thandi hawa shayari : mausam में जब भी thandi hawa चलती है, तो आपको अपने दिलबर की याद ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि यह thandi hawa अपने साथ बादलों का pyar का पैगाम लाती है. वो बादल भी तो इस thandi hawa के प्यार में पूरी तरह से भीग चुका है.
और इसी वजह से पानी में समाया हुआ होकर भी thandi hawa के साथ पानी की फुहारे जमीन पर भेज रहा है. कुछ इसी तरह से आप भी इस ठंडी हवा का लूट उठाना चाहते हैं. और अपने दिलबर के साथ इस thandi hawa में बाहर घूमते हुए बहारों का आनंद लेना चाहते हैं.
✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ player लोड होने दें ♫
इन रोमांटिक लव शायरियों को Mr Rahul Munde इनकी आवाज़ में सुनकर प्यार में बहती हुई ठंडी हवा को महसूस करोगे!
आप मन ही मन यह सोचते हो की यह नजारा ही इतना लुभावना होगा कि आप जैसे अपने सपनों में होगे. आपके महबूब को भी तो ऐसे नजारे देखना बहुत पसंद है. और ऐसे नजरों में आपको अपने साथी को देखना पसंद है. इसी वजह से अब आप मन ही मन मुस्कुरा रहे हो.
यह ठंडी हवा आपको सता रही है और दर्द हमें हो रहा है…
आपको उनकी हर एक बात पर तहे दिल से pyar आता है. उन्हें जरा सी चोट भी लगे या फिर जरा भी दर्द हो तो आपकी आंखों से आंसू निकल आते हैं. यह तो आपके उन पर आए हुए सच्चे pyar की पहचान ही है. उनके दिल में जब भी आपके लिए pyar आता है या फिर कोई अच्छी बात आती है तो वह तुरंत आपके दिल तक पहुंच जाती है.
कुछ इस कदर आप उनसे प्यार में जुड़े हो कि दिन उनका धड़कता है और आपको उनकी धड़कन यहां सुनाई देती है. और अब इस जाड़े के mausam में ठंडी हवा उन्हें वहां सता रही है और उनकी फिक्र आपको यहां हो रही है. और इसी वजह से आपको इन ठंडी और सर्द हवाओं पर बहुत गुस्सा आ रहा है. अगर आपका बस चले तो आप उस सर्द हवाओं को भी डांटने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
इस बहती ठंडी हवा में भी आपके यादों की गर्माहट हमें मिल जाए…
आजकल आपके दिल का एक जगह पर ठिकाना कहां रहता है. कभी आपका दिल आपके सनम की धड़कनों को जाकर मिलकर आता है. और कभी कभी उनके ख्वाबों में, उनके सपनों को ही जैसे जी कर आता है. और इसी वजह से अब आप हमेशा उनके खयालातो में डूबे हुए रहते हो.
आपका दिल खुद को कभी अकेला महसूस नहीं होने देता है. और इसी वजह से आपको यह भी पता नहीं चल रहा है कि कब जाड़े का mausam आ चुका है. और आप यूं ही सर्दियों में खड़े-खड़े बस उनकी राहों पर नजरें टिकाए हुए देख रहे हो.
अब तो आपको ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी लगने का डर सता रहा है. लेकिन इसी के साथ आपके दिल में यह भी अरमान है कि उनके प्यार की गर्माहट आपको यूं ही महसूस होती रहे. ताकि आप उनके यादों की चादर ओढ़ कर उसकी गर्मी को महसूस कर सकें.
ए फ़िजा, अपनी ठंडी हवा को जरा काबू में रखना..
वैसे तो आपको जाड़े का mausam बड़ा पसंद है. क्योंकि इसी मौसम में आपकी और आपकी महबूब की मुलाकात कराई थी. यही mausam था, जब आपकी दिलबर को आपके दिए हुए कंबल की जरूरत थी. यही mausam था जब आप अपने यार से मिलने आए थे और तब आपने उन्हें अपना जैकेट उतार कर दिया था.
लेकिन यही सर्दी का मौसम आजकल आपको और आपके साथी के बीच दरार सा बन चुका है. क्योंकि इसी सर्दी के मौसम में आपके दिलबर की तबीयत को बिगाड़ रखा है. और अब आपको भी मौसम की बदलती हुई फिजा पर गुस्सा आ रहा है. और इसी वजह से आप इस मौसम को हिदायत देना चाहते हो कि वह अपने कहर को जरा काबू में रखें. वरना आप यह फरमान जारी करने में भी हिचकी जाएंगी नहीं कि वह अपने इस समां को बदल दें.
thandi hawa shayari hindi english
मौसम ने अपना मिज़ाज बदला के,
ठंडी हवा उन्हे सताने लगी है..
वक्त बेवक्त हमारे दिल को,
उनकी बेइंतहा फिकर होती है..
mausam nahin apna mijaaz badla ke
thandi hawa unhen satane lagi hai..
waqt be waqt hamare dil ko
unki be inteha fikar hoti hai…
latest love shayariyan in urdu english
ये ठंडी हवा कहीं हमें
सर्दी जुखाम ना होने दे..
चाय के साथ मुझे, आपकी
गर्माहट महसूस होने दे..
ye thandii hawaa kahin hamen
sardi jukham na hone de..
chai ke sath mujhe, aapki
garmahat mahsus hone de…
thandi hawa shayari, status, quotes, lyrics, thoughts
ठंडी हवा को नसीहत है मेरी
की कहीं और जाके सताएं..
गलती से भी उन्हें गर सर्दी हो जाए,
फरमान होगा मेरा की मौसम बदल दिया जाए..
thandii havaa ko nasihat hai meri
ki kahin aur jakar sataye..
galti se bhi unhen gar sardi ho jaaye,
farman hoga mera ki mausam badal diya jaaye…
दोस्तों, हमारी इन प्यार के सर्दियों में बहने वाली ठंडी हवा जैसी शायरियों का अंदाज आपको पसंद आया हो, तो हमें नीचे comment section में comment करते हुए जरूर बताइएगा.
इसी तरह से आप हमारे Telegram channel को भी join कर सकते हैं, ताकि आपको रोज नायाब शायरियां मिल सकें. इसके लिए अपने Telegram में सर्च करें शायरी सुकून या @shayarisukun और हमारे चैनल को तुरंत join करें. 24 घंटो के भीतर आपकी सेवा चालू होगी.
फेसबुक पर शायरी के अपडेट्स पाने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like जरूर करें.
बेहतरीन लव शायरियां देखने और सुनने की तमन्ना हैं? तो यहाँ Love Shayari पर क्लिक करें.
Shayari Sukun – शायरी सुकून एक ऐसा मंच है जहाँ आपको अलग अलग शायर एवं शायरा की नायब और खूबसूरत शायरियां पढ़ने, सुनने और डाउनलोड करने को मिलती है. इन्ही में से कुछ शायरी सुकून फॅमिली के प्रमुख सदस्य है सु. श्री. वृषाली जी, जो की एक उम्दा शायरा है, वौइस् ओवर टैलेंट है और शायरी सुकून की प्रेजिडेंट है. श्रीमान संतोष जी, जो की SEO एक्सपर्ट है, हुनहार शायर है और वौइस् ओवर टैलेंट है. वंशिका नवलानी मैडम Human Administrator पदभार को संभाले हुए है.
Kyaa baat hai Rahul..
Bahot badhiya
अप्रतिम आवाज राहूल अभिनंदन
Perfect voice Rahul sir..
राहुल जी आपकी आवाज दिल को छू गयी है,
इन ठंडी और सर्द हवाओं में अब हमें बस उनके पैग़ाम का ही इंतजार हैं…
Exquisite voice
Awesome शायरीयाँ
New voice..! Nice ..! beutiful shayaris on thandi hawa
Nice one
व्वाह राहुलजी
सुंदर सादरीकरण
मुळातच आवाज गोड आणि त्यात छान एक्सप्रेशन्स, व्वा
त्यात ‘थंड हवेला दिलेली धमकी’ लेखकाच्या कल्पनाशक्तीची खोली दर्शवते
मस्त एकदम…
बहोत अच्छे राहुलजी, कोमल और मीठी आवाज़, अपनी सांस पर नियंत्रण और सही ठहराव…..पहली ही बारी में इतना सुकून दिलाया
Very pleased voice..
Welcome Rahul
Khubsurat peshkash
Badhiya Rahul, keep it up..
Very nice Rahul keep going