Corona -2: Sad Shayari कोरोना से बचने की हिदायत देना चाहोगे!

Corona Shayari : दोस्तों, corona ने पूरी दुनिया में जैसे हाहाकार मचा दिया है. आंखों से ना दिखने वाला विषाणु भी इंसान की जान लेने पर तुला है. और इंसान जैसे बेबस होकर अपने आसपास जिंदगी और मौत की इस खेल को बस देखने के अलावा कुछ भी नहीं कर पा रहा है.

और अब तो इस corona ने जैसे दूसरी बार दुनिया पर हमला कर दिया है. कई देशों में आज भी corona की वजह से लाशें बिछ रही है. बहुत कम लोगों को इसके इलाज नसीब हो रहे हैं. क्योंकि अस्पतालों में भी इलाज लेने वालों की जैसे कतारें लग चुकी है.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


इन Sad Corona Shayari को Santosh Salve इनकी आवाज में सुनकर कोरोना से दूर रहने के बारे में जरूर सोचना चाहोगे!

कोरोना की वजह से अच्छा
काम भी बेकार हो गया..

महामारी से इस गरीबों का तो
जीना ही दुश्वार हो गया..

Santosh

corona ki wajah se accha
kaam bhi bekar ho gya
mahamari se iss garibo ka to
jinaa hi dushwar ho gya

अब तो बस सभी लोगों को कोरोना जैसे महा भयानक रोग पर वैक्सीन अर्थात टीके का ही इंतजार लगा है. अब तो बस यही एक आशा की किरण बची है जिस कारण हम खुद का बचाव कर सकते हैं. इस कोरोना पर लिखी हुई कुछ शायरियों का नजराना हम आपके लिए पेश करने जा रहे हैं. हमें यकीन है कि इसमें दी हुई हिदायत को आप मानते हुए इन पर अमल जरूर करेंगे.

इसी के साथ आपने अगर आपको corona vaccine या फिर corona virus vaccine के बारे में अधिक जानकारी लेनी हो, तो आप उसे सर्च करते हुए ले सकते है. और साथ ही corona worldometer पर भी आप अपनी निगाह जरूर रखें.

हररोज आप corona latest news या फिर corona virus update पर सर्चेस करते हुए जानकारी जुटाते रहिएगा. और उसीके साथ आप corona beer के बारे में भी यह बात सर्च कर सकते है.

इस कोरोना का बहाना ही काफी रहा मुझे आपके दिल से निकालने के लिए..!

पूरी दुनिया ही इस अंजान कोरोना वायरस की वजह से परेशान हो चुकी है. तो आप और आपका साथी इस वायरस से कहा अलग छूटा है. लेकिन फिर भी आपके मन में यह बात जरूर है कि चाहे कोई भी हो जाए आपका साथी आपसे मिलने के लिए आपको ना नहीं कहेगा.

घर में बंद है आज हर कोई
मौत के खौफ की वजह से..

क्योंकि लाशें बिछ रही है
हर तरफ कोरोना की वजह से..

Santosh

ghar me band hai aaj har koi
mout ke khouf ki wajah se
kyoki laashe bich rhi hai
har taraf corona ki wajah se

लेकिन उसने तो आपको अपने दिल से ही जैसे बेदखल कर दिया है. आप पर मोहब्बत ना करने का इल्जाम भी कोरोना पर डाल रहा है. और यही बात आपके समझ के बाहर है. और इसी वजह से आपके मन में यही ख्याल आ रहे हैं कि किसी तरह आप उन्हें समझा सकें. लेकिन अगर फिर भी वह ना माने तो आप उन्हें यही मशवरा देना चाहते हो कि आप खुद ही शमशान तक चले जाओगे.


Corona -1 कोरोना से एहतियात बरतनेकी याद देनेवाली Sad Shayari!
Click above link to listen more


आपको भी यही सवाल करना चाहते हो कि उन्होंने यू आपको अपनी जिंदगी से अलग करने की तकलीफ क्यों ली है? आपको कभी अकेला महसूस ना होने देने वाले आज अचानक आपको पहचानने से इंकार क्यों कर रहे हैं? इन सवालों की जवाब जाने बिना आपको चैन भी नहीं आएगा.

या ख़ुदा, ना लगे यह रोग
जानलेवा, किसी अनजान को..

महामारी ने कोरोना की जिंदा
लाश बना दिया है इंसान को..

Santosh

yaa khuda na lage ye rog
jaanleva kisi anjaan ko
mahamari ne corona ki jinda
lash bana diya hai insan ho

कोरोना से बचने के लिए खुद को महफूज रखने का मशवरा भी खुद ही लेना पड़ेगा..

जिस तरह से सारी दुनिया को कोरोनावायरस ने चपेट में ले लिया है, उसका कहर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जाता दिख रहा है. ना इस पर आज तक कोई दवाई ढूंढ पाने में इंसान कामयाब रहा है, और ना ही यह इस वायरस के सच्ची उत्पत्ति के बारे में आज तक कोई ठोस सुबूत और पता लग सका है.

Corona-Shayari-collection-thoughts-2
Corona-Shayari-collection-thoughts-2

और इसी वजह से इस खतरनाक लाइलाज बीमारी से बचने का बस एक ही तरीका है. और वह यह है कि हम खुद ही अपना ख्याल खुद रखें. और इसी वजह से हमें अक्सर खुद को ही और अपनों को ही इस वायरस से सावधानी बरतने का खयाल करना होगा और खुद को ही मशवरा देना होगा.

दिलबर को सिर्फ याद करना जैसे
लफ्ज़ों को पिरोना हुआ..

सोच रहे थे होगा प्यार का बुखार
लेकिन जालिम कोरोना हुआ..

Santosh

dilbar ko sirf yaad karna jaise
lafzo ko pirona hua
soch rhe the hoga pyar ka bukhar
lekin jaalim corona hua

ताकि हम अपनों को और खुद को किसी भी तरह से बीमार होने से बचा सकें. क्योंकि अगर हम और हमारा परिवार ठीक रहेगा तो हम भी खुद को महफूज महसूस कर सकेंगे.

कोरोना की वजह से हमें जिंदगी जीने की जैसे राह ही पता चल गई हो..

हमें यह बात तो जरूर पता है कि जिस तरह से हम जिंदगी जीते हैं हम अक्सर ही उससे दुखी रहते हैं. हम खुद के अंदर खुशी ढूंढने के बजाय बाहरी सुकून पर ज्यादा जोर देते रहते हैं. और यही बात हमारे आने वाले और भी दुखों का कारण बन सकती है. इसी वजह से हमें कई बीमारियां भी लग सकती है.

बातें होती है कई अनजानी सी यूं
दिल में दबाएं उन्हें ना रहने दो..

चली जाएगी जान जिस्म से वरना
लबों को अपनों से कहने दो..

Santosh

baate hoti hai kai anjaani si yu
dil me dabaye unhe na rahne do
chali jayegi jaan jism se varna
labo ko apno se kahne do

कुछ ऐसी ही कोरोना वायरस की बीमारी ने हमें और ज्यादा ही अपनी चपेट में ले लिया है. क्योंकि इस बीमारी से ज्यादा इसके भय से ही लोग अपनी जान गवा रहे हैं. और इसी वजह से हमें खुद को और सभी लोगों को यही हिदायत देनी चाहिए कि हमें जो भी जिंदगी मिले हैं उसे सिर्फ अच्छे काम करते हुए और बिना किसी तनाव के गुजारनी चाहिए.

हर व्यक्ति एक दूसरे को
जैसे मिलने के लिए तरस रही है..

कहर बन कर कोरोना का
जैसे कुदरत ही बरस रही है..

Santosh

har vyaki ek dusre ko
jaise milne ke liye taras rhi hai
kahar ban ke corona ka
jaise kudrat hi baras rhi hai

ताकि हम जितने भी जिंदगी के लिए खुशहाली से जी सकें और किसी को हमें कोई हिदायत देने का वक्त ही ना आए.

corona virus quotes hindi english

मुझे अपनी जान से बेदखल
करने की तकल्लुफ आपने क्यों ली..?

मैं ख़ुद ही कत्लगाह तक पहुंच जाता..
यूं कोरोना की वजह बताकर आपने दूरी क्यों बढ़ा दी..?

mujhe apni jaan se bedakhal karne ki 
takalluf aapne kyon li..?
main khud hi katlagah tak pahunch jata,
yu corona ki vajah bata kar aapne duri kyon badha di..?

Corona Shayari collection thoughts, quotes, lyrics in hindi urdu

खुद को और अपनों को हिदायत
देने में भलाई है हमारी..

क्योंकि कोरोना से सावधानी बरतने में ही 
समझदारी है हमारी..

khud ko aur apno ko hidayat 
dene me bhalai hai hamari..
kyunki corona se savdhani bartane me hi 
samajhdari hai hamari…

मास्क और सैनिटाइजर को लेकर
मन में कोई वहम ना रखना..

गर जकड़ लिया इस महामारी ने किसी को
तो दिल में रहम ही रखना..

Santosh

mask aur sanitizer ko lekar
man me koi waham na rakhna
gar jakad liya iss mahamari ne kisi ko
to dil me raham hi rakhna

corona shayari | whatsapp facebook status, poetry, thoughts

अपने हिस्से की जिंदगी जी लेनी चाहिए,
बिना किसी शर्त हमें..

क्योंकि ना दिखने वाली कोरोना जैसी बीमारी भी,
अक्सर इंसान की ले जाती है जानें..

apne hisse ki zindagi ji leni chahiye,
bina kisi shart hamen..
kyunki na dikhne wali corona jaisi bimari bhi, 
aksar insan ki le jaati hai jaane…

corona-shayari-whatsapp-facebook-status-2
corona-shayari-whatsapp-facebook-status-2

दोस्तों, हमारी इन कोरोना से हिदायत देने वाली Corona Shayari को सुनकर अगर आपने भी इससे एहतियात बरतने की पूरी तैयारी कर ली हो, तो हमें comment box में comment करते हुए जरूर बताएं.

इसी तरह से आप हमारे Telegram channel को भी join कर सकते हैं, ताकि आपको रोज नायाब शायरियां मिल सकें. इसके लिए अपने Telegram में सर्च करें शायरी सुकून या @shayarisukun और हमारे चैनल को तुरंत join करें. 24 घंटो के भीतर आपकी सेवा चालू होगी.

आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.

इसी तरह और गम भरी शायरियोंके स्टेटस देखने के लिए यहाँ Sad Shayari क्लिक करें.

6 thoughts on “Corona -2: Sad Shayari कोरोना से बचने की हिदायत देना चाहोगे!”

  1. वाह क्या बात है सर… काफ़ी दिनों आपकी वजनदार, दमदार आवाज सुनी. कोरोना शायरी आप की स्क्रिप्ट के साथ दिल को छू गई. गंभीरता समझने के लिए आपकी यह एक रिकार्डिंग ही काफी हैं.

    आप ने अनुभव लिया हैं उसके बाद आप रिकार्डिंग करते तो बात ही अलग थी.. लेकीन आपने रिकॉर्डिंग पहले की और अनुभव बाद में लिया. आप सही सलामत हैं यही बड़ी बात है

  2. बढिया पेशकश !!
    करोना के चलते सावधानी बरतना तो जरुरी है ही ..
    साथ ही साथ मयुसियत को छोड कर अपने हिस्से की जिंदगी जी लेने का महत्त्वपूर्ण संदेश अपने दिया है…
    यकिनन यह शायरीया सुन कर बहुत से श्रोताओंको हौसला मिला होगा .. उम्मिद मिली होगी!!
    बहुत बहुत धन्यवाद संतोष सर!!
    अनेक शुभकामनाएं!
    – कल्याणी

  3. You expressed very beautifully and calmly this shayari on corona in your amazing voice Sir…liked it👌👌👌

    Regards,
    Sameera urf Manpreet

Leave a Comment