Motivational

Shayari Meaning: A Complete Guide on How to Write Shayari?

Shayari Meaning: Hello friends, if you want to learn everything about Shayari then this post will be the most comprehensive guide on Shayari meaning and how to write Shayari is written for you. The article offers advanced advice on how to write a Shayari.

While Shayari is used in Urdu and Hindi, this article will give you a complete guide on writing it. if you are looking for a complete guide on how to write Shayari? You’ve come to the right place! Check out our complete article on writing Shayari, which is one of the most attractive forms of poetry in Hindi.

Table of Content

  1. Shayari meaning with complete explaination
  2. How To Write Shayari In Hindi?
  3. Shayari Tips In Hindi
  4. Summary

How To Write Shayari के आज के इस लेख में आपका स्वागत है. आपने शायरी लिखने के बारे में कई सारे लेख पढ़े होंगे. मगर अभी भी अगर आप आसानी से और बेहतर ढंग से नायाब शायरी कैसे लिखे, इस बारे में अगर हैरान है. तो आज का हमारा यह लेख आपकी हैरानी और परेशानी जरूर दूर कर देगा.

वैसे शायरी लिखना जितना कठिन समझा जाता है, दरअसल इतना कठिन भी नहीं होता है. इसे लिखने के कुछ नियमों को अगर आप अच्छी तरह से समझ जाएंगे, तो आपके लिए शायरी लिखना आसान हो सकता है. शायरी सुकून डॉट कॉम पर हम आपके लिए ऐसी ही आसान, बेहतरीन और नायाब अर्थात जो आपने कहीं देखी या सुनी ना हो, ऐसी शायरियां लेकर आने का ही हमेशा प्रयास करते हैं.

Shayari meaning with complete explaination

दोस्तों, जब भी कोई शायर या फिर लेखक अपने भावनात्मक विचारों को 2 या 4 लयबद्ध पंक्तियों में लिख दे, तो उसे हम शायरी कह सकते हैं. साथ ही उसके वह विचार आसानी से पढ़ने वाले के मन में रोमांटिक, सैड, मोटिवेशनल, या फिर ऐंठन से भरा भाव पैदा करने वाला चाहिए.

आइए दोस्तों अब कुछ ऐसे शब्द समुच्चय के बारे में जाने, जिनसे शायरी बनती है.

  1. काफ़िया
  2. रदीफ़

दोस्तों, वैसे तो हम कोई भी 2 पंक्तियां या फिर 4 पंक्तियां लयबद्ध तरीके से लिख दे, तो वह तुकबंदी हो सकती है. मगर असली शायरी लिखने के लिए आपको काफ़िया एवं रदीफ़ का प्रयोग करना जरूरी होता है. क्योंकि वही शायरी की असली जान होती है. आइए अब एक-एक करके काफ़िया एवं रदीफ़ के बारे में आपको थोड़ी सी जानकारी दें.

काफ़िया: दोस्तों काफ़िया मतलब ऐसे शब्द जो किसी भी शायरी के सबसे आखिर में रदीफ़ के पहले प्रयोग किए जाते हैं. उदाहरण के लिए हम नीचे दी गई शायरी में आपको बताना चाहते हैं.

मेरे मोहब्बत की सुहानी शाम तुम ही हो
जो लिखा था मैंने प्यार का पैगाम तुम ही हो..

क्या बताऊं जानेमन, तुम क्या हो मेरे लिए
मेरी चाहत का आखरी अंजाम तुम ही हो..

दोस्तों यहां पर शाम, पैगाम, अंजाम ये सारे शब्द काफ़िया कहलाते हैं. काफिया के होने से शायरी को एक बढ़िया सा आलाप मिल जाता है.

रदीफ़: रदीफ़ मतलब किसी भी शायरी में, दूसरी और चौथी पंक्ति में आखिर में प्रयोग किए जाने वाले शब्द होते हैं. उदाहरण के लिए ऊपर दिए गए शायरी में प्रयोग किए गए ‘तुम ही हो..’ यह शब्द संचय रदीफ़ कहलाता है.

दोस्तों यहां पर एक जरूरी बात हम आपको बताना चाहते हैं. किसी भी शायरी में काफिया हमेशा बदलते रहता है. मगर रदीफ कभी भी बदलता नहीं है. इसलिए इस बात का आपको शायरी लिखते समय जरूर ध्यान रखना चाहिए.

How To Write Shayari In Hindi?

In this complete guide on how to write Shayari, you will learn the basics of what each letter in Shayari represents.

दोस्तों अब हम आपको शायरी लिखने के कुछ आसान तरीके बताना चाहते हैं. जिनका उपयोग करते हुए आप आराम से बहुत सारी शायरियां लिख सकते हैं.

  1. शायरी लिखने से पहले आपके मन में रोमांटिक, सैड या फिर कोई भाव जरूर होना चाहिए.
  2. इसके बाद आपको इनमें से किसी भी भाव पर आधारित कोई एक पंक्ति लिख लेनी चाहिए.
  3. इस पंक्ति को आप 2 री या 4 थी पंक्ति बना सकते हैं. हम आपको इस लिखी हुई पंक्ति को दूसरी या चौथी पंक्ति इसलिए बताना चाहते हैं, ताकि आपको शायरी लिखना आसान जाए. क्योंकि दूसरी या चौथी पंक्ति पर आधारित पहली या तीसरी पंक्ति आप आसानी से लिख सकते हैं. साथ ही आपको उस लिखी हुई पंक्ति के आखिर में काफिया एवं रदीफ़ आसानी से मिल सकते हैं.
  4. अगर आप शायरी लिखना अभी सीख रहे हैं तो आप सिर्फ दो-दो लाइन की तुकबंदी लिख सकते हैं. और धीरे-धीरे जब आपको लिखने में आसानी महसूस होगी, तो आप ऐसी ही चार-चार लाइन की शायरी लिख सकते हैं.
  5. शायरी लिखने का एक और आसान तरीका यह है कि आप अपने किसी भी पसंदीदा गाने को एक या दो बार जरूर सुने. इसके बाद आप उस गाने के लिरिक्स में, आखिर में दिए गए शब्दों को ध्यान से देखें.
  6. आपको उस गाने के लिरिक्स में कई सारे तुकांत शब्द नजर आएंगे. तुकांत शब्द अर्थात जो शब्द एक दूसरे से काफी हद तक मिलते-जुलते हो. ऐसे शब्दों को आप इकट्ठा कर सकते हैं.
  7. उन सभी तुकांत शब्दों को लेकर आप अपने मन की कोई बढ़िया सी रचना जरूर कर सकते हैं. बस उस रचना में आपके दिल का सच्चा भाव अगर आ जाए, तो बस वह एक बढ़िया सी शायरी का रूप ले सकती है.
  8. एक बार अगर आप ऐसी कई शायरियां लिखने लग जाए, तो आपको अपने मन से बिना किसी की मदद या रुकावट शायरी लिखना आसान लगने लगेगा.
  9. हमें यकीन है कि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आप How To Write Shayari अर्थात शायरी कैसे लिखें इस लेख के बारे में जान चुके होंगे.

Shayari Tips In Hindi

This is a full guide on how to write Shayari. Here, we discuss the rules, the tips and the different kinds of Shayari.

दोस्तों अगर आप Beginner है, यानी कि अभी नए शायर है, तो आपको नीचे दी गई बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए.

  1. आपको हर रोज हिंदी और उर्दू में लिखे हुए लेख पढ़ने एवं सुनने चाहिए.
  2. आप अपने दोस्तों एवं घरवालों के साथ की हुई बातचीत को भी काव्यात्मक तरीके से करने की जरूर कोशिश करें.
  3. अगर हो सके तो अपने आसपास किसी भी मुशायरे या फिर कव्वालियों के कार्यक्रम को आपको जरूर जाना चाहिए. अगर आप खुद ऐसे किसी कार्यक्रम में जा नहीं सकते, तो कम से कम आपको ऐसे कार्यक्रम टीवी पर या फिर ऑनलाइन जरूर देखना चाहिए.
  4. हर रोज आपको गूगल पर अलग-अलग तरह के Shayari Format सर्च करते हुए या फिर वीडियो में शायरियों को एवं गानों को जरूर सर्च करना चाहिए.
  5. आप किसी दूसरे की लिखी हुई शायरी को, उनकी इजाजत से, उपयोग करते हुए भी अपनी शायरी लिखने का प्रयास कर सकते हैं.
  6. ऊपर दिए गए सभी पॉइंट्स How To Write Shayari For Beginners के लिए जरूर काम आएंगे.
  7. अगर आप किसी बढ़िया सी फोटो पर कोई अच्छी सी शायरी लिखना चाहते हैं, तो आप यह भी आसानी से कर सकते हैं.
  8. इसके लिए आपको उस बढ़िया सी फोटो को गौर से देखते हुए किसी गाने को याद करना चाहिए.
  9. साथ ही उस फोटो से मिलती-जुलती भावनाओं के ऊपर चंद पंक्तियां लिखने की कोशिश करनी चाहिए.
  10. यही How To Write Shayari On Photo पर शायरियां लिखने का आसान एवं कारगर तरीका हो सकता है.

What is Shayari called in English?

Systematic and well organised Hindi poetry format in 4 lines or 2 lines is called Shayari in English.

What is Love in Hindi Shayari?

The love emotions presented or expressed in Hindi Shayari is called Love in Hindi Shayari. When it is almost impossible for you to express your feelings directly then you can make use of them.

Read more >> Shayari Sukun

Summary

दोस्तों हमें यकीन है कि How To Write Shayari अर्थात शायरी कैसे लिखें के बारे में आपको जरूरी जानकारी हो गई होगी. अगर हां तो आप हमारे इस बढ़िया से आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा. साथ ही हमें आपके कोई भी सुझाव हो, तो नीचे कमेंट करते हुए जरूर बताइएगा.

Want more updates? Follow us on Facebook: Shayari Sukun

Leave a Reply