Chai Shayari -1: सुनकर मीठी चाय की मांग ही कर दोगे..!

chai shayari चाय! यह शब्द सुनकर ही आपको कहीं chai की तलब ना लग जाए दोस्तों! हमारे जीवन में चाय का महत्व ही उतना है, जितना किसी पेड़ को सूरज की आवश्यकता होती है. जैसे सूरज की किरणों के बिना पेड़ की पत्तियां मुरझा जाती है.

ठीक उसी तरह चाय की लत लगे हुए इंसान को chai के बिना दिन भी अधूरा सा लगता है. और जब यह chai आपके महबूब के हाथों से बनी हुई हो, तो उसे तो आप बिना शक्कर की भी पी लोगे! सच कहा ना दोस्तों?

आपको अपने दिलबर के साथ, कहीं दूर जाते हुए, और बारिश में भीगते हुए, रास्ते के किनारे पी हुई चाय शायद याद आ रही होगी. उस चाय की मिठास आज तक आपके लबों पर बनी हुई है. क्योंकि वह चाय आपके लिए कुछ खास थी. उसी चाय के साथ आप का दिलबर आप पर फिदा हो गया था. उसी चाय के साथ आपने, अपने यार से प्यार भरी बातें की थी.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


इन हसीन लव शायरीयों को Mr. Sanket Mahindrakar इनकी आवाज़ में सुनकर कहीं आपके मन में भी चाय पीने की तलब ना जाग उठे!

उसी चाय की बदौलत आपका मेहबूूूब आपके साथ समय बिताने के लिए तैयार हो गया था. और आज भी वही चाय आपको अपने महबूब के साथ कुछ प्यार भरे पल बिताने पर मजबूर करती है. कितने संजोग की बात है ना! चाय तो एक ही है. उसे पीते वक्त आपके दिल में आ रही भावनाएं भी वहीं हो सकती है. आपका यार भी वही होता है. बस वक्त बदल जाता है. शायद उस बदलते वक्त के साथ चाय का अंदाज बदल गया हो.

आपकी झूठी चाय पी कर ही, हमें अपने दिल की प्यास बुझानी है..

आपको अपने दिलबर पर कभी-कभी हद से ज्यादा प्यार आ जाता है. और आप उससे प्यार जताने के लिए बस एक कप चाय की भी मांग कर सकते हो. और जब वह अपने प्यारे हाथों से आपके लिए चाय बनवा भी दे, तो भी आपका दिल उससे नहीं भरता. और आप एक और नई मांग खड़ी कर देते हो.

और इस मांग से तो शायद आपका महबूब भी शर्म से चूर चूर हो जाएगा. क्योंकि आपकी तमन्ना ही कुछ ऐसी होती है. आप उन पर बेहद खुश होते हो और इस वजह से उन पर अपना प्यार बरसाना चाहते हो.  इसके लिए आप उनके साथ बिताया कोई भी पल, कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते. और इसी वजह से आप उनके सामने एक इच्छा रखते हो.

जिंदगी के लिए मेरी सुबह की चाय जैसी ही हो तुम..
जब तक नहीं मिलती, आता नहीं दिल को सुकून..

zindagi ke liye meri subah ki chay jaisi hi ho tum
jab tak nhi milti, aata nhi dil ko sukun

भले ही उन्होंने चाय में अच्छी तरह से शक्कर मिलाकर मीठी चाय बनाई हो. लेकिन फिर भी आपका शरारती दिल उनकी हाथ से बनी मीठी चाय में और मिठास जोड़ना चाहता है. एक और शरारत करना चाहता है. इसलिए आप उनसे यह गुजारिश करते हो, कि इस चाय को और अधिक मीठा करने के लिए आप इस चाय के कप को अपने होठों से लगालो. और एक घूंट पीकर इसे झूठा कर दो. इसके बाद आप इस चाय के कप को मेरे हवाले कर दो. तब जाकर ही मेरे दिल की प्यास बुझेगी और मुझे मीठी चाय पीने का अनुभव आएगा!

करते हैं कितना याद हम तुम्हें,
यह दिल ना जाने..

घर बुला लो कभी हमें,
साथ चाय पीने के बहाने..

karte hai kitna yaad hum tumhe
yah dil na jaane
ghar bula lo kabhi hume
sath chay pine ke bahane

इतनी मिठास ना भर दो, अपने हाथों से हमारी चाय में..

आपको चाय से भी उतना ही लगाव है, जितना किसी भंवरे को फूल से होता है. भंवरा भी अपनी पंख फड़फड़ाते हुए कमल के फूल में घुस जाता है. उसे पता होता है कि वह कमल का फूल उसकी जान ले सकता है. लेकिन फिर भी वो भंवरा उस फूल की तमन्ना, उसे पाने की कोशिश नहीं छोड़ता.

गर्म मिजाजी है तो क्या हुआ दोस्तों..
लगाता हूं होठों से सुकून तभी तो मिलता है..

garm mizaz hai to kya hua dosto
lagta hu hoton se sukun tabhi to milta hai

ठीक इसी तरह आपको चाय पीने की दुष्परिणाम पता होते हैं. लेकिन फिर भी आपकी चाय की लत, आपको चाय छोड़ने से मना करती है. और इस वजह से आप हमेशा अपने दिलबर से भी चाय की गुजारिश करते रहते हैं. और अब तो आप अपनी चाय से अपने दिलबर की भी तुलना करने लगे हो. आप उन्हें शक्कर से भी मीठा कहते हो. और उन पर आपको इतना प्यार आता है.


Chai -2: Love Shayari प्यार में चाय जैसी मिठास भूल नहीं पाओगे
Click above link to listen more


आप उनके हाथों से बनी हुई चाय में उन्हें शक्कर भी कम डालने के लिए ही कहते हो. क्योंकि जब भी वह उनके हाथ से चाय लेकर आती है, तो वह अपने आप मीठी हो जाती है. और इस वजह से अब आप उन्हें ताना भी मारने लगे हो, कि वह जब भी आपके लिए चाय लेकर आए. तो हाथ में ग्लब्ज पहन कर आएं. ताकि उनके हाथों की मिठास उस चाय के कप में घुल कर वह चाय और मीठी ना हो जाए!

एक ही प्याले में पी हुई चाय, कहीं आपके होश ना ले जाये…

आपको अपने महबूब के साथ पी हुई, हर एक चाय की याद है. जब आप पहली बार मिले थे. तो वह बारिश में भीगी हुई पहली रात की चाय और उसकी मिठास! आज भी जब आपका महबूब आपके लिए चाय बना कर लाती है, तो उसमें वही मिठास और वही स्वाद आपको नजर आता है.

कोई बड़ी शायरी नहीं करता हूं मैं दोस्तों..
बस मोहब्बत को अपनी चाय लिख देता हूं..

koi badi shayari nhi karta hu mai dosto
bas mohabbat ko apni chai likh deta hu

आप जब भी अपने दिलबर से चाय की गुजारिश करते हो. तो आपकी बस एक ही तमन्ना होती है, कि आपके दिलबर के साथ आप एक ही चाय साझा कर सको. उसी की झूठी की हुई चाय आप पी सको. आज भी आपकी यही एक तमन्ना है कि बारिश के भीगे मौसम में आप अपने यार के साथ एक ही कप में, एक ही प्याले में चाय पियो, तो आप का दिन बन जाए. आपके दिल के सारे अरमां जैसे पूरे हो जाए. और तब आपको खुद का भी होश नहीं रहेगा. आपको खुद की भी सुध नहीं होगी. क्योंकि उस चाय का नशा ही आपके सर चढ़कर बोलेगा.

हाथों में गर्म चाय की प्याली और साथ मेरे तुम हो..
खुश रहूंगा तमाम जिंदगी, चाहे कितनी भी गम हो..

haato me garm chay ki pyali aur sath mere tum ho
khush rahunga tamam zindagi chahe kitni bhi gam ho

दोस्तों, हमें यकीन है कि हमारी यह रोमांटिक लव शायरियां सुनकर आपके दिल में भी आपके महबूब के हाथ की चाय पीने की तमन्ना जाग उठी होगी. क्योंकि ये चाय ही तो आपके प्यार में दुआ बन कर आई है. जब भी आप दुआ करोगे, तो आपका महबूब आपके लिए चाय के साथ उनका प्यार भी जरूर लाएगा!

chai par love shayari in hindi  | whatsapp status on chai romantic shayari 

आज हमें चाय को
बेहद मीठा है पीना..

आप बस एक घुट पीकर,
चाय का कप बाजूमे रख देना..

aaj hamen chai ko 
behad meetha hai pina..
aap bus ek ghut pee kar 
chai ka cup baju
mein rakh dena..

chai-1-love-shayari-hindi-poetry-tea-1

shayari on chai in hindi urdu | garam chai shayari  

कहां था न हमने की
जब भी चाय लाओ..

ग्लब्ज पहने आना
ज्यादा मीठापन ठीक नहीं..

kahan tha na humne
ki jab bhi chai lao..
gloves pahne aana jyada
meetha pan thik nahin..

chai shayari in english | tea poetry in hindi

बारिश की रात में तुम्हारे
साथ एक ही कप में पी हुई चाय

समझो हमे अब..
कहीं हम बेहोश ना हो जाए..

barish ki raat mein
tumhare sath ek hi
cup mein pee hui chai..
samjho hamen ab..
kahin ham behosh na ho jaaye..

chai-1-love-shayari-hindi-poetry-tea-2

दोस्तों, हमारी रोमांटिक लव शायरियों की मदद से अगर आपका भी मूड अपने दिलबर के हाथ से बनी चाय पीने का हो गया हो, तो नीचे comment box मेंं comment करते हुए हमें जरूर बताइएगा!

इसी तरह से आप हमारे Telegram channel को भी join कर सकते हैं, ताकि आपको रोज नायाब शायरियां मिल सकें. इसके लिए अपने Telegram में सर्च करें शायरी सुकून या @shayarisukun और हमारे चैनल को तुरंत join करें. 24 घंटो के भीतर आपकी सेवा चालू होगी.

आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.

बेहतरीन लव शायरियां देखने और सुनने की तमन्ना हैं? तो यहाँ Love Shayari पर क्लिक करें.

3 thoughts on “Chai Shayari -1: सुनकर मीठी चाय की मांग ही कर दोगे..!”

Leave a Comment