Shayari on Girl -1: Quotes on Woman in Hindi Urdu

Shayari on Girl : दोस्तों आज हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ Shayari on Girl. जिसे पढ़कर आप अपने रूठे हुए दिलबर को याद करोगे. हमें पता है आपका दिलबर बेहद ही खूबसूरत है. लेकिन वो आप से आज कल रूठा रूठा रहता है. इसलिए आज की यह पेशकश आपके टूट हुए दिल के लिए है. शायद आप भी अपने दिल का हाल कुछ इस तरह बया करना चाहेंगे.

Shayari on Girl को आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक पर शेयर कर सकते है. इससे आपके दिल का हाल आपका दिलबर जरूर जान जाएगा.

✤ शायरी सुनने के लिए ✤
♫ Player लोड होने दें ♫


लड़की के खूबसूरती पर लिखी गयी इन शायरियों को Vrushali Suvarna Dnyandev इनकी आवाज़ में सुनकर आपको किसीकी याद आएगी

हो सकता है आपके दिल का यह बुरा हाल जानकर वो आपके पास वापस चला आए. आप उसकी तारीफ करते हुए अपने प्यार का इजहार कर सकते है. साथ ही उसे अपने दर्द का अहसास भी दिला सकते है.

Shayari on Girl

कभी ठहरे ही नहीं दीवारों के साये में
नमाज़े इश्क अदा की तलवारों के साये में

उस खूबसूरत लड़की की ज़ुल्फे बहार हैं
ज़िन्दगी गुज़ार दूँ इस बहार के साये में

Moeen

Kabhi thahre hi nahin diwaron ke Saye mein
Namaje Ishq Ada ki talvaron ke Siye mein
Us Khubsurat ladki ki julfe bahar hai
Jindagi gujar dun is bahar ke saaye main

Shayari on Girl में यह बताया गया है की, इश्क़ का रास्ता आसान नहीं होता. कदम कदम पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई मुश्किलों का सामना करने के बाद प्यार का दीदार होता है.

हर तरफ मुश्किलों से घिरा हुआ होने पर भी प्यार के लिए ऐसा खतरा मोल लेते है. यहीं प्यार है. जो डर जाता है उसे प्यार नहीं मिलता. ख़ूबसूरत माशूका की तलाश हर किसी को होती है. लेकिन हर कोई उसे पा नहीं लेता.

तेरी खुशबु से गुलाब महकते हैं
तुझे देख कर परिंदे चहकते हैं

जिस खूबसूरत लड़की को मैं चाहता हुँ
उसे देख कर सितारे चमकते हैं

Moeen

Teri khushbu se gulab mahakte Hain
Tujhe dekh kar parinde chahakte Hain
Jis Khoobsurat ladki Ko main chahta Hun
Use dekh kar sitare chamakte Hain

शायर ने इस शायरी में अपनी महबूबा की खूब तारीफ की है. गुलाब को देखकर दोस्तो कितना अच्छा लगता है. हमारा महबूब भी अगर गुलाब की तरह सुंदर हो तो..! अरे वाह मजा ही आ जाएगा. वैसे भी प्यार में हर चीज़ खूबसूरत लगती है.

Shayari on Girls Beauty

चेहरे पर चमक हैं सितारों की
ज़ुल्फें देती हैं गवाही बहारों की

तेरी खूबसूरती के चर्चे हैं परीयों में
वो तसवीर हैं हसीन नज़ारों की

Moeen

Chehre per chamak hai sitaron ki
Julfen deti hai gawahi baharon ki
Teri khubsurti ke charche hai pariyon main
Voj tasvir hai hasin najara ki

Shayari on Girl की मदत से आप समझोगे की, हमारे मेहबूब के चेहरे की चमक हमें सितारों से कम नहीं लगती. उसकी जुल्फें जैसे खिली बहार की तरह लगती है. उसकी खूबसूरती की चर्चा जैसे परियां भी करती हो. वह किसी हसीन नजारे की तस्वीर लगती है. बहुत ही नायाब लफ्जों के साथ शायर ने अपनी माशूका के तारीख की है.

Shayari on Girl Image 2

Shayari on Girl Image
Shayari on Girl Image

तेरी ज़ुल्फें देख कर घटाएँ शरमा गई
तेरी आँखें ये क्या राज़ बता गई

वो खूबसूरत लड़की उदास रहती हैं
हवाएँ जब से जुदाई का पैगाम सुना गई

Moeen

Teri julfen dekh kar ghataye Sharma gai
Teri Aankhen yah kya Raj Bata gai
Vah khubsurat ladki udaas rahti hai
Havayen jab se judai ka paigam suna gai

दोस्तों आंखे अक्सर कोई ना कोई बात बयां करती है. कभी-कभी दिल में छुपाए जज्बात हम लफ्जों से नहीं कह पाते. लेकिन हमारी आंखें वह जज्बात बयां कर देती है. जब हमें अपने दिलबर से बिछड़ने की आहट महसूस होती है तो हम उदास हो जाते हैं. कोई इंसान कितना ही खूबसूरत क्यों ना हो लेकिन उदासी में वह कभी खूबसूरत नहीं लगता.

Shayari on Girls Eyes

वो लड़की किसी गैर की अमानत थी
जिस की अल्हड़ आँखों में शरारत थी

उस से बिछड़ते वक्त सिर्फ इतना देखा
मेरी खातीर उस की आँखों में चाहत थी

Moeen

Bo ladki kisi Gair ki Amanat thi
Jiski Allahd aankhon mein shararat thi
Us se bichhadte waqt sirf itna dekha
Meri khatir uski aankhon mein Chahat thi

Shayari on Girl में कुछ इस प्रकार से बताया गया है की, दोस्तों राह चलते इंसान की हम तकदीर नहीं जानते. यहां तक की किसी अजनबी के बारे में हम कैसे कुछ बता सकते हैं. यदि हम किसी अजनबी से दिल लगा बैठे, तो हो सकता है हमें उससे बिछड़ना पड़े.

क्योंकि हम उसकी मंजिल के बारे में नहीं जानते. उसकी और हमारी मंजिल अगर अलग होगी तो रास्ते एक नहीं हो सकते. वह अजनबी हो सकता है किसी और की अमानत हो जिसे हम अपनी अमानत बनाना चाहते हैं.

उस की चाहत में ये उम्र बीती हैं
वो लड़की अब उदासी में जीती हैं

खूबसूरत आँखों वाली लड़की रातों को
तन्हाई में अपने दिल के ज़ख्म सिती हैं

Moeen

Uski Chahat mein yah umra biti hai
Vo ladki ab udaasi mein jiti hai
Khubsurat aankhon wali ladki raaton Ko
Tanhai mein Apne Dil ke jakhm siti hai

दोस्तों जब कभी हमें प्यार हो जाता है तो हम उसकी चाहत में पूरी उम्र बिता सकते हैं. उस इंसान के लिए कुछ भी करने की हिम्मत रखते हैं. लेकिन हमें उस इंसान से दूर होना पड़े तो यह बात हम सह नहीं पाते. हमारे साथ साथ हमें चाहने वाला भी दुखी हो जाता है. जैसे यह खूबसूरत लड़की रातों को अपने घाव को सिती रहती है.

Girlfriend Shayari

वो मुझे लैला मजनू के किस्से सुनाती थी
ज़ुल्फ़ें उस की घटाओं को बरसना सिखाती थी

जिस की हसीन आँखों में बसी थी ज़िन्दगी
जुदाई के खयाल से ही आँसू बहाती थी

Moeen

Vah Mujhe Laila Majnu ke kisse sunati thi
Zulfe uski ghataon ko Barasna sikhati thi
Jiski hasin aankhon mein basi thi jindagi
Judaai ke khyal se hi aansu bahati thi

दोस्तों कोई हमें दिलो जान से प्यार करें तो हमसे जुदा होने का ख्याल भी उसे परेशान कर देता है. वह हमसे जुदा होकर रहने की कल्पना तक नहीं सह पाता. प्यार में दो लोग इस कदर खो जाते हैं कि उन्हें दुनिया की किसी भी बात का खयाल नहीं रहता. वह तो बस एक दूसरे के लिए जीना चाहते हैं. क्योंकि प्यार में वह दोनों ही एक दूसरे की दुनिया बन जाते हैं.

तेरे बाद उन राहों से गुज़रे नहीं
टुट चुके हैं मगर हम बिखरे नहीं

तेरे हसीन चेहरे पर सितारे हँसी के
बिछड़ कर मुझ से फिर उभरे नहीं

Moeen

Tere bad un rahon se gujre nahin
Tut chuke Hain Magar ham bikhre nahin
Tere haseen chehre per sitare Hansi ke
Bichad kar mujhse fir ubhare nahin

Shayari on Girl को पढ़कर आपको महसूस होगा की, अपने हमसफर से बिछड़ने के बाद कोई कैसे मुस्कुरा सकता है. उसके जीवन में तो बस गम ही बाकी रह जाते हैं. मुस्कुराना ही भूल जाता है.हंसी तो बहुत दूर की बात है उसके चेहरे पर थोड़ी सी चमक भी नहीं रहती. उदासी का अंधेरा उसे पूरी तरह से घेर लेता है. अपने हमसफर के बिना कोई भी बहुत अकेला हो जाता है. जैसे रेगिस्तान में कोई पेड़ खड़ा हो.

Shayari on Girlfriend

वो खूबसूरत लड़की यादों में खोई रहती हैं
मेरी तसवीरों से चुपके चुपके कुछ कहती हैं

मुद्दतों पहले मैं रूठा था उस से कभी
अब तक उन लम्हों का दर्द सहती हैं ..

Moeen

Voh Khubsurat ladki yadon mein khoi rahti hai
Meri tasveeron se chupke chupke kuchh kahati hai
Muddaton pahle mein rutha tha usse kabhi
Ab tak un lamhon ka Dard sehathi hai

कोई हमसे सच्ची मोहब्बत करता है तो हमें भूल नहीं पाता. हमारी हर अच्छी बुरी यादें वह अपने पास रखता है. हमारे रूठ जाने के बाद वह बहुत ज्यादा उदास हो जाता है. हम भले ही उसे भूल जाए लेकिन वह हमेशा हमारी यादें लिए उदास रहता है. हमारी चाहत में खुद को खो देता है. हमारे ख्याल उसकी जिंदगी बन जाते हैं.

याद हैं तेरा वो शरारत से प्रणाम करना
रात के पिछले पहर तक कलाम करना

वो खूबसूरत लड़की तो अब बियाही गई
याद आता हैं तेरा ज़िन्दगी मेरे नाम करना

Moeen

Yaad hai Tera wo shararat se pranam karna
Raat ke pichle pahar Tak Kalam karna
Vah khubsurat ladki to ab biyahi gai
Yad aata hai Tera jindagi mere Naam karna

Shayari on Girl Image 3

Shayari on Girl Status
Shayari on Girl Status

दोस्तों कभी-कभी यह जालिम दुनिया दो प्यार करने वालों को अलग कर देती है. इसलिए किसी लड़की की शादी उसके प्यार से ना होकर किसी और से हो जाती है. लेकिन उसका आशिक हमेशा उसका इंतजार करता रहता है.

उसकी यादों में न जाने कई गजलें लिख देता है. उसकी यादों को अपने दिल से लगा कर बैठता है. रात भर जाग कर उसकी यादों में आंसू बहाता है. Shayari on Girl यही बात आपको इस शायरी की मदत से समझने में आसानी होगी.

हमारी आजकी ये Shayari on Girl -1 पोस्ट को सुनकर एवं पढ़कर अगर आपको आपकी girlfriend की याद आयी हो, तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलियेगा


Chand Shayari -2: Beautiful Quotes on Moon in Hindi
Click above link to listen more


अगर आपको चाहिये कि अपने Twitter हैन्डल पर शायरी सुकून अपडेट्स मिले, तो हमें शायरी सुकून अकाउन्ट पर Follow जरूर करें.

अपने Telegram channel पर सारे अपडेट्स प्राप्त करने के लिए जल्दी से Telegram में शायरी सुकून ऐसे या @shayarisukun सर्च करे और चैनल को subscribe करें. आपकी सेवा 24 घंटो के भीतर शुरू हो जाएगी.

5 thoughts on “Shayari on Girl -1: Quotes on Woman in Hindi Urdu”

  1. वाह वृषाली मॅम
    आपके लब्जों-लहज़े का ज़वाब नहीं

    बहोत ख़ूब 😊👌👌

  2. Beautiful Shayaries ,
    in Beautiful voice (Vrushali Ma’m),
    by Beautiful Souls (Shayar & script writer) ,
    for Beautiful Souls (viewers) of Shayari Sukun…
    Awesome presentation Vrushi Ma’m!!

    Best wishes!
    -Kalyani

  3. Very beautiful and you expressed also very sweetly in your sweet voice Ma’am👌👌👌

    Regards,
    Sameera urf Manpreet

Leave a Comment