Emotional Shayari In Hindi on Life -2: Top 10 Nazeer Poetry

Emotional Shayari In Hindi On Life : जब कभी आप तन्हाई का आलम सहते हो. और आपको अपने महबूब की याद सताने लगती है. तब आपको हमारी यह Nazeer Banarasi Poetry जरूर सुननी चाहिए. आप अपने दिल को सुकून से जरूर भर देंगे.

क्योंकि नजीर बनारसी साहब की लिखावट ही कुछ ऐसी है की जैसे दिल को सुकून दे जाती है. मानो दिल में प्यार की नई तरंगे उठा देती है. और तन्हाइयों का आलम उसकी प्यार भरी यादों से भर जाता है. इसी वजह से हम आज Shayari Sukun के मंच पर Nazeer Banarasi Poetry लेकर आए हैं.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


हमारी इन गम भरी इमोशनल शायरियों को Vinita Khurana इनकी आवाज में सुनकर दिल की खामोशी को सुनना चाहोगे!

हमें यकीन है कि आज की हमारी यह Emotional Shayari In Hindi On Life आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी. और आप अपने प्यार की उन हसीन दिनों को याद कर पाओगे. अगर आपको अपने दिलबर की यादों का यह सिलसिला पसंद आता है. तो इसे आप अपने चहेते इंसानों के साथ भी जरूर शेयर करें. और हमें फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर के माध्यम से जरूर सपोर्ट करें.

Emotional Shayari In Hindi On Life

1)

कभी खामोश बैठोगे, कभी कुछ गुनगुनाओगे
मैं उतना याद आऊंगा मुझे जितना भुलाओगे..

कोई जब पूछ बैठेगा खामोशी का सबब तुमसे
बहुत समझाना चाहोगे मगर समझा न पाओगे..

Kabhi khamosh baithoge kabhi kuch gungunaoge
Main utna yaad aaunga mujhe jitna bhulaoge..
Koi jab puchh baithega khamoshi ka sabab tumse
Bahut samjhana chahoge magar samjha n paoge…

ये भी पढ़िए : Emotional Shayari In Hindi

जब भी आप अपने दिल को तन्हाइयों के घेरे में पाते हो. तब जैसे आपका दिल खुद बहुत ज्यादा परेशान होता है. और आपके भी पूरे जेहन को परेशानी देता है. चाहे आप कितनी भी गाने गुनगुनाओ. या फिर अपनी ही धुन में जिंदगी बिताने की बात करो. लेकिन आपका दिल इन सब बातों से अब भर चुका है.

Emotional Shayari in Hindi
Emotional Shayari in Hindi

और ऐसे अकेलेपन में दिल को आप कुछ भी नहीं समझा पाते हो. लेकिन जब भी दुनिया आपको इस तरह से चुप्पी का सबब या वजह पूछेगी. तब आपके पास में इस खामोशी का कोई भी कारण नहीं होगा. और ना ही आप दुनिया से और अपने दिल से कोई सच छुपा पाओगे.

2)

जिन्दगी एक कर्ज है, भरना हमारा काम है
हम को क्या मालूम कैसी सुबह है, शाम है..

सर तुम्हारे दर पे रखना फर्ज था, सर रख दिया
आबरू रखना न रखना यह तुम्हारा काम है..

Jindagi ek karz hai bharna humara kam hai
Hum ko kya malum kaisi subah hai shaam hai..
Sar tumhare dar pe rakhna farz tha sar rakh diya
Aabaroo rakhna n rakhna yah tumhara kam hai

Emotional Shayari In Hindi On Life को सुनकर अपने दिल को समझाना चाहोगे. कोई प्रेमी अपने प्यार की बातों से दिलबर को समझाना चाहता है. लेकिन जिस तरह से जिंदगी में हम आते हैं. तो जैसे जिंदगी हमें जीने का बहाना ही देती है.

और उस बहाने को हमें कर्ज मानकर ही चुकाना होता है. और इसी तरह से प्यार करने वाले प्रेमी का भी हाल होता है. उसे ना किसी सुबह का पता होता है. और ना ही कोई शाम उसके दिल को बहला सकती है. वो अपने महबूब को खुद से ज्यादा मानता है. लेकिन उसे इतनी तवज्जो देनी है या नहीं यह तो बस वह दिलबर ही जानता है.

Emotional Shayari In Hindi

3)

इक रात में सौ बार जला और बुझा हूँ
मुफ़लिस का दिया हूँ मगर आँधी से लड़ा हूँ..

वो आईना हूँ जो कभी कमरे में सजा था
अब गिर के जो टूटा हूँ तो रस्ते में पड़ा हूँ..

Ik raat main sau baar jala aur bujha hu
Muflis ka diya hu magar aandhi se lada hu..
Wo aaina hu jo kabhi kamre main saja tha
Ab gir ke jo tuta hu to raste main pada hu..

जब किसी प्रेमी के दिल को उसका दिलबर तोड़ देता है. तो उसके दिल की हालत जैसे टूटे हुए शीशे की तरह ही हो जाती है. कुछ यही आलम आज की नजीर बनारसी साहब की शायरी बताती है. जब कोई महबूब को अपने दिलबर से सच्चा प्यार करता है.

तो वह खुद के दिल को भी जलाने के लिए तैयार हो जाता है. और तब वह अपने महबूब के दिल का सच्चा आई नहीं होता है. और इस आईने को वह यार अपने दिल में हमेशा सजाकर लगता है. लेकिन जब वही महबूब उसके दिल को तोड़ देता है. तो जैसे वह शीशा टूट कर रास्तों पर बिखर जाता है.

4)

बुझा है दिल भरी महफ़िल में रौशनी दे कर
मरूँगा भी तो हज़ारों को ज़िन्दगी दे कर..

क़दम-क़दम पे रहे अपनी आबरू का ख़याल
गई तो हाथ न आएगी जान भी दे कर..

Bujha hai dil bhari mahfil main raushani de kar
Marunga bhi to hajaron ko jindagi de kar..
Kadam-kadam pe rahe apni aabroo ka khayal
Gai to haath n aayegi jaan bhi de kar..

Emotional Shayari In Hindi की मदद से अपनी जिंदगी की आबरू बचाना चाहोगे. और यही बात किसी प्रेमी के जिद्दी प्यार को भी लागू होती है. क्योंकि वह जब भी प्यार को अपनी जिंदगी की मंजिल बनाता है.

तब वह अपने जैसे कई प्रेमियों को भी प्यार की राह दिखाना चाहता है. और उसके लिए चाहे उसे अपनी जान की बाजी ही क्यों न लगानी पड़े. वह इस बारे मैं किसी की भी यहां तक कि अपने आप की भी नहीं सुनता है.

Emotional Shayari In Hindi On Love

5)

किस ने झलक पर्दे से दिखा दी
आँख ने देखा दिल ने दुआ दी..

उन को न दे इल्ज़ाम ज़माना
खुद मेरे दिल ने मुझ को दगा दी..

Kis ne jhalak parde se dikha di
Aankh ne dekha dil ne dua di..
Un ko n de iljam jamana
Khud mere dil ne mujh ko daga di..

जब भी आशिक की मदहोश नजरे दिलबर की आंखों को देखती है. और अचानक से उसे अपने यार की नजरों का दीदार हो जाता है. तब वह उसके प्यार में पूरी तरह से पागल हो जाता है. और उसकी उनका खिलाना नजरों को आशिक का दिल हमेशा दुआएं देते रहता है.

आप लोग उसे कभी भी नजर ना लगने देने की तमन्ना रखता है. लेकिन जब वही नजरें उसके दिल को चिर कर तोड़ देती है. तब भी वह अपने उस यार को कोई इल्जाम नहीं देता है. और जमाने से भी यही दरख्वास्त करता है. और उनसे कहता है कि खुद उसके दिल ने ही उससे धोखा किया है.

6)

हम ने तो नहीं जाना तिनके का सहारा भी
तूफाँ ने डुबोया था… तूफाँ ने उभारा भी..

है एक जमाने पर एहसान हमारा भी
बिगड़े जो मुहब्बत में कितनों को सँवारा भी..

Hum ne to nahi jaana tinke ka sahara bhi
Tufa ne duboya tha… Tufa ne ubhara tha..
Hai ek jamane par ehasas humara bhi
Bigde jo muhabbat main kitnon ko sawara bhi..

Emotional Shayari In Hindi On Love की मदद से जमाने पर की है एहसान याद करोगे. क्योंकि किसी आशिक को अपने प्यार के दरिया में डूबने पर तिनके का भी सहारा नहीं मिलता है. क्योंकि वह कोई ऐसा वैसा समुंदर नहीं होता है.

जिसमें आप चाहे कितने भी अच्छे गोताखोर रहो. लेकिन अगर कोई छोटी सी गलती भी हो जाए. तो वह यार क्यों समंदर में उस मुसाफिर को डुबो ही देती है. लेकिन जमाने पर जिस तरह के एहसान उसने किया है. वह उनकी भी गिनती जरूर करना चाहता है.

Emotional Shayari In Hindi On Friendship

7)

एक दीवाने को ये आए हैं समझाने कई
पहले मैं दीवाना था और अब हैं दीवाने कई..

मुझ को चुप रहना पड़ा बस आप का मुँह देख कर
वरना महफ़िल में थे मेरे जाने पहचाने कई..

Ek dewane ko ye aaye hai samjhane kai
Pahle main dewana tha aur ab hai dewane kai..
Mujh ko chup rahna pada bas aap ka muh dekh kar
Varna mahfil main the mere jaane pahchane kai..

जब से कोई प्रेमी अपने यारों की महफिल में जाने लगा है. तो उससे प्यार का मतलब समझाने के लिए कई सारे आशिक खड़े हुए हैं. लेकिन वह जानता है कि ऐसे कई सारे आशिक इस प्यार की महफिल में मिलते हैं. लेकिन कभी-कभी वह खुद ही तन्हा हो जाते हैं.

यह बात आप का दिल जानता है लेकिन फिर भी कह नहीं पाता है. क्योंकि उसके दिल को महफिल में कई सारे समझाने वाले होते हैं. जिन्हें हो अच्छी तरह से जानता है. लेकिन वह अपने महबूब को दी हुई जबान को याद करता है. और कभी भी उनसे कोई जान पहचान नहीं करता है.

8)

एक ही पत्थर लगे है हर इबादतगाह में
गढ़ लिये हैं एक ही बुत के सब ने अफ़साने कई..

मैं वो काशी का मुसलमाँ हूँ के जिस को ऐ ‘नज़ीर’
अपने घेरे में लिये रहते हैं बुतख़ाने कई..

Ek hi pathar lage hai har ibadatgah main
Gadh liye hai ek hi but ke sab ne afsaane kai..
Main wo kashi ka muslman hu ke jis ko ye nazir
Apne ghere main liye rahte hai butkhane kai..

Emotional Shayari In Hindi On Friendship की मदद से इबादत करना चाहोगे. प्रेमी को हर एक दिल में अपने ही प्यार की मूरत दिखाई देती है. और वह हर बूतखाने में यानी की मंदिर और मस्जिद में अपने ही यार को देखता रहता है. वह नजीर बनारसी के जैसे खुद को मंदिरों के बीच अकेला पाता है.

और अपने बूतखाने की तरफ बढ़ते हुए अपने यार को याद करता है. इस बात से हमें यह याद रखना चाहिए कि हमें एक दूसरे को अलग नहीं मानना चाहिए. हम सभी धरती पर एक ही भगवान की दी हुई देन है. अतः हमें एक दूसरे से मिल जुल कर रहना चाहिए. और प्यार ही प्यार बांटते चलना चाहिए.

Emotional Shayari In Hindi For Boyfriend

9)

मेरी तकलीफ को राहत की कोई शाम न दो
मैं मुसीबत में पला हूँ मुझे आराम न दो..

क्या करोगे मुझे अब दाग-ए-जुदाई दे कर
जिन्दगी भर की मुहब्बत का यह ईनाम न दो..

Meri taklif ko rahat ki koi shaam n do
Main musibat main pala hu mujhe aaram n do
Kya karoge mujhe ab daag-e-judai de kar
Jindagi bhar ki muhabbat ka yah inam n do..

जब किसी प्रेमी को बहुत ज्यादा दुख होता है. तो उसे उसी दर्द के साथ जीने की आदत सी हो जाती है. और उस आदत को वह अपनी जिंदगी में कभी भी छोड़ना नहीं चाहता है. इसी वजह से अगर उसे कुछ पल की खुशी भी मिल जाए. तो वह उस खुशी से बहुत दूर भागता है.

और जमाने से यही बात कहना चाहता है. चाहे कुछ भी हो जाए उसे अभी इसी गम के हालातों से गुजर ना होगा. और वह अपने आप को इस तकलीफ भरे माहौल में ही रहने देने की गुजारिश करता है. और ऐसे मुसीबतों में पले इंसान को हम और क्या मुसीबत दे सकते हैं?

10)

कभी दुनिया मुक्कमल बन के आएगी निगाहों में
कभी मेरी कमी दुनिया की हर एक शय में पाओगे..

कहीं पर भी रहें हम तुम मोहब्बत फिर मोहब्बत है
तुम्हें हम याद आयेंगे, हमें तुम याद आओगे..

Kabhi duniya mukkmal ban ke aayegi nigahon main
Kabhi meri kami duniya ki har ek shay main paoge
Kahi par bhi rahe hum tum Mohabbat fir mohabbat hai
Tumhe hum yaad aayenge humein tum yaad aaoge

Emotional Shayari in Hindi on life
Emotional Shayari in Hindi on life

Emotional Shayari In Hindi For Boyfriend मदद से महबूब को हमेशा याद करना चाहोगे. और दुनिया को अपने प्यार की निगाहों से ही देखने गुजारिश करोगे. क्योंकि जब कोई प्यार में एक दूसरे के साथ निभाता है.

तो अपने महबूब को ही हमेशा बुलाना चाहता है. और उसके प्यार की कमी को वह जिंदगी भर कभी भुला नहीं सकता है. क्योंकि जिस तरह से उसने अपने महबूब के साथ चाहत की थी. उस चाहत का सिला उसे जिंदगी भर याद आएगा. क्योंकि जब कभी वह अपने यार को याद करेगा. उसका यार अभी उसे याद करता रहेगा.

हमारी इन Emotional Shayari In Hindi On Life -2 को सुनकर अगर आपका भी दिल प्यार की मासूमियत समझने लगा हो, तो हमें comment area में comments करते हुए जरूर बताइये.

शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 77096 36288 OR +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.

आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.

2 thoughts on “Emotional Shayari In Hindi on Life -2: Top 10 Nazeer Poetry”

Leave a Comment