Inspiration

Womens Day Shayari

By shayarisukun.com

March 8 2022

Shayari Sukun

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

गुलाब के फूल जैसी सुंदरता तूने तोहफे में कुदरत से हैं पाई.. जहां को सुंदर बनाने के लिए तू औरत बनकर धरती पर उतर आई.. -Vrushali

shayarisukun.com

सौंदर्य की मासूम मूरत है औरत पर गिरी के चट्टानों सी मजबूत भी.. चांद की तरह शीतलता समाई तुझमें और धरती के गर्भ में पलती ज्वाला भी.. -Vrushali

shayarisukun.com

नादान बनकर कभी औरत अपने आंसू यू ही बहा देती है.. तो हर माह निडर बनकर वही अपना खून भी तो बहा देती है.. Happy Women's Day

shayarisukun.com

कुदरत ने दिए हैं कई दर्द औरत तेरी झोली में.. और वो नायाब मुस्कान भी दी तेरे मासूम से मुखड़े पे.. -Vrushali

shayarisukun.com

काबिलियत तेरे अन्दर कुछ ऐसे समा जाती हैं.. खुदा के रूप में औरत ही आंखों के सामने नजर आती है.. -Vrushali

shayarisukun.com

स्त्री है सौंदर्य की मूरत जरूर पर सुंदरता तक सीमित नहीं.. शौर्य है उसमें और साहस भी कोमल जरूर है पर कमजोर नहीं.. -Vrushali

shayarisukun.com

Women's Day Shayari

एक महेकता गुलाब औरत है हर तरह लाजवाब औरत है.. जिसको कुदरत ने खुद से लिखा है प्यार की वो किताब औरत है.. -Kalim

कीमती है हर एक नेमत में उसके जैसा नहीं मोहब्बत में.. मर्द उसके बिना अधूरा है रूप मां का, बहन का औरत में.. -Sagar Listen this post on website

खुशबू से बिखर जाती है बदरंग फिजा में जब याद वो रखता है मुझे अपनी दुआ में.. जब नाम ऐ मोहब्बत से हथेली वो रचाए तब अक्स उभर आए मिरा रंग ऐ हिना में.. -Kalim

shayarisukun.com

कुर्बान करती खुशियां हैं ममता के रूप में बेटी के रूप में कभी माता के रूप में.. औरत ही दे परीक्षा क्यों मर्द के लिए राधा के रूप में कभी सीता के रूप में..? -Kalim

जिस रूप में मिले वो मोहब्बत किया करो बेटी बहन किसी की हो इज्जत किया करो.. कुर्बान तुम पे करती है खुशियां जहान की औरत से यूँ ना कोई शिकायत किया करो.. -Kalim

खुलने लगे हैं उस पे कई आसमां नए.. औरत ने जब से ढूंढे है अपने जहां नए.. Happy Women's Day shayarisukun.com

First Indian Woman  to Fly An Aircraft

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!

Woman Reading