Mahadev Shayari In Hindi : दोस्तों हमारे जीवन में हमेशा ही हम सुख और शांति चाहते हैं. और हमें पता है कि यह सुख और शांति हमें श्री महादेव ही प्रदान कर सकते हैं. वे ही इस ब्रह्मांड के पालनकर्ता और संहारकर्ता होते हैं. इसी वजह से हमे Mahashivratri Quotes की मदद से अपना शीश झुकाना चाहिए. और हमेशा उनका स्मरण करते हुए अपना जीवन सफल बनाना चाहिए.
दोस्तों क्या आप जानते हैं महाशिवरात्रि का महत्व क्या होता है? हम आपको बताना चाहते हैं कि सदियों से हमारे पुराणों में महाशिवरात्रि का महत्व बताया गया है. देखा जाए तो हर महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि मनाई जाती है. लेकिन फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इसी बात का प्रमाण हमें Mahadev Shayari In Hindi की मदद से मिलता है.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
इन महादेव शायरियों को Mannali Raheja इनकी आवाज में सुनकर अपने दिल में महादेव की प्रतिमा बसाना चाहोगे!
कहां जाता है कि इस महाशिवरात्रि पर शिव और शक्ति का मिलन होता है. और साथ ही महादेव की शादी भी महाशिवरात्रि के दिन ही हुई थी ऐसा माना जाता है. इसी वजह से महाशिवरात्रि का हमारे देश में बहुत ज्यादा महत्व होता है. इस दिवस पर कई सारे लोग निर्जला व्रत करते हैं. ताकि उनकी सारी मनोकामनाएं श्री महादेव पूरी कर सके.
Table of Content
- Mahadev Shayari
- Mahadev Shayari Image
- Mahadev Shayari In Hindi
- Mahadev Shayari In English
- Mahadev Shayari Girl
- Conclusion
Mahadev Shayari – महादेव शायरी
1) घटाये नई चलने लगी है, सुर्ख़ हवाएं बहने लगी है.. मन में उठा है भक्ति का सुगंध शिवजी की चिलम जलने लगी है.. #||जय हो शिवशंभो|| -Santosh
ghataye nai chalne lagi hai
surkh hawayen bahane lagi hai..
man mein utha hai bhakti ka saugandh
shivji ki chilam jalne lagi hai..
श्री महादेव के चरणों में जब भी हम शीश झुकाते हैं. हम यह दिव्या शक्ति और भक्ति का अनुभव जरूर होता है. और इस बात को आप ने भी कई बार जरूर अनुभव किया होगा है ना? क्योंकि यह उन्हीं का ही प्रताप होता है जो फिजाओं में यह हवाएं बहती रहती है.
घटाओ में भी एक अलग सी महक होती है. और जब भी श्री महादेव अपनी चिलम को जलाते हैं. तब उसकी महक और सुगंध पूरे वातावरण में आनंद फैला देती है. और उसी आनंद में हम जिंदगी भर श्री महादेव की पूजा करना चाहते हैं.
2) मुश्किलों में घेर लेती है ये दुनिया महादेव मुझे उससे बाहर निकालते है.. नसीब तो भगवन लिखते है मगर उसे बदलने वाले को शंकर कहते है.. #||हर हर महादेव|| -Vrushali
mushkilon mein gher leti hai yah duniya
mahadev mujhe usse bahar nikalte hai..
naseeb to bhagwan likhte hain magar
use badalne wale ko shankar kahate hain..
Mahadev Shayari की मदद से श्री महादेव की लीला का अनुभव करना चाहोगे. जब भी आप किसी दुविधा में फंस जाते हो. या फिर समस्याओं में खुद को गिरे हुए पाते हो. तब आपको हमेशा अपने भगवान भोलेनाथ की याद सताती है.
और जब भी आप उन्हें सच्ची श्रद्धा एवं भक्ति से याद करते हो. वे आपकी मदद करने के लिए जरूर आते हैं. क्योंकि श्री महादेव कभी भी अपने भक्तों को किसी भी परेशानी में नहीं देख सकते हैं. और वे हमेशा ही अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करने के लिए अवतार लेते हैं.
Mahadev Shayari Image – महादेव शायरी इमेज
3) आज तक मेरी कोई भी दुआ कभी बेअसर नहीं हुईं है.. क्योंकि जब भी मै दुखी हुआ शिवशम्भु को ये बात पता चली हैं.. #||हर हर शंभो|| -Sagar
aaj tak meri koi bhi dua
kabhi beasar nahin hui hai..
kyunki jab bhi mein dukhi hua
shiv shambhu ko yah baat pata chali hai..
आपको अपने प्रिय देव महादेव की शक्ति का प्रमाण हमेशा ही मिलता है. क्योंकि आप जब भी उन्हें आंखें बंद कर तहे दिल से पुकारते हो. वे अपने भक्तों की सारी इच्छाएं पूरी करने के लिए जरूर आते हैं. वे खुद ही तो अपनी भक्तों की सारी दुआओं को पूरा करना चाहते हैं.
क्योंकि वे हमेशा सच्ची भक्ति और श्रद्धा करने वाले भक्तों की राह तकते हैं. और इसी वजह से उन्होंने आपके तहे दिल से मांगी हुई हर एक कामना को पूरा किया है. इसी वजह से वह अपने हर एक भक्तों के लिए सबसे ज्यादा प्रिय देव होते हैं. जो हमेशा उनके हृदय में बसते हैं.
4) महादेव की कृपादृष्टि बनी रहे उनका आशीर्वाद सबको मिले.. कर लो हासिल जीवन में सफलता भोलेनाथ का प्रसाद आपको मिले.. # ||जय शिवशंकर|| -Sagar
mahadev ki kripa drishti bani rahe
unka aashirwad sabko mile..
kar lo hasil jivan mein safalta
bholenath ka prasad aapko mile..
Mahadev Shayari Image की मदद से भोलेनाथ को अपने दिल में बसाना चाहोगे. क्योंकि हर कोई भक्त श्री महादेव की सच्ची भक्ति को प्रमाण मानता है. और उनकी भक्ति में सच्ची श्रद्धा से खुद को लीन कर देता है. और अपने ह्रदय में हमेशा उन्हें सबसे ऊंचा स्थान देता है.
साथ ही जगत के पालनहारे की पूजा करने का आवाहन सारी दुनिया को करता है. क्योंकि उसे लगता है कि जिस तरह से उसके मन की सारी इच्छाएं पूरी हुई है. भगवान भोलेनाथ सभी के दिल की कामनाएं जरूर पूरी कर देंगे. इसी वजह से वह भक्त अपने सबसे दयालु श्री महादेव का हमेशा गुणगान करता रहता है.
Mahadev Shayari In Hindi – महादेव शायरी इन हिंदी
5) मन से मांगी थी जो भी तमन्नायें, वे सारी तूने पूरी कर दी है.. हे भोलेनाथ, जब भी दी है मुझे, हर बात दिल खोल कर दी है..
man se mangi thi jo bhi tamannaye
vah sari tune puri kar di hai..
he bholenath, jab bhi di hai mujhe,
har baat dil khol kar di hai…
श्री भोलेनाथ अपने भक्तों के लिए जैसे देवों के देव महादेव ही होते हैं. वे कभी भी किसी के मन को दुख आते नहीं है. जब भी कोई उनका प्रिय भक्त उनकी तपस्या कर उन्हें प्रसन्न कर लेता है. उसके मन की सारी इच्छाओं को पूर्ण तथा देते हुए वे उसे आशीर्वाद देते हैं.
और हमेशा ही उस पर अपनी दयालु सी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं. इसी वजह से हर वक्त उन्हीं की भक्ति में गुणगान गाता रहता है. और सच्चा भक्त हमेशा उनकी दिए हुए सारी बातों से खुद को नसीब वाला समझता है.
6) जब-जब खुली है आंख तीसरी श्री महादेव की.. बच पाया है वही जिसने मांगी भीख जिंदगी की.. # ||जय हो महाकाल ||
jab jab khuli hai aankh
teesri shri mahadev ki..
bach paya hai wahi jisne
mangi bheekh zindagi ki..
Mahadev Shayari In Hindi की मदद से भगवान श्री महादेव की कृपा दृष्टि को पाना चाहोगे. हर वक्त कि जब भी अपनी कोई तहे दिल से इच्छा होती है. उस इच्छा को आज तक भोलेनाथ ने कभी भी अधूरा नहीं छोड़ा है. क्योंकि अपने भक्तों के लिए तो महादेव किसी भी रूप में कभी भी प्रकट होते हैं.
और उनके कल्याण के हेतु ही तो श्री महादेव ने इस धरती पर कई सारे अवतार लिए हैं. उन्हीं अवतारों में से श्री महाकाल का उतार भी सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. क्योंकि इस अवतार में ही श्री महादेव तांडव नृत्य करते हैं. और जब भी वे तांडव नृत्य करते हुए तीसरी आंख खोलते हैं. तब जैसे इस सारी सृष्टि का विनाश अटल होता है.
Mahadev Shayari In English – महादेव शायरी इन इंग्लिश
7) स्वयंभू इस मूर्ति में महादेव की बड़ी है शक्ति.. सफल हो जाए जीवन मेरा करता हूं मैं भक्ति.. #हर हर महादेव..
swayambhu is murti mein
mahadev ki badi hi shakti..
safal ho jaaye jivan
mera karta hun main bhakti..
महादेव की भक्ति का फल तो हर कोई भक्त हमेशा ही चाहता है. और वह यह भी चाहता है कि उनकी कृपा दृष्टि हमेशा ही उनकी जिंदगी पर यूं ही पड़ी रही. ताकि वह अपने जीवन में हमेशा ही सफलताएं पाता रहेगा.
और जिंदगी में हमेशा आगे ही बढ़ते जाएगा. इसी तरह से महादेव की महाशिवरात्रि का भी बहुत ज्यादा महत्व होता है. क्योंकि महाशिवरात्रि के दिन महादेव के सारे भक्त उपवास भी रखते हैं. और दिन रात अपने प्रिय देव भोलेनाथ की भक्ति में पूरी तरह से तल्लीन हो जाते हैं.
8) लगता है नारा जब भी जुबान से हमारे प्रिय देव का.. कहते हैं डर कर दुश्मन भी देखो आया भक्त महादेव का..
lagta hai naara jab bhi
juban se hamare priya dev ka..
kahate hain dar kar dushman bhi
dekho aaya bhakt mahadev ka..
Mahadev Shayari In English की मदद से श्री महादेव का गुणगान करना चाहोगे. और यही बात जब भोलेनाथ की भजन की होती है. तब तो जैसे हर कोई बस उन्हीं के सुमिरन में मशगूल हो जाता है. और इस तरह से भोलेनाथ के नारे सुनकर तो महादेव के भक्तों के दुश्मन भी डर जाते हैं.
और वे हमेशा छुप छुप कर उन भक्तों के बारे में बातें करते हैं. लेकिन उनके मन में कभी भी श्री महाकाल के भक्तों से उलझने की बात नहीं आती है. क्योंकि वे खुद ही अपने मन का आत्मविश्वास खो चुकी होते हैं. और महाकाल के भक्तों से दूरी बनाने में ही खुद की धन्यता मानते हैं.
Mahadev Shayari Girl – महादेव शायरी गर्ल
9) दीवानापन तेरी भक्ति का शंभो, कुछ इस कदर छाया है.. इठलाती हुई परियों के मन में भी महादेव समाया है.. #||जय हो भोले||
deewanapan teri bhakti ka shambho,
kuch is kadar chaya hai..
ithlati hui pariyon ke
man mein bhi mahadev samaya hai..
महादेव के भक्तों में तो लड़कियों का भी ताँता लगता है. क्योंकि वे भी अपने सबसे प्रिय महादेव की भक्ति का रसपान करना चाहती है. उनकी मन की सारी इच्छाओं को हुए श्री महादेव के सामने रखना चाहती है. फिर चाहे किसी लड़की की अपने प्रिय वर को पाने की इच्छा होती है.
तो कभी किसी को अपने जिंदगी में मोक्ष प्राप्ति की इच्छा होती है. और उन सारी इच्छाओं को लेकर इठलाती हुई शर्मीली लड़कियां भी महादेव का गुणगान करने लगती है. तब उनके मन में भी लड़कों जैसी कठोरता अपने आप आ जाती है. और भी खुद को महादेव की भक्ति में तल्लीन कर देती है.
10) दिखावे की चाहत का नहीं है मुझे कोई गुरूर.. सिर पर मेरे चढ़ा है सिर्फ भोलेनाथ का सुरूर.. #भोलेबाबा की दीवानी!
dikhave ki chahat ka nahin
hai mujhe koi guroor..
sir per mere chadhaa hai sirf bholenath ka suroor..
Mahadev Shayari Girl की मदद से भक्त अपने महादेव की भक्ति में मशगूल होना चाहेगा. क्योंकि श्री महादेव की भक्ति और शक्ति का महिमा ही अलग होता है. जो भी उनके लिए तहे दिल से अपने मन की पुकार पहुंचाता है. उसके दिल की सारी तमन्नाओं की पुर तथा खुद महाकाल ही धरती पर आकर करते हैं.
और श्री महादेव की भक्ति करने के लिए किसी पुरुष या फिर किसी भी महिला को मनाई नहीं है. इसी वजह से कोई भी लड़की अपने मन की इच्छाओं को पूरा करने के लिए भगवान भोलेनाथ को आवाज लगाती है. तब उसके मन की गुहार को भगवान भोलेनाथ तुरंत ही सुन लेते हैं. और उसकी कामना जरूर पूरी कर देते हैं.
Conclusion
दोस्तों हमें अपने दिल में महादेव की भक्ति को हमेशा जगाए रखना चाहिए. क्योंकि महादेव ही हमारे पालनकर्ता होते है. उन्हीं के आशीर्वाद से पूरी सृष्टि चलती है. लेकिन अगर वहीं पर महादेव के तीसरी आंख का प्रकोप हो जाए. तो उसी सृष्टि का अंत भी तय होता है. और यही बात Mahashivratri Quotes की मदद से आप समझ सकोगे.
हमारी इन Mahadev Shayari In Hindi -4 को सुनकर भोलेनाथ की शरण में नतमस्तक होना चाहो. तो हमें comment area में comments जरूर करें.
महाकाल शायरी पर लिखी गयी हमारी ये पोस्ट भी आपको अच्छी लगेगी
- Mahakal Shayari -1: Lord Shiva Quotes in Hindi
- Mahakal Shayari In Hindi -2: Devotional Status
- Mahadev Shayari -3: Jay Mahakal Status In Hindi
शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.
आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
शानदार प्रस्तुति
वाह मनाली मॅम
सच कहा आपने जो भी एकबार श्री महादेव के सामने शीश झुकाता है, उनका भक्त ही हो जाता है..👌👌
वाह!! मानली जी.. बहुत अच्छी पेशकश
मुश्किलों में घेर लेती है ये दुनिया
महादेव मुझे उससे बाहर निकालते है..
नसीब तो भगवन लिखते है मगर
उसे बदलने वाले को शंकर कहते है..
बेहतरीन शायरीयां… सागर सर, वृषाली मॅम और संतोष सर, आप ने इन शायरीयों के जरिये ,महादेव से जुडी हर एक भावना को सही सही बयां किया है ,
Script भी बढिया!!
शुभेच्छा!
– कल्याणी
Superb Manali ji