Sad

Best 10+ Meherbani Shayari in Urdu (मेहेरबानी पर शायरी)

Agar zindagi me aapke upar bhi kisine meherbani ki hai to aapko ye Meherbani Shayari unke sath jarur share karna chahiye. Aisa karne se aap unka aabhar jata sakte hai.

आपने अपने दिलबर से किया हुआ प्यार उस पर कोई मेहेरबानी तो नहीं था. लेकिन वह आपसे इस कदर बिछड़ गया है, जैसे वह आप पर कोई मेहेरबानी करता था. आप उसके जाने का मातम मना रहे हो. और वह है कि आपसे खुशी खुशी विदा लेना चाहता है.


मोहब्बत में कोई आप पर दुःख की मेहेरबानी करता है या फिर करती है तब जो जज़्बात निकलकर आते है, बस उन्ही को सोनम जी इन्होने इन मेहेरबानी शायरी के जरिये अपनी आवाज़ में बेहतरीन तरीके से पेश किया है.
Voice-Over & Script: Sonam Sonar

यहां हम आपको मेहरबानी का अर्थ बताना चाहेंगे. Meherbani meaning दया, कृपा या फिर मेहरबान द्वारा किया हुआ कोई उपकार या अनुग्रह.  इस बात का उसे अब कोई गम नहीं रहा कि वह आपसे प्यार नहीं कर रहा है. लेकिन आपके दिल पर किस कदर पहाड़ टूट कर गिरा है, यह तो बस आपका ही दिल जानता है. इसीलिए इस वेबसाइट पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है, मेहेरबानी पर शायरी संग्रह!

इतनी महरबानी तेरी कम तो नही
दर्द से मेरी आँख… नम तो नही

दिल तोड़ कर वो पुछते हैं
बिछड़ने का कोई गम तो नही

-Moeen

itni meherbani teri kam to nhi
dard se meri aankh nam to nhi
dil tod kar wo puchte hai
bichdne ka koi gam to nhi

आपको तो जैसे बहुत गहरा सदमा ही लगा है. आपके दिल को जैसे उसके जाने से बहुत गहरी चोट लगी है. और यह चोट शायद कभी ना भरने वाली हो. क्योंकि उसके प्यार में बिताए हुए यादगार पलों को आप कैसे भुला पाएंगे? अब तो बस खुदा ही meherbani करें और आपको उसकी यादों से दूर ले जाएं.

दुनिया को यही खटक रहा हैं
सितारा मेरा जो चमक रहा हैं

ये हैं तेरे दर्द की महरबानी
मेरा हर ख्वाब सिसक रहा हैं

-Moeen

duniya ko yhi khatak raha hai
sitara mera jo chamak rha hai
ye hai tere dard ki meherbani
mera har ek khwab sisak rha hai

या फिर आपका दिलबर, आपका महबूब ही आप पर एक मेहरबानी जरूर करें कि अपनी किए हुए वादों को निभा तो ना सके. लेकिन किसी दूसरे के जिंदगी के साथ खिलवाड़ ना करने का एक ही वादा करें. तो शायद आपके दिल को जरा सी तसल्ली मिल सकती है.

Meherbani Shayari in Urdu

आपके महबूब कि जब आपकी जिंदगी में शिरकत हुई थी, तो आपके जिंदगी की महफिल मानो रंग बिरंगी इंद्रधनुष के रंगों से सज गई थी. उस महफिल में न जाने कितने वर्षों से कोई महक नहीं थी. वह आपकी जिंदगी की बेरुखी सी, बेजान सी महफिल हो गई थी. लेकिन जैसे ही आपके महबूब ने आपके जिंदगी में कदम रखा.

meharbani shayari in urdu
meherbani shayari in urdu
जाने वाला रुख हवाओं का मोड़ गया
ज़ालीम सिसकता मुझे तन्हा छोड़ गया

तेरी इस महरबानी का शुक्रिया साथी
गमों से रिश्ता मेरा … तू जोड़ गया

-Moeen

jaane wala rukh hawao ka mod gya
jalim siskta mujhe tanha chor gya
teri is meherbani ka shukriya sathi
gamo se rishta mera…tu jod gya

उसकी आप पर मेहरबानी हुई थी. लेकिन अब वो आपको छोड़ कर जा रहे हैं, तो उनके तेवर मानो ऐसे हैं कि वो आप पर मेहरबानी ही कर रहे हो. बस इसी बात का तो आपको दुख है.

Meherbani Shayari

उनसे जब आपको प्यार हुआ था, तो इस कदर हुआ था कि जिंदगी की सारी खुशियां आपको एक पल में मिल गई थी. आप उन खुशी भरे पलों को पूरी जिंदगी भर अपने ही आंचल में समा नहीं सकते. यह बात आप अच्छी तरह से जानते थे. और इसी वजह से जैसे आप एक ही पल में सौ बार जीना चाहते थे.

तू भी तड़पेगा मुझे तड़पाने वाले
सुकून ढूंढता फिरेगा मुझे रुलाने वाले

ख्वाबों में आन महरबानी करता हैं
कहाँ मिलेंगे फिर ऐसे सताने वाले

-Moeen

tu bhi tadpega mujhe tadpane wale
sukun dhundta firega mujhe rulane wale
khwabo me aan meherbani karta hai
kaha milenge fir aise satane wale

इस कदर वह भी आपसे प्यार करते थे, जैसे किसी ने भी किसी से नहीं किया हो. लेकिन अब जब वह आपकी दुनिया से रुखसत हो रहे हैं, तो आपको बड़ा दुख हो रहा है. जिस वजह से आपकी नींद उड़ी थी, वह वजह ही आपके हाथ से अब छूटने वाली है. वो जाते जाते आपके भी दिल में हलचल मचा रहा है कि ना जाने अब आपको नींद कैसे आएगी.

मेहेरबानी पर शायरी संग्रह

जब आप अपने दिलबर से प्यार करते थे, तो आपके दिल को बस उनका नाम भी तसल्ली देता था. लेकिन जब से वह आप से बिछड़ कर आपके जिंदगी से चले गए हैं. तो आपको अकेलापन खाए जा रहा है. उनकी रूठने की आपको एक ही वजह पता है.

Meherbani Shayari
Meherbani Shayari

एक ही आखिरी ख्वाहिश है कि वह बस आप पर एक मेहरबानी करें. जबकि अगर वह जिंदगी में दोबारा मिले, तो आप पर यही एक मेहरबानी करें की दुनिया के सारे रीति-रिवाजों को भूलकर ही वह आप से दिल लगाए. और अगर प्यार करना ही चाहे, तो परंपराओं को छोड़कर ही अब वह आपसे मोहब्बत करें.

ज़माने की कड़वाहटों ने छीन ली
मुझ से मेरे मुस्कुराने की आदत

ज़माने की महरबानी से सीख गए
टुट कर भी मुस्कुराने की आदत

-Moeen

jamane ki kadvahaton ne chin li
mujhse mere muskunarane ki aadat
jamane ki meherbani se sikh gye
tut kar bhi muskurane ki aadat

हमें यकीन है कि हमारी यह जख्मी दिल का आवाज बनी शायरियों के सुनकर आपका दिलबर फिर से दिल ना तोड़ने की मेहरबानी करेगा. और आपके दिल को फिर से सुकून मिलेगा.

तुम जिंदगी में आए
बडी मेहरबानी हुई थी..

तुम इस कदर चले गए
तुमसे नाराजगी और है...

tum jindagi mein aaye 
badi meherbani hui thi..
tum is kadar chale gaye 
tumse narazgi aur hai…

मेहेरबानी पर शायरी
मेहेरबानी पर शायरी

Teri Meherbani Shayari Quotes Poetry in Hindi

तेरे चेहरे की मुस्कुराहट ने
नींद हमारी छीनी थी..

अब आपके जाने की मेहरबानी से
हमारी नींद का सवाल है..

tere chehre ki muskurahat ne 
nind hamari chhini thi..
ab aapke jaane ki meherbani se 
hamari nind ka sawal hai…

कभी जिंदगी में मिलोगे
तो एक मेहरबानी जरूर करना..

तोड़के सारे रीती-रिवाज एकबार
फिरसे वही मोहब्बत करना..

kabhi jindagi mein miloge to
ek meherbani jarur karna..
tod ke sare riti riwaz ek bar
fir se wahi mohabbat karna..

Meherbani Par Shayari Photo
Meherbani Par Shayari Photo

Conclusion

दोस्तों, अगर आपको इन मेहेरबानी शायरी को पढ़कर, किसी को शुक्रिया अदा करने के लिए इच्छा प्रकट हुयी है. तो आप आसानी से इस वेबसाइट पोस्ट को उनके साथ शेयर जरूर कर सकते है. और साथ ही में आप किसी के भावनाओ की कदर करते हो तो आप ये कदर शायरी की पोस्ट भी जरूर विजिट कर सकते है. अगर इन शायरियों को सुनकर आपके दिलबर की आप पर मेहरबानी की हो गयी हो, तो नीचे comment करते हुए हमें जरूर बताइएगा!

अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.

4 Comments

  1. Waah vrushaliji,
    Sach me jindgi me pyar ke meherbani ki sachchai bayan ki hai aapne
    Bahut badhiya…

  2. Wah Sonam ji, yaha in Meherbani Shayari me aapka thahraav kafi behtreen lag rha hai. Jordar peshkash aur sath hi me behtreen script writing. Aapka behad jyada shukriya!

  3. Sagar Sir , Aapka Bahut bahut Shukriya . Aap
    ne jo taarif ki h uska ek ek shabd bahut kimti h Aapke sahyog ke liye aapka dil se shukriya .

Leave a Reply