Aasman Shayari : आपने आसमान की ओर गौर से देखा होगा, तो आपको कई तरह के परिंदे आसमान में उड़ान भरते नजर आते होंगे. उनमें से बाज की उड़ान aasman में सबसे ऊंची होती है. अगर आपके इरादे भी आसमान में उड़ने वाले बाज की तरह ही ऊंचे हो, तो आपके लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं होगा.
क्योंकि आसमान के इरादों वाले लोग ही जिंदगी में सफलता हासिल कर सकते हैं. जब आप भी कोई परीक्षा या साक्षात्कार देने गए हो, तो आपने भी इसका एहसास जरूर क्या होगा, है ना दोस्तों? जब भी हमें कोई काम करना होता है, तो हम एक निश्चित लक्ष्य रखते हुए उस काम को पूरा करने की कोशिश करते हैं.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
ये जोश से भरपूर शायरियां Vrushali Suvarna Dnyandev इनकी आवाज़ में सुनकर अपने मन में हौसला भर दीजिए!
और यही लक्ष्य हमें उस काम में सफलता प्राप्त करने के लिए एक निश्चित हौसला देता है. जिंदगी में हमें खुद पर यकीन करना चाहिए. मन के भीतर आत्मविश्वास को जगाए रखना चाहिए. हमारा हौसला कभी कम नहीं होने देना चाहिए. तभी जाकर हमारी कोई भी ख्वाहिश अधूरी नहीं रह पाएगी. अंबर से भी ऊंचे और नीले आसमान से हमें यही सीख मिलती है.
आसमान की ऊंचाई और उसका कद देख कर हमें यही सीख लेनी चाहिए कि हमेशा अपनी नजर ऊपर ही रखें. ताकि हमारी सदा उन्नति ही हो सके और हम हर वक्त नए-नए पड़ाव पार करते हुए नई ऊंचाइयों को छू सकें.
अपने दृढ़ हौसले से आसमान को भी धरती पर उतारेंगे हम..
किसी भी काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए या मंजिल पाने के लिए हमें बस एक चीज की जरूरत होती है, और वो होता है हमारे काम के प्रति हमारा जज्बा !अगर हमारे मन के इरादे पक्के हैं और हमारा हौसला बुलंद हो, तो हमें अपनी मंजिल पाने के लिए किसी और चीज की जरूरत नहीं पड़ती, सही कहा ना दोस्तों?
अगर आपने किसी काम में महारत हासिल की हो और उस काम को करते हुए आपको पूरा आनंद आता हो, तो आसमान की ऊंचाई भी आपको कम लग सकती है. आप आसमान को भी धरती पर झुका सकते हैं. कोई भी ताकत आपको अपने काम को अंजाम देने से रोक नहीं सकती. क्योंकि आपके मन की शक्ति, आपका बुलंद हौसला उन सभी हालातों पर विजय प्राप्त कर लेता है, जो आपको पीछे धकेलते रहते हैं.
काम के प्रति हमारी महारत ही हमारा जज्बा बयां करती है
हमेशा अपने काम को सही ढंग से और सही दिशा में करने वाले लोगों को अपने हर एक काम में महारत हासिल होती है. आपने भी कभी इस बात का एहसास जरूर किया होगा. क्योंकि आप वही काम करना चाहते हो, जिसने आपको रुचि है. और जिसमें आपकी रुचि होती है बस उसी काम में आप अपना ज्यादा प्रभुत्व दिखा सकते हो. किसी काम में या किसी बात में आपका प्रभुत्व ही आपके इरादों को, आपके हौसलों को और भी मजबूत करने में आपकी मदद करता है.
आपके इरादे, आपका जज्बा आसमान की तरह और ऊंचा होने में सक्षम होता है. आप उस काम में अपना पूरा ध्यान बटा पाते हो. अपने शत-प्रतिशत कोशिशों को उसमें लगा सकते हो. और इसका अंजाम आपको, भले ही देरी से मिलें लेकिन, बहुत अच्छा ही मिल सकता है.
आसमान शायरी हिंदी उर्दू
आसमान को धरती पर
उतारा जा सकता है..
जब हौसला और
इरादों का मिलाप होता है..
aasman ko dharti per
utara ja sakta hai..
jab hosla aur
irado ka milap hota hai…
आसमान छूने वाली शायरी
आसमान को छू लेंगे वो
ये उनके हौसले बताते है..
ज्यादा बात नहीं करते वो
जिनकी महारत बोलती है…
aasman ko chhulenge vo
ye unke hausle batate hain
jyada baat nahin karte vo
jinki maharath bolti hai…
खुला आसमान शायरी
तोड़ दो मेरी बंदिशे
अभी उड़ान बाकि है..
धरती नहीं मेरी मंजिल
अब तो सारा आसमान बाकि है…
tod do meri bandishe
abhi udaan baaki hai
dharti nahin meri manzil
ab to sara aasman baki hai…
अगर हमारी प्रेरणादायक शायरियोने आपके मन में आसमान को छूने का एक नया जोश और जज्बा भर दिया हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताइएगा दोस्तों!
Aasman -2: Love Shayari अपने दिलबर के लिए आसमान ही बन जाओगे
शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.
आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Vrushali your shayari gives me so much inspiration.
Thanks and keep this up
वृषाली आपला आवाज व आवाजातील शायरी उत्तम असुन आपले कार्य असेच सुरु रहावे हीच सदिच्छा
Ssoft group INDIA
वा,,क्या बात है,,,,,,आपकी आवाज और आपकी पेश कश,,, बहोत ही बहतरिन
मोहतरमा हमे आपकी आवाज मे और भी बहोत शायरिया सूनने की तमन्ना है,,,,आशा करते है,,आप वह पुरी करोगे ।।।।
बहुत बढिया वृषाली… आपकी आवाज सुनकर बहुत अच्छा लगा… बहुत बढिया motivational शायरी..
बहुत बढिया वृषाली… आपकी आवाज सुनकर बहुत अच्छा लगा… बहुत बढिया superb शायरी..