uljhan shayari : जब भी आप अपने दिलबर के बारे में सोचते हैं, और उसकी यादों को महसूस करते हैं, तो आपको uljhan shayari कि मदद जरूर लग सकती है. क्योंकि आपके दिल में अपने यार के लिए कई तरह की शायरियां सुनने की ख्वाहिश पैदा हो सकती है.
और आपकी ये ख्वाहिशें हम shayari sukun के इस मंच पर जरूर पूरी कर सकते हैं. यहां पर हम आपको uljhan meaning बताना चाहते हैं. इसका मतलब किसी तरह की कोई बाधा, कठिनाई या फिर समस्या हो सकती है. हमें पता है कि इन शायरियों को लिखते हुए भी हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करने की आशंकाएं आ सकती है.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫
इस उलझन शायरी को Manpreet Kaur इनकी आवाज में सुनकर उनके प्यार की उलझनों से अपने दिल को छुड़वाना चाहोगे!
लेकिन फिर भी zindgi ki uljhan shayari को हमने जिस तरह से दिया है उससे तो शायद uljhan shayari लिखना काफी बेहतर और आसान हो गया है. लेकिन अब आपको चिंता करने की या फिर किसी भी तरह की कोई आशंका है जताने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.
1) मुझमें तू खो गई थी या मैं तुझ में बसा था.. उलझन ही थी दिल में या मेरा कोई नशा था..
mujhme tu kho gayi thi
ya mai tujhme basa tha
uljhan hi thi dil me
ya mera koi nasha tha
क्योंकि हम shayari sukun के इस बेहतरीन और नायाब शायरियों के मंच पर आपके लिए हर तरह की शायरियों का नजराना लाए हैं. यह सुनकर आप अपने दिल को जरूर सुकून दिला सकते हैं.
उलझन शायरी को अपने जज्बातों में जरूर लाना चाहोगे…
आप तो अपने दिलबर से कई तरह की आशा और उम्मीद लगाए बैठे हैं. आपको हमेशा लगता है कि आपका यार ही आपकी सारी समस्याओं को सुलझा कर आप को सुकून दिला सकता है. लेकिन अब तो आपके सामने किसी भी तरह की uljhan suljhe na कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है.
2) दिल तोड़ कर मेरा फंसा दिया है तुमने उलझन में.. अब तो बस काटनी है जिंदगी मुझे अकेले तनहाई में..
dil tod kar mera fansa diya hai
tumne uljhan me..
ab to bas katni hai
jindagi mujhe akele tanhai me
क्योंकि उसने आपके सामने सभी तरह की आशंकाओं को इस शायरी में जैसे बांध लिया है. और इसी वजह से आप जिस रास्ते को हर वक्त अपना समझ कर उस पर चलते रहते हैं. वह रास्ता तो जैसे आपकी किसी भी dhund uljhan suljhe na rasta sujhe na दिखाई देता है.
आपको तो आप हमेशा ऐसे लगता है जैसे कई तरह की बाधाओं ने जैसे आप का रास्ता ही रोक लिया हो. और अब आप जैसे दिन और रात के भी सुलझने का इंतजार कर रहे हो.uljhan shayari से उनकी मुस्कुराहट को ही बयां करना चाहोगे..
3) दिल्लगी में गर की हो शरारत तो बात ये लोग सब जाने.. दिल को बेवफाई की उलझन में क्यों डाला यह तो रब जाने..
dillagi me gar ki ho shararat
to baat ye log sab jaane
dil ko bewafai ki uljhan me
kyo dala yeh to rab jaane
आपकी महबूब की एक मुस्कुराहट भी आपके दिल को चुराने के लिए काफी है. जिस तरह से आप को देख कर मुस्कुराते हैं तो आप बस अपना दिल एक ही पल में उनके सामने हार जाते हो. वह आपके सामने आकर जैसे आपको उलझन शायरी की याद ही दिलाते हो.
4) कश्मकश अजब सी है जिंदगी में बेवजह अब तो हमारे.. उलझन में पड़े हैं अब भी क्यों ना हो सके हम तुम्हारे..
kashmakash ajab si hai jindgi me
bewajah ab to humare..
uljhan me pade hai ab bhi
kyo na ho sake hum tumhare
या फिर अगर आपको किसी भी तरह से कोई रास्ता ना सुलझे तो आप दिमाग को एकदम शांत रखकर सोच सकते हैं. या फिर अगर आपको अपने दिल को बहलाना है तो आप इन दर्दभरी और sadness से भरी शायरियों को अपने करीबी दोस्त या चहेते को जरूर भेज सकते हो. क्योंकि जब कभी आप अपने यार या फिर अपने चहेते इंसान पर अपना विश्वास रखते हो. आप खुद को ही उनकी यादों में जैसे झोंक देते हो.
Shayari Sukun से अगर आप जुड़े हैं, तो इस उलझन शायरी को जरूर महसूस करेंगे..
आपके दिल को अपने महबूब से ना मिलने पर ही कई तरह की बाधाओं का और समस्याओं का सामना करना पड़ता है. और जब यह सारी बाधाएं और समस्याएं आपके सामने एक साथ आ जाती है. तब आप खुद को और भी अकेला महसूस करते हो. क्योंकि जब आपका यार आपके साथ होता था, तो कितनी भी सारी कठिनाइयां आपके जीवन में आई थी. उन सबका आपने डटकर सामना किया था.
5) जुल्फें सँवारता मैं उलझी हुई तेरी बस इतना तो हक देती.. याद कर रोता है दिल क्यों हमेशा मुझ पर तुम शक लेती..?
julfe sanvarta mai uljhi huyi teri
bas itna ho hak deti..
yad kar rota hai dil kyo humesha
mujh par tum shak leti..?
Uljhan Shayari Image -1
लेकिन अब तो आपका यह अकेलापन ही आपको उलझन शायरी को सुनने पर और उसे महसूस करने पर मजबूर कर रहा है. और आपको जरूर पता होगा कि यह बात ‘shayari sukun‘ इस नायाब शायरियों के मंच से जुड़े रहने पर तो आपको जरूर महसूस हो सकती है.
6) उलझन भरी जिंदगी कर देती है शरारतें हमारी दूर.. इसी वजह से समझदार इंसान भी हो जाता है मजबूर..
uljhan bhari jindgi kar deti hai
shararate humari dur..
isi wajah se samjhdar insan bhi
ho jaata hai majbur
uljhan shayari in hindi urdu thoughts poetry
7) सुलझने को बेकाबू थे तेरी बातों से मेरे हर जज़्बात.. खैर अब तो उलझन से घिरे पड़े है दिन और रात..
suljhane ko bekabu the,
teri baton se mere har jazbaat..
khair ab to uljhan se
ghire pade hain din aur raat…
best sad Uljhan Shayari collection in hindi urdu
8) उलझन सी होती है तेरी एक मुस्कुराहट से.. बताओ सुलझन कैसे होगी बातों बातों पर रूठने से..?
uljhan si hoti hai,
teri ek muskurahat se..
batao suljhan kaise hogi
baton baton par ruthne se..?
meri uljhan shayari, quotes, lyrics, thoughts, poetry
9) मुझसे बातें करे बगैर उलझन का हो रहा अभिशाप.. महफ़िल ए शायरी सुकून से रूबरू तो नहीं हुए आप..?
mujhse baat kare bagair
uljhan ka ho raha abhishap..
mahfil e shayari sukun se
rubaru to nahin huye aap..?
Uljhan Shayari Image -2
10) चाहता हूं मैं तुझे भूलना लेकिन नहीं भुला पाता हूं.. उलझन ये कोई करें मेरी दूर मन ही मन रोए जाता हूं..
chahta hu mai tujhe bhulana
lekin nahi bhula pata hu
uljhan ye koi kare meri dur
man hi man roye jata hu
दोस्तों अगर हमारी Uljhan Sadness से भरपूर शायरियों को सुनकर अगर आपके दिल की उलझने भी बढ़ गई हो, तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करते हुए जरूर बताइएगा.
शायरी सुकून का Whatsapp चैनल ज्वॉइन करने के लिए ‘START’ यह मैसेज +91 90495 96834 इस वॉट्सएप नंबर पर सेंड कीजिए, आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर चालू होगी.
आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.
इसी तरह और गम भरी शायरियोंके स्टेटस देखने के लिए यहाँ Sad Shayari क्लिक करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
बहुत उमदा शायरीयां!! शानदार पेशकश मनप्रीत जी!!
टूटे हुए दिल का दर्द बहुत गहराई से जाहीर किया है आपने.. स्क्रिप्ट भी बेहतरीन!!
शुभेच्छा!
– कल्याणी
Bohot badiya Manpreet ji ☺️👌👌😊