानों को,
आसानी से मरोड़कर रख दिया…
nafrat aur gussa aata hai khud par
ke kyon aapse dil lagaya..
lekin aapane to masoom se armaanon ko
aasani se marod kar rakh diya…
gussa quotes hindi urdu thoughts, poetry, lyrics
गुस्सा तो तब होऊंगा तुम पर,
जब तुम साथ चलकर भी साथ ना दोगे…
अब तो तुम ही ना रहे मेरे,
तो जान गया हूं कि गम भी खुद ही सहने होगे..
gussa to tab hounga tum par
jab tum sath chal kar bhi sath na doge..
ab to tum hi na rahe mere
to jaan gaya hun ki gam bhi khud hi sahne hoge…
दोस्तों हमारी इन सैड शायरियों को सुनकर अगर आपके दिल में भी किसी इंसान की बड़ी गलती पर गुस्सा आ गया हो, तो हमें comment box में comment करते हुए जरूर बताईये.
अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
अगर अभी आपका मूड कुछ और दर्द भरी शायरियां पढ़ने का है, तो आप यहाँ Sad Shayari पर क्लिक कर सकते है.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
वाह स्नेहा जी
बहोत बढ़िया आवाज़ है आपकी
Well done..
Waah Sneha ji very nice
व्वाह स्नेहाजी, बहोत ही बढीया पेशकष
Sneha, You’ve confidence in your voice, really good tone! Excellent script Ma’am
Sneha jii, aap toh chha gayi… Very nice keep it up
Awesome
Thankyou so much everyone.