Barish Shayari Romantic In Hindi : बारिश के मौसम में भीगने का मजा कौन नहीं लेना चाहता है..! और ऐसे में अगर आप का दिलबर भी आपके साथ हो तो वह मजा दोगुना हो जाता है. कुछ ऐसा ही एहसास हमारी आज की बारिश रोमांटिक शायरी लेकर आई है.
ताकि आप अपने दिलबर के साथ सुकून से बारिश में भीगने का मजा ले सको. और साथ ही अपने यार को तहे दिल से मोहब्बत का साथ देने के लिए शुक्रिया अदा कर सको. हम आपके लिए Shayari Sukun के मंच पर जो Rain Thoughts लेकर आए हैं.
हमें यकीन है कि आपको भी यह Barish Shayari Romantic In Hindi बहुत ज्यादा पसंद आएगी. और अगर आपको यह रोमांटिक शायरियां पसंद आए. तो आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा करना बिल्कुल ना भूलें.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
हमारी इन रोमांटिक बारिश शायरी को Santosh Salve इनकी आवाज में सुनकर महबूब के साथ बारिश का मजा लेना चाहोगे!
और साथ ही आप हमारे ऑफिशियल इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को भी जरूर लाइक एंड शेयर करें. ताकि हमें आपके लिए इसी तरह से आपकी पसंदीदा शायरियां लाने में प्रोत्साहन मिल सके. तो चलिए दोस्तों बिना देर किए सुनते हैं आज के Rain Thoughts!
Barish Shayari In Hindi
साथ तेरा पाकर दिल लगा है
Santosh
ख्वाहिशें आंखों में संजोने..
तुम आ जाना बारिश बन कर
मेरी रूह को भिगोने..
sath tera paakar dil laga hai
khwahish aankhon mein sanjone..
tum aa jana barish bankar
meri rooh ko bhigone..
बारिश शायरी भीगने का मजा अपने महबूब के साथ जरूर होता है. और उसे पाकर आप भी तहे दिल से खुश हो. और यह खुशी आपकी आंखों में साफ साफ देखी जा सकती है. और अपने महबूब के साथ यार के जो सपने आपने सजाए हैं.
उन्हें भी आप अपने दिल में बसा कर रखे हैं. और इसी वजह से आप अपने महबूब को भी अपने साथ बुला रहे हैं. ताकि वह भी आपके साथ बारिश का मजा ले पाए. और आपके प्यार की बात को तहे दिल से सुन पाए.
कानों में झुमका पैरों में पायल
Santosh
खूब सजती है तुझे..
ये बारिश भी बिल्कुल तेरे
जैसी ही लगती है मुझे..
kano mein jhumka pairon mein payal
khoob sajti hai tujhe..
ye barish bhi bilkul tere
jaisi hi lagti hai mujhe..
Barish Shayari In Hindi की मदद से आप अपने महबूब की तारीफ करना चाहते हो. उसके कान के झुमके आपको बहुत पसंद आते हैं. और साथ ही आप अपनी यार की पायल छमकती हुई सुनते हो. तब जैसे आपका दिल अपने यार पर और ज्यादा प्यार बरसाना चाहता है.
और उसे यह सुंदरता की सारी बातें बहुत ज्यादा सजती है. इस बात पर आपको अपने यार पर और भी ज्यादा प्यार आता है. और जब बारिश छम छम बरसाता हुआ पानी अपने साथ लेकर आती है. तब आपको अपने दिलबर की याद जरूर आती है.
Barish Shayari Romantic In Hindi
भूला नहीं हूं मैं वह कसमें और
Santosh
सारे वादे मुझे याद है..
तेरे साथ भीगी हुई बारिशें
मुझे आज भी याद है..
bhulaa nahin hun main vah kasmi aur
sare vade mujhe yad hai..
tere sath bhigi hui barishe
mujhe aaj bhi yad hai..
अपने यार का आप तहे दिल से इंतजार करते हो. लेकिन जब आपका यार ना सही लेकिन यह बारिश आपको भीगाती हुई आती है. तब आपको अपने यार की सारी कसमे याद आती है. और उन सभी बातों को आप फिर एक बार अपने दिल पर के साथ दोहराना चाहते हो.
जब आप अपने महबूब के साथ मोहब्बत की बारिशों में भीगे थे. वह सारे दिन और सारी बारिश भी आज आपको बहुत याद आती है. क्योंकि आपका महबूब भी आपके लिए मोहब्बत की बारिश लेकर आता है. और इस बारिश में आपको जिंदगी भर भीगने का मन करता है.
Barish shayari in hindi 2021 बारिश शायरी
दरखास्त है फूलों से महबूब की
Santosh
मुझे खुशबू देकर जाए..
गुजारिश है मेरी उस बारिश से
यार को मेरे, संग लेकर आए..
darkhaast hai phoolon se mehboob ki
mujhe khushbu dekar jaaye..
gujarish hai meri use barish se
yaar ko mere, sang lekar aaye..
Barish Shayari Romantic In Hindi की मदद से आप अपने महबूब को याद करना चाहते हो. और इसी वजह से आपको अपने महबूब की जब भी याद आती है. तब आप फूलों को उनकी खुशबू के साथ अपने यार की महक भी लाने की उम्मीद करते हो.
और साथ ही उसे अपने पास आने का संदेशा भी देना चाहते हो. ताकि आपका दिलबर दौड़ते हुए आपके पास चला आए. और बारिश से भी आप यही दरख्वास्त करते हो कि अब आपसे दिलबर के बिना रहा नहीं जाता है. वह जल्द से जल्द आए और अपने महबूब को भी साथ लेकर आए.
Barish Shayari Sad
न जाने क्यों देखकर तुम्हें
Santosh
आँखे लगती है सपने संजोना..
जरा भी पसंद नहीं है मुझे
बारिश का तुम्हें यूं भिगोना..
na jaane kyon dekhkar tumhen
aankhen lagti hai sapne sanjona..
jara bhi pasand nahin hai mujhe
barish ka tumhen yun bhigona..
आप अपनी यार की मूरत को अपनी आंखों में ही सजाना चाहते हो. ताकि मोहब्बत की सारी रस्में और कसमें आप उसी के साथ पूरी कर सको. और उसके साथ आपने जो भी प्यार के सपने सजाए हैं. उन्हें पूरा करने के लिए आपका यार भी आपको साथ दे पाए.
Barish Shayari Image 2
लेकिन ये बारिशें मोहब्बत का साज लेकर तो आती है. लेकिन जब यह बूंद बूंद गिरता पानी आपके दिलबर को पूरी तरह से भिगो देता है. तो इस तरह से बारिश का आपके महबूब को छूना आपको जरा भी नहीं भाता है. और इसी वजह से आपको उस बारिश पर भी बहुत ज्यादा गुस्सा आता है.
बारीश के मौसम में मेरे साथ चलने वाली
Moeen
मेरी यादों में शमा की मानिंद जलने वाली..
ज़ूलफें पहरा देती हैं उस के हुस्न पर
मेरी मंज़िल हैं, मेरी खातिर लड़की सँवरने वाली..
barish ke mausam mein mere sath chalne wali
meri yaadon mein shama ki manind jalne wali..
julfe pahra deti hai uske husn per
meri manzil hai, meri khatir ladki sawarne wali..
Barish Shayari Sad ही आपके प्यार का सबसे पहला कारण बनी थी. क्योंकि आपने जिस तरह से इस शायरी को अपने यार के लिए लिखा था. उसे पढ़कर आपका महबूब भी आप पर मरने लगा था. और अब आप यार को तहे दिल से याद कर रहे हो.
ताकि वह फिर से आपकी जिंदगी में मोहब्बत की बारिश बन कर रहा है. और आपकी प्यार का तोहफा देने वाली बारिश को भी अपने संग लाए. आपको अपने प्यार की बारिश में भीगी हुई जुल्फें बहुत याद आती है. और आपको तो ऐसे लगता है जैसे आपकी दिलबर का हुस्न ही यह बारिश लेकर आई है.
Barish Shayari In Urdu
मेरी खातिर अपनी ख्वाहिशों को मार देती हैं
Moeen
मेरे इंतज़ार में सुहानी शामें गुज़ार देती हैं..
जब वो भीगती हैं बारीश के मौसम में
लगता हैं मौसम को हुस्न उधार देती हैं..
mere khatir apni khwahishon ko maar deti hai
mere intezar mein suhani shaame gujar deti hai..
jab vah bheegti hai barish ke mausam mein
lagta hai mausam ko husn udhar deti hai..
जिस तरह से हर वक्त महबूब की याद आप को आती है. आप बारिशों में भी अपनी दिलबर को याद कर पाते हो. और आप के खातिर ही तो आपका यार प्यार की हर एक बरसात लेकर आपके लिए आता है. मोहब्बत की हर एक बरसात में भीग कर आप का साथ देना चाहता है.
लेकिन आपको आज भी बिना बरसात के अपनी ख्वाहिशों को सजाने वाला दिलबर याद है. साथ ही जिस तरह से वो आप के बिना सुबह-शाम गुजरता था. वह वक्त भी अब आपको याद आ रहा है.
हथेली मेरे नाम से सजा ली उस ने
Moeen
बात दिल की आँखों में छुपा ली उस ने..
तूफानी बारिशों में थाम कर हाथ मेरा
फिर ऐसे मोहब्बत की राह निकाली उस ने..
hatheli mere naam se saja li usne
baat dil ki aankhon mein chupali usne..
tufani barishon mein tham kar hath mera
fir aise mohabbat ki raah nikaali usne..
Barish Shayari In Urdu को यादों को ताजा करने के लिए फिर एक बार पढ़ना चाहते हो. आपको आज भी याद है जब आपका दिल पर आपके लिए मेहंदी लगाता था. और उसकी ही हसीन और प्यारी सी हथेलियां आपके नाम से ही सजाता था.
और उसका यही स्वभाव आपको बहुत ही पसंद था. क्योंकि वो अपने दिल की बात दिल में ही छुपाना तो चाहता था. लेकिन उसकी आंखें उसे ही खुद धोखा दे देती थी. और आपको उसके दिल की सारी हकीकत बता देती थी.
Barish Shayari
अब के बारिशों में उस की ज़ूलफें परेशान थी
Moeen
वो लड़की एक काँपते चिराग की निगहबान थी..
उस ने बसकर इसे आबाद कर दिया
मुद्दतों से मेरे दिल की गली वीरान थी..
ab ke barishon mein uski julfe pareshan thi
vah ladki ek kaapte chirag ki nigahban thi..
usne baskar ise aabad kar diya
muddaton se mere dil ki gali veeran thi..
आपका दिलबर आपसे तहे दिल से प्यार तो करता था. लेकिन वह अपने दिल की सारी बातों को आपसे कह नहीं पाता था. उसे शायद आपसे बहुत सारी बातें करनी थी. लेकिन वह आपसे कुछ भी कहने के लिए घबराता था. भूतनी जुल्फों को लहराती हुई बारिश हो मैं देखती थी.
लेकिन फिर उन्हीं जुल्फों को सुखाने के लिए परेशान होती रहती थी. जैसे वो आपकी जिंदगी में प्यार बनकर आई थी. आपके वीरान से जिंदगी में जैसे मोहब्बत की बरसात ही हो गई थी. और इसी मोहब्बत की बरसात में आप जिंदगी भर देखते रहने का मजा लेना चाहते हो.
तेरी ज़ुल्फों से पाई रौनक घटाओं ने
Moeen
तेरे चेहरे से पाया नूर फिज़ाओं ने..
दुआ माँगी थी मोहब्बत की बारिशें हो
तेरे बाद दम तोड़ दिया मेरी दुआओं ने..
teri zulfon se pai ronak ghatao ne
tere chehre se paya fizaon ne..
dua mangi thi mohabbat ki barish ho
tere baad dam tod diya meri duaon ne..
Barish Shayari आपके महबूब के प्यार को याद दिलाती है. जिस तरह से अपने हसीन जुल्फों का नूर वह दुनिया पर बरसाती थी. उससे रोनक पाकर तो जैसे यह कायनात भी चमकने लगती थी.
और उसी की चेहरे की रौनक जैसे अब इन फिजाओं ने भी पाई है. इसी वजह से शायद घटाएं भी घूमड कर आ गई है. कुछ इस तरह से आपके दिलबर के नूर का इस दुनिया पर असर हो रहा है. कि आपका यार ही जैसे इस दुनिया के लिए जीने का सहारा बन चुका है.
Barish Shayari Image 3
हमारी इन Barish Shayari Romantic In Hindi -4 को सुनकर अगर आपको भी अपने प्यार की बरसाती रातें याद आए, तो हमें comment box में comments करते हुए जरूर बताईये!
Read more : Barish Shayari -4: Best Sad Rain Status In Hindiअपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आप चाहते है की आपको फेसबुक पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो इस शायरी सुकून पेज को लाइक और शेयर जरूर करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Waah waah sir. Bht badhiya
Bohot hi behatarin peshkash sir 👍👌
Waoh…!!Very nice Sir and you recorded also very beautifully👌👌👌
Regards,
Sameera urf Manpreet