Shayari Sukun Presents

Sad Shayari

by shayarisukun.com

tap screen for next slide

अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें

तुझे अपना खुदा बनाता चला गया गीतों में तुझे गुनगुनाता चला गया.. किसी बेवफा की यादों में मैं खुद का वजूद मिटाता चला गया.. Moeen

गमों का समाँ बदल सकता था अँधेरों से उजाला निकल सकता था.. बेवफा ने ठुकराने में बड़ी जल्दी की मैं उस के मुताबीक ढल सकता था.. Moeen

मेरी आँखों में ठहरा पानी हैं मुझे याद अपनी पुरी कहानी हैं.. जो किताब में दम तोड़ चुका, बेवफा वो गुलाब किस की निशानी हैं..? Moeen

फिर तेरे कुचे में हमें शाम हुई बेवफा के हाथों वफ़ा निलाम हुई.. उसे मिली शोहरत मुझे मिली रुसवाइयाँ ज़िंदगी नज़र किसी बेवफा के नाम हुई.. Moeen

तुझे भुलाने में हमें ज़माने लगे ज़ख्म सारे बेवफा के पुराने लगे.. वो भी रोए मैय्यत पर मेरी यूँ दिवाने की मिट्टी ठिकाने लगे.. Moeen

उसे चाहता था ज़िंदगी की तरह उसे पूजा था बंदगी की तरह.. बेवफा ने दिए गम चाहत में जिसे माँगा था ख़ुशी की तरह.. Moeen

वो हर बार पहलू बदलता क्यों हैं तेरे नाम से दिल मचलता क्यों हैं.. बेवफा तेरे इश्क़ ने किया बरबाद तेरी यादों में दिन ढलता क्यों हैं… Moeen

तू भी मिटे, मुझे मिटाने वाले तू भी रोए, मुझे रुलाने वाले.. बेवफा, हाथ उठाए दुआ को तू भी चोट खाए, मुझे तड़पाने वाले… Moeen

दिवाना तेरा ज़माने से गाफील हैं मेरी बरबादी में वो भी शामील हैं.. अपने ना आए जनाज़े पर मेरे बेवफा रोने वाला, मेरा कातील हैं… Moeen

सोचता रहता हूं तुझसे प्यार कर, मुझे क्या हुआ हासिल.. ओ नादान बेवफ़ा, तेरी याद में ही अब रोता है मेरा दिल.. Santosh shayarisukun.com

बेवफा, तेरी नजरों का तीर, मेरे दिल के पार ना हुआ होता.. तो नादान इस दिल को मेरे कभी तुझ से प्यार ना हुआ होता.. Santosh

जश्न मनाता हैं मुझे बरबाद करने वाला सो गया आज तुझे आबाद करने वाला.. बेवफा कहता रहा मेरी मैय्यत पर यहीं चला गया आज दिल शाद करने वाला.. Moeen

Next web story

sad breakup shayari

shayarisukun.com

swipe up for next story

शायरियां पढ़ने के लिए शुक्रिया!