matlabi duniya : आज तक आपने किसी से किसी भी बात की कोई ummid नहीं की थी. क्योंकि आपको यह बात तो पक्की पता है कि यह matlabi duniya आपके किसी भी ummid पर खरा नहीं उतर सकती. और इसी वजह से आपने जो भी khwahish की है वह अपने मन से ही की है. आपने आज तक कई लोगों से रिश्ते जोड़े हैं.
जिसे था मैंने चाहा बहोत
उस ने मुझे सताया हैं बहोत
वो पूँछते हैं सबब आने का
अब के मतलबी दुनिया हैं बहोत
– Moeen
jise tha maine chaha bahot
uss ne mujhe sataya bahot
wo puchte hai sabab aane ka
ab ke matlabi duniya hai bahot
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
इन Sad Shayari को Soumya Navghare इनकी आवाज़ में सुनकर दुनिया के जुल्मों सितम को भूलाना चाहोगे!
कई लोगों के खातिर आपने अपनी khwahish को भी दूर रखा है. और यही बात आपको अपने दिलबर के पास लेकर आई थी. क्योंकि एक आपकी महबूबा ही है, जिसकी khwahish को आप हमेशा पूरा करना चाहते हो. उसी के लिए आप इस matlabi duniya को हमेशा हमेशा के लिए भी छोड़ सकते हो, अपने दिल से दूर कर सकते हो.
चलते चलते किसी का दिल टूट जाये
इस मतलबी दुनिया का फ़साना निराला है..
कभी किसी को सारा जहाँ मील जाए
तो कभी कोई भीड़ में भी अकेला है..
– Santosh
chalte chalte kisi
ka dil tut jaaye
is matlabi duniya ka
fasana nirala hai..
kabhi kisi ko sara
jahan mil jaaye
to kabhi koi bheed
main bhi akela hai..
आप इस matlabi duniya के साथ इक umra से ताल्लुक रखे हुए हो. और इन सभी लोगों के लिए ही अब तक जैसे आप जी रहे हो. लेकिन अब आपको पूरी तरह से इस बात का पता चल चुका है कि ये सभी matlabi duniya लोग हैं. इन लोगों के लिए काम करते करते आपकी एक umra बीत जाएगी लेकिन जो आपके मन की ummid और आपकी khwahish को कभी पूरा नहीं होने देंगे.
और इसी वजह से आपको खुद ही खुद के लिए अब कुछ ना कुछ जरूर करना ही पड़ेगा. और कुछ इसी तरह का विश्वास से भरा हुआ विचार और shayari हम shayari sukun पर आपके लिए लाए हैं. हमें आशा है कि आप भी इन विचारों से सहमत जरूर होंगे.
matlabi duniya आपके किसी भी ख्वाहिश को ये लोग कभी पूरा नहीं होने देंगे..
आपने हमेशा ही सभी लोगों को अपना समझते हुए ही सभी तरह की मदद की है. किसी भी इंसान की umra का लिहाज करते हुए आपने उनकी ummid पर खरा उतरने की पूरी तरह से कोशिश की है. लेकिन यह matlabi duniya आपको अपने मन की khwahish पूरी करते हुए अच्छी तरह से जीने देने वाली नहीं है.
मैं ना निकलता तो रुसवाई होती
उस ने जाने का इशारा कर दिया
उम्मीदें तकलीफ देने लगी थी इसलिए
मतलबी दुनिया से किनारा कर लिया
– Moeen
mai na nikalta to rusvai hoti
uss ne jane ka ishara kar diya
ummide taklif dene lagi thi isliye
matlabi duniya se kinara kar liya
आप तो अपने दिल में कई सारी ummid लेकर इन कांटों से भरे sad रास्तों पर निकल पड़े हैं. आपको एक umra से अपनी ही sad जिंदगी से इन ummid को shayari से पूरा करने की चाहत है. लेकिन यह दुनिया आपके सामने जैसे कफ़स बना कर खड़ी हुई है. यहां पर हम आपको कफ़स का मतलब बताना चाहते हैं.
कफ़स याने की कोई कारागार; कैदख़ाना या फिर किसी तरह की तंग जगह भी इसे हम कह सकते हैं. या फिर इसी को दूसरे शब्दों में हम शरीर या देह का पिंजरा भी कह सकते हैं. आपने तो जरूर देखा होगा कि अपने ख्वाब और khwahish को पूरा करते-करते ही कई लोगों की umra बीत जाती है. लेकिन आप इन sad लोगों की तरह अपनी umra यूं ही गवाना नहीं चाहते हो. और आपने यही ummid shayari को अपनी जिंदगी से लगाई हुई है.
matlabi duniya आपकी उम्र यूं ही बाकी लोगों की कहानियां सुनते सुनते बीत रही है…
आप हमेशा ही हर किसी इंसान पर जल्द ही भरोसा कर लेते आए हो. और शायद इसी बात का आपके इसी भोलेपन और इस sad बर्ताव का इस matlabi duniya ने फायदा उठा लिया है. जब आपकी ummid पर आपका दिलबर खरा नहीं उतरा था तो आप इसी matalabi duniyaa की तरफ अपनी khwahish और ummid लेकर आए थे.
जो दूर चला गया छोड़ कर अब
आँख बंद करूँ तो पास आती हैं
अपनी पहचान पर इतराने वालों
मतलबी दुनिया किसे रास आती हैं
– Moeen
jo dur chala gya chor kar ab
aankh band karu to pas aati hai
apni pahchan par itrane walon
matlabi duniya kise ras aati hai
लेकिन जब यह लोग आपकी दिलबर की ही कहानियां आपको खुद सुनाने लगे तो आप का दिल उस sad दर्द से बेहाल हो उठा था. आप इन लोगों से अपनी कही सुनी और आपबीती सुनने के लिए आए थे. लेकिन उनके sad तजुर्बे और किस्से सुनते सुनते आपको यह बात पता चली की उनकी कहानियां बहुत लंबी है.
कई अरसों तक उनके उन sad तजुर्बे और किस्सों की कहानियां खत्म नहीं होने वाली है. लेकिन इन्हें सुनते सुनते आपकी umra और आपकी ummid जरूर खत्म हो रही है. और बस इसी बात का अब आपको बहुत अफसोस हो रहा है.
matalabi duniyaa ये जालिम लोग आपको अपने दिलबर से मिलने की कोशिश भी नहीं करने देते..
कई अरसों से और एक umra से आपके मन में अधूरी सी khwahish पल रही है. उन अधूरी ummid को पूरा करने की आप तहे दिल से कोशिश करते रहते हैं. लेकिन ये matalabi duniyaa आपको उन khwahish के पूरा होने से दूर रखती है. उन ummid को पुरा करने में ही तो अब आपकी जैसे umra निकलती जा रही है.
और यही बात आपके दिल को और shayari को ज्यादा बेचैन कर देने वाली होती है. इसी वजह से अब आपके sad दिल को उनकी और भी ज्यादा फिक्र होने लगी है. जब भी आप अपने महबूब को देखने की khwahish अपने मन में shayari के रूप में रखते हैं.
यह जालिम दुनिया आपको umra कैद जैसी सजा सुना कर उसमें बांध देना चाहती है. यही बात होती है कि आपके मन में इन लोगों के लिए अब और ज्यादा गुस्सा उत्पन्न हो रहा है. लेकिन इस गुस्से के साथ साथ आपके दिल में इन लोगों के लिए और अपनी ummid के लिए भी तरस भी आ रहा है.
अब तो आप उन्हें समझाने की भी कोई umra दराज कोशिश नहीं कर रहे हो. क्योंकि अब आपको इन sad लोगों पर कोई भरोसा नहीं रहा है. और इन लोगों को shayari सुनाकर समझाते समझाते आपको लगता है कि आपकी umra ही निकल जायेगी.
matlabi duniya shayari hindi english
काटों से भरी इन राहों पर निकल
पड़े थे प्यार की उम्मीद लेकर..
मतलबी इस दुनिया में हमें
ख्वाब मिले क़फ़स में कैद होकर..
kaaton se bhari in rahon par nikal
pade the pyar ki ummid lekar..
matlabi is duniya mein hamen
khwab mile qafas mein kaid hokar…
best sad shayari collection in 2021 hindi english thoughts poetry
होकर तन्हा चल पड़े हम
मतलबी दुनिया के किस्से सुनने..
पता चला किस्से तो अभी
बाकी है, बस उम्र ख़त्म हो चली…
hokar tanha chal pade ham
matlabi duniya ke kisse sunane..
pata chala kisse tu abhi
baki hai, bas umra khatm ho chali…
matlabi duniya quotes shayari with images | whatsapp status, facebook status
मन में बाकी थी एक ख्वाहिश
तुझे एक बार नजरों में भर लेने की..
मतलबी दुनिया ने ख्वाहिश
की सजा ही उम्रकैद सुना दी…
man mein baki thi ek khwahish
tujhe ek bar nazron mein bhar lene ki..
matlabi duniya ne khwahish
ki saja hi umra kaid suna di…
हमारी इन sad shayari की मदद से और आपके दिल की बात और ख्वाहिशें उभर कर आ गई हो, तो हमें नीचे comment section में feedback देते हुए बताना ना भूलियेगा.
अगर आप चाहते है कि आपको सारी अपडेट्स अपने Whatsapp पर मिले तो, जल्दी से ‘START’ इस मेसेज को +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.
अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.
अगर अभी आपका मूड कुछ और दर्द भरी शायरियां पढ़ने का है, तो आप यहाँ Sad Shayari पर क्लिक कर सकते है.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
वाह सौम्या जी
आपने इस मतलबी दुनिया की सच्चाई ही बयां कर दी
Waah soumya ji very nice