Fareb Shayari : दोस्तों, अगर आपके साथ कोई किसी व्यवहार में fareb करें, तो उस आदमी से किये हुए फरेब की कीमत निकाली जा सकती है. लेकिन अगर किसी रिश्ते में या उससे भी ज्यादा प्यार में अगर फरेब हो तो उसकी कीमत कैसे अदा की जाए?
अश्कों में हर शब ढलती हैं
Moeen
जानाँ तेरा ये अहसान उतारता हुँ
जिस ने तोडा सपनों का शीशमहल
उस फरेबी के ख्वाब निखारता हुँ
ashkon me har shab dhalti hai
jaana tera ye ahsan utarta hun
jis ne toda sapno ka shishmahal
us farebi ke khwab nikharta hun
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
प्यार में धोखा खाये हुए दिल की दास्तां Nawaj Tadvi इनकी आवाज़ में सुने
फरेब का मतलब होता है, किसी सत्य बात को छुपाने के लिए चालाकी से कहीं जाने वाली झूठी या लुभाने वाली बात. या फिर दूसरे को धोखा देने के लिए तथा अपना काम निकालने के लिए कपट से की गई ठगने वाली बात. दोस्तों, वैसे तो आपको भी जिंदगी में कभी ना कभी किसी फरेब का सामना जरूर करना पड़ा होगा.
कभी तकते थे उसे शबाना रोज़*
याराँ तेरा ये कैसा फरेब हैं
तेरे दीदार को तरसते हैं अब
वक़्त का ये कैसा फरेब हैं[*शबाना रोज़ – रात दिन]
Moeen
kabhi takte the use shabana roz
yaara tera ye kaisa fareb hai
tere didar ko tarste hai ab
wakt ka ye kaisa fareb hai
फिर चाहे वह किसी दोस्त ने आपसे काम निकलवाने के लिए कहा हुआ झूठ हो या फिर पैसों के लिए आप के साथ की गई धोखेबाजी हो.
मोहब्बत जब भी होती बेइंतेहा होती है
लेकिन अगर यह फरेब किसी रिश्ते में या फिर प्यार में हो, तो उसकी बहुत बड़ी हानी फ़रेब किए गए दिल को सहनी पड़ती है. क्योंकि उस दिल को बहुत ज्यादा गहरी चोट लगती है. और वह बाद में वह किसी भी इंसान पर जल्दी से विश्वास करने में कतराता है.
Fareb 2: Sad Shayari से अपने फरेबी प्यार को याद कीजिये..!
वह किसी पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर पाता और कभी-कभी यह बात उसके दिल को लग जाने की वजह से उसे सदमा पहुंचा सकती है. अगर किसी इंसान को किसी बात की वजह से ठेस पहुंच जाए, तो वह बात उसके लिए स्वभाव भी बन सकती है. इस बात के लिए वो इंसान उस फरेबी को कभी माफ नहीं कर पाता.
इसलिए अगर आपको मोहब्बत करनी है तो पूरे दिल से और बेइंतहा कीजिए. दिल में किसी भी तरह के फरेब या छल कपट को ना रखें तो ही बेहतर होगा.
सच्चे दिलवाले कभी फरेब नहीं कर सकते
किसी को धोखा देने के लिए या फिर यूं ही किसी के साथ वक्त गुजारने के लिए अगर उसकी पूरी जिंदगी, उसका प्यार दांव पर लगा दिया जाए तो यह बात किसी बड़े फरेब से कम नहीं होगी. प्यार में फरेब हो सकता है, इस बात को कोई नकार नहीं सकता. वैसे देखा जाए तो fareb करना किसी कला से कम नहीं होता है.
क्योंकि ये हर किसी को करना नहीं आता. कभी-कभी किसी को उस में महारत हासिल होती है और कभी कभी कोई चाह कर भी किसी से फरेब नहीं कर सकता. क्योंकि उसका दिल सच्चा होता है. उससे खुद किसी का कहा झूठ सहन नहीं होता. इसलिए वह खुद भी किसी दूसरे से कपट की बातें नहीं कर सकता.
इसी बात से किसी आदमी का स्वभाव या आदत पता चलती है. इसी बात से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि किसी पर कितना विश्वास या भरोसा करें और किस पर बिल्कुल भी ना करें.
जब आपका साथी आपके साथ फरेब करके मौज करें..
कभी कबार आपने किसी प्यार में fareb हुए इंसान से अगर पूछा हो तो वह उसके दिल की हालत कुछ इस तरह बयां करेगा. जैसे मानो उसका दिल गर्म कढ़ाई के तेल में तल गया हो. और उसे पूरी दुनिया ही फरेबी लगने लगी हो. उसे किसी पर जल्दी भरोसा न आता हो.
यह बात उसके दिल को बहुत ज्यादा ठेस पहुंचा जाती है और पूरी जिंदगी भर वह उसे भूल नहीं पाता. हम आपके लिए इसी फरेबी प्यार पर कुछ बेहतरीन शायरियां लेकर आए हैं. जिन्हें सुनकर आपके दिल में अगर फ़रेब की सोच भी हो तो वह निकल जायेगी. आपका दिल पानी की तरह साफ हो जाएगा और दिल में मेहबूब के लिए बहोत सारा प्यार जरूर उमड़ आयेगा!
फरेबी मोहब्बत की दास्तां शायरी हिंदी
है अगर मोहब्बत
तो बेपनाह होना..
जरा भी फरेब दिखे तो
दिल में पनाह नहीं देना..
hai agar mohabbat
to bepanah hona..
jara bhi fareb dikhe to
dil mein panah
nahin dena..
Fareb par best Hindi Shayari Collection
ये फरेब भी ना दोस्तों,
कितना अजीब है..
उसे महारत हासिल है..
और मुझसे होता ही नहीं!
ye fareb bhi na doston
kitna ajeeb hai..
use maharat hasil hai..
aur mujhse hota hi nahin!
Pyar me Fareb Shayari in Urdu
मानो जैसे गरम तेल के
कढ़ाई में दिल मेरा तल गया..
प्यार तेरा.. बड़े मजे से
फरेब करता ही गया…
mano jaise garam tel ke
kadhai mein
dil mera tal gaya..
pyar tera..
bade maje se
fareb karta hi gaya…
अगर आपने भी प्यार में धोखा खाया हो और इन शायरियों ने आपको भी अपने फरेबी की याद दिला दी हो तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करके जरूर बताएं!
इसी तरह और गम भरी शायरियोंके स्टेटस देखने के लिए यहाँ Sad Shayari क्लिक करें.
शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.
आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.